फ्यूल क्रेडिट कार्ड पर आपको कैशबैक, ऐक्सेलरेटिड रिवॉर्ड पॉइंट, को-ब्रांडेड बेनिफिट भी मिल सकते हैं। भारत में एसबीआई कार्ड, एचडीएफसी बैंक और सिटी बैंक जैसे प्रमुख बैंक कुछ बेहतरीन फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Best Fuel Credit Card) प्रदान करते हैं।
बेस्ट फ्यूल क्रेडिट कार्ड
कार्ड | वार्षिक फीस | फ्यूल बेनिफिट |
इंडियन ऑयल RBL बैंक एक्स्ट्रा क्रेडिट कार्ड |
₹1,500 | IOCL पेट्रोल पंप से फ्यूल खरीदने पर 8.5% वैल्यू-बैक |
BPCL एसबीआई ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | BPCL पेट्रोल पंप पर फ्यूल खरीदने पर 25 गुना रिवॉर्ड पॉइंट |
ICICI एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड | ₹500 | HPCL पेट्रोल पंप पर फ्यूल खरीदने पर 4% कैशबैक |
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ₹500 | IOCL आउटलेट्स पर फ्यूल खरीदने पर 4% कैशबैक |
इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड | ₹500 | फ्यूल पॉइंट्स के रूप में फ्यूल खर्च पर 5% कैशबैक |
HPCL आईडीएफसी फर्स्ट पावर+ क्रेडिट कार्ड | ₹499 | फ्यूल खर्च पर 6.5% तक सेविंग |
इंडियन ऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड | ₹499 | इंडियन ऑयल से फ्यूल लेने पर 5% तक सेविंग |
आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड | ₹199 | HPCL फ्यूल स्टेशनों पर 2.5% कैशबैक |
1. इंडियन ऑयल RBL बैंक XTRA क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस: 1,500 रु.
वार्षिक फीस: 1,500 रु.
इंडियन ऑयल आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड (Indian Oil RBL Bank XTRA Credit Card) इंडियन ऑयल आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का ही प्रीमियम वैरिएंट है। इसके जरिए कार्डहोल्डर IOCL से फ्यूल खर्च पर 8.5% का वैल्यू – बैक प्राप्त करते हैं, जो कि बाजार में उपलब्ध सभी फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में सबसे अधिक है। वैल्यू-बैक फ्यूल पॉइंट्स के रूप में होता है, जिसे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से 1:1 रेश्यो में रिडिम किया जा सकता है। इसकी कुछ मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार है:
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 15 फ्यूल पॉइंट्स प्राप्त करें, ये पॉइंट्स प्रति माह अधिकतम 2,000 तक हो सकते हैं
- 500-4,000 रु. फ्यूल खर्च पर फ्यूल सरचार्ज में 1% छूट पाएं जो कि प्रति माह 200 रु. तक हो सकता है
- अन्य कैटेगरी में प्रत्येक 100 रु. खर्च पर 2 फ्यूल पॉइंट्स पाएं
- 1 फ्यूल पॉइंट = 0.50 और 1 XTRAREWARD पॉइंट की वैल्यू = रु 0.30
- कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर पहली बार न्यूनतम 500 रु. ट्रांजेक्शन करने पर 3,000 फ्यूल पॉइंट्स पाएं
- एक क्वाटर ईयर में 75,000 रु. का माइल्सटोन पूरा करने पर 1,000 फ्यूल पॉइंट्स पाएं
इंडियन ऑयल RBL एक्स्ट्रा क्रेडिट कार्ड 8.5% का वैल्यूबैक ऑफर करता है, जो कि अन्य फ्यूल क्रेडिट कार्ड की तुलना में अधिक है। ये कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा जो अक्सर IOCL से फ्यूल लेते रहते हैं। इस कार्ड से हर महीने 45,000 रु. खर्च करने पर आप एक साल में 250 लीटर तक फ्यूल अर्जित कर सकते हैं, जो BPCL एसबीआई ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड से भी 1.25% के अंतर से बेहतर लाभ देता है।
अन्य फ्यूल क्रेडिट कार्ड जैसे- BPCL SBI ऑक्टेन या IDFC फर्स्ट पावर प्लस जैसे कार्ड प्रतिदिन के खर्च पर भी बेनिफिट्स प्रदान करते हैं जबकि ये कार्ड फ्यूल खर्च पर अधिक बचत करने पर फोकस करता है। ये उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो फ्यूल पर प्रतिदिन खर्च करते हैं और उस खर्च पर बचत करना चाहते हैं। |
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
2. BPCL एसबीआई ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस: 1,499 रु.
वार्षिक फीस: 1,499 रु.
बीपीसीएल एसबीआई ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड (BPCL SBI Card Octane) बीपीसीएल एसबीआई का ही प्रीमियम वर्जन है जो अतिरिक्त फायदे व सेविंग ऑप्शन प्रदान करता है। इस कार्ड के जरिए BPCL से ऑनलाइन खर्च (मोबाइल या वेबसाइट) करने पर आपको 7.25% का वैल्यू- बैक मिलता है। साथ ही वेलकम वोनस के तौर पर कार्ड की वार्षिक फीस के बराबर होता है। इस कार्ड की मुख्य विशेषताएं व लाभ निम्न प्रकार है:
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- बीपीसीएल फ्यूल, लुब्रिकेंट और भारत गैस पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 25 रिवॉर्ड पॉइंट (केवल वेबसाइट और ऐप के ज़रिए)
- डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, किराना और सिनेमा पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड पॉइंट्स एक माह में अधिकतम 7,500 हो सकते हैं)
- अन्य रिटेल खरीद पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट (मोबाइल वॉलेट अपलोड और नॉन-बीपीसीएल फ्यूल खर्च को छोड़कर)
- 4 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 रु.
- वार्षिक फीस का भुगतान करने पर 1,500 रुपये के बराबर 6,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट ।
- भारत में किसी भी BPCL पेट्रोल पंपों से 4,000 रु. तक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट (प्रति माह 100 रु. तक)
- भारत के डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज में हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट
- 3 लाख रु. के सालाना खर्च पर पार्टनर ब्रांड्स (आदित्य बिड़ला फैशन, यात्रा, बाटा-हूश पप़िज़) की ओर से 2,000 रु. के ई- गिफ्ट वाउचर
- साल में 2 लाख रु. खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ
भारत पेट्रोलिय से फ्यूल लेने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है। BPCL SBI ऑक्टेन कार्ड 6.25% का वैल्यू-बैक ऑफर करता है। अन्य कार्ड की तुलना में इसका वार्षिक फीस अधिक हो सकता है लेकिन ओवरऑल अच्छे बेनिफिट्स प्रदान करता है। फ्यूल के अलावा ये कार्ड मूवी, ग्रॉसरी, डायनिंग और डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीद करने पर भी अच्छा वैल्यू-बैक ऑफर करता है। इसके अलावा कार्ड पर मिलने वाले 4 लॉउंज बेनिफिट इसे और खास बनाता है। |
3. ICICI एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस: 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु.
ICICI एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं और अपनी फ्यूल संबंधी खरीद पर बचत भी कर सकते हैं। साथ ही, आप इस कार्ड का उपयोग करके अपने सभी खर्चों जैसे- यात्रा, मनोरंजन और खान-पान आदि पर रिवार्ड पॉइंट भी कमा सकते हैं। इसकी मुख्य विशेषताएं व लाभ नीचे दिए गए है:
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- HPCL पेट्रोल पंप से फ्यूल लेने पर 4% कैशबैक (प्रति माह 200 रु. तक)
- एचपी पे ऐप (HP Pay app) के माध्यम से HPCL पेट्रोल पंप पर फ्यूल के लिए भुगतान करने पर अतिरिक्त 1.5% रिवॉर्ड पॉइंट वापस मिलेंगे
- ग्रॉसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर और यूटिलिटी बिल भुगतान करने पर प्रति माह 400 रिवॉर्ड पॉइंट्स के रुप में 5% कैशबैक पाएं
- अन्य प्रत्येक 100 रु. की खुदरा खरीदारी पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट
- कार्ड जारी होने और ज्वॉइनिंग फीस का भुगतान करने के 45 दिन के भीतर 5,000 रु. खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स पाएं
- 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 0.25 रु.
- 4,000 रु. के सभी फ्यूल खर्च पर फ्यूल सरचार्ज में 1% कैशबैक पाएं
- एचपी पे ऐप से रिचार्ज करने पर 100 रु. कैशबैक
- पिछले क्वाटर ईयर में 35,000 रु. खर्च करने पर 1 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस पाएं
- बुकमायशो और आईनॉक्स पर दो टिकट बुक करने (100 रु.) पर हर बार 25% की छूट
- साल में 1.5 लाख खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ
चाहे फ्यूल हो, किराना हो या कोई अन्य खर्च, इस कार्ड पर आपको अच्छे- खासे रिवॉर्ड मिलते हैं। इन पॉइंट का उपयोग आप भविष्य में मुफ्त फ्यूल प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। यदि आपको काम के लिए रोज़ाना आना- जाना पड़ता है, तो यह कार्ड आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। इससे आप आसानी से अपनी फ्यूल की खरीददारी पर बचत कर सकते हैं। संक्षेप में कहें तो, इस कार्ड के द्वारा आप मुफ्त फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं। |
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
4. इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस: 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु.
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Indianoil Axis Bank Credit Card) आपको फ्यूल खर्च के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन खर्चों पर भी अच्छा रिटर्न देता है। इंडियनऑयल से फ्यूल खरीदने पर 4% का रिटर्न मिलता है जो काफी ठीक है लेकिन ऑफ़लाइन खर्चों पर मिलने वाली 0.02% की रिवॉर्ट रेट संतुष्ट नहीं करती है। हालांकि, फिर भी इस प्रकार के कार्ड और फीस को देखते हुए ऑनलाइन खर्च पर 1% रिटर्न वास्तव में अच्छा है।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर पहला ट्रांजैक्शन करने पर 250 रुपये तक का EDGE रिवॉर्ड पॉइंट पाएं
- आईओसीएल फ्यूल आउटलेट पर हर महीने 400 रु. से 4,000 रु. के बीच फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं
- भारत में किसी भी IOCL फ्यूल आउटलेट पर प्रति 100 रु. खर्च पर 20 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट के रुप में 4% कैशबैक पाएं
- 100 से 500 रु. की ऑनलाइन शॉपिंग पर 1% कैशबैक
- प्रति 100 रु. अन्य खर्च पर 1 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट
- 1 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट = 0.20 रु.
- 400 रु. से 4,000 रुपये के बीच फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट (प्रति माह 50 रु. तक)
- EazyDiner से महीने में एक बार 2500 खर्च करने पर 15% (500 रु.) तक की छूट
- साल में 3.5 लाख रु. खर्च करने पर फीस माफ़
ये कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा है जो अन्य पेट्रोल पंप की तुलना में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से फ्यूल लेना पसंद करते हैं। इस कार्ड की मदद से आप फ्यूल सरचार्ज और रिवॉर्ड पॉइंट्स के रुप में 5% तक का वैल्यू-बैक प्राप्त करते हैं। फ्यूल सेविंग के अलावा आप ऑनलाइन खरीद पर भी 1% तक बचत कर सकते हैं। हालांकि ये ऑनलाइन खर्च के लिए बेस्ट रिवॉर्ड ऑफर नहीं करता बल्कि अन्य कार्ड ऑनलाइन खर्च पर अधिक रिवॉर्ड देते हैं।
इस कार्ड की वार्षिक फीस भी कम है जो साल में 3.5 लाख रु. खर्च करने पर माफ भी हो जाएगी। कुल मिलाकर, यह क्रेडिट कार्ड के मामले में नौसिखिया लोगों के लिए रिवार्डिंग कार्ड है जिसमें ऑनलाइन/ फ्यूल खर्च पर काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। |
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
5. इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड
ज्वाइनिंग फीस: 500 रु.
वार्षिक फीस: 500 रु. (हर साल 50,000 रु. खर्च करने पर छूट)
इंडियनऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Indianoil HDFC Credit Card) का उपयोग करके, आप सभी खर्चों पर ‘फ्यूल पॉइंट’ प्राप्त कर सकते हैं और इंडियनऑयल फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल खरीदने के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करके आप एक साल में 50 लीटर तक मुफ्त फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड की मुख्य विशेषताएं व लाभ निम्नप्रकार है:
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- इंडियन ऑयल XTRAREWARDSTM प्रोग्राम (IXRP) का कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप
- इंडियनऑयल आउटलेट्स, ग्रॉसरी और बिल भुगतान जैसे खर्चों पर फ्यूल पॉइंट के रुप में 5% कैशबैक
- यूपीआई समेत अन्य कैटेगरी में 150 रु. खर्च करने पर 1 फ्यूल पॉइंट
- 400 रुपये के न्यूनतम फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% सरचार्ज छूट (250 रु.)
- फ्यूल पॉइंट्स का उपयोग करके *एक वर्ष में मुफ्त फ्यूल* 50 लीटर प्राप्त कर सकते हैं
- फ्यूल पॉइंट्स को इंडियनऑयल XTRAREWARDSTM पॉइंट्स (XRP) में कन्वर्ट किया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल इंडियनऑयल के पेट्रोल पंपों पर मुफ़्त फ्यूल खरीदने के लिए किया जा सकता है (1 फ्यूल पॉइंट = 96 पैसे)
- साल में 50,000 रु. खर्च करने पर कार्ड की वार्षिक फीस माफ
इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप IOCL से फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 6% तक की सेविंग कर सकते हैं, जो कि अच्छा रिटर्न है। हालांकि आपको ध्यान रखना चाहिए कि कार्ड शुरुआती 6 माह में IOCL खर्च पर अधिकतम 250 पॉइंट्स ही देता है और उसके बाद इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की लिमिट कम होकर 150 रह जाती है।
इसलिए कार्ड जारी होने के 6 माह बाद, आप प्रति माह फ्यूल पर 3,000 रु. खर्च करके 5% सेविंग कर सकते हैं। इसी तरह, ग्रॉसरी और बिल पेमेंट जैसे कैटेगरी पर प्रति माह अधिकतम 100 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में ये कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा है जो ज्यादा खर्च नहीं करते हैं लेकिन अपने दैनिक हाउसहोल्ड से मिलने वाले पॉइंट का उपयोग इंडियन ऑयल के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर मुफ्त फ्यूल प्राप्त करने के लिए करना चाहते हैं। |
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
6. HPCL आईडीएफसी फर्स्ट पावर+ क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस: 499 रु.
वार्षिक फीस: 499 रु.
HPCL आईडीएफसी फर्स्ट पावर+ क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो एचपीसीएल पेट्रोल पंप से फ्यूल लेने पर 6.5% तक का वैल्यू बैक देता है। फ्यूल के अलावा ये कार्ड अन्य केटेगरी जैसे- किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर और उपयोगिता बिल खर्च पर भी वैल्यूबैक देता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड पर 500 रु. तक का एनुअल फीस नहीं देना चाहते हैं तो इसके लोअर वैरिएंट- HPCL आईडीएफसी फर्स्ट पावर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए इसके कुछ अन्य विशेषताओं के बारे में जानते हैं :
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- फ्यूल खर्च पर 6.5% तक की बचत:
HPCL से हर महीने 10,000 रु. तक फ्यूल और गैस लेने पर रिवार्ड के तौर पर 4% तक की सेविंग
एचपी पे ऐप से हर महीने 5,000 रु. तक भुगतान करने पर 1.5% तक की सेविंग
हर महीने 20,000 रु. तक फ्यूल खर्च पर 1% की सेविंग (फ्यूल सर्चाज के रुप में) - एचपीसीएल पेट्रोल पंप से पहली बार 500रु. या उससे अधिक के फ्यूल लेने पर 500 रु. का कैशबैक
- किराना और दूसरे सामान लेने पर (2,000 रु. प्रति माह) 5% की सेविंग
- अन्य रिटेल ट्रांजेक्शन पर 3 गुना रिवार्ड प्वॉइंट
- IDFC FIRST FASTag को प्रति माह 1,000 रु. तक के रिचार्ज पर 5% की सेविंग
- न्यूनतम प्रति माह 5,000 रु. खर्च होने पर, हर तिमाही 1 कॉम्पलिमेंट्री डॉमेस्टीक एयरपोर्ट लाउंज मिलेगा
- माह में एक बार मूवी टिकट पर 25% छूट (100 रु.)
- साल में 1.5 लाख रु. खर्च करने पर फीस माफ़
आईडीएफसी फर्स्ट पावर+ क्रेडिट कार्ड 2,500 रु. का वेलकम बोनस पॉइंट ऑफर करता है, जो कि कार्ड के ज्वॉइनिंग फीस से भी अधिक है। कार्ड HPCL से फ्यूल लेन-देन पर 6.5% का वैल्यू-बैक भी ऑफर करता है। इसके अलावा कार्ड ग्रॉसरी, मूविज़, यूटिलिटी और FASTag समेत अन्य कैटेगरी पर भी अच्छा रिटर्न ऑफर करता है। |
7. इंडियन ऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस: 499 रु.
वार्षिक फीस: 499 रु.
इंडियनऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है जो इंडियनऑयल आउटलेट्स पर आपके लेनदेन पर ईंधन लाभ प्रदान करता है। यह कार्ड सभी इंडियनऑयल आउटलेट्स पर रिवॉर्ड पॉइंट और ईंधन सरचार्ज छूट के माध्यम से 5% का वैल्यू बैक प्रदान करता है।
इसके अलावा, कार्ड आपके किराने और खाने-पीने के खर्चों पर 2% वैल्यू बैक भी प्रदान करता है, जो रोजमर्रा के खर्चों के लिए दो महत्वपूर्ण श्रेणियों को कवर करता है। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो अन्य पेट्रोल पंपों की तुलना में इंडियन ऑयल को प्राथमिकता देते हैं और ईंधन लेनदेन आपके खर्चों का एक बड़ा हिस्सा कवर करते हैं।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- इंडियन ऑयल से फ्यूल लेने पर 5% तक की बचत:
- इंडियन ऑयल आउटलेट्स पर हर बार 150 रुपये खर्च करने पर 4% यानी 24 रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे
- 2 लाख रु. का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर
- कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर 500 रु. खर्च होने पर वेलकम बेनिफिट के तौर 1,000 बोनस रिवार्ड प्वाइंट
- प्रत्येक 150 रु.खर्च होने पर 12 रिवॉर्ड पॉइंट के साथ किराना और डाइनिंग खर्च पर 2% वापस
- अन्य सभी केटेगरी पर 150 रु. तक खर्च होने पर 3 रिवार्ड प्वॉइंट यानी 0.5% वापस
- पिछले साल 50,000 रु. खर्च करने पर कार्ड की वार्षिक फीस माफ़
इंडियन ऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स और फ्यूल सरचार्ज के रुप में 5% का वैल्यू-बैक ऑफर करता है। ये कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा है जो जिनके पास अपनी व्हिकल है, और उस पर फ्यूल के लिए वो प्रति माह अच्छी-खासी राशि खर्च करते हैं। फ्यूल के अलावा कार्ड ग्रॉसरी, डायनिंग खर्चों पर 2% रिवॉर्ड ऑफर करता है। कार्ड की वार्षिक फीस भी आसानी से माफ हो सकती है अगर आप साल में 50,000 रु. खर्च करते हैं तो कोई एनुअल फीस नहीं देनी होगी। |
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
8. आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड
ज्वॉइनिंग फीस: 199 रु.
वार्षिक फीस: 199 रु.
ICICI बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड से आप फ्यूल खर्च पर 3.5% तक की बचत कर सकती हैं और यह अन्य खर्चों पर पेबैक पॉइंट भी प्रदान करता है। इसके अलावा, आप किसी भी एचपीसीएल पेट्रोल पंप पर फ्यूल खरीदने के लिए पेबैक पॉइंट को रिडीम/ उपयोग कर सकती हैं। इस कार्ड से अगर आप HPCL पंपों पर फ्यूल खरीदती हैं तो 2.5% कैशबैक मिलेगा। इस कार्ड पर वसूली जाने वाली वार्षिक फीस को देखते हुए यह फ्यूल बेनिफिट संतोषजनक लगता है। इसके साथ ही इस कार्ड पर आपको अन्य खर्चों पर भी रिवॉर्ड मिलते हैं।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- HPCL पंपों से 500 या उससे अधिक का फ्यूल खरीदने पर 2.5% कैशबैक (प्रति माह 100 रु.)
- एचपीसीएल पंपों पर 4,000 रुपये तक के खर्च पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
- BookMyShow के ज़रिए बुक किए गए मूवी टिकट पर, 100 रु. तक, 25% ऑफर
- फ्यूल को छोड़कर अन्य रिटेल खरीद पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 2 ICICI बैंक रिवॉर्ड पॉइंट
- कुलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के तहत 800 से अधिक रेस्तरां में भोजन करने पर 15% की छूट
- साल में 50,000 रु. खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ़
आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड (HPCL Credit Card) बहुत ही कम वार्षिक फीस के साथ आता है और उन लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है जिनके पास खुद का कोई वाहन है और वे अपने फ्यूल संबंधी खर्च को कम करना चाहते हैं। आपको इस कार्ड के लिए केवल तभी आवेदन करना चाहिए जब आप अन्य फ्यूल स्टेशनों की तुलना में एचपीसीएल को प्राथमिकता देते हैं और कम वार्षिक फीस वाला फ्यूल क्रेडिट कार्ड चाहते हों। अगर आप अक्सर एचपीसीएल से फ्यूल नहीं लेते हैं लेकिन फिर भी कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स चाहिए तो आप इस कार्ड के बजाय ICICI HPCL Super Saver क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। |
फ्यूल क्रेडिट कार्ड के फायदे
विभिन्न कार्ड जारीकर्ता फ्यूल क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग लाभ ऑफर करते हैं। कुछ फ्यूल कार्ड ईंधन लेनदेन पर सीधे छूट की पेशकश करते हैं जबकि अन्य आपके ईंधन खर्च पर रिवार्ड के माध्यम से कैशबैक प्रदान करते हैं। यहां फ्यूल क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले कुछ सामान्य लाभ दिए गए हैं:
कैशबैक/ रिवार्ड पॉइंट
फ्यूल क्रेडिट कार्ड, अपने पार्टनर आउटलेट से ईंधन खरीद पर आपको हाई रिवार्ड पॉइंट या कैशबैक प्रदान करते हैं। इन रिवार्डस पॉइंट को विभिन्न विकल्पों जैसे कि फ्री फ्यूल, कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और बहुत कुछ के बदले भुनाया जा सकता है। कुछ कार्ड चुनिंदा दुकानों पर ईंधन खरीद के लिए बोनस रिवार्ड प्रदान करते हैं। इसके अलावा, आप ईंधन लेनदेन पर वैल्यू बैक या कैशबैक के माध्यम से छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
बचत करने का ऑप्शन
अपनी बचत बढ़ाने का दूसरा तरीका रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्प्शन है। फ्यूल क्रेडिट कार्ड के पार्टनर से फ्यूल लेनदेन पर रिवार्ड मिलता है, जिसे आप भविष्य में रिडिम यानी इस्तेमाल करके बचत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, इंडियन ऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ, आप रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करके और भुनाकर हर साल 50 लीटर तक मुफ्त फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं।
को-ब्रांडेड लाभ
अधिकतर फ्यूल क्रेडिट कार्ड को-ब्रांडेड होते हैं, जिसका मतलब है कि वो केवल अपने सहयोगी ब्रांडों पर ही उच्च लाभ प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए, बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन आपको बीपीसीएल आउटलेट्स पर खरीदारी पर 7.25% तक का वैल्यू बैक देता है। इसलिए आप जिस पेट्रोल पंप से ज्यादातर फ्यूल की खरीद करते हैं उससे संबंधित एक क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
कॉम्पलिमेंट्री लाभ
बुनियादी लाभों के अलावा कुछ क्रेडिट कार्ड कॉम्पलिमेंट्री लाभ जैसे- मेंम्बरशीप, बोनस रिवार्ड आदि प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए, इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक कॉम्पलिमेंट्री इंडियनऑयल XTRAREWARDSTM प्रोग्राम (IXRP) सदस्यता के साथ आता है, जिससे आप इंडियाऑयल आउटलेट्स पर अपनी बचत बढ़ा सकते हैं।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे लें
आप किसी भी फ्यूल क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप संबंधित बैंक के अपने नजदीकी शाखा में जा सकते हैं या फिर बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता विभिन्न कार्ड जारीकर्ता की अलग-अलग हो सकती है। इसलिए क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले उसके अनुसार अपनी योग्यता जरूर चेक करें। इसके अलावा कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- आय प्रमाण, आयु प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा हुआ एक आवेदन पत्र आदि जमा करें।
वर्तमान में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Paisabazaar.com भी कई सारे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाता है। जिसमें इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, इंडियन ऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड और इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड शामिल है। पैसाबाजार के माध्यम से इन क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए यहां क्लिक करें।
फ्यूल क्रेडिट कार्ड लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड लेते समय कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां कुछ प्रमुख बातों के बारे में बताया गया है:
को- ब्रांडेड बेनिफिट्स
क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको उससे मिलने वाले को-ब्रांडेड बेनिफिट्स को भी देखना चाहिए। उदाहरण के लिए-अगल आप अक्सर एचपीसीएल पेट्रोल पंपों पर जाते हैं, तो आपको ऐसे कार्ड चुनना चाहिए जो एचपीसीएल पेट्रोल पंपों पर आपके फ्यूल लेनदेन पर अधिक लाभ प्रदान करता हो, बजाय ऐसे कार्ड के जो सभी पेट्रोल पंपों पर समान लाभ प्रदान करता हो। आपको हमेशा ऐसे कार्ड की तलाश करनी चाहिए जो आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त हो।
अतिरिक्त छूट
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कई सारे केटेगरी में छूट प्रदान करते हैं। हालांकि आपको ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जो आपको आपके फ्यूल लेनदेन पर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान कर सके। जैसे- कुछ कार्ड अपने को-ब्रांड पार्टनर से फ्यूल लेने पर अतिरिक्त छूट प्रदान करते हैं। वहीं, कुछ कार्ड एक निश्चित खर्च सीमा पूरी कर लेने पर अतिरिक्त छूट की पेशकश करते हैं। जबकि, कुछ कार्ड साझेदारी वाले पेट्रोल पंप पर एक निश्चित अवधि के लिए अतिरिक्त छूट ऑफर करते हैं। इसलिए, क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले, आपको इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए सभी संबंधित नियमों और शर्तों के बारे में पता कर लेना चाहिए।
उच्च रिवार्ड/ कैशबैक
फ्यूल क्रेडिट कार्ड आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट देकर आपके लेनदेन पर अच्छा वैल्यू बैक देते हैं। इसलिए, आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जो फ्यूल लेनदेन पर उच्च रिवार्ड या कैशबैक प्रदान करता हो। उदाहरण के लिए, इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपको आपके ऑनलाइन लेनदेन के लिए 1% वैल्यू बैक देता है, जबकि, जब फ्यूल खर्च की बात आती है, तो यह क्रेडिट कार्ड 4% का वैल्यू बैक प्रदान करता है, जो अन्य श्रेणियों की तुलना में अधिक है। इसलिए, आपको ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए जो फ्यूल केटैगरी में हाई रिवार्ड ऑफर करता हो।
फ्यूल सरचार्ज छूट
फ्यूल सरचार्ज एक ऐसा शुल्क है जो सभी पेट्रोल पंपों पर आपके फ्यूल लेनदेन पर लगाया जाता है। फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से इस चार्ज में छूट पाया जा सकता है। ये एक बुनियादी सुविधा है जो प्रत्येक फ्यूल क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रदान की जाती है। इसलिए, यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो शायद ही कभी ईंधन लेनदेन करते हैं और अपने ईंधन लेनदेन पर बचत करने के विकल्प की तलाश में हैं, तो आपको एक ऐसा कार्ड लेना चाहिए जो फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान करता हो।
ये भी पढ़ें: भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
अच्छा फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें
इसमें कोई संदेह नहीं है कि फ्यूल क्रेडिट कार्ड आपके फ्यूल लेनदेन पर काफी बचत करने में आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन,केवल सही क्रेडिट कार्ड चुनने से ही आपको अपने लाभ को अधिकतम करने में मदद मिल सकती है। यहां कुछ बातें दी गई हैं जिन्हें आपको क्रेडिट कार्ड चुनते समय ध्यान में रखना चाहिए:
अपनी जरूरतों को पहचानें
कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको अपनी जरूरतों के बारे में पता कर लेना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप HPCL की जगह इंडियनऑयल से फ्यूल लेते हैं तो आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जो इंडियऑयल से फ्यूल लेने पर रिवार्ड पॉइंट या कैशबैक ऑफर करें न कि एचपीसीएस से। इसलिए आपनी जरूरतों को पहचान कर ही क्रेडिट कार्ड लें।
अपनी भुगतान क्षमता को पहचाने
हर क्रेडिट कार्ड की एक अलग योजना और लागत होती है। सही क्रेडिट कार्ड खोजने के लिए, यह विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है कि आप इसके लिए कितना भुगतान करने को तैयार हैं। अधिकांश क्रेडिट कार्ड ज्वॉइनिंग या वार्षिक शुल्क लेते हैं। इसलिए कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ये चेक कर ले कि कार्ड पर जो चार्ज लिया जा रहा है, वह उसके द्वारा दी जाने वाली ऑफर के अनुसार है या नहीं। इसके बाद ही किसी क्रेडिट कार्ड को लेने का निर्णय लें।
कई सारे विकल्पो की तुलना करें
जब भी बात आती है क्रेडिट कार्ड लेने कि आपको सबसे पहले कई सारे क्रेडिट कार्ड की तुलना करना चाहिए। तुलना करते समय फ्यूल बेनिफिट, एनुअल फीस और रिवार्ड पॉइंट जैसे लाभों की देखना चाहिए। इसके साथ ही अन्य जानकारियों के बारें में भी पता कर लेना चाहिए। जब आप बहुत से क्रेडिट कार्ड की तुलना कर लेते हैं तो आप उसके द्वारा दी जाने वाली लाभों और अपनी जरूरत के हिसाब से सही क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. फ्यूल सरचार्ज छूट क्या है?
उत्तर: जब आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए फ्यूल का भुगतान करती हैं, तो आपसे कुछ फीस वसूली जाती है जिसमें ट्रांजेक्शन फीस और सर्विस टैक्स शामिल होते हैं। यह फ्यूल सरचार्ज फ्यूल कॉस्ट के 1% से 3% के बीच होता है। उदाहरण के लिए – यदि कोई 500 रु. का फ्यूल खरीदता है तो उसे फ्यूल सरचार्ज की वजह से 505 रु. से 515 रुपये के बीच भुगतान करना पड़ सकता है। बैंक फ्यूल सरचार्ज पर भी छूट प्रदान करते हैं जो कि उनके अधिकांश क्रेडिट कार्डों पर मिलने वाले लाभों में से एक है।
प्रश्न. सही फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
उत्तर: फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card) चुनते समय, आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि चाहे आप अक्सर ही फ्यूल पर खर्च क्यों न करती हों लेकिन यह आपके मासिक खर्च का एक बड़ा हिस्सा नहीं होता है। इसके अलावा कई सारे खर्चे होते हैं, जैसे कि- किराने का सामान, यात्रा, भोजन आदि, जिन पर हममें से अधिकांश लोग बहुत अधिक खर्च करते हैं। यही कारण है कि फ्यूल क्रेडिट कार्ड लेते वक्त आपको न केवल इस पर मिलने वाले फ्यूल बेनिफिट को देखना चाहिए, बल्कि यह भी देखना चाहिए कि कार्ड अन्य कैटेगरी में क्या ऑफर देता है।
उदाहरण के लिए, कोई कार्ड आपको फ्यूल पर 2.5% कैशबैक (100 रुपये प्रति माह की सीमा के साथ) प्रदान करता है, लेकिन किराने के सामान के लिए प्रति 100 रुपये खर्च करने पर केवल 1 रिवॉर्ड पॉइंट ही देता है। ऐसे मामले में, आप हर साल फ्यूल पर केवल 1,200 रु. की बचत कर पाएंगी जबकि एक अन्य कार्ड जो फ्यूल, किराने का सामान और बिल का भुगतान करने पर 1% कैशबैक प्रदान करता है, उससे आपको अधिक बचत होगी।
प्रश्न. मैं असमंजस में हूं कि तीन क्रेडिट कार्डों में से कौनसा लेना चाहिए। मैं कैसे अपने लिए उपयुक्त कार्ड का चुनाव करूं?
उत्तर: एक बार जब आप कुछ कार्डों को शॉर्टलिस्ट कर लेती हैं, तो आपको उनकी तुलना वार्षिक फीस, रिवार्ड्स/कैशबैक की अधिकतम सीमा, लाभ, रिडम्पशन वैल्यू जैसे कारकों को ध्यान में रखकर करनी चाहिए। आगे बढ़ने से पहले आपको ये भी चेक कर लेना चाहिए कि आप कौनसा कार्ड लेने के लिए योग्य हैं।
प्रश्न. फ्यूल क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: हर कार्ड के लिए न्यूनतम आय अलग- अलग होती है। आम तौर पर, बैंक आवेदन से पहले बताता है कि न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए। हालांकि, कुछ मामलों में, आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद ही न्यूनतम आय के बारे में पता चलेगा।
प्रश्न. क्या मैं फ्यूल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फ्यूल ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकती हूं?
उत्तर: हां, आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card) के माध्यम से अपने फ्यूल ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकती हैं। हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड पर आप अपने फ्यूल ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट के बजाय कैशबैक भी प्राप्त कर सकती हैं।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें