HDFC बिज़नेस रेगालिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं |
|
इसके लिए उपयुक्त | रिवॉर्ड और कैशबैक |
जॉइनिंग फीस | ₹ 2,500 + टैक्स |
वार्षिक फीस | ₹ 2,500 + टैक्स (वर्ष में 3 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर अगले साल माफ) |
बिज़नेस के लिए लाभ | बिज़नेस से संबंधित खर्चों पर हर महीने 5% कैशबैक, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज में फ्री-एक्सेस |
न्यूनतम ITR | ₹ 12 लाख |
नोट: यह कार्ड Paisabazaar.com पर उपलब्ध नहीं है। यह लेख केवल जानकारी के लिए दिया गया है। इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
कैशबैक पॉइंट्स
- ऑनलाइन खर्च किए गए प्रति 150 रु. पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें (फ्यूल, EMI और वॉलेट रिलोड पर)
- साल में 5 लाख रु. खर्च कर 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
- साल में 8 लाख रु. खर्च करने पर अतिरिक्त 5,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे
- रिवॉर्ड रिडीम कर कैश क्रेडिट प्राप्त करें (100 रिवॉर्ड पॉइंट = ₹20)
- फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए भी रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम किया जा सकता है
कैशबैक ऑफर्स
- बिज़नेस से संबंधित खर्चों जैसे टैक्स का भुगतान, बिजली बिल व इंटरनेट बिल आदि का पेमेंट करने पर 5% कैशबैक प्राप्त करें।
- न्यूनतम 20,000 रु. खर्च करने पर ही कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है
- हर स्टेटमेंट पीरियड में अधिकतम 500 रु. कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है
बिज़नेस के लिए अन्य लाभ
- HDFC बैंक के कस्टमर्स को बिज़नेस संबंधित खर्चों पर दोगुना कैशबैक मिलता है। महीने में अधिकतम 1,000 रु. का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है।
- HDFC बैंक के मर्चेंट कस्टमर्स महीने में 30,000 रु.खर्च करने और 25,000 रु. का वोल्यूम एक्सेप्ट करने पर हर महीने POS मशीन के रेंट पर 1,000 रु. तक की बचत कर सकते हैं।
- स्मार्टहब ऐप के ज़रिए वेंडर और डिस्ट्रीब्यूटर के पेमेंट मैनेज करें
ट्रैवल संबंधित लाभ
- प्राइमरी और ऐड-ऑन कस्टमर्स के लिए प्रायोरिटी पास मेंबरशिप
- एक साल में 6 कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल लाउंज विज़िट
- एक साल में 12 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज विज़िट (हर तीन महीने में 3 विज़िट)
- ट्रांजैक्शन राशि पर 2% की कम फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस
कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस कवर
- 1 करोड़ रु. तक का एयर एक्सिडेंट कवर
- 15 लाख रु.की कीमत का इमरजेंसी ओवरसीज़ हॉस्पिटलाइजेशन कवर
- 25,000 रु. की कीमत का फ्लाइट डिले कवर (सिर्फ प्राइमरी कार्ड होल्डर्स के लिए)
- कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट छूट जाने पर 25,000 रु. तक का कवर (सिर्फ प्राइमरी कार्ड होल्डर्स के लिए)
फ्यूल सरचार्ज पर छूट
- 400 रु. से अधिक का फ्यूल खरीदने पर फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट। हर स्टेटमेंट पीरियड में अधिकतम 500 रु. की छूट प्राप्त की जाती है।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बैस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड
HDFC बिज़नेस रेगालिया क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्ज़ेस
फीस/ शुल्क | राशि |
वार्षिक फीस | ₹ 2,500 |
रिन्यूअल फीस | ₹ 2,500 |
ब्याज दर | 3.49% प्रति माह |
कैश विड्रॉल फीस | निकाली गई राशि का 2.5% या ₹ 500, जो भी ज़्यादा हो |
लेट पेमेंट फीस |
|
ये भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
HDFC बिज़नेस रेगालिया क्रेडिट कार्ड की योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:-
- नौकरीपेशा इंटरप्रेन्योर और प्रोफेशनल इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक द्वारा भरा गया इनकम टैक्स साल में 12 लाख से अधिक होना चाहिए
- न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 65 साल होना चाहिए
दस्तावेज़ों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
नोट: ध्यान रहें योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़ सिर्फ जानकारी के लिए है। क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का अप्रूव्ल और रिजेक्शन HDFC बैंक पर निर्भर करता है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
यह कार्ड किसे मिल सकता है?
अगर फायदों पर नजर डालें तो एचडीएफसी बिजनेस रेगलिया क्रेडिट कार्ड को एचडीएफसी बिजनेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड का एडवांस वर्जन माना जा सकता है। इसे नियमित व्यावसायिक खर्चों पर कैशबैक की पेशकशके लिए डिज़ाइन किया गया है। जो ग्राहक एचडीएफसी बैंक की अन्य सेवाओं जैसे करंट अकाउंट या POS मशीन का उपयोग करते हैं उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा। बिजनेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड में ट्रेवल लाभ नहीं है।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. कम फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस का क्या लाभ है?
उत्तर: फॉरेन करेंसी में किए गए ट्रांजैक्शन पर फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस ली जाती है। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने कार्ड के ज़रिए USD 50 खर्च करते हैं तो USD 1 का एक्सचेंज रेट 78 रु. होगा और आपके खरीदारी का मूल्य 3,900 रु. होगा।
अधिकतर क्रेडिट कार्ड 3.5% फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस लेते हैं, जो कि 136.50 रु. होगी। लेकिन HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड सिर्फ 2% फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस यानी कि 78 रु. लेता है। इस तरह से आप फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस में अधिक बचत कर सकते हैं।
प्रश्न. अगर मैं अपने सभी फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का इस्तेमाल कर लेता हूं, तो क्या होगा?
उत्तर: अगर आप एचडीएफसी बिजनेस रिगालिया क्रेडिट कार्ड पर दी जाने वाली 6 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपसे प्रति विज़िट पर US $27 + जीएसटी ली जाएगी।
प्रश्न. मैं अपने HDFC क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को कैसे रिडीम कर सकता हूँ?
उत्तर: HDFC बिज़नेस रेगालिया क्रेडिट कार्ड पर प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप नीचे दिए गए तरीकों के ज़रिए रिडीम कर सकते है:
- इसे कैश क्रेडिट में बदलें (1 RP= 0.20 रु.)
- स्मार्टबाय के ज़रिए फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए इसका उपयोग करें (1 RP = 0.50 रु.)
- नेट बैंकिंग के माध्यम से इसे एयर माइल्स में बदलें (1 RP = 0.50 एयर माइल्स)
- SmartBuy या Net Banking पर प्रोडक्ट और वाउचर खरीदें (1 RP = 0.35 रु.)
प्रश्न. HDFC रेगालिया बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के लिए पिन कैसे सेट करें?
उत्तर: आप नेट बैंकिंग या IVR के जरिए पिन सेट कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के ज़रिए पिन सेट करने के लिए सबसे पहले लॉग-इन करें, ‘Cards’ पर जाएं, फिर ‘Requests’ सेक्शन पर जाएं। अब ‘Instant PIN Generation’ चुनें, कार्ड सिलेक्ट करें और अपनी पसंद का 4 अंकों का पिन सेट करें।
IVR के माध्यम से पिन सेट करने के लिए, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1860 266 0333 पर कॉल करें, अपने कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक दर्ज करें, अपने मोबाइल पर भेजे गए OTP को वेरिफाई करें और अपनी पसंद का 4 अंकों का पिन सेट करें।
प्रश्न. बिज़नेस क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?
उत्तर: आप HDFC बैंक की कस्टमर सपोर्ट हेल्पलाइन पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।