भारत में बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड- वर्ष 2024
क्रेडिट कार्ड | इसके लिए उपयुक्त | वार्षिक फीस |
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड | ऑनलाइन शॉपिंग | ₹499 |
कैशबैक एसबीआई कार्ड | ऑनलाइन शॉपिंग | ₹999 |
एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड | ऑनलाइन शॉपिंग और यूटिलिटी | ₹499 |
अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड | ऑनलाइन शॉपिंग | NIL |
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड | ऑनलाइन शॉपिंग | ₹1,000 |
मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड | को-ब्रांडेट बेनिफिट | ₹500 |
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ऑनलाइन शॉपिंग, को-ब्रांडेड बेनिफिट | ₹500 |
Swiggy एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड | को- ब्रांडेड बेनिफिट. डायनिंग | ₹500 |
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ऑनलाइन शॉपिंग | ₹500 |
एचएसबीसी Live+ क्रेडिट कार्ड | डायनिंग और कैशबैक | ₹999 |
*शर्तें लागू.
1. यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड
आपके खर्च के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- शून्य
वार्षिक फीस- 499 रु. (एक साल में 1.2 लाख रु. खर्च करने पर माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- सभी ऑनलाइन खर्चों पर 3% कैशबैक पॉइंट
- कार्ड से अन्य ट्रांजैक्शन करने पर 1.5% कैशबैक पॉइंट
- एक साल में 1.2 लाख रु. खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ
- देश के किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल सरचार्ज में 1% छूट
आपको यह कार्ड क्यों लेना चाहिए?
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर 3% का कैशबैक ऑफर करता है। जिसमें अमेजन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, आजियो, क्लेयरट्र्रिप, जोमैटो, स्विगी, ओला, उबर, बुकमायशो और कई अन्य प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर किए गए खर्च शामिल हैं। इस कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक पॉइंट को आप जीरो रिडम्पशन फीस के साथ 1:1 रेश्यो में रिडिम कर सकते हैं।
इसी के साथ कार्ड का रिडम्प्शन प्रोसेस आसान और बिना किसी ब्रांड या प्लेटफॉर्म रिस्ट्रिकशन वाला है। इसके अलावा कार्ड 1.5% का बेस कैशबैक भी मिलता है जो इसे बाज़ार के टॉप कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक बनाता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो बिना किसी मर्चेंट रेस्ट्रिकशन के बहुत कम वार्षिक फीस के साथ ऑनलाइन और अन्य खर्चों पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखिए यहाँ क्लिक करें
2. कैशबैक एसबीआई कार्ड
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वाइनिंग फीस- 999 रु.
वार्षिक फीस: 999 रु. (साल में 2 लाख खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- ऑनलाइन खर्च पर 5% कैशबैक
- ऑफ़लाइन लेनदेन पर 1% कैशबैक
- एक साल में 2 लाख रु. खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ
- भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर फ्यूल पर 1% की छूट
आपको यह कार्ड क्यों लेना चाहिए?
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड बाजार में अन्य कैशबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में ऑनलाइन खर्च पर 5% की उच्चतम कैशबैक दर प्रदान करता है। इसके अलावा, इस कार्ड की खास बात यह है कि इसमें कोई व्यापारी प्रतिबंध नहीं है। इस प्रकार, आप कैशबैक कमाते हैं, चाहे आप किसी भी वेबसाइट पर खर्च करें।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड
3. एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड
यूटिलिटी और फूड ऑर्डर्स के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- 499 रु.
वार्षिक फीस: 499 रु. (साल में 2 लाख खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ)
मुख्य विशेषाताएं और लाभ
- Google Pay के ज़रिए बिल भुगतान और रिचार्ज कराने पर 5% कैशबैक
- Swiggy, Zomato और Ola पर 4% कैशबैक
- अन्य सभी खर्च पर 1.5% कैशबैक
- सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
- एक साल में पिछले तीन माह में 50,000 रु. खर्च करने पर 4 डोमेस्टिक लाउंज विजिए पाएं
आपको यह कार्ड क्यों लेना चाहिए?
यह कार्ड बिल भुगतान, डीटीएच और Google Pay के माध्यम से किए गए मोबाइल रिचार्ज पर 5% तक कैशबैक और Swiggy, Zomato और Ola जैसे मर्चेंट पर 4% कैशबैक प्रदान करता है। आप इन कैटेगरी पर अपने खर्च के मुताबिक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसी के साथ कार्ड की वार्षिक फीस भी मात्र 499 रु. है और इसका बेस कैशबैक 1.5% है, जो इसे एक बेस्ट एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड बनाता है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखिए यहाँ क्लिक करें
4. अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड
को-ब्रांडेड बेनिफिट्स के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- शून्य
वार्षिक फीस: शून्य
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- प्राइम ग्राहकों के लिए अमेज़न पर 5% कैशबैक
- नॉन- प्राइम ग्राहकों के लिए अमेज़न पर 3% कैशबैक
- 100 से अधिक पार्टनर मर्चेंट पर 2% कैशबैक
- अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 1% कैशबैक
- सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो अमेजन से खरीदारी करने पर अधिकतम लाभ प्रदान करता है। अमेजन से खरीदारी करने पर अमेजन प्राइम मेंबर 5% कैशबैक और नॉन- प्राइम ग्राहक 3% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक अमेजन पे के पार्टनर मर्चेंट के भुगतान पर 2% कैशबैक और अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक पा सकते हैं। अमेजन ग्रॉसरी और गैजेट से लेकर फैशन और फर्निचर तक लगभग सारे सामान बेचता है, ऐसे में अगर आप अपनी खरीदारी के लिए अमेजन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड से आपनी खरीदारी पर अच्छा बचत भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड
5. HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
अलग- अलग कैटेगरी में मिलने वाले बेनिफिट के साथ बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- 1000 रु,
वार्षिक फीस: 1,000 रु. (साल में 1 लाख रु. खर्च करने पर माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- Amazon, Flipkart, Cult.fit, बुकमायशो, सोनीलिव, मिंत्रा, स्विगी, टाटा CLiQ, जोमैटो और उबर पर 5% कैशबैक
- ऑफलाइन खर्च और वॉलेट रीलोड पर 1% कैशबैक
- कैशबैक कैश पॉइंट्स के रूप में मिलेगा
- एक क्वाटर में 1 लाख रु. या इससे अधिक खर्च करने पर 1,000 रु. का गिफ्ट वाउचर या 1 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
एचडीएफसी मिलेनिया (HDFC Millenia) विभिन्न ब्रांड पर 5% का कैशबैक प्रदान करता है, जिसमें बुकमायशो (मूव़िज के लिए), अमेजन और फ्लिपकार्ट (ऑनलाइन शॉपिंग), स्विगी और जोमाटो (डायनिंग) जैसे अलग-अलग कैटेगरी के प्रमुख प्लेटफॉर्म शामिल है। इसके अलावा कार्ड EMIs और वॉलेट लोडिंग पर 1% कैशबैक प्रदान करता है, जो अधिकतर क्रेडिट कार्ड नहीं देते हैं।
हालांकि कार्ड की एकमात्र कमी ये है कि कार्ड से कैशबैक पाने के लिए न्यूनतम ट्रांजेक्शन लिमिट को पूरा करना होगा, साथ ही एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम कितना कैशबैक पा सकते हैं यह भी निर्धारित है। ऐसे में यह कार्ड संबंधित ब्रांडो से खरीदारी करने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखिए यहाँ क्लिक करें
6. मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड
को-ब्रांडेड बेनिफिट के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- 500 रु.
वार्षिक फीस- 500 रु. (एक साल में 2 लाख रु. खर्च करने पर माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- मिंत्रा से खरीदारी करने पर 7.5% का डिस्काउंट
- पार्टनर मर्चेंट जैसे- स्विगी, स्विगी इंस्टामार्ट, PVR, क्लेयरट्रिप और अर्बन कंपनी से खरीदारी करने पर 5% कैशबैक
- अन्य कैटेगरी पर खर्च करने पर अनलिमिटेड 1.25% कैशबैक
- मिंत्रा इंसाइडर की कॉम्प्लिमेंट्री सदस्यता
- कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर पहली बार 500 रु. का ट्रांजेक्शन करने पर 500 रु. का मिंत्रा वाउचर पाएं
- एक क्वाटर में 50,000 रु. खर्च करने पर हर क्वाटर पर 2 कॉम्पिलिमेंट्री PVR टिकट पाएं
- हर क्वाटर में 1 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस पाएं
यह कार्ड क्यों लेना चाहिए?
मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड मिंत्रा से खरीदारी करने पर सीधे तौर पर डिस्काउंट तो देता ही है साथ ही स्विगी, PVR और क्लेयरट्रिप जैसे मर्चेंट से भी खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक ऑफर करता है। इसमें प्रतिदिन के खर्च जैसे- ग्रॉसरी और डायनिंग के अलावा ट्रैवल और मूवी जैसे अन्य खर्च भी शामिल है। Myntra पर दी जाने वाली छूट को-ब्रांडेड कार्डों द्वारा दी जाने वाली सबसे अधिक वैल्यू-बैक में से एक है। डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और मूवी टिकट जैसे बेनिफिट्स इसे एक बेहतर कार्ड बनाते हैं। जो लोग अक्सर मिंत्रा, स्विगी और पीवीआर और अन्य संबंधित वेबसाइटों पर खरीदारी करते हैं, उनके लिए यह कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन है।
7. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
को-ब्रांडेड बेनिफिट्स के साथ बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु. (साल में 3.50 लाख रु. खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- Flipkart और क्लेयरट्रिप पर 5% कैशबैक
- पसंदीदा व्यापारियों के साथ खरीददारी पर 4% कैशबैक
- अन्य सभी कैटेगरी में 1% कैशबैक
- एक साल में पिछले तीन माह में 50,000 रु. खर्च करने पर 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विज़िट
- 400 रुपये प्रति माह तक 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
- 600 रु. का वेलकम बेनिफिट
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) भारत में बेस्ट को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक है। ये फ्लिपकार्ट और क्लेयरट्रिप पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक प्रदान करता है, साथ ही पसंदीदा मर्चेंट जैसे- PVR, उबर, स्विगी और Cult.fit आदि पर 4% का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर करता है। और इस तरह ये कार्ड शॉपिंग, ट्रैवल और लाइफस्टाइल जैसे लोकप्रिय कैटेगरी को कवर करता है। इसलिए ये कार्ड फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के अलावा कुछ चुनिंदा प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखिए यहाँ क्लिक करें
8. Swiggy एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड
डायनिंग और फूड डिलिवरी के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु. (साल में 2 लाख रु. खर्च करने पर माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- खाना ऑर्डर करने के लिए स्विगी ऐप, स्विगी इंस्टामार्ट, डाइनआउट और जिनी पर 10% कैशबैक
- टॉप ब्रांडों में ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक
- अन्य कैटेगरी में शॉपिंग करने पर 1% कैशबैक
- कार्ड एक्टिवेशन और रिन्यूवल करने पर 3 महीने की स्विगी वन मेंबरशिप
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
स्विगी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए है जो खाना, किराने का सामान और अन्य रोज की चीजों को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए अक्सर स्विगी का उपयोग करते हैं या रेस्तरां में खाना करना पसंद करते हैं। यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड स्विगी और टॉप ब्रांडों पर किए गए अन्य ऑनला इन खर्चों पर 10% तक का कैशबैक देता है। इस तरह ये कार्ड को-ब्रांडेड लाभों और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक और अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड का कॉम्पटिटर भी है।
9. एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
यूटिलिटी खर्च और एयरटेल कस्टमर के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु. (साल में 2 लाख खर्च पर माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईफाई और डीटीएच के बिल भुगतान पर 25% कैशबैक
- ज़ोमैटो, स्विगी, बिगबास्केट और एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से बिजली, गैस आदि के बिलों का भुगतान करने पर 10% कैशबैक
- अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक
- कार्ड एक्टिवेट करने पर वेलकम बेनिफिट के तौर पर 500 रु. का अमेज़न ई-वाउचर पाएं
- तीन महीनों में 50,000 रु. खर्च करने पर 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विज़िट
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
एयरटेल ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प, एयरटेल एक्सिस क्रेडिट कार्ड एयरटेल मोबाइल, वाईफाई, डीटीएच और ब्रॉडबैंड रिचार्ज के बिल भुगतान पर 25% कैशबैक प्रदान करता है। इसके अलावा एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से भुगतान किए गए बिलों पर 10% कैशबैक भी प्रदान किया जाता है। अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक के साथ आता है।
हालांकि अगर आप एयरटेल कस्टमर नहीं लेकिन फिर भी यूटिलिटी बिल के भुगतान पर कैशबैक पाना चाहते हैं तो एक्सिस ACE क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये गूगल पे से यूटिलिटी बिल भुगतान पर कैशबैक ऑफर करता है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखिए यहाँ क्लिक करें
10. HSBC लाइव+ क्रेडिट कार्ड
खाना से संबिधित खर्च के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
- कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर 20,000 या इससे अधिक खर्च करने पर 1,000 रु. का कैशबैक पाएं
- डायनिंग, ग्रॉसरी और फूड डिलिवरी पर प्रति माह 1000 रु. तक खर्च करने पर 10% कैशबैक पाएं
- अन्य सभी खर्च पर 1.5% का अनलिमिटेड कैशबैक पाएं
- साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विजिट पाएं
- लाइव+ डायनिंग प्रोग्राम के तहत पार्टनर रेस्टूरेंट से डायनिंग पर 15% तक छूट प्राप्त करें
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
HSBC Live+ क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा है जो अक्सर ग्रॉसरी, डायनिंग और ऑनलाइन फूड आर्डर करते रहते हैं। कार्ड के जरिए कार्डहोल्डर भोजन से संबंधित खर्चों पर 10% तक कैशबैक और अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कार्ड कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और खर्च आधारित वेलकम बोनस भी ऑफर करता है।
जो लोग दैनिक खर्चों पर बचत करना चाहते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट के बजाय सीधे कैशबैक पसंद करते हैं, उनके लिए एचएसबीसी लाइव+ एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, अगर आप अलग-अलग कैटेगरी बेनिफिट्स वाला क्रेडिट कार्ड चाहते हैं, तो आप अन्य ऑल-राउंडर क्रेडिट कार्ड पर विचार कर सकते हैं।
11. स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड
ऑनलाइन खर्च के लिए बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस- 499 रु.
वार्षिक फीस- 499 रु. (साल में 1.2 लाख रु, खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ)
मुख्य विशेषताएं और लाभ
- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (प्रति माह अधिकतम 1,000 रु.) पर 2% कैशबैक
- अन्य सभी खर्च पर (प्रति माह अधिकतम 500 रु.) 1% कैशबैक
- एक साल में 1.2 लाख खर्च करने पर वार्षिक या रिन्यूवल फीस माफ
- 90 दिनों तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड
- 2,000 या इससे अधिक की खरीदारी को EMIs के जरिए भुगतान करने की सुविधा
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर 2% कैशबैक और अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 1% का कैशबैक प्रदान करता है। इसके अलावा कार्ड 90 दिनों तक इंटरेस्ट रहित क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान की सुविधा देता है साथ ही EMI कंवर्जन, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, OTP वैरिफिकेशन और अन्य तरह के लाभ प्रदान करता है।
इस कार्ड की खासियत यह है कि इस पर 5 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है, जिसके भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन दिया जाता है। अगर आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और कम वार्षिक फीस वाला कार्ड लेना चाहते हैं तो ये कार्ड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखिए यहाँ क्लिक करें
हमने ये कैशबैक क्रेडिट कार्ड कैसे चुने?
इन क्रेडिट कार्ड को चुनने के लिए हमने कैशबैक वाले कारक को मुख्य रूप से ध्यान में रखा है। हमने इसके लिए सुपरमार्केट, फ्यूल और ग्रॉसरी जैसी कैटेगरी से लेकर व्यापक कैशबैक बेनिफिट वाली अलग- अलग खर्च कैटेगरी को भी कवर किया है। हमारी लिस्ट में दिए गए अधिकांश कार्ड ‘निम्न से मध्यम’ फीस वाले हैं और इसलिए अलग -अलग खर्च करने वाले ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुकूल हैं।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
सही कैशबैक क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
कैशबैक के लिए बैस्ट क्रेडिट कार्ड का चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि आप कार्ड का उपयोग कैसे करने वाली हैं। चूंकि क्रेडिट कार्ड के लाभ आमतौर पर एक या दो विशिष्ट कैटेगरी में ही दिए जाते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार के कार्ड को चुनते समय अपनी ज़रूरतों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए, यदि आप मुख्य रूप से किराने के सामान के लिए कार्ड लेना चाह रही हैं, तो स्टैंडर्ड चार्टर्ड मैनहट्टन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड आपके लिए अच्छा होगा। हालांकि, अगर आप फ्यूल खर्च के लिए रिवॉर्ड पाना चाहती हैं, तो सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड बेहतर होगा।
एक बार जब आप कुछ विकल्पों का चुनाव कर लेती हैं तो आपको वार्षिक फीस, कैशबैक रेट और बोनस कैटेगरी आदि के आधार पर इन कार्ड की तुलना करनी चाहिए।
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. कौन सा बेहतर है- कैशबैक या रिवॉर्ड?
उत्तर: कैशबैक हो या रिवॉर्ड, दोनों किसी कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर प्रदान किए जाते हैं। कैशबैक को मैनेज करना आसान है, वहीं रिवॉर्ड पॉइंट थोड़े जटिल होते हैं क्योंकि पहले तो उनको जमा करना होता है और फिर बाद में उन्हें रिडीम करना पड़ता है। कुछ कार्ड में आप रिवॉर्ड पॉइंट को कैश में कन्वर्ट कर सकती हैं लेकिन हो सकता है कि रेट समान न हो। साथ ही, ऐसे भी रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जिनमें आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को माइल में कन्वर्ट कर सकती हैं जो आपके लिए कैशबैक से बेहतर ऑप्शन हो सकता है, अगर आप अक्सर यात्रा करती रहती हैं। इसलिए, आपको अपनी ज़रूरतों के आधार पर ही चुनाव करना चाहिए।
प्रश्न. क्या कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेने लायक है?
उत्तर: किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेना तभी सही है, जब आप कम से कम वार्षिक फीस के बराबर लाभ प्राप्त कर लें। अधिकांश कैशबैक कार्ड पर कम वार्षिक फीस का भुगतान करना पड़ता है, इसलिए संभावना है कि कार्ड से अधिक खर्च न करने पर भी आप इसका अधिकतम लाभ उठा पाएंगी। हालांकि, आपको हमेशा अपने बिलों का भुगतान समय पर करना चाहिए ताकि आपको अतिरिक्त फीस का भुगतान न करना पड़े।
प्रश्न. अपने क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम कैशबैक कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: अपने कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Card) पर अधिकतम लाभ प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका यह है कि इसका उपयोग बोनस कैटेगरी के खर्चों के लिए किया जाए। उदाहरण के लिए, यदि आपका कैशबैक क्रेडिट कार्ड फ्यूल बेनिफिट प्रदान करता है, तो आपको इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए इसी कार्ड से फ्यूल खर्च करना चाहिए।
प्रश्न. मेरे पास पहले से ही एक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है। क्या मुझे कैशबैक क्रेडिट कार्ड भी लेना चाहिए?
उत्तर: यदि आपका रिवॉर्ड कार्ड किसी विशेष खर्च कैटेगरी में लाभ प्रदान नहीं करता है, तो आपको कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेने पर विचार करना चाहिए। भले ही आपका रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से रिवॉर्ड प्रदान कर रहा हो, फिर भी अगर आप कम या बिना वार्षिक फीस वाला कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Card) प्राप्त करती हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
प्रश्न. क्या 2% तक कैशबैक ठीक है?
उत्तर: हां। ऐसा इसलिए है क्योंकि रिवॉर्ड देखने में बहुत अधिक लग सकते हैं लेकिन उनका वास्तविक मूल्य कम होता है। अधिकतर, 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य 0.25 से लेकर 0.50 रुपये तक होता है। लेकिन इसके बजाय जब आपको डायरेक्ट कैशबैक मिलता है, तो 2% भी बेहतर होता है।
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें