क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | विशेषताएं |
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड | शून्य | अमेज़न प्राइम मेंबर्स को अमेज़न से शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक |
ICICI बैंक सैफिरो क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,500 | जॉइनिंग बेनिफिट के रूप में ₹ 9,000 का मल्टीब्रांड वाउचर |
मेकमाईट्रिप ICICI बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | शून्य | ₹ 1,500 माई कैश, ₹ 2,500 की कीमत का मेकमाईट्रिप हॉलिडे वाउचर और जॉइनिंग पर कॉम्प्लिमेंट्री MMTBLACK एक्सक्लूसिव मेंबरशिप |
ICICI बैंक HPCL सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | HPCL फ्यूल पंपों से फ्यूल खरीदने पर 5% कैशबैक |
ICICI बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड | ₹ 12,000 | अनलिमिटेड कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस |
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: शून्य
वार्षिक और रिन्यूअल फीस: शून्य
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड एक को–ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जो ऑनलाइन शॉपिंग पर कई बेनिफिट्स प्रदान करता है। यह कार्ड विशेष रूप से Amazon के द्वारा की गई खरीदारी पर डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हालांकि, सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर्स ही इस क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा लाभ उठा सकते हैं। इस कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:-
- अमेज़न प्राइम मेंबर्स को Amazon से खरीदारी करने पर 5% कैशबैक
- नॉन–प्राइम मेंबर्स को अमेज़न से खरीदारी करने पर 3% कैशबैक
- अमेज़ॅन पे के ज़रिए 100+ पार्टनर्स को पेमेंट करने पर 2% कैशबैक
- खरीदारी, खानपान, ट्रैवल आदि पर 1% कैशबैक
- ICICI कलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के तहत आने वाले रेस्टोरेंट में आपके खाने के बिल पर न्यूनतम 15% की छूट
- भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
ICICI बैंक सैफिरो क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: ₹ 6,500
वार्षिक/रिन्यूअल फीस: ₹ 3,500 (साल में 6 लाख से ज़्यादा खर्च करने पर फीस माफ)
ICICI बैंक सैफिरो एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो अक्सर यात्रा करते हैं और प्रीमियम लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। यह कार्ड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स दोनों को लाभ प्रदान करता है। आप इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए कई प्रीमियम लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जैसे वीज़ा लाउंज एक्सेस, गोल्ड प्रीविलेज, ड्रीमफोल्क्स मेंबरशिप आदि। इस प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:-
- ज्वाइनिंग फीस के भुगतान के 45 दिनों के भीतर ग्राहकों को 9,000 रु. की कीमत के ट्रैवल और शॉपिंग के वेलकम वाउचर दिए जाएंगे।
- प्रत्येक वर्षगांठ के दौरान ICICI बैंक की ओर से 20,000 तक पेबैक प्वॉइंट्स दिए जाएंगे
- तीन महीने की अवधि में 5,000 रु. या उससे अधिक खर्च करने पर हर क्वाटर में 4 कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट
- ड्रीमफोल्क्स मेंबरशिप के तहत हर साल 2 कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्पा एक्सेस
- आपके कार्ड पर किए गए खर्च के आधार पर आपकी पसंद के गोल्फ़ कोर्स में हर महीने गोल्फ़ के 4 कॉम्प्लिमेंटरी राउंड दिए जाएंगे
- इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 100 रु. खर्च करने पर 4 पेबैक पॉइंट
- प्रत्येक 100 रु. के डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन पर 3 पेबैंक पॉइंट
- यूटिलिटी और इंश्योरेंस पर 100 रु. खर्च करने पर 1 पेबैक पॉइंट
- BookMyShow के माध्यम से 1 टिकट खरीदनें पर दूसरी टिकट पर 500 रु. की छूट,इस ऑफर का लाभ आप महीने में दो बार उठा सकते हैं।
- कुलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के अंतर्गत पूरे भारत में 2,500 से अधिक रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर न्यूनतम 15% की बचत
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
MakeMyTrip ICICI बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 2,500 रु.
वार्षिक/ रिन्यूअल फीस: शून्य
MakeMyTrip ICICI बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड एक को–ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जो भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट या रेलवे लाउंज तक पहुंच के साथ–साथ ट्रैवल और होटल बुकिंग पर लाभ प्रदान करता है। यदि आप बार–बार यात्रा करते हैं और MakeMyTrip के माध्यम से बुकिंग करते हैं तो आप इस कार्ड का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। नीचे इस क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया गया है:-
- जॉइनिंग पर 2,500 रु. की कीमत के MakeMyTrip होलिडे वाउचर, 1,5000 रु. माई कैश और कॉम्प्लिमेंटरी MMTBLACK एक्सक्लूसिव मेंबरशिप
- MakeMyTrip के अलावा 200 रु. के डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन पर 25 रु. माई कैश
- MakeMyTrip के अलावा 200 रु. के इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 50 रु. माई कैश
- MakeMyTrip के ज़रिए होटल/होलिडे बुकिंग पर 200 रु. खर्च करने पर 4 माई कैश
- MakeMyTrip के ज़रिए फ्लाइट बुकिंग पर 200 रु. खर्च करने पर 4 माई कैश
- तीन महीने में 1 फ्री रेलवे लाउंज एक्सेस
- ड्रीमफोल्क्स मेंबरशिप के ज़रिए हर साल भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट पर 1 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस और 1 स्पा सेशन
- 5,000 रु. खर्च करने पर अगले क्वाटर में 2 फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और 1 स्पा सेशन का फायदा उठाएं
- MakeMyTrip के ज़रिए इंटरनेशनल फ्लाइट / होटल बुक करने पर एयरटेल का 10 दिनों का इंटरनेशनल रोमिंग पैक पाएं
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक HPCL सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 500 रु.
वार्षिक/ रिन्यूअल फीस: 500 रु. (साल में 1.5 लाख खर्च करने पर माफ)
ICICI बैंक HPCL सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड है जो HPCL आउटलेट्स से फ्यूल लेने पर लाभ प्रदान करता है। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी पेमेंट, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीद पर भी डिस्काउंट देता है।
यदि आप एचपी पे ऐप के माध्यम से बार–बार ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- एक्टिवेशन और फीस भुगतान पर 2,000 रिवॉर्ड पॉइंट का जॉइनिंग बेनिफिट और. एचपी पे ऐप पर 100 रु. कैशबैक
- जॉइनिंग बेनिफिट के रूप में एक्टिवेशन और फीस पेमेंट पर 2,000 रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे और HP पे ऐप पर 100 रु. का कैशबैक
- यूटिलिटी, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर 100 रु. खर्च करने पर रिवार्ड पॉइंट के रूप में 5% का कैशबैक
- HPCL फ्यूल पंप पर किसी बैंक के POS मशीन या HP पे ऐप के माध्यम से की गई फ्यूल की खरीद पर 5% कैशबैक
- HPCL आउटलेट्स पर HP पे ऐप के माध्यम से की गई फ्यूल की खरीद पर अतिरिक्त 1.5% का कैशबैक (रिवार्ड पॉइंट्स में)
- 24×7 कॉम्प्लिमेंट्री रोड साइड असिस्टेंस (RSA) सर्विस
- रिटेल पर (फ्यूल के अलावा) खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. पर 2 रिवार्ड पॉइंट
- एक क्वाटर में 5,000 रु. खर्च करने पर कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- BookMyShow और INOX मूवी के ज़रिए मूवी टिकट बुक करने पर 25% का डिस्काउंट, महीने में 2 बार इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
ICICI बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: 1200 रु.
रिन्यूअल फीस: 12,000 रु. (साल में 15 लाख खर्च करने पर माफ)
यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो अधिक नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए सबसे उपयुक्त है। इस क्रेडिट कार्ड में कई शानदार लाभ दिए जाते है। हालांकि ये लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अधिक वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा। इस क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं:
- BookMyShow के माध्यम से मूवी टिकट बुक करने पर BOGO ऑफर
- 50,000 रु. या अधिक खर्च करने पर हर महीने कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ लेसन/राउंड
- ड्रीमफोल्क्स मेंबरशिप प्रोग्राम के ज़रिए इंटरनेशनल एयपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस
- भारत के कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट में अनलिमिटेड कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस
- इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर सिर्फ 1.5% की मार्कअप फीस
- ट्रैवल और होटल बुकिंग पर कोई कैसिलेशन चार्जेस नहीं लिए जाएंगे
ICICI बैंक अलग–अलग व्यक्तिगत जरूरतों के लिए कई क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। आप अपनी योग्यता और भुगतान क्षमता के आधार पर किसी भी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अपने लिए एक सही क्रेडिट कार्ड चुनना एक मुश्किल काम है। इसलिए, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले उसकी पूरी जानकारी और सभी नियमों और शर्तों को पढ़ना ज़रूरी होता है।