Cent Rwardz सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर रिवार्ड प्रोग्राम है। जीते गए रिवार्ड पॉइंट को कार्ड धारक फ्लाइट टिकट बुक कराने के लिए या समान खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्रोग्राम की स्कीम होती है।
अपने रिवॉर्ड पॉइंट को कैसे रिडीम / उपयोग करें
कार्डधारक रिवॉर्ड पॉइंट को निम्नलिखित तरीकों से रिडीम / उपयोग कर सकते हैं।
- अपने रिवार्ड पॉइंट को रिडीम / उपयोगकरने के लिए Cent Rewardz वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- रिवार्ड लिस्ट से अपनी पसंद का कोई समान चुनें
- उसके बाद समान को कार्ट में भेजें और “CheckOut” बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को पूरा करें
- ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए अपना अकाउंट लॉग-इन करें
ध्यान रहे, कि अपने पॉइंट रिडीम / उपयोग करने के लिए ग्राहकों के पास कम से कम 100 पॉइंट होने ज़रुरी हैं। जीते गए रिवार्ड पॉइंट को 3 साल के भीतर ही उपयोग करना होता है ।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
कैसे पाएं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट
क्रेडिट कार्ड द्वारा हर 100 रूपए की खरीदारी पर नीचे बताए गए पॉइंट मिलते हैं
क्रेडिट कार्ड का नाम | रिवॉर्ड पॉइंट जो आपको हर 100 रूपए के लेनदेन में मिलते हैं |
वीज़ा डोमेस्टिक | 1 |
वीज़ा गोल्ड | 1 |
वीज़ा डोमेस्टिक | 1 |
मास्टरकार्ड वर्ल्ड | डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन पर – 3 पॉइंट
अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर – 4 पॉइंट |
मास्टर टाइटेनियम | 1 |
मास्टर गोल्ड | 1 |
मास्टर डोमेस्टिक | 1 |
मास्टर इलेक्ट्रॅानिक | 1 |
नोट: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफर केवल पार्टनर बैंक / NBFC की ओर से ही होंगे।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रिवार्ड पॉइंट की लिस्ट:
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मिले रिवार्ड पॉइंट को कार्ड धारक विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं समान को खरीदने के लिए रिडीम / उपयोग कर सकते हैं । ग्राहक अपने रिवॉर्ड पॉइंट को निम्नलिखित किसी भी समानके लिए उपयोग कर सकते हैं :-
- फ्लाइट टिकट
- होटल बुकिंग के लिए
- फिल्म टिकट
- मोबाइल रिचार्ज
- अन्य समान
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रिवॉर्ड पॉइंट
रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करने पर कार्ड धारक को रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं । 1 पॉइंट की कीमत 0.25 रूपए होती है । मास्टर कार्ड वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड के अलावा, सारे क्रेडिट कार्ड में हर 100 रुपए की खरीद पर 1 पॉइंट मिलता है । वहीँ मास्टरकार्ड वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड द्वारा घरेलु खरीद में 3 पॉइंट और अंतराष्ट्रीय खरीद पर 4 पॉइंट मिलते हैं ।
रिवॉर्ड पॉइंट कैसे प्राप्त करें
कार्ड धारक अपने रिवॉर्ड पॉइंट को निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
- Cent Rwardz की वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- आप अपने अकाउंट में लॉग-इन कर रिवार्ड पॉइंट की जानकारी ले सकते हैं
साथ ही साथ , ग्राहक Cent Reawrdz ऐप से भी अपने रिवार्ड पॉइंट जान सकते हैं ।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल
प्रश्न. Cent Rewardz क्या है?
उत्तर: Cent Rewardz सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम कार्डधारकों को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार्ड द्वारा ट्रांजैक्शन करने पर रिवार्ड पॉइंट देता है ।
प्रश्न.अगर कार्ड धारक NRI (प्रवासी भारतीय) है तो क्या वह Cent Rewardz प्रोग्राम ज्वाइन कर सकता है?
उत्तर: हाँ, अगर आपके पास मान्य सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रे्डिट कार्ड है तो आप कहीं पर रह कर भी Cent Rewardz प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं ।
प्रश्न. अगर कार्ड धारक अपने अकाउंट में लॉग-इन न कर पाए, तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए?
उत्तर:अगर कार्ड धारक अपने अकाउंट में लॉग-इन न कर पाए , तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें :-
- F5 बटन दबाकर वेबसाइट को एक बार रिफ्रेश करें
- अगर वेबपेज फिर भी न खुले तोCtrl+F5 दबाकर वापस कोशिश करें
- कृपया कर यह सुनिश्चित करें की वेब एड्रेस और आपका इंटरनेट कनेक्शन सही ढंग से काम कर रहा है ।
प्रश्न.क्या ग्राहकों को किसी विशेष स्टोर में कार्ड द्वारा खरीदारी पर अतिरिक्त पॉइंट मिलते हैं ?
उत्तर:हाँ , ग्राहक अतिरिक्त रिवार्ड पॉइंट जीत सकते हैं अगर वह पार्टनर ब्रांड से खरीदारी करें।