भारत में शून्य वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड | मुख्य विशेषता | इसके लिए उपयुक्त |
ICICI अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड | Amazon का उपयोग करने वाले अमेज़न प्राइम ग्राहकों के लिए 5% कैशबैक | ऑनलाइन शॉपिंग और डायनिंग |
HSBC वीज़ा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | BookMyShow पर एक टिकट खरीदने पर एक टिकट मुफ्त में पायें | मूवी, शॉपिंग और डायनिंग |
IDFC फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड | कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे लाउंज एक्सेस | रिवॉर्ड्स, मूवी और ट्रैवल |
ICICI प्लैटिनम चिप कार्ड वीज़ा | पार्टनर रेस्त्रां में खाने पर न्यूनतम 15% की बचत | डायनिंग और फ्यूल |
एक्सिस इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड | 100% कैश निकालने की सुविधा | रिवॉर्ड्स पॉइंट और डायनिंग |
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक अमेज़न पे
Amazon ग्राहकों के लिए ICICI अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है। इस पर आपको कोई वार्षिक फीस या जॉइनिंग फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता है। नीचे इस कार्ड की कुछ विशेषताएं बताई गई हैं-
- Amazon से खरीददारी करने पर Amazon Prime ग्राहकों के लिए 5% कैशबैक
- Amazon से खरीददारी करने पर नॉन-प्राइम ग्राहकों के लिए 3% कैशबैक
- Amazon Pay पार्टनर मर्चेंट से शॉपिंग करने पर 2% कैशबैक
- अन्य भुगतानों पर 1% कैशबैक
- भारत में चुनिंदा पार्टनर रेस्त्रां में खाना खाने पर 15% की छूट
HSBC वीज़ा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
नीचे इस कार्ड की कुछ विशेषताएं बताई गई हैं-
- हर महीने 50,000 रुपये और इससे अधिक खर्च करने पर 250 रुपये का कैशबैक
- कार्ड पर प्रति 150 रु. खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें जो कि 3 साल के लिए मान्य होते हैं
- हर साल 4 लाख रु. से अधिक के इंक्रीमेंटल खर्चों पर 5गुना ऐक्सेलरैटिड रिवॉर्ड पॉइंट।
- सालाना 3,000 रु. तक की बचत (1% फ्यूल सरचार्ज छूट)
- इंटरमाइल्स, ब्रिटिश एयरवेज और सिंगापुर एयरलाइंस पर एयर माइल कन्वर्ज़न
- BookMyShow पर हर महीने एक बार 1 मूवी टिकट खरीदें और 1 मुफ्त (250 रुपये तक) प्राप्त करें
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
IDFC फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड
यह कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड विभिन्न श्रेणियों में आकर्षक रिवॉर्ड और बेनिफिट प्रदान करता है जैसे –
- हर महीने 20,000 रुपये से अधिक के इंक्रीमेंटल खर्च पर 10X रिवॉर्ड
- रिवॉर्ड पॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होते
- हर महीने 20,000 रु. तक के ऑनलाइन खर्च पर 6 गुना रिवॉर्ड पॉइंट
- हर महीने 20,000 रु. तक की इन-स्टोर खरीददारी पर 3 गुना रिवॉर्ड पॉइंट
- हर महीने में दो बार 250 रु. तक की एक मूवी टिकट खरीदने पर एक मुफ्त में पायें
- हर तीन महीने में 4 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज विज़िट
- हर तीन महीने में 4 कॉम्प्लिमेंट्री रेलवे लाउंज विज़िट
- भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छूट।
ICICI प्लैटिनम चिप वीजा क्रेडिट कार्ड
यह कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड विभिन्न श्रेणियों में आकर्षक रिवॉर्ड और बेनिफिट प्रदान करता है जैसे –
- आईसीआईसीआई बैंक के कुलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के तहत 800 से अधिक रेस्तरां में न्यूनतम 15% की बचत
- 4,000 रुपये तक के फ्यूल ट्रांजेक्शन के लिए HPCL पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट।
- फ्यूल को छोड़कर रिटेल ट्रांजेक्शन पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 2 पेबैक पॉइंट्स
- रिवॉर्ड पॉइंट को विभिन्न वाउचर और प्रोडक्ट के लिए रिडीम/ उपयोग जा सकता है
- कॉन्टैक्टलेस कार्ड की सुविधा और सुरक्षा
एक्सिस बैंक इंस्टा ईज़ी
कार्ड की प्रमुख विशेषताएं नीचे दी गई हैं-
- 400 से 4,000 रुपये के बीच फ्यूल खरीद पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट।
- चुनिंदा पार्टनर रेस्त्रां में खाने पर 15% की छूट
- एक्सिस इंस्टा ईज़ी क्रेडिट कार्ड के साथ eDGE लॉयल्टी पॉइंट
- पहले दिन से 100% कैश निकालने की सुविधा
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
भारत में वार्षिक फीस की छूट वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
ज़ीरो वार्षिक फीस वाले क्रेडिट कार्ड के अलावा, यहां कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं जिन पर वार्षिक फीस पर छूट दी जाती है –
SBI सिम्पली-क्लिक
एसबीआई सिंपलीक्लिक (SBI Simplyclick Credit Card) उन कार्डधारकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते हैं। कार्ड पर 499 रुपये की फीस लागू होती है। पिछले साल 1,00,000 रु. खर्च करने पर इस फीस में छूट दी जाती है। यहां कुछ अन्य विशेषताएं दी गई हैं-
- अमेज़न से 500 रु. का वेलकम ई-गिफ्ट कार्ड
- ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट
- 500 से 3,000 रुपये के बीच फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट।
- Amazon, BookMyShow, Apollo, Cleartrip, EasyDiner, Lenskart और Netmeds से खरीददारी करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट
HDFC मनीबैक
एचडीएफसी मनीबैक (HDFC Moneyback) 500 रुपये की वार्षिक फीस के साथ एक शुरुआती स्तर का क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड से आप कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं जिसका उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किया जा सकता है।
- प्रति 150 रुपये खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट।
- ऑनलाइन शॉपिंग पर 2 गुना रिवॉर्ड पॉइंट
- 50,000 रु. या इससे अधिक की खरीददारी करने पर 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर।
- एक साल में 50,000 रुपये खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ की जाती है।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें