HDFC मनी बैक+ क्रेडिट कार्ड रेटिंग |
रिवार्ड पॉइंट ★★★★ माइल स्टोन बेनिफिट ★★★ वार्षिक फीस ★★★ वेलकम बोनस ★★★ अतिरिक्त फायदे ★★★ |
रेटिंग ★★★ |
HDFC मनीबैक के बाद, HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया, जो कि इसका अपग्रेड वर्जन है। HDFC मनीबैक+ के ज़रिए आप हर खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। यह एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है। ये उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं और अपनी खरीदारी पर डिस्काउंट या रिवार्ड प्राप्त करना चाहते हैं। ये क्रेडिट कार्ड आसान योग्यता शर्तों के साथ आता है। आप आसानी से इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रत्येक खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। नीचे इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है।
HDFC मनी बैक+ क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं |
|
जॉइनिंग फीस | ₹ 500 |
वार्षिक फीस | ₹ 500 |
एक्टिवेशन बेनिफिट | मेंबरशिप फीस का पेमेंट करने पर 500 कैश पॉइंट |
एनुअल बेनिफिट | साल में ₹ 50,000 खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ |
रिवार्ड बेनिफिट | Amazon, Flipkart, Big Basket, Reliance Smart SuperStore और Swiggy पर 10 गुना कैश पॉइंट |
डायनिंग बेनिफिट | 2,000 से ज़्यादा प्रीमियम रेटोरेंट में 15% की छूट |
माइल स्टोन बेनिफिट | ₹ 50,000 या उससे अधिक खर्च करने पर ₹ 500 का गिफ्ट वाउचर |
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर 10 गुना कैश पॉइंट
आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 गुना कैश पॉइंट कमा सकते हैं। नीचे इसके बारे में जानकारी दी जा रही है:-
- Amazon, Flipkart, Big Basket, Reliance Smart SuperStore और Swiggy पर 10 गुना कैश पॉइंट दिए जाएंगे।
- मर्चेंट लोकेशन पर EMI के ज़रिए भुगतान करने पर 5 गुना कैश पॉइंट
- अन्य कैटेगरी (फ्यूल, वॉलेट लोड/ प्रीपेड कार्ड लोड और वाउचर खरीद को छोड़कर) के तहत प्रत्येक 150 रु. खर्च करने पर 2 कैश पॉइंट
इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए खरीदारी करने पर आपको प्रत्येक खरीद पर कैश पॉइंट दिए जाएंगे। लेकिन आप फ्यूल ट्रांजैक्शन, वॉलेट लोड/प्रीपेड कार्ड लोड और वाउचर की खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त नहीं कर सकते, जो लोग अक्सर इन सेवाओं का फायदा उठाते हैं उनको इससे नुकसान हो सकता है।
अगर आप Amazon, BigBasket, Flipkart, Reliance Smart SuperStore और Swiggy के ग्राहक हैं, तो आप इस कार्ड के ज़रिए कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
रिवार्ड रिडीम करने पर
आप नीचे दी गई जानकारी के अनुसार कैश पॉइंट का लाभ उठा सकते हैं:
- 1 कैश पॉइंट = 0.25 रु.
- फ्लाइट या होटल बुकिंग और स्मार्ट बाय रिवार्ड के लिए रिवार्ड पॉइंट रिडीम कर सकते हैं।
- ग्राहक 1 कैश पॉइंट = 0.25 रु.के कैश पॉइंट के ज़रिए बुकिंग का अधिकतम 50% तक रिडीम कर सकते हैं।
- स्टेटमेंट बैलेंस के लिए रिडीम करने के लिए ग्राहक के पास न्यूनतम 500 रु. तक का कैशपॉइंट होना चाहिए।
- जो कैशबैक पॉइंट मिलते है, वे ट्रांजैक्शन की तारीख से 2 साल तक के लिए वैध होते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड का मुख्य लाभ ये है कि इसके ज़रिए आप कैश पॉइंट को कैश, एयर माइल्स, होटल और फ्लाइट बुकिंग में बदल सकते हैं या रिडीम कर सकते हैं। मुख्यत: बेसिक क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग ब्रांड के तहत रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने का विकल्प नहीं दिया जाता। दूसरी ओर इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप अलग-अलग ब्रांडों के लिए अपने रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं। अगर आप शॉपिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए उपयुक्त विकल्प साबित हो सकता है।
हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड का एक नुकसान ये भी है कि इस क्रेडिट कार्ड पर जो रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं, वे 2 साल की वैध्यता के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि आपको रिवार्ड पॉइंट मिलने के 2 साल के भीतर इन्हें रिडीम करना होगा।
वेलकम/वार्षिक बेनिफिट
HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप वेलकम और वार्षिक फीस का लाभ उठा सकते हैं,जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:
- मेंबरशिप फीस का पेमेंट करने पर 500 कैशपॉइंट्स
- 50,000 रु. खर्च करने पर वार्षिक और रिन्यूअल फीस का भुगतान
आपको वेलकम बेनिफिट के रूप में 500 कैश पॉइंट्स दिए जाते हैं, जिन्हें आप विभिन्न ब्रांडों के लिए रिडीम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस क्रेडिट कार्ड पर 50,000 रु. तक का स्पेंडिंग माइल स्टोन दिया जाता है। अगर देखा जाए तो ये क्रेडिट कार्ड एक तरह से फ्री क्रेडिट कार्ड है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार्ड पर सिर्फ 500 रु. की जॉइनिंग फीस ली जाती है, लेकिन इस फीस से दोगुने बेनिफिट्स आपको दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
2,000 रु. का माइल स्टोन बेनिफिट
अगर आप एक तीन महीने में 50,000 रु. या उससे अधिक खर्च करते हैं तो आपको साल में 500 रु. से लेकर 2,000 रु. तक का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।
हालांकि, ये डिस्काउंट सीमित मर्चेंट और चुनिंदा ब्रांडो पर लागू होता है। लेकिन अगर देखा जाए तो किसी के लिए भी क्वाटरली स्पेंडिग माइल स्टोन प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है।
HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के अन्य फायदें
रिवार्ड के अलावा इस क्रेडिट कार्ड में डाइनिंग व फ्यूल पर भी फायदें दिए जाते हैं। इसके अलावा ये कार्ड कुछ सामान्य फायदें भी प्रदान करता है, जिसमें कार्ड के खो जाने पर लायबिलिटी और इंटरेस्ट- फ्री क्रेडिट पीरियड शामिल है। नीचे इस बारे में जानकारियां दी जा रही हैं:-
- कॉम्प्लिमेंट्री डाइन आउट मेंबरशिप: कुछ चुनिंदा शहरों के 2,000 से अधिक प्रीमियम रेटोरेंट में 15% की छूट
- जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी: क्रेडिट कार्ड खोने की तुरंत जानकारी देने पर किसी भी अनाधिकृत ट्रांजैक्शन पर सुरक्षा
- ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि: 50 दिनों तक का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड
- फ्यूल सरचार्ज माफ: फ्यूल पर किए गए 400 रु.से 5,000 रु. तक के ट्रांजैक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ
अगर आप अतिरिक्त लाभों को देखें, तो यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
अन्य समान क्रेडिट कार्ड
HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड में आकर्षक रिवार्ड दिए जाते हैं। अगर आप इसी तरह के कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, तो नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं:
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | विशेषताएं |
HDFC मनी बैक+ क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | चुनिंदा मर्चेंट पर 10 गुना कैशबैक |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्लेटिनम रिवार्ड क्रेडिट कार्ड | ₹ 250 | डायनिंग और फ्यूल पर प्रत्येक ₹150 खर्च करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट |
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 750 | ऑनलाइन खर्च पर 1.5% कैशबैक और अन्य सभी खर्च पर 1% कैशबैक |
SBI सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड | ₹ 499 | कुछ चुनिदा खर्च पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट |
एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | प्रत्येक ₹200 खर्च करने पर 4 एज रिवार्ड पॉइंट |
*नियम और शर्तें लागू
यह क्रेडिट कार्ड किसे लेना चाहिए?
HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहें हैं और अपनी खरीदारी पर डिस्काउंट या रिवार्ड प्राप्त करना हैं। ये एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है। अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर बनाना चाहते हैं या आपको किसी भी अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रूव्ल नहीं मिला है तो आप ये कार्ड ले सकते हैं।
हालांकि, यह क्रेडिट कार्ड किसी विशेष कैटेगरी में कोई विशेष लाभ प्रदान नहीं करता है। अगर आप इस तरह का कोई लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं है। ऐसे में आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जो आपको इच्छित लाभ प्रदान करता हो।
अपने लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड चुनने में मदद करने के लिए नीचे उन चीज़ों के बारे में बताया गया है जो क्रेडिट कार्ड आवेदन के दौरान आपको पता होना चाहिए:
आपको ये कार्ड लेना चाहिए अगर | आपको कोई अन्य कार्ड चुनना चाहिए अगर |
आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं | आप किसी खास कैटेगरी के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। |
आप अपना क्रेडिट स्कोर बनाना चाहते हैं, लेकिन अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य नहीं हैं | आपके पास पहले से ही कैशबैक क्रेडिट कार्ड है |
आप रिन्यूअल चार्ज़ेस से बचने के लिए सालाना खर्च लिमिट को प्राप्त कर सकते हैं। | आप प्रीमियम लाभ पाने के लिए अधिक वार्षिक फीस भरने को तैयार हैं |
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड की कमियां
ये एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड कार्ड है और अपने यूज़र्स को उचित लाभ प्रदान करता है। हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- इस कार्ड का इस्तेमाल न करने पर भी आपको वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा।
- फ्यूल ट्रांजैक्शन, वॉलेट लोड / प्रीपेड कार्ड लोड और वाउचर की खरीद पर कोई भी रिवार्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे।
- रिवॉर्ड पॉइंट केवल 2 साल के लिए वैध है
- चुनिंदा मर्चेंट पर 10 गुना कैशपॉइंट
- हाई क्वाटरली स्पेंडिंग माइल स्टोन
मनीबैक क्रेडिट कार्ड से मनीबैक+किस तरह अलग है?
HDFC मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड, HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पहले लॉन्च किया गया था। दोनों कार्ड आपकी खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करते हैं। हालांकि, मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड कुछ चुनिंदा खरीदारी पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट दे सकते हैं, जबकि मनीबैक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी पर 2 गुना रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है।
मनीबैक की तुलना में मनीबैक+ आसान योग्यता शर्तों के साथ आता है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 25,000 रु. होनी चाहिए। वहीं मनीबैक+ के लिए न्यूनतम आय 20,000 रु. होनी चाहिए। ऐसे में मनीबैक+उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं।
निष्कर्ष
HDFC मनीबैक + क्रेडिट कार्ड आसान योग्यता शर्तों की वजह से ये नए कस्टमर्स के लिए भी उपयुक्त है। अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं और ज्यादा वार्षिक फीस का भुगतान नहीं करना चाहते तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए उपयुक्त है। इसके साथ ही अगर बैंक को लगता है कि आप योग्य हैं, तो आप 2-3 साल के बाद अपना क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास एक या दो क्रेडिट कार्ड हैं और आप किसी विशिष्ट कैटेगरी में प्रीमियम बेनिफिट के लिए इसे अपग्रेड करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है।