कृपया ध्यान दें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है। ऑफर केवल पार्टनर बैंकों/एनबीएफसी की ओर से होंगे।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन |
|
ब्याज दर | 7.80% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | ₹50 करोड़ तक |
भुगतान अवधि | 10 साल तक |
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मिनटों में लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन की ब्याज दरें
बिज़नेस लोन के प्रकार | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
सेंट बिज़नेस गोल्ड लोन |
|
सेंट कंस्ट्रक्शन इंक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम |
|
सेंट कॉन्ट्रैक्टर | RBLR के मुताबिक |
सेंट बिज़नेस | RBLR के मुताबिक |
सेंट शॉप | RBLR के मुताबिक |
सेंट स्टैंड अप इंडिया | 7.80% – 12.40% प्रति वर्ष (फ्लोटिंग) |
सेंट व्हीकल बिज़नेस | RBLR के मुताबिक |
सेंट मॉर्गेज | RBLR के मुताबिक |
सेंट वीवर क्रेडिट कार्ड | बेस रेट + 0.50% |
स्मॉल रोड ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर | RBLR के मुताबिक |
सेंट प्रगति | RBLR के मुताबिक |
सेंट आढतिया | RBLR के मुताबिक |
ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 में सभी बैंकों के बिज़नेस लोन की ब्याज दरें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन के लिए लागू फीस/ शुल्क
बिज़नेस लोन के प्रकार | प्रोसेसिंग फीस |
सेंट बिज़नेस गोल्ड लोन |
|
सेंट कंस्ट्रक्शन इंक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम (CCEF) |
|
सेंट कल्याणी | शून्य |
सेंट वीवर क्रेडिट कार्ड | शून्य |
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अभी अप्लाई करें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन के प्रकार
सेंट बिज़नेस गोल्ड लोन
- उद्देश्य: उधारकर्ता केवल बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के लिए सेंट बिज़नेस गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं
- लोन राशि: 10,000 रुपये से 20 लाख रुपये
- मार्जिन: 20%
- भुगतान अवधि:
- टर्म लोन: 1 से 3 वर्ष
- ओवरड्राफ्ट/कैश क्रेडिट: डिमांड के मुताबिक हर साल रिन्यु कराया जा सकता है।
- सिक्योरिटी (प्राइमरी):
- सोने के सिक्के (विशेष रूप से बैंकों द्वारा ढाले और बेचे जाते हैं) / 22 और 24 कैरेट की शुद्धता के सोने के गहने और ज्वैलरी को गिरवी रखना
- सोने के गहनों पर हॉलमार्क होना चाहिए।
सेंट ओपन टर्म लोन
- उद्देश्य: उधारकर्ता मशीनरी के ब्रेकडाउन होने पर उसे रिपेयर या रीप्लेस करने, बैलेंसिंग इक्विपमेंट, अपनी ज़रूरत के मुताबिक मशीनरी खरीदने और इसी प्रकार की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सेंट ओपन टर्म लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- लोन राशि: 10 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: 7 वर्ष
- मार्जिन: 20%
सेंट गोल्ड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर
- उद्देश्य: सेंट गोल्ड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर, गोल्ड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स के लिए सोने और ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य संबंधित चीजों की फाइनेंसिंग के लिए ऑफर किया जाने वाला टर्म/ वर्किंग कैपिटल लोन है।
- लोन राशि: 5 करोड़ रुपये
- भुगतान अवधि: 5 वर्ष
- मार्जिन: 25%
सेंट इक्विपमेंट फाइनेंसिंग स्कीम
- उद्देश्य: सेंट इक्विपमेंट फाइनेंसिंग स्कीम के तहत ऑथराइज़्ड/ प्रतिष्ठित डीलरों से नई मशीनरी/ उपकरण/वाहन खरीदने के लिए बिज़नेस लोन ऑफर किया जाता है। उधारकर्ता इस लोन का उपयोग मौजूदा मशीनरी की रीबैलेंसिंग/ मशीनरी के ब्रेकडाउन होने पर उसे रीप्लेस और रिपेयर करने के लिए भी कर सकते हैं। यह लोन सुविधा केवल सेंट्रल बैंक के मौजूदा उधारकर्ताओं को ही ऑफर की जाती है।
- लोन राशि: मौजूदा वर्किंग कैपिटल की 20%, अधिकतम 5 करोड़ रुपये
- भुगतान अवधि: 7 वर्ष
- मार्जिन: 25%
सेंट जीएसटी लोन
- उद्देश्य: सेंट जीएसटी लोन एक कैश क्रेडिट फैसिलिटी है जो ट्रेडिंग/सर्विसेज/मैन्युफैक्चरिंग/प्रोसेसिंग और अन्य गतिविधियों में लगे व्यवसायों को उनकी वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऑफर की जाती है।
- लोन राशि:
- न्यूनतम 10 लाख रुपये
- अधिकतम 1 करोड़ रुपये (रिटेलर के लिए, अगर सीजीटीएमएसई कवरेज के तहत कवर किया गया है) और 2 करोड़ रुपये (अन्य के लिए)
- भुगतान अवधि: 1 वर्ष (हर साल रिन्यु कराई जा सकती है)
- सिक्योरिटी: सीजीटीएमएसई कवरेज के तहत कवर किया जाना है या 100% कोलैटरल जमा कराना पड़ेगा।
सेंट वीवर क्रेडिट कार्ड (WCC)
- उद्देश्य: सेंट वीवर क्रेडिट कार्ड (WCC) एक टर्म/ वर्किंग कैपिटल लोन है जो बुनकरों को ऑफर किया जाता है।
- लोन राशि: 2 लाख रुपये तक
- भुगतान अवधि: 3 वर्ष
- मार्जिन:
- 25000 रुपये तक: कोई मार्जिन नहीं
- 25000 रुपये से अधिक: 20%
- सिक्योरिटी: एसेट को गिरवी रखना
सेंट वेयरहाउस रिसीट स्कीम
- उद्देश्य: सेंट वेयरहाउस रिसीट स्कीम एक टर्म लोन फैसिलिटी है जो वेयरहाउस/कोल्ड स्टोरेज रिसीट को सिक्योरिटी के रूप में जमा कराने के बदले ऑफर की जाती है।
- भुगतान अवधि: 1 वर्ष/ वेयरहाउस रिसीट स्कीम की ड्यू डेट, जो भी पहले हो
- मार्जिन: मार्केट वैल्यू पर 35% या एमएसपी पर 20%।
सेंट कंस्ट्र्क्शन इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम (CCEF)
- उद्देश्य: सेंट कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम (CCEF) निर्माण गतिविधियों में लगे बिज़नेस के लिए उनकी नई मशीनरी / उपकरण / वाहन खरीदने के लिए ऑफर की जाने वाली लोन फैसिलिटी है।
- लोन राशि: 5 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: अधिकतम 60 ईएमआई, पहले डिसबर्समेंट के अगले महीने से शुरू।
- मार्जिन: मशीनरी/उपकरण/वाहनों की लागत का 25%
- सिक्योरिटी:
- प्राइमरी: बैंक द्वारा फाइनेंस की गई मशीनरी/उपकरण/वाहनों को गिरवी रखना
- कोलैटरल: प्रॉपर्टी / जमीन और बिल्डिंग / लिक्विड सिक्योरिटी को गिरवी रखकर लोन राशि की 25%
सेंट कॉन्ट्रैक्टर
- उद्देश्य: सेंट कॉन्ट्रैक्टर लोन अच्छी रेप्युटेशन वाले उन ठेकेदारों को ऑफर किया जाता है जिनकी रेटिंग B+ और उससे ज्यादा है और जो केंद्र सरकार के विभाग/राज्य सरकार के विभाग/पीडब्ल्यूडी/पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग/और प्रतिष्ठित प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में काम करते हैं।
- लोन राशि: 5 करोड़ रुपये
- भुगतान अवधि: 5 वर्ष
- मार्जिन: 25%
सेंट कल्याणी
- उद्देश्य: सेंट कल्याणी महिला उद्यमियों के लिए उनके पूंजीगत खर्च (प्लांट और मशीनरी / उपकरण आदि) और दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए ऑफर किया जाने वाला बिज़नेस लोन है। इसमें सीजीटीएमएसई का गारंटी कवर भी शामिल है, जिसमें पहले वर्ष के लिए सीजीटीएमएसई फीस का भुगतान बैंक द्वारा किया जाना है।
- लोन राशि: 1 करोड़ रुपये तक
- फैसिलिटी किस प्रकार की है:
- टर्म लोन फंड बेस्ड वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी: ओवरड्राफ्ट/कैश क्रेडिट
- नॉन फंड बेस्ड वर्किंग कैपिटल: लेटर ऑफ क्रेडिट / लेटर ऑफ गारंटी आदि
- मार्जिन: 20%
- सिक्योरिटी (प्राइमरी): स्टॉक/ रिसीवेबल/ प्लांट और मशीनरी, उपकरण और बिज़नेस के लिए खरीदे गए अन्य सभी अनएनकम्बर्ड एसेट (जिस पर पूरी तरह से उधारकर्ता का ही मालिकाना हक है)।
सेंट बिज़नेस
- उद्देश्य: सेंट बिज़नेस लोन किसी भी वैध ट्रेडिंग/सर्विसिंग/मैन्युफैक्चरिंग/प्रोसेसिंग में लगे बिज़नेस (ज़ोखिम भरे कामों और रियल एस्टेट को छोड़कर) के खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है।
- लोन राशि: 25 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: 7 वर्ष
- मार्जिन: 25%
सेंट शॉप
- उद्देश्य: सेंट शॉप बिज़नेस लोन व्यापार या बिज़नेस या किसी प्रोफेशनल सर्विस के लिए नई/पुरानी दुकान/ ऑफिस बिल्डिंग के निर्माण/ खरीद या मौजूदा दुकान/ ऑफिस बिल्डिंग के रेनोवेशन/ मॉडर्नाइज़ेशन/ फेस लिफ्टिंग (ऊपरी तौर पर बदलाव) के लिए ऑफर किया जाता है।
- लोन राशि: 2 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: 10 वर्ष
सेंट स्टैंड अप इंडिया
- उद्देश्य: सेंट स्टैंड अप इंडिया अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उद्यमियों द्वारा मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस सेक्टर में नया ग्रीन फील्ड एंटरप्राइज स्थापित करने के लिए ऑफर किया जाने वाला कंपोजिट लोन (कैश क्रेडिट-कम-टर्म लोन) है। यह मौजूदा यूनिट की फाइनेंसिंग या उसके विस्तार के लिए नहीं लिया जा सकता है।
- लोन राशि: 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये
- भुगतान अवधि: 7 वर्ष
- मार्जिन: 25%
सेंट व्हीकल बिज़नेस
- उद्देश्य: सेंट व्हीकल बिज़नेस, व्यवसायों द्वारा नई कार/वैन/जीप/एमयूवी/एसयूवी खरीदने के लिए ऑफर किया जाने वाला टर्म लोन है।
- लोन राशि: 3 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: 5 वर्ष
- मार्जिन: 15%
सेंट मॉर्गेज (बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी)
- उद्देश्य: सेन्ट मॉर्गेज ज़ोखिम भरे कामों को छोड़कर, सभी प्रकार के वैध व्यापार, सेवाओं, मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग और अन्य बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रॉपर्टी के अगेंस्ट ऑफर की जाने वाली टर्म/ओवरड्राफ्ट लोन फैसिलिटी है। जो बिज़नेस इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एमएसएमईडी अधिनियम, 2006 और उसमें हुए किसी भी संशोधन के तहत परिभाषित एमएसएमई के रूप में क्वालिफाई होने चाहिए। इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है।
- लोन राशि: 10 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: 10 वर्ष
- मार्जिन: शून्य (हालांकि यह मॉर्गेज पर आधारित लोन है)
सेन्ट लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड (CLUCC)
- उद्देश्य: सेंट लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड एक वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी है, जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में लगे व्यक्तियों को कैश क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट के रूप में ऑफर की जाती है।
- लोन राशि: 10 लाख रुपये
- भुगतान अवधि: 3 वर्ष
- मार्जिन: 20%
स्मॉल रोड ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स लोन
- उद्देश्य: स्मॉल रोड ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स लोन एक टर्म लोन फैसिलिटी है जो मौजूदा और नए दोनों तरह के ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर को उनकी बिज़नेस संबंधी गतिविधियों को पूरा करने के लिए ऑफर की जाती है। उधारकर्ता इस लोन के ज़रिए कोई वाहन खरीदकर अपने लिए रोजगार का इंतजाम भी कर सकते हैं।
- लोन राशि: 2 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: 5 वर्ष
- मार्जिन: 15% से 25% (क्रेडिट रेटिंग के आधार पर)
सेंट प्रगति
- उद्देश्य: सेंट प्रगति एक टर्म लोन/ कैश क्रेडिट फैसिलिटी है जो फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के तहत आने वाली एग्रीकल्चरल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और बिज़नेस के लिए उनकी व्यावसायिक ज़रूरतों (ज़ोखिम भरे कामों को छोड़कर) को पूरा करने के लिए ऑफर की जाती है। यह लोन केवल एमएसएमई के रूप में रजिस्टर्ड और मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के अंतर्गत आने वाले बिज़नेस को दिया जाता है।
- लोन राशि: 1 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये
- भुगतान अवधि: 10 वर्ष
- मार्जिन: 10%
सेंट आढतिया
- उद्देश्य: सेन्ट आढतिया कमीशन एजेंटों/ आढ़तियों को दी जाने वाली मॉर्गेज बेस्ड ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी है
- लोन राशि: 2 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये
- भुगतान अवधि: डिमांड पर निर्भर करती है
सेंट सिरेमिक
- उद्देश्य: राजकोट में और उसके आसपास स्थित बिज़नेस जो टाइल्स/सिरेमिक प्रोडक्ट या अन्य संबंधित गतिविधियों के उत्पादन में लगे हुए हैं, उन्हें सेंट सिरेमिक लोन फैसिलिटी ऑफर की जाती है। उधारकर्ता इस लोन प्रोडक्ट को टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल के रूप में या फिर अपनी ज़रूरत के मुताबिक फंड के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन राशि: 50 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये
- भुगतान अवधि: 10 वर्ष
- मार्जिन: 25% और उससे अधिक
ये भी पढ़ें: गृहिणियों के लिए 7 सफल बिजनेस आइडिया
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन की योग्यता शर्तें
सेंट बिज़नेस गोल्ड लोन
- मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहक
- बिज़नेस संबंधी गतिविधियों में लगे हुए व्यक्ति (18 वर्ष से 60 वर्ष), प्रोपराइटरशिप और पार्टनरशिप फर्म
सेंट गोल्ड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर
- व्यक्ति, प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म (एलएलपी), सर्विस/मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां।
- नए और मौजूदा उधारकर्ताओं के लिए लागू।
- उधारकर्ताओं के पास इस तरह के बिज़नेस में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
सेंट इक्विपमेंट फाइनेंसिंग स्कीम
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से फंड बेस्ड/ नॉन- फंड बेस्ड लिमिट का लाभ उठाने वाले मौजूदा उधारकर्ता
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ज़रूरी है
सेंट जीएसटी लोन
- सभी प्रकार के उधारकर्ता जैसे कि व्यक्ति, प्रोपराइटर, पार्टनर, पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, एलएलपी (लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप) आदि जो जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड हैं और जिनके पास वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है। (एचयूएफ और ट्रस्ट को छोड़कर)।
सेंट वीवर क्रेडिट कार्ड (WCC)
- बुनाई और इससे संबंधित अन्य गतिविधियों में काम करने वाले सभी बुनकर और सहायक श्रमिक (नए उधारकर्ताओं सहित जो मौजूदा बैंक योजनाओं में से किसी एक के तहत क्रेडिट फैसिलिटी प्राप्त कर सकते हैं)।
- विकास आयुक्त (हथकरघा), वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित हथकरघा बुनकरों की तीसरी जनगणना के तहत पहचाने गए बुनकरों के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा पहचाने गए बुनकरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- प्राथमिक बुनकर सहकारी समितियों/स्वयं सहायता समूहों (SHG)/ संघ/ उत्पादक कंपनियों/ जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप (JLG) बनाने के लिए शामिल होने वाले बुनकरों और सहायक श्रमिकों के समूहों की फाइनेंसिंग पर जोर दिया जाएगा।
सेंट वेयरहाउस रिसीट स्कीम
- किसान, प्रोसेसर, आढ़तिया, व्यापारी, और फूड एंड एग्रो बेस्ड प्रोसेसिंग यूनिट, उर्वरक के निर्माता
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
सेंट कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम (CCEF)
- फर्म/कंपनियां (ठेकेदारों सहित) निर्माण गतिविधि में लगी हुई हों।
सेंट कॉन्ट्रैक्टर
- केंद्र या राज्य सरकार के विभाग/रक्षा एजेंसियों/ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग/ प्राइवेट सेक्टर के ऑर्गेनाइजेशन के साथ रजिस्टर्ड और मंज़ूरी मिले कॉन्ट्रैक्टर
- फर्म के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए और टैंजिबल नेट वर्थ पॉज़िटिव होनी चाहिए
- कॉन्ट्रैक्टर के अगेंस्ट कोई एडवर्स रिपोर्ट नहीं होनी चाहिए और उन्हें आवंटित पिछले कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो जाने चाहिए
- कॉन्ट्रैक्टर /प्रमोटर ने पिछले 3 साल में कम से कम 3 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हों
- अप्लाई करते समय कॉन्ट्रैक्टर के पास कम से कम एक कॉन्ट्रैक्ट होना चाहिए
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
सेंट कल्याणी (टारगेट ग्रुप)
- नई और मौजूदा महिला उद्यमी हैंडलूम वीविंग हैंडिक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग और वस्त्र निर्माण जैसे मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के तहत आने वाले अपने माइक्रो/ स्मॉल एंटरप्राइज (जैसा कि एमएसएमई अधिनियम-2006 के तहत परिभाषित किया गया है) के लिए ये लोन ले सकती हैं
- प्रोफेशनल और गैर-नौकरीपेशा महिलाएं – डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट और इंजीनियर या कला या शिल्प में प्रशिक्षित लोग, आदि।
- हेल्थ/ ब्यूटी क्लीनिक/आहार विशेषज्ञ/फैशन डिजाइनिंग ब्यूटी पार्लर
- छोटे बिज़नेस- स्मॉल लंच/कैंटीन, मोबाइल रेस्तरां, सर्कुलेटिंग लाइब्रेरी/टेलरिंग/बच्चों के लिए डे केयर सेंटर, सिलाई, टाइपिंग/एसटीडी/ज़ेरॉक्स बूथ आदि।
- ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर- थ्री व्हीलर / फोर व्हीलर
सेंट बिज़नेस
- जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड सभी प्रकार के व्यापारी, मैन्युफैक्चरर/ प्रोसेसर, प्रोप्रराइटर, गैर-नौकरीपेशा और प्रोफेशनल
- उधारकर्ता को यूआरसी सबमिट करना चाहिए
- फर्म की टैंजिबल नेट वर्थ पॉज़िटिव होनी चाहिए
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
सेंट शॉप
- व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से, प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म (एलएलपी), कंपनियां, रजिस्टर्ड ट्रस्ट, रेजिडेंट रिलेटिव के साथ जॉइंट रूप से एनआरआई
- आवेदक का उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है और अकाउंट को उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के मुताबिक माइक्रो/स्मॉल/मीडियम के रूप में बांटा जाना चाहिए
- निषिद्ध/प्रतिबंधित/ ज़ोखिम भरी गतिविधियां योजना के दायरे से बाहर हैं। एनबीएफसी/रियल एस्टेट कंपनियों/बिल्डरों या जहां एचयूएफ पार्टनर है, को फाइनेंस की अनुमति नहीं है
- प्रॉपर्टी मेट्रो / शहरी / अर्ध शहरी क्षेत्र जिनके पास क्लीयर मार्केटेबल टाइटल है, में स्थित होनी चाहिए।
सेंट स्टैंडअप इंडिया
- 18 साल से अधिक उम्र वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी
- नॉन-इंडिविजुअल एंटरप्राइजेज के मामले में, 51% शेयरहोल्डिंग और स्टेक कंट्रोलिंग यानी मालिकाना हक़ या तो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए।
सेंट व्हीकल बिज़नेस
- प्रोफेशनल, गैर-नौकरीपेशा, प्रोपरइटरशिप / पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी
- वे कंपनियां और ट्रस्ट जिनके पास उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है
- एचयूएफ योग्य नहीं है।
सेंट मॉर्गेज
- सभी प्रकार के व्यापारी, निर्माता/प्रोसेसर/सर्विसिंग यूनिट/बिज़नेस यूनिट, जो जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड हैं और कोई बिज़नेस करते हैं
- प्रोपराइटरशिप फर्म, एलएलपी, ट्रेडिंग/सर्विस/मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में लगी कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म (फर्म को छोड़कर जहां एचयूएफ पार्टनर है) इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- जिन कैटेगरी में जीएसटी लागू नहीं है, वहां जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है।
सेन्ट लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड (CLUCC)
- MSMED अधिनियम, 2006 की परिभाषा के तहत आने वाली गतिविधियों (मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस) में लगे व्यक्ति
- वे व्यक्ति जो पिछले 3 सालों से वर्किंग कैपिटल क्रेडिट लिमिट का लाभ उठा रहे हों।
स्मॉल रोड ट्रांसपोर्टर ऑपरेटर
- एक व्यक्ति/फर्म/कंपनी या एसोसिएशन जो यात्रियों या सामान को किराए पर ट्रांसपोर्ट करने के लिए नया ट्रांसपोर्ट व्हीकल खरीदना चाहता है
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
सेंट प्रगति
- सभी प्रकार के व्यापारी, निर्माता, प्रोसेसर (उस फर्म को छोड़कर जहां एचयूएफ पार्टनर है), एमएसएमई में रजिस्टर्ड सभी एग्रीकल्चरल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अनुसार फूड-फ्रूट प्रोसेसिंग सेक्टर
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
सेंट आढतिया
- सभी प्रकार के कमीशन एजेंट/ आढतिया (व्यक्ति, प्रोपराइटरशिप फर्म, कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी, उस फर्म को छोड़कर जहां एचयूएफ कमीशन एजेंट एक्टिविटी में पार्टनर है), /म्यूनिसिपल लाइसेंस धारक/ मार्केट यार्ड कमेटी के साथ रजिस्टर्ड हों।
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जहां भी लागू हो, अनिवार्य है।
- केवल वही कमीशन एजेंट / आढ़तिया योग्य हैं जो पहले से ही बिज़नेस में हैं और जिन्होंने अभी- अभी ये काम शुरू किया है, वे इस स्कीम के तहत लोन नहीं ले सकते हैं।
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जहां भी लागू हो, अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: बिजनेस लोन लेने के लिए अन्य योग्यता शर्तें क्या हैं?
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अभी अप्लाई करें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों के बारे में नहीं बताया है। हालाँकि, ज़रूरी दस्तावेज़ लोन फैसिलिटी और बिज़नेस के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली बिज़नेस लोन की ब्याज दर कितनी है?
उत्तर: बैंक के बिज़नेस लोन की ब्याज दर 7.80% से शुरू होती है।
प्रश्न. MSME लोन की प्रीपेमेंट करने पर कितनी फीस ली जाती है ?
उत्तर: प्रीपेमेंट फीस हर कस्टमर के लिए अलग-अलग हो सकती है। कुछ ग्राहकों से ज़ीरो प्रीपेमेंट फीस ली जाती है तो कुछ कस्टमर्स को 4% तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें