बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
नीचे दी गई लिस्ट में HNIs (हाई नेट वर्थ) वाले व्यक्तियों के लिए विभिन्न बैंको के बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया है:
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस (टैक्स को छोड़कर) | विशेषताएँ |
HDFC बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन | ₹ 12,500 | दुनियाभर में अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस, फ्री गोल्फ गेम्स, अच्छे- खासे रिवार्ड्स प्रोग्राम |
SBI ऑरम क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस, हर तीन महीने में 4 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, हर तीन महीने में 1 डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्पा एक्सेस |
एक्सिस रिज़र्व क्रेडिट कार्ड | ₹ 50,000 | हर साल 4 लक्ज़री एयरपोर्ट ड्रॉप और पिक-अप, अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, इंटरनेशनल खर्चों पर दोगुने रिवार्ड्स |
डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | 150 रु. खर्च करने पर 5 रिवार्ज पॉइंट्स, पार्टनर ब्रांड्स पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट्स, वीकेंड डाइनिंग पर 2 गुना रिवार्ड्स |
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड | शून्य | एक्सीलेंट रिवार्ड्स प्रोग्राम, प्रायोरिटी पास मेंबरशिप |
सिटी प्रिस्टीज क्रेडिट कार्ड | ₹ 20,000 | प्रिविलेज्ड गोल्फ सेशंस, रिवार्ड्स को एयर माइल्स में बदलने की सुविधा |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड वीज़ा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड | शून्य | अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 5 गुना रिवार्ड, 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस |
भारत में लगभग सभी प्रमुख बैंकों की लिस्ट में कम से कम एक ऐसा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड ज़रूर शामिल होता है, जो हाई नेट वर्थ व्यक्तियों (HNI) की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया होता है। सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड सभी कैटेगरी में अच्छे- खासे लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन वे इसके लिए वार्षिक फीस भी ज्यादा वसूलते हैं। इसलिए, भारत में टॉप सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने से पहले, प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे में 3 महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में जानते हैं।
सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे में 3 मुख्य बातें
1. हर व्यक्ति इस सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड को नहीं ले सकता है। |
2. इन क्रेडिट कार्ड्स पर काफी ज़्यादा वार्षिक फीस (10,000 रु. से 20,000 रु.) ली जाती है, कभी-कभी ये फीस 50,000 रु. से भी ज़्यादा हो सकती है। |
3. सामान्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स पर विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। |
HDFC बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन
इसके लिए उपयुक्त: रिवॉर्ड, लाउंज एक्सेस, और एयर मील
वार्षिक फीस:
- 18 अक्टूबर 2021 से पहले लिए गए क्रेडिट कार्ड के लिए: 10,000 रु.+ टैक्स (8 लाख रुपये या अधिक खर्च करने पर माफ़)
- Infinia क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन के लिए: 12,500 रु.+ टैक्स (10 लाख रुपये या अधिक खर्च करने पर माफ़)
यह एक इनवाइट- ओनली क्रेडिट कार्ड है
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन मार्केट में सबसे अच्छे प्रीमियम क्रेडिट कार्डों में से एक है। इसके लाभ नीचे दिए गए हैं:
- फ्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और देश- विदेश में इसके लाउंज में कभी भी जा सकते हैं
- 2% की कम फॉरन करेंसी मार्क-अप फीस (जीएसटी अलग से लागू)
- भारत और विदेशों में चुनिंदा गोल्फ कोर्स में अनलिमिटेड फ्री गोल्फ गेम्स
- 1 साल की क्लब मैरियट मेंबरशिप का वेलकम बेनिफिट (इस मेंबरशिप के तहत उनके होटलों में डायनिंग और स्टे पर 20% की छूट मिलती है)
- फ्यूल को छोड़कर रिटेल पर प्रति 150 रु. खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट। HDFC स्मार्टबाय के माध्यम से ट्रैवल और शॉपिंग पर किए गए खर्च पर 10 गुना और डायनिंग संबंधी खर्च पर 2 गुना रिवॉर्ड प्रदान किए जाते हैं
- 3 करोड़ रु. तक का हवाई दुर्घटना मृत्यु कवरेज
- 50 लाख रुपये का मेडिकल इमरजेंसी कवर
- 9 लाख रुपये तक का क्रेडिट शील्ड कवर
- टॉप शहरों के प्रीमियम रेस्टोरेंट में गुड फूड ट्रेल डाइनिंग प्रोग्राम का लाभ उठाएं
- भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छूट। 400 और 1 लाख रुपये के बीच किए गए ट्रांजेक्शन पर मान्य।
*नियम व शर्तें लागू
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
SBI ऑरम क्रेडिट कार्ड
इसके लिए उपयुक्त: ट्रैवल और रिवार्ड्स
वार्षिक फीस: 10,000 रु. (1 साल में 12 लाख या उससे अधिक के खर्च पर फीस माफ़)
यह एक इनवाइट-ऑनली क्रेडिट कार्ड है।
SBI ऑरम क्रेडिट कार्ड हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए एक सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड की वार्षिक फीस काफी ज़्यादा है, लेकिन यह विभिन्न तरह के लाभ भी प्रदान करता है। इस कार्ड के कुछ लाभों के बारे में नीचे बताया गया है:
- वेलकम बेनिफिट के रूप में 40,000 रिवार्ड पॉइंट जिनका मूल्य 10,000 रु. होता है।
- माइलस्टोन बेनिफिट: 1 लाख रु. के मासिक खर्च पर 1500 रु. का टाटा क्लिक वाउचर, 5 लाख रु. के सालाना खर्च पर 5,000 रु. का LUXE वाउचर, 10 लाख रु. के सालाना खर्च पर 10,000 रु. का ताज वाउचर।
- 100 रु. खर्च करने पर 4 रिवार्ड पॉइंट।
- आप रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल फ्लाइट टिकट, ई-गिफ्ट वाउचर खरीदने और होटल बुक करने के लिए कर सकते हैं।
- हर महीने 1,000 रु तक के फ्री मूवी टिकट, एक ट्रांजैक्शन में सिर्फ दो टिकट क्लेम कर सकते हैं।
- हर तीन महीने में 4 डोमेस्टिक लाउंज विज़िट।
- अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस।
- हर तीने महीने में 1 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट में स्पा एक्सेस।
- 1.99% की कम फॉरेन करंसी मार्क-अप फीस
- फ्लाइट टिकट कैंसल करने पर लाभ: रिफंडेबल टिकट पर 3,500 रु. प्रति टिकट का कवरेज, नॉन-रिफंडेबल टिकट पर 3,000 रु. प्रति टिकट कवरेज
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एक्सिस रिज़र्व क्रेडिट कार्ड
इसके लिए उपयुक्त: ट्रैवल और लाइफस्टाइल
वार्षिक फीस: 50,000 रु. (पिछले साल 25 लाख रु. खर्च करने पर फीस माफ़)
यह एक इनवाइट-ऑनली क्रेडिट कार्ड है।
एक्सिस रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो शानदार लाभ प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस 50,000 रु. तक है। इस कार्ड के प्रमुख फायदों के बारे में नीचे बताया जा रहा है:
- हर साल 4 बार एयरपोर्ट ड्रॉप और पिकअप।
- अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस।
- प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस।
- क्लब मैरियट एशिया पैसिफिक मेंबरशिप: खानपान पर 20% की छूट, एशिया पैसिफिक और भारत के पार्टिसिपेटिंग मैरियट होटल्स में 20% की छूट (वीकेंड रेट्स पर)।
- पोस्टकार्ड होटल्स पर 15% की बचत।
- भारत के बेस्ट गोल्फ कोर्सों में हर साल 50 गोल्फ राउंड।
- BookMyShow पर ऑफ़र्स: 1 टिकट खरीदने पर 1 टिकट फ्री, 1 टिकट खरीदें और दूसरी टिकट पर 500 रु. तक की छूट (हर महीने अधिकतम 5 बार), 1 नॉन-मूवी टिकट खरीदें और दूसरी टिकट पर पाएं 1,000 रु. का डिस्काउंट (हर महीने अधिकतम 5 बार)
- प्रीमियम रेस्टोरेंट में EazyDiner प्राइम मेंबरशिप के साथ 25% की बचत
- 200 रु. खर्च करने पर 15 एज़ रिवॉर्ड पॉइंट्स
- अंतरराष्ट्रीय खर्च पर दोगुने रिवार्ड
- 1.5% की फॉरेन करंसी मार्क-अप फीस
- कैश विड्रॉल चार्ज: शून्य
- 400 रु. से 4,000 रु. तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छूट
- 4.5 करोड़ रु. का एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर।
HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड
इसके लिए उपयुक्त: रिवार्ड्स और इंटरनेशनल ट्रैवल
वार्षिक फीस: 10,000 रु.
न्यूनतम इनकम: नौकरीपेशा के लिए प्रतिमाह 1.75 लाख रु. और गैर- नौकरीपेशा के लिए न्यूनतम सालाना इनकम टैक्स रिटर्न 21 लाख रु. होना चाहिए
HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड ज़्यादा आय वाले लोगों के लिए उपयुक्त है। इस कार्ड पर मिलने वाले कुछ खास लाभ निम्नलिखित है:-
- पहले महीने 1.5 लाख रु. के खर्च पर क्लब मैरियट, फोर्ब्स, अमेज़न प्राइम, Zomato Pro, MMT ब्लैक और Times Prime की वार्षिक मेंबरशिप मिलेगी
- 80,000 रु. खर्च करने पर Ola Select, cultfit.Live, BookMyShow, टाटा क्लिक से 2 वाउचर लिए जा सकते हैं, प्रत्येक वाउचर की कीमत अधिकतम 500 रु. होगी
- 150 रु. खर्च करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट
- पार्टनर ब्रांड पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट
- वीकेंड डाइनिंग पर 2 गुना रिवार्ड पॉइंट
- विश्व के चुनिंदा गोल्फ कोर्स में 6 गोल्फ गेम्स
- 9 लाख रु. तक का क्रेडिट लायबिलिटी कवर
- 1.99% की लो फॉरेन करंसी मार्क-अप फीस
- प्राइमरी और एड-ऑन कार्ड मेंबर्स के लिए देश- विदेश के 1,000 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड एक्सेस की सुविधा
- 2 करोड़ रु. का एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर
- विदेशी अस्पताल में भर्ती होने पर 50 लाख रु. तक का कवर
- बैगेज डिले होने पर 55,000 रु. का ट्रैवल इंश्योरेंस कवर
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड
इसके लिए उपयुक्त: ट्रैवल रिवार्ड
जॉइनिंग फीस: 9,999 रु. + टैक्स (पैसाबाज़ार के ज़रिए आवेदन करने पर शून्य)
वार्षिक फीस: शून्य
न्यूनतम इनकम: आवेदन के दौरान बैंक बताएगा
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो अक्सर देश- विदेश की यात्रायें करते रहते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट पाना चाहते हैं। यात्रा के अलावा, इस कार्ड से आप डायनिंग, गोल्फ, खरीददारी आदि कैटेगरी में भी लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं:
- वीक डेज़ में प्रति 100 रु. खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट
- वीकेंड पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 2 रिवार्ड पॉइंट
- हर तीन महीने में भारत और विदेश में इंटरनेशनल लाउंज में 1 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट
- हर तीन महीने में डोमेस्टिक लाउंज में 2 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट
- हर महीने कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ गेम्स और इंडिविज़ुअल गोल्फ लेसन
- कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के ज़रिए प्राइमरी और एड-ऑन कार्डधारक दुनिया भर में 700 से अधिक लाउंज में जा सकते हैं
- 5,000 रु. की वार्षिक फीस पर ट्रैवल प्लस प्रोग्राम । इसके तहत, एक साल में 8 विज़िट तक के लिए आपको 27 डॉलर की इंटरनेशनल लाउंज विज़िट फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
- BookMyShow के ज़रिए टिकट बुकिंग पर एक मूवी टिकट मुफ्त पाएं। प्रत्येक टिकट पर अधिकतम 200 रु. तक का डिस्काउंट मिल सकता है और आप एक महीने में अधिकतम 3 फ्री टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
सिटी प्रेस्टीज क्रेडिट कार्ड
इसके लिए उपयुक्त: रिवार्ड
वार्षिक फीस: 20,000 रु.
न्यूनतम सालाना इनकम: 25 लाख रु.
सिटी प्रेस्टीज क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनिफिट के तौर पर 2,500 रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं। इसके साथ ही ITC होटल और ताज ग्रुप की तरफ से हर साल 10,000 रु. तक का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है। चलिए जानते हैं इस कार्ड की कुछ खासियत और फायदों के बारे में:
- ऑनलाइन या किसी दुकान पर प्रति 100 रु. की खरीद पर 1 रिवार्ड पॉइंट
- विदेश में 100 रु. खर्च करने पर 2 रिवार्ड पॉइंट
- किसी होटल या रिज़ॉर्ट में लगातार 4 दिन की बुकिंग करने पर मिलेगा कॉम्प्लिमेंटरी नाईट स्टे
- भारत के चुनिंदा गोल्फ कोर्सों में प्रिविलेज्ड गोल्फ राउंड और सर्विस
- भारत के 15 से ज़्यादा गोल्फ क्लब में हर साल 4 गोल्फ राउंड और गोल्फ लेसन
- एड-ऑन और प्राइमरी कार्ड होल्डर्स के लिए प्रायोरिटी पास लाउंज एक्सेस
- बिना एक्सपाइरी के रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने की सुविधा
- रिवार्ड पॉइंट को एयर माइल्स में कंवर्ट करने की सुविधा, 1 रिवार्ड पॉइंट= 4 एयर माइल्स
- 50,000 अमेरीकी डॉलर का ओवरसीज़ मेडिकल इंश्योरेंस
- 5 करोड़ रु. का एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर और 10 लाख रु. का लॉस्ट कार्ड प्रोटेक्शन
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
स्टैंडर्ड चाटर्ड प्रायोरिटी वीज़ा इनफिनिट
इसके लिए उपयुक्त: रिवॉर्ड
वार्षिक फीस: शून्य
न्यूनतम सालाना इनकम: आवेदन के दौरान बताई जाएगी
स्टैंडर्ड चाटर्ड प्रायोरिटी वीज़ा इनफिनिट एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जिस पर कई तरह के रिवार्ड मिलते हैं। यह कार्ड स्टैंडर्ड चाटर्ड प्रायोरिटी बैंकिंग क्लाइंट्स को दिया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप ‘द गुड लाइफ प्रोग्राम’ के तहत ट्रैवल, इंश्योरेंस, डाइनिंग जैसे कई सारे लाइफस्टाइल बेनिफिट्स हासिल कर सकते हैं। इस कार्ड के कुछ खास फीचर्स के बारे में नीचे बताया गया है:
- 100 रु. के अंतरराष्ट्रीय खर्च पर 5 गुना रिवार्ड पॉइंट
- रिटेल फैशन में 100 रु. के खर्च पर 5 गुना रिवार्ड पॉइंट
- अन्य खर्च पर 2 गुना रिवार्ड पॉइंट
- हर तीन महीने में चुनिंदा एयरपोर्ट्स में 4 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
- प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ विश्वभर के 1,000 एयरपोर्ट लाउंज में एक्सेस, वो भी नाममात्र की फीस के साथ
- 1.2 करोड़ रु. का ओवरसीज़ एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर और 25,000 अमेरिकी डॉलर का मेडिकल इंश्योरेंस
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- मांगी गई जानकारी भरें और कार्ड प्राप्त करें।