प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) गैर-कॉर्पोरेट व्यापारिक संस्थाओं को सहायता प्रदान करने की एक पहल है। कई बार प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप वाले MSME व्यवसायों के आस फंडिंग की कमी होती है,, क्योंकि मालिकों के पास बैंक लोन के लिए गिरवी रखने के लिए कुछ नहीं होता है। ये योजना के तहत छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार लाकर उनका विकास तेज़ी से किया जा सके।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
किशोर और तरुण के लिए सामान्य ऋण आवेदन पत्र
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अप्लाई करें
MUDRA लोन का उद्देश्य
निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ MSMEs की सहायता के लिए मुद्रा लोन (Mudra) योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी:
- नया व्यवसाय शुरू करने के लिए
- व्यापार बढ़ाने के लिए
- संयंत्र और मशीनरी खरीदना
- व्यापारके लिए वर्किंग कैपिटल प्राप्त करना
- हायरिंग या ट्रेनिंग स्टाफ
- उपकरण, कमर्शियल वाहन आदि खरीदने के लिए।
ये भी पढ़े: क्या मुद्रा लोन (Mudra) पर कोई सब्सिडी है?
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महत्वपूर्ण सेक्टरो और कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म
आवेदन पत्र मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसका लिंक है: https://www.MUDRA.org.in/Home/PMMYBankersKit
फॉर्म सभी बैंकों और NBFC के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध है, जो आधिकारिक रूप से मुद्रा लोन जारी करने के योग्य हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एप्लीकेशन फॉर्म काफी बढ़ा है और इसमें कई सेक्शन हैं तथा आवेदक को सही दस्तावेज भी फॉर्म के साथ जमा करने होते हैं। मुद्रा लोन (Mudra) एप्लीकेशन फॉर्म के लिए सेक्शन इस प्रकार हैं:
कार्यालय के प्रयोग हेतु:
- उद्यम का पूरा नाम
- एप्लीकेशन सीरियल नंबर
- शाखा का नाम
- लोन कैटेगरी- शिशु, किशोर या तरुण
व्यवसाय की जानकारी:
- उद्यम का पूरा नाम
- उद्यम की व्यवस्था- प्रोपराइटरशिपया पार्टनरशिप या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या कोई अन्य
- वर्तमान व्यवसाय पता- राज्य और पिन कोड सहित
- व्यापार परिसर स्वयं का हैं या किराए पर है
- टेलीफोन और मोबाइल नंबर
- संपर्क के लिए ईमेल ID
- मौजूदा और प्रस्तावित व्यावसायिक एक्टिविटी
- DD/ MM / YYYY फॉर्मेट में व्यापार शुरू करने की अनुमानित तारीख
- यूनिट का रजिस्ट्रेशन
- यदि यह रजिस्टर्ड है, तो निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता है:
- रजिस्टर्ड नंम्बर
- अधिनियम जिसके तहत यह रजिस्टर्ड है
- कार्यालय का रजिस्टर्ड पता
- आवेदन के लिए कैटेगरी: अनुसूचित जाति या जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या कोई अन्य अल्पसंख्यक समुदाय
प्रोपराइटर /पार्टनर / डायरेक्टर की पूरी जानकारी आवश्यक है
- नाम, सीरियल नंम्बर, लिंग, जन्म तिथि और अन्य व्यक्तिगत जानकारी
- ईमेलID, फोन नंबर, रजिस्टर्ड आवासीय पता जैसे संपर्क जानकारी
- शैक्षिक योग्यता और प्रोफेशनल डिग्री
- पहचान और पते का प्रमाण
- पैन कार्ड की एक कॉपी
- सभी डायरेक्टर के लिए डायरेक्टर पहचान नंम्बर याDIN
- वर्तमान व्यापार के क्षेत्र में कुल अनुभव
- अन्य अधिकारियों/ डायरेक्टर आदि के साथ संबंध
एसोसिएट कंसर्न और उनके एसोसिएशन के प्रकार के नाम
- एसोसिएट कंसर्न के नाम
- सहयोगी कंपनियों के पते
- वर्तमान बैंक स्टेटमेंट
- एसोसिएशन की कंपनियों के प्रकार( नेचर)
- मालिक या पार्टनर के रूप में या डायरेक्टर के रूप में या एक निवेशक के रूप में पार्टनर संस्था में इट्रेस्ट की सीमा
मौजूदा बैंकिंग / क्रेडिट सुविधाएं (रुपये में)
- सेविंग बैंक अकांउट, करंट अकांउट या नकद क्रेडिट अकांउट या फिक्स्ड लोन या लेटर ऑफ क्रेडिट या बैंक गारंटी
- वर्तमान बैंक स्टेटमेंट
- कुल सीमा का लाभ उठायाजा चुका हो
- तिथि के अनुसार कुल बकाया
- दर्ज की गई सिक्योरिटी
- संपत्ति वर्गीकरण की स्थिति
- वर्तमान में इस बैंक के साथ बैंकिंग के मामले, जिसमें ग्राहकID प्रदान करने की आवश्यकता है
- आवेदक को एक क्लेरिफिकेशन स्टेटमेंट देना होगा कि धाराE में उल्लिखित के अलावा किसी अन्य बैंक या फाइनेंस संस्थान से कोई लोन नहीं लिया गया था।
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अप्लाई करें
कुल क्रेडिट सुविधाएं प्रस्तावित: (रुपये में)
- नकदी या क्रेडिट या टर्म लोन या लेटर ऑफ क्रेडिट या बैंक गारंटी के संदर्भ में सुविधाओं का प्रकार
- पूरी राशि
- उद्देश्य जिसके लिए यह आवश्यक है
- सिक्योरिटी सें जुड़ी सभी जानकारी(अनुमानित मूल्य के साथ)
वर्किंग कैपिटल के मामले में: नकद क्रेडिट सीमा के आधार पर लागू: (रुपये में)
- पिछले दो वर्षों में वास्तविक बिक्री
- बिक्री, रेवेन्यू, लिस्ट, वर्किंग साइकल, लेनदार और देनदार, प्रमोटर का योगदान, कुल सीमा, आदि के अनुमानित आंकड़े।
फिक्स्ड लोन के लिए आवश्यकता के मामले में, मशीनरी / उपकरण की जानकारी निम्नानुसार दिया जा सकता है:
- मशीन या उपकरण का प्रकार
- उद्देश्य जिसके लिए यह आवश्यक है
- सप्लायर का नाम
- मशीन की कुल लागत
- रु.में प्रमोटरों द्वारा किया जा रहा कुल खर्च
- लोन की कुल राशि, जो आवश्यक है
- प्रतिबंध अवधि के साथ री-पेमेंट की अवधि के लिए अनुरोध
पिछला प्रदर्शन / भविष्य का अनुमान: (रुपये में)
वास्तविक, अनुमानित और प्रस्तावित परिदृश्य के लिए निम्नलिखित आंकड़े आवश्यक हैं।
- नेट बिक्री
- नेट लाभ
- केपिटल(कंपनियों के मामले में उसकी कीमत)
वैधानिक बाध्यताओं के बारे में स्थिति:
प्रत्येक वैधानिक दायित्व के लिए, आवेदक को जवाब ’हां’ या नहीं ’ में देना होगा। अगर लागू नहीं है तो एन. ए का उल्लेख करें साथ ही, फॉर्म में रिमार्क्स ’कॉलम में, संबंधित दायित्व के संबंध में जानकारी दिया जाए। वैधानिक दायित्व हैं:
- दुकानें और स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन
- MSME के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन(अस्थायी / अंतिम)
- ड्रग लाइसेंस
- सेल्स टैक्स के लिए लेटेस्ट रिटर्न
- इनकम टैक्स रिटर्न के लिए लेटेस्ट रिटर्न
- वैधानिक आवश्यकता के लिए कोई अन्य बकाया राशि
घोषणा:
- प्रोपराइटर/ पार्टनर्स / डायरेक्टर के फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
- तिथि और स्थान का उल्लेख
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन आवेदन के लिए पर्ची
ये भी पढ़े: मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अप्लाई करें
शिशु लोन के लिए मुद्रा लोन (Mudra) एप्लीकेशन फॉर्म
उसी वेब साइट पर उपलब्ध ’शिशु’ श्रेणी के लिए एक विशेष शिशु मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म है। यह सामान्य रूप से बहुत छोटा है क्योंकि ये व्यवसाय शुरू करने के लिए है और कई सेक्शन व्यवसाय की स्थापना के समय लागू नहीं होते हैं। शिशु के लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क देने और किसी भी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है। भुगतान अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
फॉर्म के अंत में आवश्यक दस्तावेज की एक लिस्ट दी गई है। आवेदकों को लोन के प्रकार और वे जिस व्यवसाय के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके आधार पर उचित दस्तावेजों जमा करने होंगें। इसमें शामिल हैं:
- पहचान प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण
- अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के प्रमाण
- व्यवसाय उद्यम का पता और पहचान प्रमाण
- पिछले 6 महीनों का बैंक अकांउट स्टेटमेंट
- सेल्स टैक्स या इनकम टैक्स रिटर्न के साथ पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट – यदि लोन की राशि 2 लाख से अधिक है तो यह जरुरी है
- वर्किंगकैपिटल सीमाओं के लिए 1 वर्ष की अनुमानित बैलेंस शीट। टर्म लोन के मामले में पूरी लोन अवधि के लिए अनुमानित बैलेंस शीट- दोनों 2 लाख से अधिक के लोन पर लागू हैं।
- लोन आवेदन जमा करने की तारीख तक वर्तमान फाइनेंशियल वर्ष में की गई बिक्री
- प्रस्तावित परियोजना के लिए, प्रस्तुत की जाने वाली एक रिपोर्ट, जिसमें तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता के सभी जानकारी शामिल हैं।
- पार्टनरशिप डीड
- किसी कंपनी के लिए संस्था के मेमोरेंडम और आर्टिकल
- थर्ड पार्टी की गारंटी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में, एसेट और लाइबिलिटी स्टेटमेंट का नेट वर्थ जानने के लिए आवेदक, डायरेक्टर और पार्टनर की संपत्ति व दायित्व के जानकारी की आवश्यकता हो सकती है।
- प्रोप्राइटर या प्रत्येक पार्टनर और डायरेक्टर की 2 फोटो
PMMY के तहत, कमर्शियल बैंकों, ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों, स्माल फाइनेंशियल बैंकों, सहकारी बैंकों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (MFI), गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) आदि मुद्रा लोन देते हैं।
मुद्रा लोन जनसंख्या के उस वर्ग की सहायता करने के लिए है ,जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और जिनके पास बैंक से लोन लेने के लिए गिरवी रखने के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं है। यह मुख्य रूप से सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अपनी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार करने, उन्हें रोज़ी-रोटी प्रदान करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य के लिए है। मुद्रा लोन व्यक्तिगत उपयोग के लिए नहीं है।
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अप्लाई करें