आपके पहले क्रेडिट कार्ड के उपयोग से लेकर अब तक आपने जितने क्रेडिट कार्ड और लोन लिए हैं उसका रिकॉर्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में होता है। एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाने और बनाए रखने के लिए क्रेडिट का ज़िम्मेदारी से उपयोग करना ज़रूरी है। कम क्रेडिट स्कोर कई बार आपको पढ़ाई के लिए लोन, घर खरीदने, कभी–कभी नौकरी पाने में भी कठिनाई बन सकता है – इसलिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाना और बनाए रखना ज़रूरी है। इसके लिए लेख में नीचे सुझाव दिए गए हैं:
1. रेगुलरली क्रेडिट रिपोर्ट देखें
कई बार क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी दर्ज हो जाती है जो आपके स्कोर को नुकसान पहुँचाती है। ऐसा ना होने देने का एक ही तरीका है कि नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें। गलत जानकारी मिलने पर संबंधित क्रेडिट ब्यूरो को इसकी सूचना दें।
2. क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान करें
आपको प्रत्येक महीने में आपके क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान करना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं, तो उधारदाता और लोन संस्थान इस बात को समझते हैं कि आप ज़िम्मेदार हैं। चूंकि एक अच्छा क्रेडिट स्कोर समय पर भुगतान करने पर निर्भर करता है, इसलिए जब आप लगातार अपने क्रेडिट कार्ड या लोन का समय पर भुगतान करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है।
यदि आपका क्रेडिट कार्ड बिल ज़्यादा हो गया है तो इसका योजनाबद्ध तरीके से भुगतान करें। पूरे बकाया को जल्द से जल्द निपटाने के लिए हर महीने न्यूनतम बिल राशि से अधिक का भुगतान करें। देरी से भुगतान करने से बचें।
3. समय पर भुगतान करें
आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) इस बात पर बहुत निर्भर करता है कि कहीं आपने क्रेडिट कार्ड बिल या लोन भुगतान में कोई डिफ़ॉल्ट यानी तय समय के बाद तो भुगतान नहीं किया। दरअसल, समय पर भुगतान ना करने पर इसे डिफ़ॉल्ट माना जाता है। जिस तरह आपके द्वारा किये गए भुगतानों का रिकॉर्ड आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज होता है, उसी तरह डिफ़ॉल्ट का भी। डिफ़ॉल्ट होने से आपका क्रेडिट स्कोर गिरना शुरू होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि समय पर भुगतान करें।
क्या आपका क्रेडिट स्कोर शून्य या कम है? स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड लें और अपना स्कोर बनाएं और सुधारें
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त देखिए यहाँ क्लिक करें
4. ज़िम्मेदारी से उधार लें
जब आप केवल उतना ही उधार लेते हैं जो आप वापस भुगतान कर सकते हैं, तो बैंक/लोन संस्थान इस बात को समझते हैं कि आप एक ज़िम्मेदार उधारकर्ता हैं। इससे आपके लिए नए क्रेडिट/उधार पैसे प्राप्त करना आसान हो जाता है। केवल जो आप खर्च कर सकते हैं उतना ही लोन लेने से आप अत्यधिक कर्ज से भी बच सकते हैं। इसके अलावा, जब लोन की बात आती है तो इस बात की परवाह किए बिना कि लोन संस्थान आपके लिए क्या कहते हैं, केवल उतना ही लोन लें जितना आप चुका सकें।
5. लोन के लिए अप्लाई
कम समय में एक से ज़्यादा लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन से बचें। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति कई बार आवेदन कर रहा है, तो उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
हर बार जब क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन किया जाता है, तो इससे क्रेडिट स्कोर गिरता है (Fall in Credit Score)। जब भी आप बैंक या लोन संस्थान में क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट की मांग करता है। इस मांग को हार्ड-इन्क्वायरी के रूप में दर्ज किया जाता है। जितनी बार ये हार्ड-इन्क्वायरी होती है आपका स्कोर उतना ही गिरता है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट रिपोर्ट को कैसे पढ़ें और समझें
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखिए यहाँ क्लिक करें