कैपरी गोल्ड लोन |
|
ब्याज दर | आवेदक की लोन योग्यता पर निर्भर करती है |
LTV रेश्यो | गोल्ड की मार्किट वैल्यू का 75% तक |
कोलैटरल | सोने के आभूषण |
प्रोसेसिंग शुल्क | ₹50 |
ब्याज दर 7 नवंबर 2024 तक अपडेट की गई है।
कैपरी गोल्ड लोन की ब्याज दरें
कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Capital Ltd) ने अपने गोल्ड लोन आवेदकों को दी जाने वाली ब्याज दरों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ये आवेदक की योग्यता, क्रेडिट लाइन और गोल्ड की मार्किट वैल्यू के आधार पर अपनी गोल्ड लोन ब्याज दरें निर्धारित करता है।
मुसीबत में सहारा बन सकता है गोल्ड लोन
आवेदन करें
कैपरी गोल्ड लोन फीस और अन्य चार्ज
विवरण | शुल्क |
प्रोसेसिंग फीस | ₹50 |
प्री-ऑक्शन चार्ज | ₹500 |
MTM चार्ज | ₹500 |
पोस्ट-ऑक्शन चार्ज | ₹1,500 |
अकाउंट स्टेटमेंट्स | ₹500 |
कोरियर चार्ज | ₹200 |
फोरक्लोजर /प्री क्लोजर | NIL |
कैपरी गोल्ड लोन के लिए योग्यता
कैपरी ग्लोबल उन आवेदकों को गोल्ड लोन प्रदान करता है जो भारतीय निवासी हैं और आवेदक के पास सोने के आभूषणों है। आभूषणों के बदले लोन आवेदन के समय उनकी आयु 18 वर्ष हो। कैपरी अपने आवेदकों की नौकरी प्रोफ़ाइल और सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे गए सोने के वजन और शुद्धता पर भी विचार कर सकता है।
घर में मौजूद सोने को काम में लाएं और एक सुनहरा भविष्य बनाएं
अप्लाई करें
कैपरी गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
पहचान प्रमाण:
पैन कार्ड
वोटर आईडी
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
निवास प्रमाण पत्र:
आधार कार्ड
पासपोर्ट
बिजली का बिल
वोटर आईडी
राशन कार्ड
नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस