बिज़नेस शुरू करने या मौजूदा बिज़नेस के विस्तार के लिए फंड का होना ज़रूरी है। अगर आप पैसों की कमी के कारण अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बिज़नेस लोन विकल्प पर विचार कर सकते हैं। बिज़नेस लोन की मदद से आप खुद के बिज़नेस का विस्तार अपने मन के मुताबिक कर सकते हैं। आज के समय में बिज़नेस लोन प्राप्त करना ज़रा भी मुश्किल काम नहीं है, लेकिन बिज़नेस लोन लेने से पहले आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
1.बिज़नेस प्लान: बिज़नेस लोन लेने से पहले आपको आपके बिज़नेस प्लान के बारे में पता होना चाहिए। बिज़नेस लोन के लिए बिज़नेस प्लान बहुत ही महत्वपूर्ण है। कर्इ बार अच्छे बिज़नेस प्लान पेश करने के बावजूद भी आपका लोन आवेदन नामंज़ूर हो जाती है। इसका कारण आपके बिज़नेस प्लान साधारण होना हो सकता है जबकि इसमें वे सभी बातें होनी चाहिए जिससे बैंक को लोन देने में सहूलियत हो। आपको बिज़नेस प्लान में कंपनी की जानकारी, कंपनी के काम करने का तरीका, भविष्य का योजना आदि बातों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके आलावा मार्केट में आपके प्रोडक्ट या सेवाओं को लेकर क्या प्रतिक्रिया है ये भी उस प्लान में शामिल करें।
2.भुगतान की क्षमता: बिज़नेस लोन से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि लोन राशि आपकी भुगतान क्षमता के हिसाब से हो यानि अपनी नियमित आय से पैसा बचा कर आप लोन राशि एक निश्चित समय में चुकाने में सक्षम हों।
3.लोन भुगतान की अवधि कम होनी चाहिए: लोन लेने से पहले लोन राशि के भुगतान अवधि दूसरी महत्वपूर्ण बात है। लोन चुकाने की अवधि जितनी लंबी होती है उतनी ही अधिक राशि का आपको भुगतान करना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि लोन जितने कम समय के लिए लिया जाए, उतना अच्छा है। लोन चुकाने का समय बढ़ाने पर EMI की राशि तो कम हो जाती है, लेकिन भुगतान की जाने वाली राशि बढ़ जाती है।
4.लोन से जुड़े नियम और शर्तें ज़रूर पढ़ें: किसी भी परेशानी से बचने के लिए लोन लेते समय बैंक के नियम व शर्तें जरूर पढ़ें। अगर आप कानूनी दस्तावेज़ का संदर्भ नहीं समझ पा रहे हैं तो किसी वित्तीय सलाहकार से मदद लें।
5.EMI और ब्याज़ दर को अच्छे से समझें: बिज़नेस लोन लेने से पहले मासिक EMI के बारे में अच्छे तरीके से बात कर लीजिए। लोन ब्याज़ दरों के बारे में कोशिश करें कि बैंक या NBFC एक स्थिर ब्याज़ दर रखने का भरोसा दें।
6.आवश्यक दस्तावेज़: लोन लेने से पहले आपके पास सभी आवश्यक और सहायक दस्तावेज़ होने चाहिए। दस्तावेज़ों को सही से न रखने की वजह से छोटे व्यापारियों को परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ मौजूद और क्रम से रखे होने चाहिए। बिज़नेस लोन के लिए आपको आपको 3 साल की बैलेंसशीट, मुनाफा या घाटे का ब्योरा, कैश फ्लो स्टेटमेंट, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, स्टेच्युटरी ऑडिट रिपोर्ट आदि देनी होगी।
7.सही बैंक को चुनना: बिज़नेस लोन लेने से पहले आपको सही बैंक का चयन करना होगा। आप उस बैंक का चयन करें, जो सस्ती ब्याज दर के साथ लोन प्रदान करता हो और जो उस शहर में हो, जहां आप बिज़नेस शुरू कर रहे हैं।
8.जानकारों की मदद लें : अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं तो आप प्रोफेशनल जैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट या वकील की मदद ले सकते हैं। सी.ए आपके वित्तीय दस्तावेजों को क्रम से लगाने में मदद कर सकते हैं, तो वकील लोन एग्रीमेंट की शर्तों को समझाने में मदद कर सकते हैं।
9.क्रेडिट स्कोर: बिज़नेस लोन के लिए क्रेडिट स्कोर भी महत्वपूर्ण है। बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपका लोन आवेदन अस्वीकार हो सकता है या आपको ज़्यादा ब्याज़ दर पर लोन मिलेगा। इसलिए बिज़नेस लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करें, सामान्य तौर पर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 900 के बीच अच्छा माना जाता है।