व्यापार का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बिज़नेस में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होना बहुत आवश्यक है। व्यापार जरूरतों के मुताबिक, बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) बनाया जाता है। इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप अपने व्यापार संबंधित खर्चों को आसान बना सकते हैं। इन क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको रिवार्ड पॉइंट भी प्राप्त होंगें।
पाँच मुख्य बिज़नेस क्रेडिट कार्ड
अगर आप ये फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा बिज़नस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) लें, तो इस उलझन को सुलझाने के लिए पाँच मुख्य बिज़नेस क्रेडिट कार्ड की जानकारी नीचे दी गई है
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड |
|
मुख्य विशेषताएँ | |
एचडीएफसी (HDFC) बिज़नेस रिगालिया कार्ड | 2,500 | Lइस कार्ड द्वारा अन्तराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करने पर 2% मार्क-अप फीस लगेगी. | |
यस प्रोसपैरिटी बिज़नेस क्रेडिट कार्ड | 2,500 |
प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप और मास्टर कार्ड लाउंज प्रोग्राम की सदस्यता पाएं. |
|
सिटी बैंक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड | N/A |
वीजा इंटेलीलिंक टूल स्पेंड मैनेजमेंट टूल का उपयोग करने की अनुमति पाएं |
|
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक बिज़नेस एसेंशियल कार्ड | 1,000 |
कार्ड द्वारा सभी ट्रांजेक्शन पर पे-बैक पॉइंट पाएं |
|
यस फर्स्ट बिज़नेस कार्ड | 5,000 |
कम फीस पर कार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करें और रिवॉर्ड पॉइंट पाएं. |
एचडीएफसी (HDFC) बिज़नेस रिगालिया क्रेडिट कार्ड
व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पसंदीदा क्रेडिट कार्ड यही है। इलेक्ट्रिसिटी, रेलवे , होटल, टैक्स देने के लिए आप अगर इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% कैशबैक भी प्राप्त होगा। साथ ही, उपयोगकर्ताओं को एक वर्ष में 6,000 रुपये तक की फ्यूल सरचार्ज छूट मिलती है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिये ये क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा विकल्प के तौर पर सामने आ रहा है।
यस प्रोस्पेर्टी बिज़नेस क्रेडिट कार्ड
अगर आप व्यापार के लिए बहुत ज़्यादा यात्रा करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा है। डोमेस्टिक एयरलाइन्स, रेस्टोरेंट और ट्रेवल एजेंसी में इस कार्ड द्वारा भुगतान करने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। कार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करने पर 2.5% मार्क-अप फीस चुकाएं। साथ ही प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप और मास्टर कार्ड लाउंज प्रोग्राम की सदस्यता पाएं।
सिटी बैंक कॉरपोरेट कार्ड
अगर आपका व्यापार बहुत बड़े छेत्र में फैला हुआ है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए बना है। यह कार्ड वीजा इंटेलीलिंक टूल स्पेंड मैनेजमेंट टूल का उपयोग करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता अपने कर्मचारियों के लिए एक ही कॉर्पोरेट कार्ड खाते के तहत कई कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और सभी को एकल इंटरफ़ेस के माध्यम से मैनेज किया जा सकता है। यह कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए व्यापार यात्रा को आसान बनाता है।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक एसेंशियल क्रेडिट कार्ड
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ साझेदारी करके इस क्रेडिट कार्ड को शुरू किया है। यह बैंक एक पे-बैक रिवार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत, कार्ड द्वारा प्रति 100 रु. के ट्रांजेक्शन पर 6 पे-बैक पॉइंट पाएं। कार्ड पर चुनिंदा रेस्टोरेंट में 15% की छूट प्राप्त करें। HPCL पंपों पर कार्ड द्वारा फ्यूल खरीदने पर छूट पाएं।
यस फर्स्ट बिज़नेस क्रेडिट कार्ड
ये क्रेडिट कार्ड कई तरह के लाभ प्रदान करता है। भारत में कहीं भी Awfis सेंटर पर मीटिंग के लिए 3 घंटे पाएं, इस ऑफर को हर तीन महीनों में एक बार उपयोग कर सकते हैं। मीटिंग रूम की बुकिंग पर 15% से 20% का लाभ पाएं। सिर्फ 1.75% की मार्क-अप फीस पर कार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करें।
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड की कई विशेषताएँ पर्सनल क्रेडिट कार्ड के समान हैं। कुछ समान विशेषताएँ हैं:
नकदी का विकल्प: व्यापार में बहुत ज़्यादा पैसों का लेन-देन होता है इसलिए यह बहुत ही मुश्किल है कि आप नकदी या फिर किसी चेक के द्वारा इस लेनदेन को अनजान दें। इसलिए आप बिज़नेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए सुरक्षित भी रहेगा और इससे आपका काम भी जल्दी होगा।
ट्रांजेक्शन ट्रैक करें: बैंक हर महीने बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) की स्टेटमेंट भेजते हैं। इसलिए कंपनी ये जान सकती हैं कि उनके कर्मचारी ने कैसे, कहाँ और किस तरह उसके बिज़नेस क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया।
इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट लायबिलिटी का विकल्प: ज़्यादातर बैंक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) पर इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट लायबिलिटी का ऑफर देते हैं। इंडिविजुअल लायबिलिटी का मतलब है कि, कार्डधारक (कर्मचारी जिसके पास कार्ड है या कंपनी का मालिक) क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए उत्तरदायी है। वहीं, कॉर्पोरेट लायबिलिटी की बात करें तो क्रेडिट कार्ड के किसी भी डिफ़ॉल्ट के लिए ज़िम्मेदार वो कंपनी होगी जिसके नाम पर कार्ड लिया गया है, न की कोई कर्मचारी या कंपनी का मालिक।
बिज़नेस क्रेडिट स्कोर: आप अगर कॉर्पोरेट बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Corporate Business Credit Card) लेते हैं तो आपकी कंपनी का बिज़नेस क्रेडिट स्कोर उसके उपयोग से बढ़ेगा।
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लाभ
बिज़नस क्रेडिट कार्ड के लाभ निम्नलिखित हैं:
बिज़नेस संबंधित रिवॉर्ड: बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको कुछ रिवार्ड भी प्राप्त होते हैं। मान लीजिये आपने ₹ 100 का ट्रांजेक्शन किया है तो आपको 1 पॉइंट प्राप्त होगा। इन रिवॉर्ड का उपयोग आप सामान या सेवाएँ पाने के लिए कर सकते हैं।
यात्रा का विशेषधिकार: व्यवसाय में लोगों को आम तौर पर बहुत ज़्यादा ट्रेवल करना पड़ता है। इसलिए बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) यात्रा के लिए कई तरह के ऑफर देते हैं जैसें, लाउंज में प्रवेश, कम मार्क-अप फीस पर अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन, कई क्रेडिट कार्ड ऐसे होते हैं जो आपको रिवॉर्ड पॉइंट की जगह पर एयर माइल्स देते हैं। एयर माइल्स का इस्तेमाल करके आप अपने लिए फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
बीमा: अगर आप बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) ले रहे हैं तो आपको कई तरह के इंश्योरेंस साथ में मिल सकते हैं। जैसे, कार्ड चोरी होने पर इंश्योरेंस, हवाई यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस, फ्लाइट में देरी, समान खोने और आदि के लिए इंश्योरेंस।
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) की योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:
अगर आप बिज़नेस क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित योग्यता शर्तों पर खरा उतरना पड़ेगा:
1) आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 70 साल होनी चाहिए।
2) आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
3) आप किसी बिज़नेस के मालिक, पार्टनर हों या फिर स्वयं रोज़गार (सेल्फ एंप्लॉयड) हों।
कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड के मामले में कंपनी के लिए भी योग्यता शर्तें हो सकती हैं।
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को अपनी इनकम , एड्रेस व आइडेंटिटी प्रूफ के लिए निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे। बैंक अतिरिक्त दस्तावेज भी मांग सकता है।
सेल्फ एम्प्लॉयड (पार्टनरशिप फर्म एंड कंपनी) के लिए
- पिछले 2 सालों की ITR
- CA द्वारा ऑडिट लाभ-हानि स्टेटमेंट
- CA द्वारा ऑडिट बैलेंस शीट
सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल के लिए
- CA द्वारा ऑडिट लाभ-हानि स्टेटमेंट
- पिछले 2 सालों की ITR
- CA द्वारा ऑडिट बैलेंस शीट
- बैंक स्टेटमेंट
सेल्फ एम्प्लॉयड नॉन-प्रोफेशनल के लिए
- पिछले 2 सालों की ITR
- CA द्वारा ऑडिट लाभ-हानि स्टेटमेंट
- CA द्वारा ऑडिट बैलेंस शीट
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) के लिए आवेदन का तरीका निम्नलिखित है:
- आवेदन शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें जैसें, पद, मोबाइल नंबर, वार्षिक आय, पिन कोड आदि
- एक कार्ड चुनें और उसके लिए अपनी योग्यता जानें
- अगर आप योग्य हैं, तो अपनी निजी और आवासीय जानकारी भरें
- अपने व्यवसाय की जानकारी भरें और आगे बढ़ें
- अब आवेदन जमा कर दें
इसके बाद, बैंक अधिकारी आपके बताए गए पते पर दस्तावेज लेने के लिए आएगा। इसके बाद बैंक आपकी दी गई जानकारी और दस्तावेजों की जांच करेगा। अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जता है तो कुछ ही दिनों में आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
संबंधित सवाल
प्रश्न. क्या बिज़नेस क्रेडिट कार्ड को निजी खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
उत्तर: हाँ, आप बिज़नेस क्रेडिट कार्ड को अपने निजी खर्च के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न. बिज़नेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) और कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?
उत्तर: इन दोनों में बहुत बड़ा अंतर है बिज़नेस क्रेडिट कार्ड छोटे-मोटे बिज़नेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड उन कंपनियों द्वारा प्रयोग किया जाता है जिनकी संपती अरबों या हज़ारों करोड़ में होती है।
प्रश्न. क्या बिज़नेस क्रेडिट बिज़नेस क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है?
उत्तर: हाँ, बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से बिज़नेस क्रेडिट स्कोर बनाया जा सकता है लेकिन वो कार्ड कॉर्पोरेट बिज़नस क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें