इस लेख में हम ने लाइफटाइम–फ्री क्रेडिट कार्ड के साथ उन कार्डों को भी शामिल किया है, जो बेहतर फीचर और कम वार्षिक फीस के साथ आते हैं। अगर आप स्मार्ट तरीके से इन कार्डों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस मामूली फीस की भी भरपाई कर सकते हैं।
भारत के बेस्ट लाइफटाइम–फ्री क्रेडिट कार्ड – वर्ष 2025
क्रेडिट कार्ड | विशेष लाभ | रिवार्ड / कैशबैक |
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड | अमेजन पर ऑनलाइन शॉपिंग |
|
IDFC फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड | रिवार्ड और ट्रेवल |
|
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | रिवार्ड प्वॉइंट्स |
|
IDFC फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड | रिवार्ड और ट्रेवल | हर महीने 20,000 तक ऑनलाइन खर्च पर 6X रिवार्ड प्वॉइंट |
ICICI प्लेटिनम चीप क्रेडिट कार्ड | रिवार्ड प्वॉइँट | प्रत्येक बार ₹100 खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वॉइंट |
धनलक्ष्मी बैंक प्लेटीनम क्रेडिट कार्ड | कैशबैक | डिपार्टमेंटल स्टोर और सुपरमार्केट में खर्च करने पर 5% कैशबैक |
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन?
1. अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
(ऑनलाइन शॉपिंग और को-ब्रांडेड बेनिफिट के लिए बैस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड)
प्रमुख विशेषताएं
अमेज़न ने ICICI बैंक के साथ मिलकर Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। ये एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है, जो अमेज़न प्राइम के ग्राहकों को कुछ खास फायदें प्रदान करता है। इस कार्ड में आपको अपने सभी खर्चों के लिए अमेज़न पे बैलेंस के रूप में कैशबैक प्राप्त होंगे।
- अमेज़न पर खरीदारी करने पर अमेज़न प्राइम के ग्राहकों को 5% कैशबैक दिया जाएगा
- अमेज़न पर नॉन–प्राइम ग्राहकों को 3% कैशबैक दिया जाएगा
- इस कार्ड के ज़रिए 100 से ज्यादा पार्टनर मर्चेंट पर 2% कैशबैक
- सभी तरह के खर्च पर 1% कैशबैक
- भारत में चुनिंदा पार्टनर रेस्टॉरेंट में 15% की छूट और ऑफर
- 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
आपको ये क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए?
यह एक को–ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो अमेज़न के ग्राहकों की ज़रूरतों के लिए सबसे उपयुक्त है। आपको यह कार्ड लेना चाहिए अगर आप:
- आप ऑनलाइन खरीदारी करना ज़्यादा पसंद करते हैं
- आप अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में अमेज़न का अधिक इस्तेमाल करते हैं
- आप अमेज़न प्राइम यूज़र हैं
- आप रिवॉर्ड पॉइंट की जगह कैशबैक चाहते हैं
यहां तक कि अगर आप ऊपर बताई गई बातों से सहमत नहीं हैं, तब भी आप अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड लेने का विचार कर सकते हैं, क्योंकि यह कार्ड एकदम मुफ़्त है। ऐसे में अगर आप कार्ड का इस्तेमाल नहीं भी करते हैं, तब भी आपको किसी भी तरह की फीस नहीं भरनी पड़ेगी। साथ ही अगर आप अपनी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल नहीं करते तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा।
2. IDFC फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड
(रिवार्ड और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लाइफटाइम-फ्री क्रेडिट कार्ड)
IDFC फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम–फ्री क्रेडिट कार्ड है और उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो रिवार्ड और वीज़ा सिगनेचर प्रीविलेज की तलाश में हैं। इस क्रेडिट कार्ड की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- हर बिलिंग पीरियड में 25,000 रु. से अधिक खर्च करने पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे
- प्रत्येत महीना ऑनलाइन 25000 रु तक खर्च करने पर 6 गुना रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे
- प्रत्येत महीना ऑफलाइन 25000 रु तक खर्च करने पर 3 गुना रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे
- कार्ड प्राप्त करने के 90 दिन के भीतर 15,000 रु. खर्च करने पर 500 रु. का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।
- कार्ड प्राप्त करने के 90 दिनों के भीतर किए गए आपके पहले EMI ट्रांजैक्शन पर 5% कैशबैक दिया जाएगा
- Paytm के ज़रिए मूवी टिकट खरीदने पर 1 टिकट के साथ 1 टिकट मुफ्त दी जाएगी, ये ऑफर सिर्फ 250 रु. तक की टिकट खरीदने पर लागू होगी।
- कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (हर तीन महीने में 4 बार)
- कॉम्प्लिमेंटरी रेलवे लाउंज का उपयोग(हर तीन महीने में 4 बार)
- 1.99% की लो–फॉरेन एक्सचेंज मार्क–अप फीस
ये कार्ड आपको क्यों लेना चाहिए?
IDFC फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो लाइफटाइम–फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आकर्षक रिवार्ड बेनेफिट प्राप्त करना चाहते हैं। आपको ये क्रेडिट कार्ड इसलिए चुनना चाहिए अगर आप:
- आप अक्सर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं
- आप कैशबैक की तुलना में रिवार्ड लेना चाहते हैं
- आप ट्रैवल बेनेफिट वाला क्रेडिट कार्ड नहीं चाहते
IDFC फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड आपकी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है। हालाँकि, यदि आप किसी विशेष कैटेगरी पर रिवार्ड पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक आईडल ऑप्शन नहीं हो सकता है। वहीं, ऑनलाइन खरीदारी पर अधिक रिवॉर्ड पॉइंट पाने के लिए आप SBI सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड पर विचार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
3. HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
(मूवी और कैशबैक के लिए बेस्ट लाइफटाइम-फ्री क्रेडिट कार्ड)
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो खरीदारी करना पसंद करते हैं। इस कार्ड पर खर्च के माइलस्टोन तक पहुंचने पर कैशबैक और मूवी वाउचर दिए जाते हैं। वहीं 4 लाख रु. तक के माइल स्टोन तक पहुचने पर अधिक रिवार्ड मिलते हैं।
- वेलकम ऑफर के तौर पर अमेजन वाउचर (500 रु.) और स्विगी वाउचर (250 रु.)
- वेलकम बेनिफिट के तौर पर 3 एयरपोर्ट लाउंज (घरेलू व अंतराष्ट्रीय लाउंज) या 3 एयरडीन वाउचर
- कार्ड एक्टिवेशन के पहले 90 दिनों में अगर आप 10,000 रु. या उससे अधिक के कम से कम 9 ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 10% कैशबैक दिया जाता है। अधिकतम कैशबैक 2,000 रु. तक सीमित है।
- महीने में 50,000 या उससे अधिक खर्च करने पर 500 रु. का बुक माय शो वाउचर मिलेगा
- साल में 4 लाख खर्च करें और इसके बाद की खरीदारी पर 5 गुना रिवॉर्ड प्राप्त करें
- शनिवार को BookMyShow से 1 टिकट बुक करने पर 1 टिकट मुफ्त पाएं
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
HSBC बैंक का यह लाइफटाइम–फ्री क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो भारी खर्च करते हैं। ये कार्ड मूवी लाभ प्रदान करता है। लेकिन वह भी केवल निर्धारित माइलस्टोन तक पहुंचने पर ही उपलब्ध है। आपको ये कार्ड लेना चाहिए अगर आप:
- आप अपने क्रेडिट कार्ड के ज़रिए अधिकतर खरीदारी करते हैं
- आप कैशबैक और रिवार्ड दोनों के रूप में लाभ प्राप्त करना चाहेंगे
- आप कार्ड पर मूवी टिकट प्राप्त करना चाहते हैं
- बिना किसी ज्वाइनिंग फीस के साइन-अप बोनस के तौर पर 2000 रु से अधिक तक पाएं
- आप कोई वार्षिक फीस नहीं देना चाहते हैं
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
4. IDFC फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
(रिवार्ड प्वॉइंट के लिए बेस्ट लाइफटाइम–फ्री क्रेडिट कार्ड)
आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो ज्यादा खर्च करते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का यह क्रेडिट कार्ड एक निश्चित रकम तक ऑनलाइन शॉपिंग पर 6 गुना रिवार्ड ऑफर करता है। जो कभी एक्सपायर नहीं होता है, इसलिए आप इन्हें जमा कर सकते हैं और अपनी जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हर महीने 20,000 रु. तक ऑफलाइन खर्च करने पर 3 गुना रिवार्ड
- हर महीने 20,000 रु. तक ऑनलाइन खर्च करने पर 6 गुना रिवार्ड
- 20,000 रु.तक के खर्च के बाद किए जाने वाले खर्च पर 10 गुना रिवार्ड पाएं
- कार्ड एक्टिवेशन के पहले 90 दिनों में अगर आप 50,000 रु. खर्च करते हैं तो 500रु. वेलकम बेनिफिट पाएं
- 90 दिनों के भीतर बनाई गई ईएमआई के लेनदेन मूल्य पर 5% कैशबैक (अधिकतम कैशबैक रु.1,000)
- पेटीएम ऐप से टिकट बुक करने पर 25% की छूट (100 रु. तक) पाएं
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
अगर आप लाइफ टाइम एक फ्री क्रेडिट कार्ड चाहते हैं, जो अच्छे रिवार्ड भी दें तो आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऑनलाइन खरीदारी पर कार्ड अच्छे रिवार्ड देता है।
- आप सिलेक्टिव खरीदारी पर 10 गुना रिवार्ड पा सकते हैं
- कार्ड के जरिए ओवरऑल 3% रिवार्ड पा सकते हैं जो जीरो एनुअल फीस वाले क्रेडिट कार्ड की तुलना में सबसे अधिक है
- आप जितना ज्यादा खर्च करते हैं उतना ज्यादा रिवार्ड पा सकते हैं
ये भी पढ़ें: भारत में इन बैंकों से मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
5. ICICI प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड
(बेसिक फिचर्स के साथ लाइफटाइम-फ्री क्रेडिट कार्ड)
आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड उन लोगों की ज़रूरतों के लिए उपयुक्त है जो क्रेडिट के क्षेत्र में नए हैं और केवल अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए एक बेसिक कार्ड चाहते हैं। यह बिना किसी वार्षिक शुल्क के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक है। आइए इसकी कुछ विशेषताओं और लाभों पर एक नज़र डालें:
- इंश्योरेंस पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट पाएं
- फ्यूल को छोड़कर अन्य सभी केटेगरी पर 100 रु खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट पाएं
- आईसीआईसीआई रिवार्ड्स कैटलॉग से वाउचर या उत्पादों के बदले अपने रिवार्ड को रिडिम करें
- HPCL पंपों पर 4,000 रु तक के ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज पर छूट
- इसके 2,500 पार्टनर रेस्टोरेंट में खान-पान करने पर 15% की छूट पाएं
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
ये एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है, जो आपके हर लेनदेन पर रिवार्ड ऑफर करता है। हालांकि ये उन लोगों के लिए बेहतर कार्ड है जो रिटेल खरीदारी करते हैं। आइए जानते हैं इसकी कुछ अन्य विशेषताओं के बारे में:
- रिवार्ड के अलावा इस कार्ड के जरिए खान-पान में छूट, फ्यूल सरचार्ज और वाउचर जैसी सुविधाएं मिलती है।
हालांकि मार्केट में इस कार्ड के अलावा बेहतर रिवार्ड रेट ऑफर करने वाले दूसरे कार्ड भी है। आप जीरो एनुअल फीस के साथ उन कार्ड्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी क्रेडिट कार्ड की जर्नी शुरू कर सकते हैं।
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
6.धनलक्ष्मी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
(सुपरमार्केट खर्च के लिए बेस्ट लाइफटाइम-फ्री क्रेडिट कार्ड)
ICICI अमेजन पे कार्ड के अलावा धनलक्ष्मी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो कैशबैक बेनिफिट्स देता है। सुपरमार्केट या डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदारी करने पर आप रिवार्ड पा सकते हैं।
- काम्पलीमेंट्री इंश्योरेंस कवर
- सुपरमार्केट या डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदारी करने पर 5% कैशबैक
- अलग-अलग केटेगरी में प्लेटिनम की सुविधा
- इमर्जेंसी के समय ग्लोबल असिस्टेंस
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. लाउंज एक्सेस के साथ लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?
उत्तर: ‘एचएसबीसी वीज़ा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड’ और ‘आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड’ कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं जो लाउंज एक्सेस के साथ लाइफटाइम फ्री हैं। ये कार्ड क्रमशः घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज में 3 कॉम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज और प्रति तिमाही 4 कॉम्पलीमेंट्री घरेलू हवाईअड्डा लाउंज यात्रा प्रदान करते हैं। आईडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड हर तिमाही 4 यात्राओं के लिए रेलवे लाउंज तक की सुविधा भी प्रदान करता है।
प्रश्न. कौन से बैंक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं?
उत्तर:वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी बैंक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर करने वाले फेमस बैंक हैं। हालांकि इनके अलावा कुछ अन्य बैंक भी समय-समय पर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड जारी करते रहते हैं। अपडेट पाने के लिए आप उन जारीकर्ताओं की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड क्या सच में फ्री होते हैं?
उत्तर: लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड पर कोई ज्वॉइनिंग फीस या एनुअल फीस नहीं लगती है। हालांकि, लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस फीस और ब्याज आदि जैसे शुल्क कार्ड के उपयोग करने के तरीके के आधार पर लागू होंगे।
प्रश्न. मैं अपने क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कैसे माफ कर सकता हूं?
उत्तर: अलग-अलग क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क माफी के लिए अलग-अलग शर्त रखते हैं। आमतौर पर, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एक निश्चित समय के लिए खर्च की एक लिमिट रखते हैं अगर आप उस लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क माफ हो सकता है।
प्रश्न. जब लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं तो मुझे वार्षिक शुल्क के साथ क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए?
उत्तर: अधिकतर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड बुनियादी सुविधाओं और कम रिवार्ड रेट के साथ आते हैं। दूसरी ओर, ऐसे कार्ड हैं जो वार्षिक शुल्क लेते हैं लेकिन एक या अधिक श्रेणियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं और बेहतर इनाम/कैशबैक ऑफर करते हैं। हालांकि इसमें ध्यान ये देना होगा कि जितना वार्षिक शुल्क लग रहा है क्या उस हिसाब से रिवार्ड ऑफऱ किए जा रहे हैं। अगर हां तो ऐसे कार्ड के लिए अप्लाई करना उचित है।