HDFC मिलेनिया और HDFC रेगालिया की प्रमुख विशेषताएं | ||
HDFC मिलेनिया | HDFC रेगालिया | |
जॉइनिंग फीस | ₹ 1,000 | ₹ 2,500 |
रिन्यूअल फीस | ₹ 1,000 (साल में 1 लाख खर्च करने पर माफ) | ₹ 2,500 (साल में 3 लाख खर्च करने पर माफ) |
न्यूनतम इनकम |
|
|
वेलकम ऑफर | मेंबरशिप फीस का पेमेंट करने पर 1,000 रिवार्ड पॉइंट | लागू नहीं |
कैशबैक-रिवार्ड | अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंतरा, ऊबर और ज़ोमैटो पर 5% कैशबैक | ₹ 150 के रिटेल स्पेंड पर 4 रिवार्ड पॉइंट |
फ्यूल बेनेफिट्स | 1% फ्यूल सरचार्ज छूट (हर स्टेटमेंट पर अधिकतम ₹ 250) | 1% फ्यूल सरचार्ज छूट (हर स्टेटमेंट पर अधिकतम ₹ 500) |
पैसाबाज़ार रेटिंग | 3/5 | 4/5 |
वेलकम बेनेफिट
जैसा की आप जानते हैं कि HDFC रेगालिया कार्ड में कोई वेलकम बेनेफिट नहीं दिया जाता। लेकिन HDFC मिलेनिया में जॉइनिंग फीस का भुगतान करने पर वेलकम बेनेफिट के तौर पर 1,000 कैश पॉइंट्स (रिवार्ड पॉइंट्स) दिए जाते हैं।
इतना ही नहीं, HDFC रेगालिया में HDFC मिलेनिया की तुलना में अधिक जॉइनिंग फीस ली जाती है। लेकिन इसके बावजूद ये किसी भी तरह का वेलकम बेनेफिट प्रदान नहीं करता। ऐसे में वेलकम बेनेफिट और जॉइनिंग फीस के मामले में देखा जाए तो HDFC मिलेनिया, रेगालिया की तुलना में बेहतर है।
रिवार्ड/ कैशबैक बेनेफिट
HDFC मिलेनिया और HDFC रेगालिया दोनों ही अलग–अलग मॉडल पर काम करते हैं। एक तरफ मिलेनिया एक कैश बैक क्रेडिट कार्ड है, वहीं दूसरी तरफ रेगालिया में हर खरीद पर आपको रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं। आप HDFC मिलेनिया के ज़रिए अमेज़न, BookMyShow, Cult.fit, फ्लिपकार्ट, मिंतरा, सोनी LIV, स्विग्गी, टाटा क्लिक, ऊबर, जॉमैटो पर 5% का कैशबैंक प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरी ओर, HDFC रेगलिया ग्राहकों को रिटेल कैटेगरी के अंतर्गत प्रत्येक 150 रु. खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है। आप इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को नेट बैंकिंग के ज़रिए फ़्लाइट, होटल बुकिंग, एयरमाइल्स कंवर्जन, प्राोडक्ट और वाउचर के लिए रिडीम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप रिवार्ड पॉइंट को कैशबैक में भी बदल सकते हैं। इसमें 1 रिवॉर्ड पॉइंट के बदले 0.20 रु. का कैशबैक दिया जाता है, जो कि भारत के बैस्ट क्रेडिट कार्डों द्वारा दिए जाने वाले कैशबैक की तुलना में कम है।
अगर आप रिवॉर्ड पॉइंट के बदले कैशबैक का लाभ उठाना चाहते हैं, तो मिलेनिया आपके लिए एक सही विकल्प होगा। हालांकि, इसकी खामी ये है कि यह कैश पॉइंट के रूप कैशबैक प्रदान करता है। लेकिन आप अपने स्टेटमेंट बैलेंस के बदले 1 कैश पॉइंट की जगह 1 रु. प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप प्रीमियम लाभों के साथ–साथ रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप HDFC रेगलिया क्रेडिट को चुन सकते हैं। दोनों कार्ड अलग–अलग मॉडल पर काम करते हैं, आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
ट्रैवल बेनेफिट
ये दोनों क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं। HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप हर 3 महीने में 2 विज़िट और साल में कुल 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, आपके कार्ड के प्रकार (वीज़ा, रुपे, मास्टरकार्ड) के आधार पर, लाउंज एक्सेस के लिए आपके मिलेनिया क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रति स्वाइप पर 2 रु. से 25 रु. का शुल्क लिया जाएगा।
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड हर साल कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस प्रदान करता है। आप डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों टर्मिनलों पर हर साल 12 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा 4 रिटेल ट्रांजैक्शन पूरे करने के बाद, आप रेगलिया क्रेडिट कार्ड के साथ प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका उपयोग करके आप अपने और अपने ऐड–ऑन सदस्य के लिए हर साल 6 कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस के अलावा, HDFC रेगलिया फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन शुल्क के मामले में भी बेहतर है। HDFC रेगालिया जहां 2% फॉरेन करेंसी मार्कअप शुल्क लेता है, वहीं HDFC मिलेनिया के लिए ये शुल्क 3.5% है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि HDFC रेगालिया अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प है, क्योंकि ये कम मार्कअप फीस में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस प्रदान करता है। लेकिन अगर आप ज़्यादा विदेशी यात्राएं नहीं करते और एक ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं जो डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस प्रदान करता है, तो आप HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवलिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
माइल्स स्टोन लाभ
HDFC रेगलिया और HDFC मिलेनिया बोनस रिवॉर्ड पॉइंट और गिफ्ट वाउचर के रूप में माइल्सटोन लाभ प्रदान करते हैं। आप HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के ज़रिए तीन महीने में 1 लाख खर्च करने पर 1,000 रु. का गिफ्ट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, अगर आप रेगलिया के एनिवर्सरी ईयर के दौरान 5 लाख रु. खर्च करते हैं, तो आपको 10,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे। इतना ही नहीं इस कार्ड के ज़रिए 8 लाख रु. खर्च करने पर आपको 5,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट भी दिए जाएंगे।
आमतौर वार्षिक शुल्क के मामले में दोनों ही कार्ड काफी फायदेमंद माइल्स स्टोन बेनेफिट प्रदान करते हैं। हालांकि, जो लोग अक्सर यात्रा या खरीदारी नहीं करते हैं, उनके लिए बैंक द्वारा निर्धारित खर्च के माइल्स स्टोन प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।
लेकिन अगर आपको ये लगता है कि आप खर्च के माइल्स स्टोन प्राप्त कर सकते हैं, तो आप अपने खर्च करने के पैटर्न के आधार पर इनमें से किसी भी क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुन सकते हैं ।
ये भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
समान लाभ
कुछ समान लाभ हैं जो दोनों क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रदान किए जाते हैं, जैसे कि फ्यूल सरचार्ज छूट, रिन्यूअल फीस और भी बहुत कुछ। उनमें से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है:-
रिन्यू्अल फीस पर छूट: HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड एक साल में 3 लाख रु. खर्च पर रिन्यूअल फीस पर छूट प्रदान करता है। वहीं HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड साल में 1 लाख रु. खर्च करने पर वार्षिक फीस पर छूट प्रदान करता है।
फ्यूल सरचार्ज छूट: दोनों क्रेडिट कार्डों में 400 रु. से 5,000 रु.तक का ट्रांजैक्शन करने पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट दिया जाता है। हालांकि, HDFC मिलेनिया में आप हर स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम 250 रु. की छूट का लाभ उठा सकते हैं। दूसरी ओर, HDFC रेगलिया में आप हर स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम 500 रु. की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
स्मार्ट EMI: HDFC रेगलिया और HDFC मिलेनिया, ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड ज़्यादा महंगी खरीदारी को EMI में बदलने की सुविधा प्रदान करते हैं। इस सुविधा के अंतर्गत आप बीमा, सामान, मेडिकल, पेट्रोल, यूटिलिटी, कपड़े, शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रैवल आदि को भी EMI में बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
HDFC रेगालिया की अन्य विशेषताएं
HDFC रेगलिया यात्रा, खरीदारी, लाइफस्टाइल, खान–पान आदि कैटेगरी के अंतर्गत कई लाभ प्रदान करता है। हालांकि, HDFC रेगलिया एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है इसलिए इसके कुछ अन्य फायदें भी हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-
इंश्योरेंस बेनेफिट: आप नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ रु. तक का इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं:-
- 1 करोड़ रु.का एयर एक्सिडेंट डेथ कवर
- 15 लाख रु. का इमरजेंसी ओवरसीज़ होस्पिटलाइज़ेशन कवर
- 9 लाख रु. का क्रेडिट लायबिलिटी कवर
कंसीयज सर्विस: सुविधाजनक यात्रा के लिए 24×7 कंसीयज सर्विस
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
दोनों क्रेडिट कार्डों में से कौन– सा चुनें?
दोनों क्रेडिट कार्ड कई लाभ प्रदान करते हैं और विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। HDFC रेगलिया उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अक्सर डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करते हैं और रिवार्ड पॉइंट अर्जित कमाना करना चाहते हैं। दूसरी ओर, HDFC मिलेनिया अपने ग्राहकों को डोमेस्टिक यात्रा पर कैशबैक और कुछ लाभ प्रदान करता है।
साथ ही, HDFC मिलेनिया के लिए आवेदन करना बहुत आसान है, क्योंकि HDFC रेगालिया की तुलना में इसके लिए आवेदन करने पर ज़्यादा आय की ज़रूरत नहीं होती। HDFC मिलेनिया के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम मासिक आय 35,000 होनी चाहिए। जबकि HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपकी मासिक आय 1 लाख रु. से अधिक होनी चाहिए।
आपको HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए यदि:
- आप रिवॉर्ड पॉइंट के बदले कैशबैक लेना चाहते हैं
- आप अक्सर भारत के भीतर यात्रा करते हैं
- आप एक ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, जो वेलकम बेनेफिट्स प्रदान करता हो
आपको HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने पर विचार करना चाहिए यदि:
- आप अपने ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करना चाहते हैं
- आप अक्सर ट्रैवल करते हैं
- आप अधिक वार्षिक फीस का भुगतान कर सकते हैं
- आप काफी खर्च करते हैं और 5 लाख रु.और 8 लाख रु. का माइलस्टोन प्राप्त कर सकते हैं।
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
हमारी सलाह
एक सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव आपकी खर्च करने की आदतों और भुगतान क्षमता पर निर्भर करता है। हालांकि, अगर आप एक ऐसे कैशबैक क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं जो कई लाभ प्रदान करता है और इसके लिए आपको कम वार्षिक फीस का भुगतान करना पड़े, तो आप HDFC मिलेनिया को चुन सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप लगातार यात्रा करते हैं और उच्च वार्षिक फीस का भुगतान कर सकते हैं, तो HDFC रेगलिया आपके लिए सही विकल्प होगा।