इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड पर कई सुविधाएं प्रदान की जाती है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-
- कार्ड का उपयोग सभी विदेशी आउटलेट्स पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है
- आप कई देशों में इंटरनेशनल लाउंज का उपयोग कर सकते हैं
- कार्ड के ज़रिए खरीदारी करने पर रिवॉर्ड पॉइंट की सुविधा
- होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट
- रेगुलर क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस
नोट: इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ सभी क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों में भिन्न हो सकती हैं।
भारत के टॉप 10 इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस/ जॉइनिंग फीस | फॉरेन करेंसी मार्क–अप फीस |
SBI एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड | ₹ 4,999 | 3.5%; 1.99% (सिर्फ एलीट और ऑरम कार्ड होल्डर्स के लिए) |
HDFC इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन | ₹ 12,500 | 2% |
सिटी प्रीमियर माइल्स कार्ड | एक से दूसरे में भिन्न | 3.5% |
आरबीएल वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,000 | 0% |
एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹ 4,999 तक | 3.5%; 1.99% (सिर्फ एलीट और ऑरम कार्ड होल्डर्स के लिए) |
इंडसइंड लीजेंड क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस ₹ 9,999; पैसाबाज़ार पर शून्य
वार्षिक फीस – शून्य |
1.8% (शुरुआत में 3.5% लिया जाएगा, महीने के अंत में बाकी राशि जमा की जाएगी) |
एक्सिस रिज़र्व क्रेडिट कार्ड | ₹ 50,000 | 1.5% |
एक्सिस बरगंडी प्राइवेट | ₹ 50,000 | शून्य |
ICICI एमएमटी सिग्नेचर | जॉइनिंग फीस– ₹ 2.500
वार्षिक फीस– शून्य |
3.5% |
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,500 | 2% |
SBI एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड
SBI एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अक्सर ट्रैवल करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड, डिस्काउंट, माइलस्टोन बेनिफिट, बीमा कवर और लाउंज एक्सेस जैसी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
जॉइनिंग फीस : ₹ 4,999 + GST
रिन्यूअल फीस: ₹4,999 + GST (वर्ष में 5 लाख रु. खर्च करने पर वापस )
इनकम कितनी होनी चाहिए:आवेदन के दौरान बताया जाएगा
प्रमुख विशेषताएं:-
- वेलकम बेनिफिट के रूप में 5000 कॉम्प्लिमेंट्री एतिहाद गेस्ट माइल्स
- Etihad.com पर प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 6 एतिहाद गेस्ट माइल्स
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. पर 4 एतिहाद गेस्ट माइल्स।
- शर्तों के अधीन डायरेक्ट एतिहाद एयरवेज बुकिंग पर 10% तक की छूट (इकोनॉमी क्लास पर 3% और बिज़नेस क्लास पर 10%)
- ट्रैवल रिवॉर्ड माइल्स रिडीम करने पर 10% की छूट
- 3 महीने में 1.5 लाख रु. खर्च करने पर 1,500 एतिहाद गेस्ट माइल
- कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस बेनिफिट के रूप में 50 लाख रु. का ओवरसीज़ एयर एक्सिडेंट कवर, 1 लाख रु. का फ्रॉड लायबिलिटी कवर और समान खोने पर 1000 अमरीकी डालर तक का भत्ता
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
HDFC इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन
HDFC इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन चुनिंदा ग्राहकों को प्रीमियम लाइफस्टाइल लाभ प्रदान करता है, यह केवल इनवाइट–ओनली क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड पर ट्रैवल और शॉपिंग पर विशेष ऑफर प्रदान किए जाते हैं।
जॉइनिंग फीस : ₹ 12,500 + GST
रिन्यूअल फीस : ₹ 12,5000 + GST (साल में 10 लाख रु. खर्च करने पर छूट)
योग्यता: बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए इनविटेशन भेजा जाता है
प्रमुख विशेषताएं:-
- प्राथमिक और ऐड–ऑन कार्डधारकों दोनों के लिए दुनिया भर में अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- 150 रु. खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट
- 24×7 ग्लोबल पर्सनल कंसीयज सर्विस
- 3 करोड़ रु. तक का ट्रैवल इंश्योरेंस और एक्सिडेंटल एयर डेथ कवर और इमरजेंसी के मामले में 50 लाख रु. तक की ओवरसीज़ होस्पिटलाइज़ेशन की सुविधा
- भारत के टॉप गोल्फ कोर्स और दुनिया भर के चुनिंदा कोर्स में अनलिमिटेड कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ़ गेम
- 2% की कम फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस
- खानपान और एशिया–पैसिफिक स्टे पर 20% तक की छूट के साथ क्लब मैरियट मेंबरशिप (क्रेडिट कार्ड लेने की तारीख से 1 साल के लिए)
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड
सिटी प्रीमियर माइल्स कार्ड
सिटी बैंक का सिटी प्रीमियर माइल्स कार्ड अक्सर अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करने वालों को विशेष लाभ प्रदान करता है। इस ट्रैवल क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस, डाइनिंग प्रीविलेज, रिवार्ड और ग्लोबल एक्सेप्टेंस जैसी सुविधाओं का फायदा मिलता है।
जॉइनिंग फीस : ₹ 3,000 + GST
रिन्यूअल फीस: ₹ 3,000 + GST
इनकम कितनी होनी चाहिए:₹ 25,000 प्रति माह
प्रमुख विशेषताएं:-
- 10,000 माइल्स का वेलकम गिफ्ट
- एयरलाइन ट्रांजैक्शन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. पर 10 माइल्स और प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 4 माइल्स
- माइल पॉइंट्स का उपयोग 100+ होटल और एयरलाइन पार्टनर्स में किया जा सकता है।
- माइल्स को 14 एयरलाइंस और होटल पार्टनर्स को ट्रांसफर किया जा सकता है
- भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज पर कॉम्पि्लमेंट्री एक्सेस
- माइल पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं है और इन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार रिडीम कर सकते हैं।
- 1 करोड़ रु. का एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर और 10 लाख रु. तक का लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर
- सिटीबैंक पार्टनर रेस्टोरेंस पर 20% तक की छूट
RBL वर्ड सफारी क्रेडिट कार्ड
RBL वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड भारत का पहला ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है, जो सभी फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन पर 0% मार्क–अप फीस के साथ आता है। इस प्रकार, ये कार्ड इंटरनेशनल यूसेज के लिए सबसे उपयुक्त है।
जॉइनिंग फीस : ₹ 3,000 + GST
रिन्यूअल फीस: ₹ 3,000 + GST
इनकम कितनी होनी चाहिए: ₹ 25,000 प्रति माह
प्रमुख विशेषताएं:-
- MakeMyTrip की ओर से ₹3,000 का वेलकम गिफ्ट वाउचर।
- प्रत्येक 100 रु. की खरीदारी करने पर 2 ट्रैवल पॉइंट्स, ट्रैवल पर प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 5 ट्रैवल पॉइंट्स (ध्यान दें, अंतरराष्ट्रीय खरीदारी पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा)
- एक साल में 2.5 लाख रु. खर्च करने पर 10,000 बोनस ट्रैवल पॉइंट और एक साल में 5 लाख रु. खर्च करने पर 15,000 ट्रैवल पॉइंट्स
- कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ के माध्यम से 1300+ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच
- पर्सनल लायबिलिटी कवरेज, यात्रा में देरी, सामान खोने, पासपोर्ट गुम होने और डेंटल ट्रीटमेंट पर कॉम्प्लिमेंट्री ट्रैवल कवर इंश्योरेंस
एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
अगर आप अक्सर एयर इंडिया से ट्रैवल करते हैं, तो SBI एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर कई फायदे प्राप्त कर सकते हैं।
जॉइनिंग फीस : ₹ 4,999 + GST
रिन्यूअल फीस: ₹ 4,999 + GST
इनकम कितनी होनी चाहिए: आवेदन के समय बताया जाएगा
प्रमुख विशेषताएं:-
- जॉइनिंग फीस का पेमेंट करने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में 20,000 रिवॉर्ड पॉइंट*
- एयर इंडिया फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रोग्राम की कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप – फ़्लाइंग रिटर्न्स
- खुद के लिए टिकट बुक करने पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट और किसी अन्य के लिए बुक करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट
- कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के साथ 600 से अधिक एटरपोर्ट लाउंज में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लग्ज़री लाउंज एक्सेस
- रिवॉर्ड पॉइंट को एयर इंडिया माइल में बदलना, जहां 1 रिवॉर्ड पॉइंट 1 एयर इंडिया एयर माइल के बराबर होता है
- ₹ 1 लाख रु.का लोस्ट कार्ड लायबिलिटी इंश्योरेंस कवर (कार्ड के खो जाने की जानकारी देने के 48 घंटे की अवधि से जानकारी देने के 7 दिन बाद तक लागू)
- भारत में 18,000 से अधिक वीज़ा एटीएम सहित दुनिया भर में 1 मिलियन से अधिक वीज़ा एटीएम से आसान कैश विड्रॉल
- विश्व के 2 मिलियन से अधिक वीज़ा आउटलेट्स और भारत में 2,85,000 से अधिक आउटलेट्स पर वैश्विक स्वीकृति
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड
इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी, बिल पेमेंट और ट्रैवल पर आकर्षक ऑफर प्रदान करता है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए Paisabazaar.com के माध्यम से आवेदन करते हैं, तो जॉइनिंग फीस ₹ 9,999 + GST पूरी तरह से माफ कर दिए जाएंगे।
जॉइनिंग फीस : ₹ 9,999 + GST
रिन्यूअल फीस : शून्य
इनकम कितनी होनी चाहिए: आवेदन के समय बताया जाएगा
प्रमुख विशेषताएं:-
- सोमवार से शुक्रवार प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट। विकेंड पर 100 रु. खर्च करने पर 2 रिवार्ड पॉइंट
- कार्ड के जारी होने की तारीख से एक वर्ष के भीतर 6,00,000 या उससे अधिक खर्च करने पर 4,000 बोनस पॉइंट दिए जाएंगे।
- पार्टनर एयरलाइंस पर माइल के बदले रिवार्ड पॉइंट रिडीम किए जा सकते हैं।
- भारत में ओबेरॉय होटल में कॉम्प्लिमेंट्री स्टे
- देश के कुछ सबसे खूबसूरत गोल्फ कोर्स और गोल्फ क्लबों तक पहुंच
- फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन पर फॉरेन करेंसी मार्क–अप पर छूट – 1.8% का फॉरेन करेंसी मार्क–अप फीस लागू होती है। शुरूआत में में, 3.5% की फॉरेन करेंसी मार्क–अप फीस लगाई जाती है और बाकी राशि अगले महीने के अंत में आपके अकाउंट में जमा कर दी जाती है।
- भारत और विदेशों में अंतरराष्ट्रीय लाउंज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस
- कल्ब मैरियट मेंबरशिप के तहत एशिया–पैसिफिक स्टे और खानपान पर 20% तक की छूट प्रदान की जाती है (कार्ड लेने की तारीख से 1 साल तक के लिए)
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
एक्सिस रिज़र्व क्रेडिट कार्ड
एक्सिस रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक सुपर–प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो अक्सर अंतरराष्ट्रीय स्थानों की यात्रा करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है।
जॉइनिंग फीस : ₹ 50,000
रिन्यूअल फीस : ₹ 50,000
इनकम कितनी होनी चाहिए:आवेदन के समय सूचित किया गया
प्रमुख विशेषताएं:-
- हर साल 4 कॉम्प्लिमेंटरी लक्ज़री एयरपोर्ट पिक–अप और ड्रॉप्स
- प्राइमरी और ऐड–ऑन कार्ड होल्डर्स के लिए फ्री अनलिमिटेड इंटरनेशनल विज़िट के साथ प्रायोरिटी पास मेंबरशिप इसके अलावा, किसी के साथ आने के लिए हर साल 12 फ्री विज़िट
- क्लब मैरियट एशिया पैसिफिक मेंबरशिप का लाभ: खानपान पर 20% की छूट; भारत में चुनिंदा होटलों में उपलब्ध दरों और एशिया–पैसिफिक क्षेत्र में विकेंड दरों पर 20% की छूट
- चेक–इन, पोर्टर सर्विस, सुरक्षा जांच और इमिग्रेशन प्रोसेस के लिए 8 फ्री VIP असिस्टेंस सर्विस
- 1.5% की कम फॉरेन ट्रांजैक्शन मार्क–अप फीस
- इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए चिकित्सा सहायता
एक्सिस बरगंडी प्राइवेट क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बरगंडी प्राइवेट क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक द्वारा अधिक नेट–वर्थ वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला एक और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड पर आपको अंतरराष्ट्रीय उपयोग के लिए कुछ विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। सबसे खास बात यह है कि इस कार्ड पर आपको कोई फॉरेन करेंसी मार्क–अप फीस नहीं देनी पड़ती।
वार्षिक फीस: शून्य
रिन्यूअल फीस: शून्य
योग्यता: विशेष तौर पर एक्सिस बैंक के बरगंडी ग्राहकों के लिए जो बैंक के साथ 5 करोड़ या उससे अधिक की रिलेशनशिप वैल्यू बनाए रखते हैं।
प्रमुख विशेषताएं:-
- बरगंडी डेबिट कार्ड पर प्रत्येक 200 रु. खर्च करने पर 10 पॉइंट
- विदेश यात्रा के दौरान क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की सुविधा
- प्रायोरिटी पास और ऐड–ऑन क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अनलिमिटेड लाउंज का उपयोग कर सकते हैं।
- भारत और विदेशों के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर 30% तक की छूट
- 8 बार एयरपोर्ट पर कंसीयज सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है
- ट्रैवल इंश्योरेंस: 4.5 करोड़ रु. का एयर एक्सिडेंट कवर, लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी और पर्चेज़ प्रोटेक्शन
ये भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
मेकमाईट्रिप ICICI बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
मेकमाईट्रिप ICICI बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड एक शून्य–वार्षिक फीस वाला क्रेडिट कार्ड है, जिसे विशेष रूप से डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय दोनों यात्रियों को ट्रैवल बेनिफिट प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
जॉइनिंग फीस : ₹ 2,500 + GST
रिन्यूअल फीस : शून्य
इनकम कितनी होनी चाहिए: नौकरीपेशा– ₹ 4.2 लाख प्रति वर्ष, गैर–नौकरीपेशा – ₹ 9 लाख प्रति वर्ष
प्रमुख विशेषताएं:-
- जॉइनिंग बेनिफिट्स: ₹ 1,500 माई कैश*, एमएमटी ब्लैक एक्सक्लूसिव मेंबरशिप*, ₹ 2,500 की कीमत का मेकमाईट्रिप हॉलिडे वाउचर (यह सुविधा लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं होती)
- एक्सक्लूसिव एमएमटी कैब्स बेनिफिट और ₹ 3,999 का एयरटेल इंटरनेशनल रोमिंग पैक
- इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- दुनिया भर के 115 देशों में शानदार एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
नोट: मेकमाईट्रिप हॉलिडे वाउचर को छोड़कर ये लाभ सभी आपके जॉइनिंग फीस के भुगतान के बाद 45 दिनों के भीतर दे दिए जाते हैं। साथ ही, अगर आपका प्राइमरी कार्ड 1 अगस्त, 2021 को या उसके बाद सेट किया गया है , तो MMT BLACK एक्सक्लूसिव मेंबरशिप दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड कई श्रेणियों जैसे ट्रैवल, शॉपिंग, खानपान आदि में कई लाभ प्रदान करता है। जो लोग कुछ सुपर–प्रीमियम इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य नहीं होते, वे इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इसकी योग्यता शर्तें बेहद आसान हैं।
जॉइनिंग फीस : ₹ 2,500 + GST
रिन्यूअल फीस: ₹ 2,500 + GST
इनकम कितनी होनी चाहिए: नौकरीपेशा – ₹ 1 लाख प्रति माह, गैर–नौकरीपेशा– ₹ 12 लाख प्रति वर्ष
प्रमुख विशेषताएं
- कॉम्प्लिमेंट्री डाइनआउट पासपोर्ट मेंबरशिप के साथ–साथ 6 कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विज़िट
- इंश्योरेंस, यूटिलिटी, शिक्षा और रेंट समेत के सभी रिटेल पर प्रत्येक 150 रु. खर्च करने पर 4 रिवार्ड पॉइंट
- 5 लाख रु. खर्च करने पर 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट और एनिवर्सरी ईयर में 8 लाख रु. खर्च करने पर 5,000 रिवार्ड पॉइंट
- हर साल 12 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट
- केवल 2% का फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस
- एयर एक्सिडेंट डेथ कवर के तौर पर 1 करोड़ रु. का कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस कवर, 15 लाख रु. का ओवरसीज़ होस्पिटलाइज़ेशन कवर और 9 लाख रु. का क्रेडिट लायबिलिटी कवर