भारत में टॉप 10 क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड | ज्वॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस | इन खर्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ |
HDFC डायनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड | ₹10,000 | ₹10,000 | ट्रैवल, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड | ₹50,000 | ₹50,000 | ट्रैवल, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस एटलस क्रेडिट कार्ड | ₹5,000 | ₹5,000 | ट्रैवल |
HDFC रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड | ₹2,500 | ₹2,500 | ट्रैवल, शॉपिंग और रिवार्ड पॉइंट |
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड | ₹0 | ₹499 | कैशबैक, ऑनलाइन शॉपिंग |
कैशबैक SBI कार्ड | ₹999 | ₹999 | कैशबैक और ऑनलाइन शॉपिंग |
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम कार्ड | ₹66,000 | ₹66,000 | ट्रैवल और शॉपिंग |
एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 | ₹3,000 | ट्रैवल, शॉपिंग और रिवार्ड पॉइंट |
टाटा न्यू इनफिनिटी HDFC क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | ₹1,499 | ट्रैवल, शॉपिंग और को-ब्रांडेड |
इंडियनऑयल RBL बैंक XTRA क्रेडिट कार्ड | ₹1,500 | ₹1,500 | को-ब्रांडेड, रिवॉर्ड पॉइंट और फ्यूल |
नोट: इस लेख में हमने उन कार्डों का चयन किया है जो विभिन्न कैटेगरी के तहत अलग-अलग इनकम वाले ग्राहकों को कई लाभ प्रदान करते हैं। हालांकि आपके लिए बेस्ट कार्ड का चयन कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे- आप किस ब्रांड को प्राथमिकता देते हैं, फीस पेमेंट, योग्यता शर्तें और आपकी योग्यता आदि। इसके अलावा बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट क्रेडिट कार्ड के प्रकार- रिवॉर्ड, कैशबैक, शॉपिंग, ट्रैवल, प्रीमियम और डायनिंग आदि के आधार पर अलग हो सकती है।
कौन-सा कार्ड बेस्ट रिवॉर्ड ऑफर कर रहा?
कौन-सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा रिवॉर्ड ऑफर कर रहा है जानने के लिए पैसाबाज़ार क्रेडिट कार्ड रिवार्ड कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर की मदद से ग्राहक जान सकते हैं कि उनके विभिन्न खर्चों के हिसाब से उनके लिए कौन- सा कार्ड अच्छा होगा। ग्राहक विभिन्न कैटेगरी पर मिलने वाले रिवॉर्ड की तुलना करके जान सकते हैं कि वह किस कार्ड से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कैलकुलेटर से निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
- स्पेंडिंग कैटेगरी में कितना रिवार्ड प्राप्त कर रहे
- जिस पर रिवॉर्ड नहीं मिलेगा उसकी लिस्ट, जैसे रेंट पेमेंट, गवर्नमेंट ट्रांजेक्शन और यूटिलिटी बिल
- मासिक/क्वाटर्ली/सालाना लेन-देन की लिमिट
ये कैलकुलेटर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके पास कई क्रेडिट कार्ड्स हैं। कैलकुलेटर की मदद से यूजर जान सकते हैं कि किस कार्ड से वह अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
हाल ही में लॉन्च हुए क्रेडिट कार्डस
हाल में लॉन्च हुए क्रेडिट कार्ड की लिस्ट निम्न प्रकार है:
- मेकमाईट्रिप ICICI क्रेडिट कार्ड- उन लोगों के लिए अच्छा है जो ट्रैवल के लिए MakeMyTrip का इस्तेमाल करते हैं। ये कार्ड मेकमाईट्रिप पर 6% तक का वैल्यू बैक ऑफर करता है।
- KrisFlyer SBI क्रेडिट कार्ड- यह सिंगापुर एयरलाइन्स के साथ वाला एक को-ब्रांडेड एयरलाइन क्रेडिट कार्ड है। जो प्रत्येक 200 खर्च पर ग्राहक को 5 कृसफ्लायर माइल्स प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल ग्राहक पार्टनर एयरलाइन से फ्लाइट टिकट बुकिंग में कर सकते हैं।
- KrisFlyer SBI क्रेडिट कार्ड एपेक्स- यह एसबीआई और सिगांपुर एयरलाइन्स का को-ब्रांडेड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। बेस वैरिएंट की तुलना में ये कार्ड प्रत्येक 200 खर्च पर 10 एयरमाइल्स ऑफर करता है।
- इंडियनऑयल RBL बैंक XTRA क्रेडिट कार्ड- ये एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड है, जो इंडियनऑयल पर 8.5% वैल्यूबैक ऑफर करता है। इसके अलावा कार्ड एक्टिवेट करने पर ग्राहक को 3,000 फ्यूल पॉइंट्स भी मिलता है।
- IRCTC आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड- कम वार्षिक फीस वाला क्रेडिट कार्ड जो IRCTC के साथ रेलवे ट्रैलव पर लाभ प्रदान करता है। रेलवे खर्च पर रिवॉर्ड्स ऑफर करता है, रिडम्पशन रेश्यो 1:1 है, कॉम्पलिमेंट्री रेलवे लॉन्ज एक्सेस है और UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स है।
सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
क्रेडिट कार्ड चुनते समय अपनी प्रोफाइल और ज़रूरतों का ध्यान रखना होता है। इसके अलावा और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके लिए कुछ सलाह निम्नप्रकार है:
- अपनी योग्यता शर्तों के हिसाब से कार्ड शॉर्टलिस्ट करें- सबसे पहले ये देखें कि आप किन क्रेडिट कार्ड्स के लिए योग्य हैं। शुरुआती या कम इनकम वाले लोग एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के योग्य होते हैं। जबकि अधिक आय वाले लोगों को प्रीमियम क्रेडिट कार्ड ऑफर होता है।
- आप किस कैटेगरी में अधिक खर्च करते हैं पहचानें- अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ा क्रेडिट कार्ड चुनें। देखें कि आप किस कैटेगरी जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल और ऑफलाइन शॉपिंग आदि किसमें अधिक खर्च करते हैं, उससे संबंधित रिवॉर्ड देने वाले कार्ड को चुनें।
- सुविधाओं का मूल्यांकन करें- कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन करें। जैसे देखें कि कार्ड की रिवॉर्ड संबंधी नियम व शर्तें क्या हैं, रिडम्पशन ऑप्शन और वैल्यूबैक क्या है आदि। और फिर सुनिश्चित करें कि आप उन रिवॉर्ड को समाप्त होने से पहले इस्तेमाल कर लेंगे।
- फीस और चार्जेस चेक करें- एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की फीस आमतौर पर कम होती है, जबकि मीड और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की फीस अधिक होती है। अब आप निर्धारित करें कि कम फीस वाला बेसिक कार्ड लेंगे या फिर अधिक फीस का भुगतान करके बेहतर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया
आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Paisabazaar.com के ज़रिए ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटपी से वैरिफाई करें
- अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे- पेशा, मंथली इनकम और ओटीपी भरें
- फिर लिस्टेड ऑप्शन- ट्रैवल, डायनिंग, शॉपिंग आदि कैटेगरी में से अपनी पसंदीदा कैटेगरी चुन लें
- आपकी योग्यता और प्राथमिकता के आधार पर प्री-क्वालिफाइड ऑफर दिखाएं जाएंगे
- सही कार्ड चुनने के लिए फीचर्स की तुलना करें फिर “Apply Now” बटन पर क्लिक करें
योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
क्रेडिट कार्ड और कार्ड जारीकर्ता के हिसाब से योग्यता शर्तें अलग हो सकती है, हालांकि हमने यहां कुछ सामान्य योग्यताओं के बारे में बताया है:
- आयु- न्यूनतम 18 वर्ष
- क्रेडिट स्कोर- 700 या उससे अधिक
- पेशा- नौकरीपेशा या गैर-नौकरीपेशा
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
दस्तावेज़ों की लिस्ट
क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों (Documents for Credit Card) की लिस्ट निम्न प्रकार है:
- पहचान और सिग्नेचर प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- आयु प्रमाण
- इनकम प्रूफ
कुछ समान्य डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट- पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, इंप्लाई आईडी कार्ड (सरकारी कर्मचारी होने के मामले में), रेंट एग्रीमेंट और यूटिलिटी बिल आदि। गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए इनकम प्रूफ संबंधी डॉक्यूमेंट्स अलग हो सकते हैं। उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) और फॉर्म 16 आदि जमा करना पड़ सकता है।
नोट- डॉक्यूमेंट्स की मांग एक कार्ड जारीकर्ता से दूसरे के बीच अलग-अलग हो सकती है।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
क्रेडिट कार्ड फीस व चार्जेस
क्रेडिट कार्ड की फीस व चार्जेस (Credit Card Fees and Charges) कार्ड के प्रकार और कार्ड जारीकर्ता पर निर्भर करती है। कुछ चार्जेस जैसे ज्वॉइनिंग फीस और वार्षिक फीस कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आवश्यक होते हैं। जबकि फाइनेंस चार्जेस, कैश विड्रॉल फीस और लेट पेमेंट फीस आपके कार्ड इस्तेमाल करने पर निर्भर करता है। कुछ सामान्य चार्जेस के बारे में यहां नीचे दिया गया है:
- वार्षिक फीस- एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अंतर
- फाइनेंस चार्ज- 9% प्रति वर्ष से 52.86% प्रति वर्ष
- इंटरेस्ट फ्री पीरियड- 50 दिनों तक
- कैश एडवांस चार्जेस- 0% से 3.5%
- फॉरेक्स मार्कअप फीस- 0% से 3.5%
भारत में क्रेडिट कार्ड ऑफर करने वाले टॉप बैंक
SBI कार्ड | HDFC बैंक | अमेरिकन एक्सप्रेस |
ICICI बैंक | ऐक्सिस बैंक | RBL बैंक |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक | सिटी बैंक | इंडसइंड बैंक |
HSBC बैंक | कोटक महिंद्रा बैंक | यस बैंक |
क्रेडिट कार्ड के लाभ
रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करने से लेकर क्रेडिट स्कोर बनाने तक क्रेडिट कार्ड कई बेनिफिट्स प्रदान करता है। यहां मुख्य बेनिफिट्स के बारे में बताया गया है:
कन्वीनियंस और सुरक्षित
पैसे साथ लेकर चलने की तुलना में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अक्सर कन्वीनिएंट और सुरक्षिम माना जाता है, खासकर बड़ी खरीदारी के लिए। इसके कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट से आप आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा कई कार्ड फ्रॉड या कार्ड खोने पर अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करते हैं।
रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक
हर बार जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको अपने अकाउंट में कुछ रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक मिलते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल मुफ्त उपहार पाने और किसी अन्य वस्तु खरीदते समय उसके दाम घटाने के लिए किया जा सकता है जबकि कैशबैक सीधे आपके कार्ड अकाउंट में जाता है। यदि आपके पास ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है, तो आप रिवॉर्ड पॉइंट्स के बजाय एयर माइल्स कमा सकते हैं जिसका इस्तेमाल फ्लाइट की टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है।
क्रेडिट स्कोर बनाने में मददगार
अगर आप जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बनता है। समय से बिल का भुगतान करना और कार्ड का सीमित इस्तेमाल करने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है। इससे भविष्य में आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने में आसानी होती है और कम ब्याज दर पर लोन ऑफर होते हैं।
इंटरेस्ट- फ्री पीरियड
क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट- फ्री पीरियड (ब्याज रहित अवधि) के साथ आता है यानी उस समय अवधि तक खरीदारी पर कोई ब्याज नहीं देना होता। इस समयावधि में बिल का पूरा भुगतान करने पर आप हाई इंटरेस्ट चार्जेस देने से बचते हैं। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड में 20-50 दिनों का इंटरेस्ट फ्री पीरियड होता है।
एक्सक्लूसिव डिल व डिस्काउंट का एक्सेस
कई सारे क्रेडिट कार्ड एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, डिल और स्पेशल इवेट जैसे डायनिंग डिस्काउंट, ट्रैवल अपग्रेड, फ्री मूवी टिकट आदि का एक्सेस प्रदान करते हैं। हालांकि केवल इसके आधार पर कार्ड का चुनाव नहीं करना चाहिए। ये आपके कार्ड से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए है।
कैश एडवांस
आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग कर सीधे एटीएम से नकद राशि निकाल सकते हैं। इमरजेंसी में जब आपको तुरंत नकद राशि की ज़रूरत होती है तब ये काफी फायदेमंद साबित होता है। हालांकि इसके चार्जेस लगते हैं जो एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग होता है।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
क्रेडिट कार्ड के प्रकार
भारत में मिलने वाले अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित प्रकार है:
लाइफटाइम फ्री
लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड पर किसी तरह की कोई ज्वॉइनिंग या वार्षिक फीस नहीं लगती है। ये उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। इन कार्ड पर सामान्य सुविधाएं जैसे डिस्काउंट, कैशबैक व खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट आदि मिलते हैं।
रिवॉर्ड
रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड प्रत्येक खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता है। जिसे आप बाद में विभिन्न कैटेगरी जैसे गिफ्ट वाउचर, प्रोडक्टस, ट्रैवल बुकिंग और कैशबैक आदि में रिडिम कर सकते हैं। ये उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो विभिन्न कैटेगरी में रिवॉर्ड को रिडिम कर सकते हैं।
कैशबैक
कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपके खर्च का कुछ प्रतिशत सीधे कैशबैक या पॉइंट के ज़रिए आपको रिटर्न कर देता है। जो सामान्यतः आपके बैंक खाते में जाता है या फिर आप उसे स्टेटमेंट बैलेंस के समय रिडिम कर सकते हैं।यह कार्ड प्रतिदिन खर्च करने वालों या फिर उन लोगों के लिए सही है जो रिवॉर्ड पॉइंट की जगह सीधे कैशबैक पाना चाहते हैं।
को-ब्रांडेड
को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कुछ विशेष ब्रांड के साथ पार्टनरशिप पर रिवॉर्ड पॉइंट ऑफर करता है। कार्ड के पार्टनर जैसे एयरलाइन्स, रिटेल चैन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने पर रिवॉर्ड मिलता है। ग्राहक पार्टनर ब्रांड पर रिवॉर्ड, डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव डिल्स का लाभ ले सकते हैं।
ट्रैवल
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो अक्सर ट्रैवल करते रहते हैं। ये कार्ड एयरमाइल्स, एयरपोर्ट लाउंजज एक्सेस और फ्लाइट व होटल बुकिंग पर डिस्काउंट जैसे लाभ देता है। कार्डहोल्डर प्रत्येक खर्च पर रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं और इसे ट्रैवल संबंधी खर्च पर रिडिम कर सकते हैं।
शॉपिंग
जो लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्चों पर वैल्यूबैक प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए शॉपिंग क्रेडिट कार्ड सही है। ये कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स, डिस्काउंट और फेमस रिटेल स्टोर से खरीदारी पर कैशबैक ऑफर करता है।
लॉउंज एक्सेस
लाउंज एक्सेस क्रेडिट कार्ड घरेलू और अतंर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस, मुफ्त खाना, वाई-फाई जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स वल्डवाइड लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं।
एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड मूविज़ और टिकट बुकिंग पर वैल्यूबैक या रिवॉर्ड ऑफर करता है। ये कार्ड अक्सर मूवी टिकट पर डिस्काउंट, फ्री मूवी टिकट, “एक पर एक मुफ्त” और कॉम्प्लिमेंट्री फूड व वैबरेज जैसे अन्य ऑफर देते हैं।
फ्यूल
फ्यूल क्रेडिट कार्ड फ्यूल खरीदारी पर बेनिफिट्स प्रदान करते हैं। ये कार्ड आमतौर पर कार्ड के पार्टनर फ्यूल स्टेशन से खरीदारी करने पर कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट और फ्यूल सरचार्ज में छूट औरर अन्य बेसिक लाभ प्रदान करते हैं।
सुपर प्रीमियम
सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड अधिक आय वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। जो अनलिमिटेड कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस, हाई रिवॉर्ड रेट और फ्री गोल्फ गेम जैसी लग्जरी सुविधाएं ऑफर करता है। हालांकि इन कार्ड्स की फीस अधिक व योग्यता शर्तें मुश्किल होती है।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर आपके जीवन को कैसे प्रभावित कर सकता है
क्रेडिट कार्ड में क्या करें और क्या न करें
यहां नीचे कुछ सामान्य बातों के बारे में बताया गया, जिसका ख्याल आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय रखना है:
ये करें | ये न करें |
ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें जो आपकी लाइफस्टाइस से जुड़ी हो | प्रति माह केवल न्यूनतम राशि का भुगतान न करें |
प्रति माह अपना क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंटट चेक करें | अक्सर अपनी क्रेडिट लिमिट का पूरा इस्तेमाल न करें |
अपने क्रेडिट कार्ड बिल का समय से और पूरा भुगतान करें | क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान में देरी न करें |
कर्ज से बचने के लिए उतना ही खर्च करें जितना आप भुगतान कर पाएंगे | अपने पुराने क्रेडिट कार्ड अकाउंट को बंद न करें |
इंटरेस्ट फ्री पीरियड का अधिकतम लाभ लेने के लिए समझदारी से खरीदारी करें | एक बार में कई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करें |
रिवॉर्ड पॉइंट की एक्सपायरी समयतिथि का ध्यान रखें और समाप्ति से पहले रिडिम करें | क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रॉल न करें |
क्रेडिट कार्ड मैनेज करने के 5 तरीके
क्रेडिट कार्ड बिल का समय से और पूरा भुगतान करें
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का सबसे ज़रूरी नियम ये है कि अपने बिल का पूरा भुगतान ड्यू डेट से पहले करें ताकि आपको कोई इंटरेस्ट न देना पड़ें और न ही आपका क्रेडिट स्कोर कम हो। अगर आप पूरा भुगतान नहीं कर सकते हैं तो न्यूनतम से अधिक पेमेंट करने की कोशिश करें ताकि इंटरेस्ट चार्जेस कम ही लगे।
बड़ी खरीदारी को EMI में कंवट करवाएं
EMI कंवर्जन क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला सबसे सामान्य लाभ है। आप अपनी बड़ी खरीद को EMI में बदल सकते हैं और कुछ महीनों की अवधि में भुगतान कर सकते हैं। हालांकि ईएमआई कंवर्जन के लिए कुछ चार्जेस देना होता है लेकिन ये भुगतान न करने पर लगने वाले इंटरेस्ट से कम ही होता है।
क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रॉल न करें
कैश एडवांस विड्रॉल पर कोई इंटरेस्ट फ्री पीरियड नहीं मिलता है, बल्कि उल्टा इंटरेस्ट लगता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की कोशिश न ही करें तो बेहतर होगा।
अपने खर्चों पर नज़र बनाए रखें
क्रेडिट लिमिट के तहत खर्च करने के लिए अपने खर्चों का ध्यान रखें ताकि कार्ड को मैनेज करने में दिक्कत न आए। सभी SMS को ध्यान से चेक करें और बैंक स्टेटमेंट में सभी ट्रांजेक्शन को ध्यान से देखें। इसके अलावा आपको समय-समय पर क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट चेक करती रहनी चाहिए और किसी तरह की गलती मिलने पर तुंरत सुधार करवाना चाहिए।
एक समय में कई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करें
एक समय में कई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना दिखाता है कि आप हर हाल में क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नाकारात्मक असर पड़ता है। क्योंकि एक हार्ड इन्क्वायरी से उतना असर नहीं पड़ता जबकि कम समय में ज्यादा हार्ड इन्क्वायरी होने से क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है। इसलिए सोच-समझ कर अपनी ज़रूरतों के हिसाब से जो कार्ड सही लगे उसके लिए ही आवेदन करें।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
लाभ अधिक और रिस्क कम करने के टिप्स
ज़रूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें, चाहत के लिए नहीं
क्रेडटि कार्ड ज़रूरी या आवश्यक समान खरीदने के लिए इस्तेमाल करें न कि अतिरिक्त खर्च के लिए। अगर आपके पास कैश की कमी है और बिल का भुगतान करना है तो शॉर्ट-टर्म समाधान के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें। साथ ही कोशिश करें कि इस बिल का भुगतान जल्द से जल्द कर दें ताकि इंटरेस्ट पेमेंट न करना पड़े।
एक से अधिक कार्डों का इस्तेमाल समझदारी से करना
अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडटि कार्ड हैं और आप उसका समझदारी से इस्तेमाल करते हैं तो अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी क्रेडिट कार्ड अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करते हैं, जैसे कुछ कार्ड डायनिंग पर अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं तो कुछ कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं। ऐसे में अपनी अलग-अलग ज़रूरतों के लिए सही कार्ड का इस्तेमाल कर आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
रिवॉर्ड समाप्ति तारीख पर नजर बनाएं रखें
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स की समाप्ति तारीख होती है। इसलिए रिमाइंडर सेट करें या फिर रिवॉर्ड को ट्रैक करने वाले ऐप का इस्तेमाल करें ताकि कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स एक्सपायर होने से पहले इस्तेमाल हो सके।
इंटरेस्ट फ्री पीरियड का लाभ उठाएं
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड का इंटरेस्ट- फ्री पीरियड 45 दिनों का होता है। अगर आप इस समयावधि में अपने बकाया बैलेंस का भुगतान कर देते हैं तो कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं भरना होगा। इसलिए बड़ी खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट फ्री पीरियड का लाभ उठाएं।
अतिरिक्त बेनिफिट्स को न छोड़ें
रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक के अलावा क्रेडिट कार्ड अतिरिक्त बेनिफिट्स भी ऑफर करता है, जो इसके वैल्यू को बढ़ाता है। जैसे एक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड फ्री लॉउंज एक्सेस या होटल बुकिंग डिस्काउंट ऑफर कर सकता है, हालांकि इसका लाभ लेने के लिए आपको इस प्रोग्राम में इनरोल करना होगा। साथ ही इस तरह के बेनिफिट्स के बारे में जागरूक होना होगा तभी कार्ड से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड क्या है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड एक ऐसी क्रेडिट सुविधा है, जो प्लास्टिक या वर्चुअल कार्ड के ज़रिए प्राप्त किया जाता है। इस कार्ड का इस्तेमाल कर ग्राहक प्राप्त क्रेडिट लिमिट के भीतर लेन-देन करते हैं और एक तय समय (ड्यू डेट) तक इस राशि का भुगतान करते हैं, जो आमतौर पर 30-45 दिन होता है।
प्रश्न. क्या सभी क्रेडिट कार्ड में वार्षिक फीस और ज्वाइनिंग फीस देनी होती है?
उत्तर: नहीं, सभी कार्डों पर वार्षिक फीस या ज्वॉइनिंग फीस नहीं देनी होती। जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहा है, उससे आमतौर पर कोई वार्षिक फीस नहीं ली जाती है। हालांकि, आपको ध्यान देना चाहिए कि जिन कार्डों पर वार्षिक फीस लागू होती है, वे अक्सर शून्य वार्षिक फीस वाले कार्ड की तुलना में अधिक लाभ प्रदान करते हैं।
प्रश्न. क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से कैश निकाल सकता हूं?
उत्तर: इस सुविधा को कैश एडवांस के रूप में जाना जाता है। आप ATM से अपनी कुल क्रेडिट लिमिट का एक हिस्सा निकाल सकते हैं। लेकिन ऐसे विड्रॉल पर अतिरिक्त शुल्क लगता है और उस पर अधिक ब्याज दर लागू होती है। इसलिए, आपको हमेशा क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रॉल करने से बचना चाहिए और यदि आपको कैश की तत्काल ज़रूरत है तो पर्सनल लोन ले सकते हैं।
प्रश्न. क्या मेरी क्रेडिट कार्ड लिमिट बाद में बढ़ सकती है?
उत्तर: कार्ड जारी करने वाले संस्थान समय-समय पर क्रेडिट लिमिट को बदलते रहते हैं। यह आमतौर पर आपके पिछले पेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को ध्यान में रखकर किया जाता है।
प्रश्न. क्या क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान न करने पर ब्याज लगता है?
उत्तर: आपके कार्ड से संबंधित बैलेंस पर ब्याज दरें लागू होती है। ग्राहक के लिए जितने भी लोन लेने के साधन मौज़ूद हैं, उन सब में क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें सबसे अधिक होती हैं। ज्यादातर मामलों में, ब्याज दरें 18% से शुरू होती हैं और कार्ड के प्रकार, कार्ड जारीकर्ता की नीतियों जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर सालाना 45% तक भी जा सकती हैं।
प्रश्न. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ( Secured Credit Card) क्या होता है?
उत्तर: सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वो होता है जो किसी संपत्ति जैसे फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले दिया जाता है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है जो रेगुलर (अनसिक्योर्ड) क्रेडिट कार्ड लेने के लिए योग्य नहीं हैं।
पैसाबाज़ार स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड विकल्प है जो अपना क्रेडिट स्कोर बनाना या सुधारना चाहते हैं लेकिन अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य नहीं हैं। कार्ड को SBM Bank (India) प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लॉन्च किया गया है। ग्राहक 12,000 रु., 24,000 रु. या 60,000 रु. तक की FD के बदले ये क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और कार्ड पर क्रेडिट लिमिट के रूप में अपनी FD राशि का 83% प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड की सुविधाओं का उपयोग करने के साथ- साथ जमा राशि पर 6.5% की दर से ब्याज भी मिलेगा।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर मिलने वाले रिवॉर्ड और कैशबैक में क्या अंतर है?
उत्तर: रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में मिलते हैं जिन्हें बाद में गिफ्ट वाउचर या क्रेडिट स्टेटमेंट के लिए रिडीम/ उपयोग किया जा सकता है। जबकि कैशबैक सीधा आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में आता है। ज्यादातर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड और सिर्फ कुछ ही कार्ड कैशबैक ऑफर करते हैं।
प्रश्न. क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी को ईएमआई में बदल सकता हूं?
उत्तर: हां, आप अपने क्रेडिट कार्ड के साथ उपलब्ध EMI विकल्पों के मुताबिक अपनी किसी बड़ी खरीददारी का ईएमआई के रूप में भुगतान कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर ब्याज दर हर बैंक/ लोन संस्थान में अलग- अलग होती है। इसलिए पहले से ब्याज दर को चेक करना बेहतर होता है।
इसको चेक करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ बैंक/लोन संस्थान बड़े ब्रांडों और ऑनलाइन स्टोर के सहयोग से अपने ग्राहकों के लिए छूट या बिना ब्याज वाली EMI ऑफर करते हैं। आप अपनी नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड ऐप का उपयोग करके अपने क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई विकल्पों को चेक कर सकते हैं/अधिक जानकारी के लिए बैंक कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं।
प्रश्न. नए क्रेडिट कार्ड में अपग्रेड कैसे करें?
उत्तर: ज्यादातर लोग एक नए क्रेडिट कार्ड में अपग्रेड तब करते हैं जब उनके पास क्रेडिट लिमिट कम होती है या वे अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड के साथ दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्ट नहीं होते। दोनों मामलों में एक नया क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना सबसे संभव विकल्प है। आप या तो बैंक में नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं या अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर अपग्रेड करने के विकल्प तलाश कर सकते हैं।
आप Paisabazaar.com पर भी क्रेडिट कार्ड्स की तुलना कर सकते हैं और फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार सबसे अच्छा विकल्प चुन सकते हैं। हालाँकि, आपको नए क्रेडिट कार्ड पर अपग्रेड करने से पहले निम्नलिखित कारकों पर विचार करना चाहिए:
बढ़ी हुई क्रेडिट लिमिट: यह न केवल आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाएगा, बल्कि आपके क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो को कम करने में भी मदद करेगा।
खर्च आधारित लाभ: अगर आपके पास पहले से ही एक क्रेडिट कार्ड है जिसमें फ्यूल पर ऑफ़र है तो ऐसे ही समान फीचर्स वाला दूसरा क्रेडिट कार्ड लेने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे कार्ड लेने पर विचार करें जो आपके खर्च करने की आदतों के आधार पर यात्रा, कैशबैक, डाइनिंग, मूवी आदि जैसे अन्य लाभ प्रदान करते हों।
क्रेडिट स्कोर: कई क्रेडिट कार्ड रखने से आपका खर्च अलग- अलग कार्ड्स में बंट जाएगा और इस तरह आपके क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन में कमी आएगी। यदि आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड के यूटिलाइज़ेशन रेश्यो को 40% से कम रखते हैं और आपके क्रेडिट स्कोर में भी सुधार होगा।
कार्ड फीस व शुल्क: नया क्रेडिट कार्ड लेने से उस पर आपको वार्षिक शुल्क भी देना पड़ेगा। साथ ही, आपके नए कार्ड पर लगने वाले जुर्माने को उसकी वार्षिक फीस के आधार पर संशोधित किया जाएगा। इस प्रकार, हमेशा नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले अन्य शुल्क के साथ वार्षिक शुल्क पर भी विचार करें।
प्रश्न: ऐड–ऑन क्रेडिट कार्ड क्या हैं?
उत्तर: ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड पहले से लिए क्रेडिट कार्ड के तहत जारी किए जाते हैं और बकाया भुगतान के लिए सभी ट्रांजेक्शन एक ही अकाउंट में डायरेक्ट किए जाते हैं। यह उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो अपने माता- पिता से दूर रह रहे हैं और उन लोगों के लिए भी जिनके पास स्वयं का कार्ड नहीं है।
अधिकतर, ऐड-ऑन कार्ड की क्रेडिट लिमिट प्राइमरी कार्ड की तरह ही होती है, लेकिन कुछ बैंक शर्तों के अनुसार, ऐड- ऑन कार्ड के लिए क्रेडिट लिमिट प्राइमरी कार्ड की तुलना में कम होती है। यदि आपको एक से अधिक ऐड-ऑन कार्ड जारी किए गए हैं, तो तय की गई लिमिट प्राइमरी कार्ड की कुल लिमिट से मेल खाने के लिए ऐड-ऑन कार्ड के बीच समान रूप से वितरित की जाएगी। यह उप-सीमा किसी भी एटीएम विड्रॉल पर भी लागू होगी। ऐड-ऑन कार्ड से संबंधित नियम और शर्तें एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग- अलग हो सकती हैं।
सभी बकाया ट्रांजेक्शन की जानकारी एक प्राइमरी खाते पर दर्ज की जाती है। इसलिए, यदि आप अतिरिक्त कार्ड किसी और को सौंपते हैं, तो आप तारीखों के साथ विड्रॉल और ट्रांजेक्शन पर भी नज़र रख सकते हैं। ऐड- ऑन कार्ड की सभी सुविधायें और लाभ प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के समान ही होते हैं।
प्रश्न. प्रीमियम क्रेडिट कार्ड क्या है?
उत्तर: प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लाइफस्टाइल, ट्रैवल, एंटरटेनमेंट, डाइनिंग आदि पर अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं और वे पर्याप्त वार्षिक शुल्क भी लेते हैं। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच, कंसीयज़ सेवा, हवाई दुर्घटना बीमा जैसी कुछ सुविधायें प्रीमियम कार्ड पर मिलती हैं।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बैलेंस ट्रान्सफर क्या है?उत्तर: कुछ क्रेडिट कार्ड किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड से बकाया राशि ट्रान्सफर करने और फिर उसे ईएमआई में बदलने की सुविधा देते हैं। बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को ये सुविधा देते हैं।
प्रश्न. क्या भारत में को–ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) उपलब्ध हैं?
उत्तर: हाँ, भारत में बहुत से बैंकों ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड देने के लिए ब्रांडों से एग्रीमेंट किया हुआ है। भारत में कुछ को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं- एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, एक्सिस बैंक विस्तारा और ICICI का अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर मिलने वाले माइलस्टोन बेनिफिट कौन– कौन से हैं?उत्तर: बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एक तय अवधि में एक निश्चित रकम खर्च करने पर रिवॉर्ड बोनस या शॉपिंग वाउचर देते हैं। इन्हें ही माइलस्टोन बेनिफिट कहा जाता है।
प्रश्न. मेरे नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर मेरी क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट की जानकारी क्यों नहीं दिख रही है?
उत्तर: आमतौर पर, किसी भी नए लोन या केडिट कार्ड की जानकारी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में तीन महीने के अंदर दर्ज़ हो जाती है। अगर उसके बाद भी वो जानकारी नहीं दिख रही है तो आपको अपने बैंक या क्रेडिट ब्यूरो को संपर्क करना चाहिए।
प्रश्न. कार्ड खोने पर मिलने वाला लायबिलिटी कवर क्या है?
उत्तर: ज़्यादातर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर ज़ीरो लायबिलिटी लाभ मिलता है जिसके तहत कार्ड के खोने और उसकी सूचना बैंक को देने के बीच अगर किसी भी तरह की खरीददारी कार्ड से होती है उसके लिए कार्डधारक ज़िम्मेदार नहीं होगा।
प्रश्न. क्या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कैश निकालने की कोई लिमिट तय है?
उत्तर: हाँ, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की लिमिट आपको क्रेडिट कार्ड देते समय ही निश्चित कर दी जाती है।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को कैसे पढ़ना चाहिए?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में स्टेटमेंट तारीख, बिल जमा करने की तारीख, कुल बकाया रकम, और न्यूनतम बकाया रकम जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है. ये सब आमतौर पर स्टेटमेंट के शुरू में ही लिखा होता है। उसके बाद स्टेटमेंट के दूसरे हिस्से में लेनदेन की जानकारी होती है।
प्रश्न. क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकता हूं?
उत्तर: हां, कुछ क्रेडिट कार्ड आपके मौजूदा कार्ड लिमिट पर लोन ऑफर करते हैं, जिसे “क्रेडिट कार्ड लोन” कहा जाता है। इस लोन का एक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट होता है और रिपेमेंट शर्तें होती है, साथ ही इसे लेने के लिए किसी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है।
प्रश्न. क्रेडिट लिमिट क्या होता है और कैसे निर्धारित होता है?
उत्तर: क्रेडिट लिमिट क्रेडिट कार्ड (Credit Card) द्वारा खर्च की सीमा होती है जो बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है। यह वो अधिकतम राशि होती है जिससे ज्यादा खर्च आप कार्ड द्वारा नहीं कर सकते। बैंक ये क्रेडिट लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर, आय और आपके अन्य क्रेडिट कार्ड पर मिली क्रेडिट लिमिट के आधार पर निर्धारित करता है। आप कुछ साल क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने के बाद इस लिमिट को बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं लेकिन इसे मंज़ूर करना है या नहीं, ये बैंक पर निर्भर करता है।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में मूल अंतर ये है कि डेबिट कार्ड आपके सेविंग या करंट अकाउंट से लिंक होता है जबकि क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन है जो बैंक से लिया जाता है। डेबिट कार्ड द्वारा खर्च करने पर राशि उससे लिंक बैंक अकाउंट से कट जाती है और इस पर कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है। जबकि क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने पर राशि क्रेडिट लिमिट से कटती है।
प्रश्न. क्या क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड होने पर सुरक्षा मिलती है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड चिप और पिन द्वारा सुरक्षित होते हैं, इसलिए उनमें फ्रॉड की संभावनाएं कम होती हैं। जब भी आप ऑनलान पेमेंट करते हैं तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे आपको भुगतान करने के लिए वहां दर्ज़ करना होता है। ज्यादातर क्रेडिट कार्ड में खोने पर ज़ीरो लायबिलिटी कवर मिलता है जिसका मतलब होता है कि कार्ड खोने पर या चोरी होने पर जैसे ही आप बैंक को खबर देंगे, वैसे ही कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
प्रश्न. क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो क्या है?
उत्तर: ये आपके क्रेडिट कार्ड के प्रयोग और क्रेडिट लिमिट का रेश्यो होता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट एक लाख रुपये है और आपने उसमें से ₹ 30,000 खर्च कर लिए हैं, तो आपका क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो 30% होगा। आपको हमेशा अपने सभी क्रेडिट कार्ड का रेश्यो 30% रखने की कोशिश करनी चाहिए।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
उत्तर: बैंक और एनबीएफसी आपको अपने क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक खाते में फंड ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देते हैं। कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं। इस पर आपको ट्रांसफर की जाने वाली राशि का कुछ प्रतिशत शुल्क के रूप में देना पड़ता है।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड बैलेंस वह राशि है जो आपके कार्ड पर बकाया होती है। आप इसे अपने मासिक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर या अपने क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करके चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएं?
उत्तर: यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए किसी भी विकल्प का पालन कर सकते हैं:
- ऑनलाइन रिक्वेस्ट करें (कई क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक/ क्रेडिट संस्थान कार्डधारकों को ऑनलाइन क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट करने की अनुमति देते हैं)
- अपने कार्ड जारी करने वाले बैंक/ क्रेडिट संस्थान को कॉल करें (कस्टमर केयर प्रतिनिधि से पूछें कि आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ सकती है या नहीं)
- कुछ कंपनियां कार्डधारकों को सुविधा देती हैं कि अगर कार्डधारक को कार्ड लिए कुछ समय हो गया है तो ऑटोमेटिक तरीके से क्रेडिट कंपनियां कार्डधारकों को सुविधा देती हैं कि अगर कार्डधारक को कार्ड लिए कुछ समय हो गया है तो ऑटोमैटिक तरीके से क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है
- नए कार्ड के लिए आवेदन करें
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड में मिनिमम ड्यू अमाउंट क्या होता है?
उत्तर: जब आपका क्रेडिट कार्ड बिल आता है तो आप उसका पूरा भुगतान कर सकते हैं या मिनिमम अमाउंट यानि एक न्यूनतम राशि का भुगतान कर सकते हैं या फिर एक बीच की राशि का भी भुगतान कर सकते हैं या ना न्यूनतम हो और ना ही पूरी बिल राशि। न्यूनतम बिल राशि आमतौर पर आपके क्रेडिट कार्ड के कुल बिल का 5% होती है, लेकिन यह अधिक भी हो सकती है अगर:
- आपने अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ईएमआई पर कुछ खरीदा हो
- आपने अपनी क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्च किया हो
- आपने अपने पिछले महीने की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है
प्रश्न. मेरा क्रेडिट कार्ड आवेदन क्यों खारिज़ कर दिया गया?
उत्तर: आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन निम्नलिखित में से किसी भी कारण से नामंज़ूर किया जा सकता है:
- कम आय के कारण आप योग्य नहीं हैं
- खराब क्रेडिट हिस्ट्री या कोई क्रेडिट हिस्ट्री का नहीं होना
- ब्लैक लिस्टेड संस्थान में नौकरी करते हैं
- ब्लैक लिस्टेड आवासीय या ऑफिस लोकेशन
- एप्लीकेशन फॉर्म में गलत जानकारी
- क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी
इस लेख में हम ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) क्या है, इसका उपयोग कैसे करते हैं, क्रेडिट कार्ड लेने की नियम व शर्तें क्या हैं और भारत में अलग-अलग खर्चों के लिए टॉप क्रेडिट कार्ड कौनसे हैं। क्रेडिट कार्ड संबंधित अन्य जानकारी नीचे दी गई है: