HDFC बैंक, SBI कार्ड, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसे बैंक देश के टॉप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता है, जो व्यक्ति की अलग-अलग ज़रूरतों जैसे- फ्यूल, ऑनलाइन शॉपिंग, डायनिंग, मूविज़ और ग्रॉसरी आदि के हिसाब से क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। किसी कार्ड को चुनने से पहले से मौजूदा ऑप्शन की तुलना ज़रूर करें।
फिर ऐसा कार्ड चुनें जो आपके खर्च के अनुरूप हो ताकि आप अधिक से अधिक वैल्यूबैक या रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सके। क्रेडिट कार्ड की तुलना करने के लिए यहां नीचे बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट दी गई है। जिसमें कार्ड की वार्षिक फीस और विशेषताओं के बारे में बताया गया है:
भारत में टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
क्रेडिट कार्ड | ज्वॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस | इन खर्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ |
HDFC डायनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड | ₹10,000 | ₹10,000 | ट्रैवल, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड | ₹50,000 | ₹50,000 | ट्रैवल, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस एटलस क्रेडिट कार्ड | ₹5,000 | ₹5,000 | ट्रैवल |
HDFC रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड | ₹2,500 | ₹2,500 | ट्रैवल, शॉपिंग और रिवार्ड पॉइंट |
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड | ₹0 | ₹499 | कैशबैक, ऑनलाइन शॉपिंग |
कैशबैक SBI कार्ड | ₹999 | ₹999 | कैशबैक और ऑनलाइन शॉपिंग |
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम कार्ड | ₹66,000 | ₹66,000 | ट्रैवल और शॉपिंग |
एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 | ₹3,000 | ट्रैवल, शॉपिंग और रिवार्ड पॉइंट |
टाटा न्यू इनफिनिटी HDFC क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | ₹1,499 | ट्रैवल, शॉपिंग और को-ब्रांडेड |
इंडियनऑयल RBL बैंक XTRA क्रेडिट कार्ड | ₹1,500 | ₹1,500 | को-ब्रांडेड, रिवॉर्ड पॉइंट और फ्यूल |
भारत में उपयोग होने वाले टॉप 10 क्रेडिट कार्डों के अलावा, सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड भी विभिन्न क्रेडिट कार्ड श्रेणियों में अलग-अलग होते हैं। हमने कई श्रेणियों जैसे कैशबैक, खरीदारी, यात्रा, फ्यूल, प्रीमियम और रिवार्ड्स के आधार पर भारत में सर्वश्रेष्ठ 25 क्रेडिट कार्डों (Best Credit Card in India) की लिस्ट बनाई है। जिसमें हमने कार्ड के प्रमुख लाभों के बारे में बात की है साथ ही बताया है कि हम उन कार्ड्स को लेने का सुझाव क्यों देते हैं और प्रत्येक श्रेणी के लिए भारत में कौन-सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है।
इसके बारे में पढ़े |
टॉप कैशबैक क्रेडिट कार्ड
यहां सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड हैं जो चुनिंदा ब्रांडों में ऑनलाइन खरीदारी के साथ-साथ सामान्य रूप से ऑनलाइन खर्च पर अच्छा कैशबैक प्रदान करते हैं।
1. यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: शून्य
वार्षिक फीस: 499 रु.
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Paisabazaar Paisasave Credit Card) एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जो बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के ऑनलाइन खर्च पर 3% कैशबैक ऑफर करता है। और वैल्यूबैक कैशबैक पॉइंट के रुप में प्रदान किया जाता है, जो यस रिवॉर्डज़ प्लेटफॉर्म से 1:1 रेश्यो में रिडिम किया जा सकता है वो भी बिना किसी रिडम्पशन चार्जेस के।
ये कार्ड अमेज़न, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, आजियो, जोमाटो, ऊबर, मेकमाईट्रिप, स्विगी और अन्य ऑनलाइन मर्चेंट से ऑनलाइन खरीद पर अच्छा रिटर्न प्रदान करता है। इस तरह ये कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा कार्ड योग्य ऑफलाइन खर्चों पर 1.5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी ऑफर करता है, जो आपके बचत को और बढ़ा देता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
2. कैशबैक SBI कार्ड
जॉइनिंग फीस: शून्य
वार्षिक फीस: 999 रु.
ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card) भी एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि कार्ड बिना किसी व्यापारी प्रतिबंध के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर 5% कैशबैक देता है। जहां अधिकांश शॉपिंग क्रेडिट कार्ड लिमिटेड पार्टनर ब्रैंड्स और कैटेगरी में लाभ देते हैं, इस तरह का कार्ड वास्तव में ज़रूरी है। इसके अलावा कार्ड ऑफलाइन खर्चों पर 1% कैशबैक ऑफर करता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
3. एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 1,000 रु.
वार्षिक फीस: 1,000 रु.
यदि आप विशेष रूप से उच्च कैशबैक दर वाले एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो एचडीएफसी बैक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Credit Card) आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। कार्ड शीर्ष व्यापारियों के साथ-साथ अन्य सामान्य खर्चों पर ऑनलाइन खरीदारी पर भी कई ऑफर्स देता है। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए अक्सर अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो यह कार्ड एक अच्छा विकल्प है क्योंकि एक वर्ष में 1 लाख से अधिक खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ़ हो सकती है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
यह भी पढ़ें: स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे मिलेगा
4. अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: शून्य
वार्षिक फीस: शून्य
यदि आप Amazon से ज़्यादा खरीदारी करना पसंद करते हैं, तो अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) आपके लिए सबसे अच्छा कैशबैक क्रेडिट कार्ड है, क्योंकि आप Amazon के खर्च पर 5% तक कैशबैक कमा सकते हैं। इस कार्ड के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि ये कैशबैक तो ज़्यादा देता ही है, इसकी वार्षिक फीस भी शून्य है। इसके अलावा, चूंकि अमेज़न खरीदारी की सभी ज़रूरतों के लिए एक प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, इसलिए ये कार्ड की रोज़मर्रा की खरीदारी के लिए अत्यधिक ज़रुरी हो जाता है ।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
यह भी पढ़ें: यहां देखें साल 2024 के बैस्ट लाइफटाइम-फ्री क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
5. टाटा न्यू इन्फिनिटी बैंक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 1,499
वार्षिक फीस: 1,499
टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity Credit Card) अपने पार्टनर ब्रांड जैसे एयर इंडिया, वेस्टसाइड, क्रोमा, बिगबास्केट, टाइटन, तनिष्क, ताज होटल ग्रुप और अन्य पर 5% वैल्यूबैक ऑफर करता है। ये कार्ड आभूषण, गैजेट से लेकर किराना व परिधान जैसे नियमित खर्च तक कई कैटेगरी को कवर करता है। वहीं, अन्य ट्रांजेक्शन पर आपको 1.5% का न्यू क्वाइन्स (Neu Coins) मिलता है। ये कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा है जो अक्सर इसके संबंधित ब्रांड से शॉपिंग करते रहते हैं।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
टॉप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
इस लिस्ट में भारत के शीर्ष 5 क्रेडिट कार्ड शामिल हैं जो आपको एयर माइल्स, कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप, को-ब्रांडेड बेनेफिट्स और अन्य के रूप में आपके यात्रा खर्चों पर अधिक बचत करने में मदद करेंगे। अच्छा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको निम्नलिखित कार्ड्स की तुलना करनी चाहिए और फिर अपने लिए बेहतर कार्ड लेना चाहिए।
1. एक्सिस एट्लस क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 5,000 रु.
वार्षिक फीस: 5,000 रु.
एक्सिस बैंक एट्लस (Axis Bank Atlas) एयर माइल्स में सबसे अधिक रिवॉर्ड देने वाले कार्डों में से एक हैं। दूसरे को-ब्रांडेड कार्ड की तरह ये कार्ड भी EDGE माइल्स ऑफर करता है, जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न एयरलाइन्स और होटल बुकिंग में रिडिम कर सकते हैं। यह कार्ड साझेदारी मॉडल पर काम करता है, जिसमें कार्ड होल्डर को रिवॉर्ड उसके खर्च के अनुसार मिलता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
2. एक्सिस बैंक Horizon क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 3,000 रु.
वार्षिक फीस: 3,000 रु.
एक्सिस बैंक होराइजन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Horizon Credit Card) एक एयरलाइन- एगनॉस्टिक ट्रैवल कार्ड है जो प्रत्येक खर्च पर EDGE माइल्स प्रदान करता है। इन EDGE माइल्स का उपयोग बाद में 1:1 रिडेम्पशन अनुपात में ट्रैवल पार्टनर बुकिंग के लिए किया जा सकता है, इस प्रकार यह एक अच्छा वैल्यू-बैक रेट प्रदान करता है। रिवॉर्ड्स के अलावा, कार्ड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस प्रदान करता है। जो इसे डोमेस्ट्रिक और इंटरनेशनल ट्रिप के लिए एक अच्छा कार्ड ऑप्शन बनाता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
3. अमेरिकन एक्सप्रेस® प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 3,500 रु.
वार्षिक फीस: 3,500 रु.
अमेरिकन एक्सप्रेस® प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (American Express® Platinum Travel Credit Card) सभी खर्चों पर 2% रिवॉर्ड ऑफर करता है। और इन रिवॉर्ड को अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से यात्रा लाभ के लिए रिडिम किया जा सकता है। इसके अलावा ट्रैवल बाउचर, लाउंज एक्सेस जैसे लाभ यात्रा संबंधी अन्य लाभ मिलते हैं।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
4. एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 4,999 रु.
वार्षिक फीस: 4,999 रु.
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Air India SBI Signature Credit Card) एयर इंडिया फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रोग्राम – फ्लाइंग रिटर्न्स के साथ एक सह-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है। अगर आप बार-बार ट्रैवल करते हैं और ज्यादातर अपनी यात्राओं के लिए एयर इंडिया का उपयोग करते हैं तो यह कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि आप इस कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं और इसे एयरइंडिया के लिए रिडिम कर सकते हैं। इसके अलावा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी मिलता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
5. स्टैंडर्ड चार्टर्ड EaseMyTrip क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 350 रु.
वार्षिक फीस: 350 रु.
बहुत कम एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड को बेस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, स्टैंडर्ड चार्टर्ड ईज़मायट्रिप क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered EaseMyTrip Credit card) उन्हीं कार्ड में से एक है। ये को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ईजाईट्रिप और Standalone ट्रैवल बुकिंग से होटल, फ्लाइट और बस टिकट बुकिंग करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट व रिवॉर्ड पॉइंट ऑफर करता है। अगर आप अक्सर अपने ट्रैवल बुकिंग के लिए EaseMyTrip का इस्तेमाल करते है तो ये कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
यह भी पढ़ें: OneCard क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?
भारत में टॉप फ्यूल क्रेडिट कार्ड
इसमें भारत के कुछ टॉप क्रेडिट कार्ड शामिल हैं जो फ्यूल पर छूट और को- ब्रांडेड डिस्काउंट के रूप में फ्यूल लाभ प्रदान करते हैं।
1. इंडियनऑयल RBL बैंक एक्स्ट्रा क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 1,500 रु.
वार्षिक फीस: 1,500 रु.
इंडियन ऑयल आरबीएल बैंक एक्स्ट्रा क्रेडिट कार्ड (IndianOil RBL Bank XTRA Credit Card) इंडियन ऑयल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में शामिल किया गया नया क्रेडिट कार्ड है। ये फ्यूल पर 8.5% सेविंग प्रदान करता है। साथ ही वेलकम बेनिफिट के तौर पर 3,000 बोनस फ्यूल पॉइंट्स मिलता है। इसके अलावा तीन माह में 75,000 रु. का माइल्सटोन पूरा करने पर 1,000 फ्यूल चार्जेस मिलेगा। अगर आप फ्यूल पर प्रतिमाह अधिक खर्च करते हैं तो ये कार्ड आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
2. BPCL एसबीआई कार्ड ऑक्टेन
जॉइनिंग फीस: 1,499 रु.
वार्षिक फीस: 1,499 रु.
SBI बीपीसीएल ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड (SBI BPCL Octane Credit Card) द्वारा BPCL पेट्रोल पंपों से फ्यूल खरीदने पर 7.25% की छूट मिलती है। फ्यूल के अलावा, कार्ड मूवी टिकट, डाइनिंग और ग्रॉसरी खर्च पर अतिरिक्त रिवार्ड पॉइंट भी देता है जिसे अधिक फ्री फ्यूल प्राप्त करने के लिए रिडीम किया जा सकता है। यदि आप बीपीसीएल पेट्रोल पम्पों से ज़्यादा फ्यूल खरीदते हैं, तो आप ये क्रेडिट कार्ड लेने पर विचार कर सकते हैं।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
3. इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु.
इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक, एक अन्य को-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड है, जो आईओसीएल पेट्रोल पंपों से फ्यूल खरीदने पर 4% तक लाभ ( रिवॉर्ड पॉइंट्स के माध्यम से) प्रदान करता है। यहां उम्मीद की किरण यह है कि वैल्यू बैक केवल फ्यूल खर्च पर ही नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग पर भी दिया जाता है। यदि आप आईओसीएल पेट्रोल पंपों पर खर्च पर अच्छे लाभ के साथ क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, लेकिन ज़्यादा फीस का भुगतान नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस कार्ड को प्राप्त करने पर विचार कर सकते हैं।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
4. IDFC फर्स्ट पावर+ क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 499 रु.
वार्षिक फीस: 499 रु.
आईडीएफसी फर्स्ट पावर+ क्रेडिट कार्ड (IDFC FIRST Power+ Credit Card) एचपीसीएल के साथ कोलैबरेशन में रिवॉर्ड ऑफर करता है। इस कार्ड के जरिए यूजर फ्यूल खर्च पर 5% तक बचत कर सकते हैं वो भी रिवॉर्ड पॉइंट्स के रुप में। इसके अलावा कार्ड ग्रॉसरी और यूटिलिटी बिल पर भी 5% बचत प्रदान करता है। कुल मिलाकर ये कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा है जो अपने फ्यूल खर्च के साथ प्रतिदिन के खर्च पर बचत करना चाहते हैं।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
5. ICICI HPCL सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु.
आईसीआईसीआई एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड (ICICI HPCL Super Saver Credit Card) फ्यूल केटैगरी में एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है, जो HPCL से फ्यूल लेने पर 5% तक वैल्यूबैक देता है। हालांकि ये कार्ड ग्रॉसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और बिल भुगतान पर भी अच्छा वैल्यूबैक देता है। इसलिए अगर आप कम वार्षिक फीस के साथ HPCL पेट्रोल पंप से फ्यूल लेने पर ऑफर चाहते हैं तो ये कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
भारत में टॉप प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
इसमें ऐसे क्रेडिट कार्ड शामिल हैं जो उच्च वार्षिक फीस लेते हैं लेकिन ऐसे लाभ भी प्रदान करते हैं जो आपको कम फीस या मध्यम फीस वाले क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेंगे।
1. एचडीएफसी इंफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन
जॉइनिंग फीस: 12,500 रु.
वार्षिक फीस: 12,500 रु.
एचडीएफसी इंफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन उच्च मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त केवल आमंत्रित प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। कार्ड यात्रा, भोजन, खरीदारी, पुरस्कार आदि में चौतरफा लाभ प्रदान करता है। यदि आप अधिक खर्च करते हैं तो आप इस कार्ड को प्राप्त करने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि आप 12,500 अंकों तक का लाभ उठा सकेंगे और लाभों को बढ़ा सकेंगे।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
2. एचडीएफसी डायनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 10,000 रु.
वार्षिक फीस: 10,000 रु.
एचडीएफसी डिनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Diners Club Black Credit Card) यात्रा, खरीदारी, भोजन और अन्य सहित कई केटैगरी में 3.33% तक का रिवॉर्ड ऑफर करता है। यह कार्ड क्लब मैरियट, फोर्ब्स, अमेज़ॅन प्राइम, एमएमटी ब्लैक जैसे कई दूसरे ब्रांड पर कॉम्पलिमेंट्री मेंबरशिप देता है। इसके अलावा यह कार्ड वेलकम और माइलस्टोन बेनिफिट्स, हाई रिवार्ड्स रेट, लो फॉरेक्स मार्कअप फी और अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस आदि के साथ आता है। इस कार्ड के दूसरे लाभ निम्न प्रकार है:
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
3. एक्सिस रिजर्व क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 50,000 रु.
वार्षिक फीस: 50,000 रु.
एक्सिस रिज़र्व भारत में सबसे अच्छे सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्डों में से एक है जो असीमित लाउंज एक्सेस, कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट ट्रांसफर आदि जैसे अन्य यात्रा संबंधी सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा अन्य प्रीमियम लाभ जैसे- एक साल में 50 मुफ्त गोल्फ राउंड और प्रीमियम होटल के मेंबरशिप पाएं। इस तरह ये कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा है जिनकी इनकम अधिक है और सभी कैटेगरी में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
4. अमेरिकन एक्सप्रेस® प्लेटिनम कार्ड
जॉइनिंग फीस: 66,000 रु.
वार्षिक फीस: 66,000 रु.
अमेरिकन एक्सप्रेस® प्लेटिनम कार्ड (American Express® Platinum Card) गोल्फ और होटल कैटेगरी में अच्छे लाभ प्रदान करता है। कार्डहोल्डर को देश के प्रमुख गोल्फ कोर्स का एक्सेस मिल जाता है। 5 स्टार होटल में सीधे डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, केवल VIP वाले इंवेट का निमंत्रण और अन्य विशेष सर्विस इसे खास बनाती है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
5. ICICI बैंक Emeralde प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 12,499 रु.
वार्षिक फीस: 12,499 रु.
आईसीआईसीआई बैंक एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड ट्रैवल और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स के लिए सबसे अच्छे प्रीमियम क्रेडिट कार्डों में से एक है। ये कार्ड कॉम्प्लिमेंट्री लाइफस्टाइल मेंबरशिप के साथ अन्य प्रीमियम लाभ जैसे- प्रायोरिटी पास, Easy Dinner प्राइम और ताज एपिक्योर जैसे बेनिफिट्स प्रदान करता है। अगर आपकी आय अच्छी है और अक्सर ट्रैवल करते रहते हैं और इस खर्च पर अच्छा वैल्यूबैक पाना चाहते हैं तो ICICI Bank Emeralde Private Metal Credit Card एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
बेस्ट रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
अधिकतर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स के रुप में वैलयूबैक ऑफर करते हैं। हालांकि कुछ कार्ड अच्छे बेस रेट के साथ विशेष कैटेगरी में अर्निंग के जरिए बचत भी करवाते हैं। कुछ बेस्ट रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Best Rewards Credit Card) की लिस्ट निम्न प्रकार है:
1. एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 2,999 रु.
वार्षिक फीस: 2,999 रु.
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (SBI Prime Credit Card) सर्वश्रेष्ठ रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड में से एक है, जो खरीदारी, यात्रा बुकिंग और यूटिलिटी बिल भुगतान जैसी कई श्रेणियों में लाभ के साथ-साथ भोजन, किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर उच्च पुरस्कार प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड 2,999रु. के वार्षिक फीस पर एक अच्छा विकल्प है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
2. एचडीएफसी रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 2,500 रु.
वार्षिक फीस: 2,500 रु.
यह कार्ड एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड का अपडेटेड वर्जन है जो अक्सर ट्रैवल करने वालों और अधिक खर्च करने वाले लोगों के लिए उपयोगी है। कार्ड पॉपुलर ब्रांड जैसे- नायका और मिंत्रा पर अच्छे रिवॉर्ड देता है साथ ही अन्य खर्च पर भी अच्छा बेस रेट ऑफर करता है। इस कार्ड के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप बीमा, उपयोगिताओं, शिक्षा और किराए के खर्च पर भी पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं, जो कि अधिकांश कार्ड प्रदान नहीं करते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए काफी खर्च करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
3. एक्सिस सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 3,000 रु.
वार्षिक फीस: 3,000 रु.
एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Select Credit Card) उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो सभी कैटेगरी जैसे- शॉपिंग, ट्रैवल, ग्रॉसरी और मूविज़ आदि पर रिवॉर्ड या वैल्यूबैक पाना चाहते हैं। ये कार्ड कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट और कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप प्रदान करता है।
लेकिन कार्ड की सबसे अच्छी बात इसका रिवॉर्ड स्ट्रक्चर है। जैसे कि अन्य कार्ड ऑफलाइन और रिटेल शॉपिंग पर बेस रेट से रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करते हैं वहीं ये कार्ड ऐसे ट्रांजेक्शन पर 2X रिवॉर्ड ऑफर करता है। हालांकि होटल या एयरलाइन रिवॉर्ड कंवर्जन प्री-रिवॉर्ड वैल्यू 0.2 रु. और 10:1 तक सीमित है। जोकि एसबीआई कार्ड प्राइम और HDFC रेगलिया गोल्ड जैसे कार्ड की तुलना में कम है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
यह भी पढ़ें-भारत के बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड- वर्ष 2024
4. अमेरिकन एक्सप्रेस मेंबरशिप रिवॉर्ड® क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 1,000 रु.
वार्षिक फीस: 4,500 रु.
अमेरिकन एक्सप्रेस मेंबरशिप रिवॉर्ड® क्रेडिट कार्ड (American Express Membership Rewards® Credit Card) 50रु. पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट देता है लेकिन कार्ड एक्टिवेशन और मंथली व ईयरली माइल्सटोन पूरा करने पर कार्ड अधिक रिवॉर्ड बेनिफिट्स प्रदान करता है। इस कार्ड की खासियत है कि ये 18 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड कलेक्शन के तहत अलग-अलग ब्रांड्स वाउचर प्रदान करता है।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
5. HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 500 रु,
वार्षिक फीस: 500 रु.
एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड (HDFC MoneyBack+ Credit Card) मनीबैक का ही अपडेटेड वर्जन है। ये उन लोगों के लिए अच्छा कार्ड है जो कार्ड की दुनिया में एंट्री करना चाहते हैं साथ ही प्रतिदिन खर्च पर रिवॉर्ड भी प्राप्त करना चाहते हैं। कार्ड की कम वार्षिक फीस 500 रु. इसे खास बनाती है जो साल में 50,000 रु. खर्च करने पर माफ भी हो जाएगी।
मुख्य लाभ | हम इसे क्यों पसंद करते हैं |
|
|
सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
प्रत्येक व्यक्ति के लिए मार्केट में क्रेडिट कार्ड के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड चुनना काफी कंफ्यूजिंग है। इसलिए किसी कार्ड को चुनने से पहले विभिन्न कार्डप्रदाता द्वारा ऑफर की जाने वाली कार्ड की तुलना करें। और तुलना करते समय नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें:
अपनी ज़रूरतों को पहचानें
किसी कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले, आपको कार्ड से संबंधित अपनी ज़रूरतों का पता होना चाहिए। वैल्यूबैक के आधार पर क्रेडिट कार्ड्स को दो प्रकार में बाटा गया है- रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड और कैशबैक क्रेडिट कार्ड। इसके अलावा कुछ कार्ड ट्रैवल, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट, डायनिंग और अन्य कैटेगरी के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किए गए होते हैं। इसलिए उपरोक्त कार्डों में से अपनी ज़रूरतों के हिसाब से अपने लिए बेहतर कार्ड चुनें।
क्रेडिट कार्ड की तुलना करें
अपनी पसंद के बारे में जानने के बाद, विभिन्न क्रेडिट कार्ड की तुलना करें और उस एक क्रेडिट कार्ड का पता लगाएं जो आपकी ज़रूरतों को पूरा करेगा। तभी आप क्रेडिट कार्ड से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड की तुलना इंटरेस्ट रेट, रिवॉर्ड प्रोग्राम, बोनस कैटेगरी, वार्षिक फीस और अन्य पहलूओं के आधार पर करें। ऐसा हो सकता है कि एक कार्ड अन्य कार्ड की तुलना में अधिक बेनिफिट्स प्रदान करता हो वो भी कम वार्षिक फीस में। इसलिए सही क्रेडिट कार्ड चुनने के लिए कार्ड्स की तुलना करना सबसे आसाना तरीका है।
फीस और चार्जेस पर भी ध्यान दें
किसी कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले ज़रूरी है कि उसकी फीस व चार्जेस चेक कर लें। क्योंकि अधिकतर क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक फीस लगती है जबकि कुछ लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होते हैं। ऐसे में आपको देखना होगा कि क्या आप वार्षिक फीस का भुगतान करना चाहते हैं या नहीं। वार्षिक चार्जेस के अलावा अन्य चार्जेस जैसे फाइनेंस चार्ज, कैश एडवांस चार्ज, फोरेक्स मार्क-अप फीस ,ओवर-लिमिट चार्जेस और इंटरेस्ट रेट आदि के बारे में पता कर लेना चाहिए। क्योंकि इंटरेस्ट रेट तुरंत ऐड-ऑन हो सकता है- खासकर जब आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करने में असफल रहते हैं। इसलिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का समय से और पूरा भुगतान करना चाहिए।
ऊपर बताए गए फैक्टर्स के अलावा बहुत से क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनिफिट, बोनस रिवॉर्ड, माइल्सटोन बेनिफिट और कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप या वाउचर जैसे अतिरिक्त लाभ ऑफर किए जाते हैं, जो कार्ड के ओवरऑल वैल्यू को बढ़ा देते हैं। हालांकि केवल इन सब के आधार पर कार्ड का चुनाव नहीं करना चाहिए।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. भारत में ऑनलाइन खरीदारी के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?
उत्तर: भारत में ऑनलाइन खरीदारी के लिए कुछ सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक ऐस, एसबीआई सिम्पलीक्लिक, एचडीएफसी मनीबैक+, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड हैं।
प्रश्न. पुरस्कार कार्यक्रम के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?
उत्तर: भारत में लगभग सभी क्रेडिट कार्ड हर खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं। लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड कुछ खरीदारी के साथ अधिक रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करते हैं और उनके पास कई रिडेम्पशन विकल्प होते हैं। भारत में सर्वश्रेष्ठ रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. क्या भारत में सभी बेहतरीन क्रेडिट कार्ड उच्च वार्षिक फीस लेते हैं?
उत्तर: नहीं, भारत में कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं जो सबसे अच्छे ऑफर्स के साथ हैं जो या तो जीवन भर के लिए मुफ्त हैं या न्यूनतम वार्षिक फीस लेते हैं। सर्वोत्तम कम वार्षिक फीस वाले क्रेडिट कार्ड के कुछ उदाहरणों में एचडीएफसी मनीबैक, एचएसबीसी प्लेटिनम और आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।
प्रश्न. भारत में कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?
उत्तर: भारत में कुछ सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एचडीएफसी, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई, एमेक्स, एक्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक हैं। हालांकि, आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड वही होगा जो आपकी ज़रूरतों से मेल खाता हो। आपके लिए आपकी खोज को आसान बनाने के लिए, हमने ऊपर भारत में कुछ सबसे अच्छे और सबसे लोकप्रिय कार्ड लिस्टबद्ध किए हैं।
प्रश्न. भारत में यात्रा के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
उत्तर: बहुत सारे बैंक भारत में यात्रा क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं, जिसमें कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग, हवाई टिकट, अतिरिक्त पुरस्कार, एयर मील और बहुत कुछ शामिल हैं। यात्रा के लिए कुछ शीर्ष क्रेडिट कार्ड हैं एचडीएफसी इंटरमाइल्स सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट, एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड और आरबीएल बैंक वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय क्या क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण है?
उत्तर: क्रेडिट स्कोर उन कारकों में से एक है जिन पर कार्ड जारीकर्ता आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन की समीक्षा करते समय विचार करते हैं, हालांकि, यदि आपके पास पूर्व-अनुमोदित कार्ड ऑफ़र है या ऋणदाता के साथ पूर्व संबंध हैं, तो हो सकता है कि वे आपके कार्ड को स्वीकृत करते समय आपके क्रेडिट स्कोर को न देखें आवेदन पत्र। इसके अलावा, कुछ प्रवेश स्तर के कार्ड हैं जिन्हें आवेदन के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए भले ही आपके पास 700 और उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर न हो, जिसे क्रेडिट आवेदन के लिए अच्छा माना जाता है, फिर भी आपके पास क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का मौका है।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक न्यूनतम वेतन क्या है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक न्यूनतम वेतन कार्ड जारीकर्ता और आपके व्यवसाय के प्रकार में भिन्न हो सकता है। इसके अतिरिक्त, यह कार्ड के प्रकार के अनुसार भी भिन्न हो सकता है। प्रवेश स्तर या मूल क्रेडिट कार्ड की तुलना में प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की आय पात्रता आवश्यकता अधिक होती है। क्रेडिट कार्ड पात्रता के बारे में अधिक जानें।
प्रश्न. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
उत्तर: एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए कुछ बेहतरीन क्रेडिट कार्ड में एसबीआई कार्ड एलीट, एचडीएफसी डायनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड शामिल हैं। ये कार्ड डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार के लाउंज में प्रवेश प्रदान करते हैं।
प्रश्न. भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: सर्वोत्तम क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने खर्च करने के तरीके और आवश्यकताओं का विश्लेषण करना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आप खरीदारी पर अधिक खर्च करते हैं, तो आप शॉपिंग क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, या यदि आप ईंधन लाभ की तलाश में हैं, तो ईंधन क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आपको विभिन्न उधारदाताओं द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न समान प्रकार के कार्डों की तुलना भी करनी चाहिए। उसके लिए, आप पैसाबाज़ार में क्रेडिट कार्ड के लिए तुलना और आवेदन कर सकते हैं। कार्ड की तुलना करने और प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन-सा है?
उत्तर: वेतनभोगी कर्मचारी अपनी सैलरी और जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं। जो अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं वो Axis Ace या HDFC Moneyback+ जैसे एंट्री-लेवल के क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं। हालांकि कार्ड लेते समय व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए कि वो जिस काम के लिए अधिक खर्च करता है, कार्ड उससे संबंधित खर्च पर अच्छे रिवॉर्ड देता हो। जैसे- अक्सर ट्रैवल करने वाले व्यक्ति को ट्रैवल कार्ड लेना चाहिए, ताकि ट्रैवल खर्च पर उसे अतिरिक्त बेनिफिट जैसे- लाउंज एक्सेस आदि मिल सके और उसका लाभ हो सके।
प्रश्न. भारत में बेस्ट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले कौन-सी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सुविधाएँ और लाभ एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग हो सकती हैं। इसलिए आवेदन करने से पहले, आपको किसी प्रमुख श्रेणी जैसे फ्यूल, यात्रा, खरीदारी आदि या सामान्य रूप से सभी खर्चों पर दिए जाने वाले मूल्य के आधार पर कार्ड का विश्लेषण करना चाहिए। इसके अलावा, आपको यह चेक करना होगा कि क्या दी गई सुविधाएं आपके खर्चों से मेल खाती है या नहीं। उदाहरण के लिए- कोई कार्ड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से फ्यूल खरीदने पर अच्छा कैशबैक दे रहा है, लेकिन आप किसी अन्य पेट्रोल पंप से फ्यूल लेते हैं ऐसे में ये कार्ड आपके लिए उतना सही नहीं, जितना की किसी (इंडियन ऑयल से फ्यूल लेने वाले के लिए) और के लिए हो सकता है।