डिस्क्लेमर: DCB बैंक बिज़नेस लोन के लिए पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है और यह लेख सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। पैसाबाज़ार, बिज़नेस लोन लिए DCB बैंक से एफिलिएटेड, स्पॉन्सर्ड या किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। ना ही पैसाबाज़ार DCB बैंक बिज़नेस लोन से जुड़े कोई ऑफ़र या सेवाएँ प्रदान करता है। DCB बैंक बिज़नेस लोन की अधिक जानकारी के लिए सीधे बैंक को संपर्क करें।
DCB बैंक बिज़नेस लोन |
|
ब्याज दर | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल, बिज़नेस और लोन के प्रकार पर निर्भर करेगी |
लोन राशि | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के मुताबिक |
लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो | प्रॉपर्टी की कीमत के 100% तक |
अवधि | 15 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 5% तक |
नोट: 23 जनवरी 2024 को निर्धारित ब्याज दरें
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
DCB बैंक बिज़नेस लोन- फीस/ शुल्क
DCB बिज़नेस लोन/ माइक्रो बिज़नेस लोन
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% तक (न्यूनतम ₹10,000) | ||||||||
पार्ट प्रीपमेंट और फुल प्रीपेमेंट | उन व्यक्तियों के लिए जिन्होंने बिज़नेस के अलावा किसी अन्य ज़रूरत के लिए लोन लिया है और जिसके लिए सह-आवेदक की ज़रूरत पड़ भी सकती है और नहीं
ऊपर बताए गए उद्देश्यों के अलावा अन्य लोन के लिए-
फुल प्रीपेमेंट के लिए-
लोन की पार्ट प्रीपेमेंट या फुल प्रीपमेंट करने पर लागू फीस –
|
||||||||
पीनल इंटरेस्ट | 3% प्रति माह | ||||||||
चेक/ ईसीएस स्वैप चार्ज | ₹500 प्रति इवेंट | ||||||||
चेक बाउंस चार्ज | ₹750 प्रति इवेंट | ||||||||
अमॉर्टाइज़ेशन शिड्यूल | ₹100 प्रति इवेंट | ||||||||
फोरक्लोज़र स्टेटमेंट | ₹100 प्रति इवेंट | ||||||||
डुप्लिकेट ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’/’नो ड्यू सर्टिफिकेट’ | ₹100 | ||||||||
लोन एग्रीमेंट की कॉपी | ₹500 |
डीसीबी गोल्ड लोन
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% तक |
कलेक्शन चार्ज |
|
चेक/ ईसीएस स्वैप चार्ज | ₹500 प्रति इवेंट |
चेक बाउंस फीस | ₹750 प्रति इवेंट |
अमॉर्टाइज़ेशन शिड्यूल | ₹100 प्रति इवेंट |
फोरक्लोज़र फीस | डीसीबी गोल्ड ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी-मंज़ूर हुई लिमिट की 1%डीसीबी गोल्ड टर्म लोन फैसिलिटी – बकाया लोन राशि की1% |
लेट पेमेंट फीस | 3% प्रति माह |
DCB कमर्शियल व्हीकल लोन
प्रोसेसिंग फीस |
|
प्रीपेमेंट फीस |
|
पीनल इंटरेस्ट | 3% प्रति माह |
चेक/ ईसीएस स्वैप चार्ज | ₹500 प्रति इवेंट |
चेक बाउंस फीस | ₹750 प्रति इवेंट |
अमॉर्टाइज़ेशन शिड्यूल | ₹100 प्रति इवेंट |
प्रीपेमेंट स्टेटमेंट फीस | ₹100 प्रति इवेंट |
डीसीबी बैंक ने अन्य बिज़नेस लोन प्रोडक्ट के लिए फीस/ शुल्क निर्धारित नहीं की हैं। हालांकि, उन बिजनेस लोन प्रोडक्ट के लिए निर्धारित फीस/ शुल्क इस बात पर निर्भर करती है कि आप लोन किस ज़रूरत को पूरा करने के लिए ले रहे हैं और आपका बिज़नेस किस प्रकार का है।
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
डीसीबी बैंक बिज़नेस लोन के प्रकार
डीसीबी बिज़नेस लोन
- उद्देश्य: बिज़नेस के विस्तार, वर्किंग कैपिटल डेफिसिट संबंधी ज़रूरतों और शादी, ट्रैवल, शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी और प्रॉपर्टी के रेनोवेशन जैसी व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: प्रॉपर्टी की कीमत के 100% तक
- अवधि: 15 वर्ष तक
डीसीबी माइक्रो बिजनेस लोन
- उद्देश्य: बिज़नेस का विस्तार, डेट कंसोलिडेशन, वर्किंग कैपिटल डेफिसिट या व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करना।
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: प्रॉपर्टी की कीमत के 65% तक
- अवधि: 10 साल तक
डीसीबी गोल्ड लोन
- उद्देश्य: आवेदकों की बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ये लोन गोल्ड ज्वेलरी को जमा कराने के बदले ऑफर किए जाते हैं। इस प्रोडक्ट के तहत आवेदकों को ईएमआई आधारित टर्म लोन भी ऑफर किया जाता है।
- लोन राशि: 10,000 रुपये से 20 लाख रुपये
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: गोल्ड की कीमत के 75% तक
- अवधि: 5 वर्ष तक
डीसीबी कमर्शियल व्हीकल लोन
- उद्देश्य: डीसीबी बैंक बिज़नेस और कमर्शियल खर्चों को पूरा करने के लिए भारी और मध्यम कमर्शियल व्हीकल, हल्के कमर्शियल व्हीकल, छोटे कमर्शियल व्हीकल के साथ-साथ स्कूल और पैसेंजर बसों को फाइनेंस करने के लिए कमर्शियल व्हीकल लोन ऑफर करता है।
- लोन राशि: 3 करोड़ रुपये तक
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: चुनिंदा ग्राहकों के लिए एसेट की कीमत के 100% तक
- अवधि: 5 वर्ष तक
डीसीबी वर्किंग कैपिटल लोन
- उद्देश्य: डीसीबी बैंक, बैंक की बेस रेट से जुड़ी वेरिएबल ब्याज दरों पर वर्किंग कैपिटल, कॉर्पोरेट बिज़नेस, बिल डिस्काउंटिंग, कैश क्रेडिट आदि के लिए बिज़नेस लोन ऑफर करता है।
- लोन राशि: आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल के मुताबिक
टर्म लोन
- उद्देश्य: ये लोन प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग, लीज़ रेंटल डिस्काउंटिंग या कैपेक्स फाइनेंस के लिए ऑफर किए जाते हैं
- अवधि: टर्म लोन के लिए 7 साल तक और लीज़ रेंटल डिस्काउंटिंग के लिए 9 साल तक
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अभी अप्लाई करें
डीसीबी ट्रेड फाइनेंस
डोमेस्टिक ट्रेड फाइनेंस
डीसीबी बैंक लेटर ऑफ क्रेडिट
- डीसीबी बैंक लोन आवेदक के सप्लायर के फेवर में लैटर ऑफ क्रेडिट जारी करता है ताकि सप्लायर को भुगतान की चिंता ना रहे और लोन आवेदक का कैश फ्लो (मौजूदा नकदी) भी प्रभावित ना हो।
- बैंक, आवेदक का लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करने के लिए SFMS प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है जिससे आवेदक के सप्लायर को लेटर ऑफ क्रेडिट की फास्ट डिलीवरी, सेफ्टी और ऑथेंटिसिटी सुनिश्चित होती है।
- डीसीबी बैंक आवेदक की बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक लेटर ऑफ क्रेडिट इंस्टुमेंट्स में सुविधाएँ प्रदान करता है और कागज़ी कार्यवाही के लिए आवेदक को अपने ट्रेड एक्सपर्ट की मदद भी देता है।
- बैंक आवेदक की बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक वस्तुओं और सेवाओं के लिए रिवॉल्विंग लेटर ऑफ क्रेडिट, रेगुलर लेटर ऑफ क्रेडिट, स्टैंडबाय लेटर ऑफ क्रेडिट आदि जारी करता है।
डीसीबी बैंक गारंटी
डीसीबी बैंक आवेदक की ओर से उसके बिज़नेस और अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की बैंक गारंटी जारी करता है। बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न बैंक गारंटी सुविधाओं में शामिल हैं:
- फाइनेंशियल गारंटी
- परफॉर्मेंस गारंटी
- डिफर्ड पेमेंट गारंटी
- एडवांस्ड पेमेंट गारंटी
- बिड बॉन्ड
- दलालों के लिए कैपिटल और कमोडिटी मार्केट गारंटी
- स्पेसिफिक पर्पज़ बेस्ड गारंटी
डीसीबी बैंक बिल डिस्काउंटिंग
- डीसीबी बैंक विभिन्न शेड्यूल कमर्शियल बैंकों द्वारा जारी लेटर ऑफ क्रेडिट के तहत ट्रेड बिलों के बदले बिल डिस्काउंटिंग लोन देता है। बिल डिस्काउंटिंग अगेंस्ट लेटर ऑफ क्रेडिट में, आवेदक को भविष्य में जो पैसा मिलने वाला है उसके ट्रेड बिल के बदले लोन दिया जाता है, कोई अतिरिक्त सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं होती है। जितने भी मूल्य का बिल है उससे कुछ प्रतिशत कम का लोन दे दिया जाता है और जब उस बिल का पैसा आएगा वो बैंक को मिल जाएगा।
- बैंक नॉन-लेटर ऑफ क्रेडिट (L/C) सेल्स बिलों के बदले भी बिल डिस्काउंटिंग लोन देता है। यह आवेदक के फ्यूचर ट्रेड रिसीवेबल को जमा कराने के बदले एडवांस फंड प्रदान करता है। नॉन-लेटर ऑफ क्रेडिट अदाकर्ता बिल डिस्काउंटिग और वेंडर फाइनेंसिंग, सप्लायर और वेंडर के कैश फ्लो साइकल को मैनेज करने में मदद करता है
- डीसीबी बैंक अपने टेर्ड एक्सपर्ट से डॉक्युमेंटेशन असिस्टेंस प्रदान करता है
- बैंक आवेदक के वेंडर को उनके द्वारा सप्लाई की गई वस्तुओं के बदले लोन भी प्रदान करता है।
डीसीबी बैंक इनवॉइस डिस्काउंटिंग
- उद्देश्य: यह एक प्रकार का शॉर्ट- टर्म लोन है जिसका उपयोग कोई बिज़नेस अक्सर अपने वर्किंग कैपिटल और कैश फ्लो की स्थिति में सुधार के लिए करता है। ग्राहक को तुरंत कैश मिल जाता है, जिससे बिज़नेस को चलाने में कोई रुकावट नहीं आती है। उधारकर्ता केवल उपयोग की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करता है।
- लोन राशि: 1 लाख रुपये- 10 लाख रुपये
- अवधि: 15 दिन -90 दिन
डीसीबी बैंक बिल कलेक्शन
बिल कलेक्शन स्थानीय व्यापार में भुगतान के सबसे पारंपरिक तरीकों में से एक है और DCB बैंक विश्वसनीय बिल कलेक्टिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। आवेदक को अपने इनवर्ड ट्रेड डॉक्युमेंट डीसीबी बैंक में जमा कराने होते हैं और एनईएफटी/आरटीजीएस/बैंकर के चेक/डीडी के ज़रिए आवेदक के निर्देशों के मुताबिक विक्रेता को भुगतान किया जाता है।
ये भी पढ़ें: कम सिबिल स्कोर होने पर बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करें?
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
डीसीबी बैंक इंटरनेशनल ट्रेड फाइनेंस
डीसीबी बैंक इम्पोर्ट सॉल्यूशन
एडवांस इम्पोर्ट पेमेंट
- डीसीबी बैंक सप्लायर को एडवांस में आवेदक की आयात खेप का भुगतान करता है
- लेटर ऑफ क्रेडिट या कलेक्शन बिल की तुलना में ट्रांजेक्शन की लागत कम है
- बैंक अपने ट्रेड एक्सपर्ट के माध्यम से डॉक्युमेंटेशन असिस्टेंस भी प्रदान करता है
- बैंक आवेदक के सप्लायर की स्टेटस रिपोर्ट को अरेंज करता है, जिससे माल की डिलीवरी का ज़ोखिम कम होता है।
डायरेक्ट इम्पोर्ट पेमेंट
- बैंक माल की डिलीवरी हो जाने के बाद ही भुगतान करता है
- आवेदक का अपने इम्पोर्ट ट्रांजेक्शन पर पूरा कंट्रोल होता है
- सप्लायर भुगतान करने के लिए ऑटोमेटिक क्रेडिट पीरियड को बढ़ा सकता है
- लोन राशि कॉस्ट लेटर ऑफ क्रेडिट या कलेक्शन बिल की तुलना में कम होती है
- डीसीबी बैंक अपने ट्रेड एक्सपर्ट से डॉक्युमेंटेशन असिस्टेंस भी प्रदान करता है।
कलेक्शन बिल
- इस मेथड के तहत, सैलर आवेदक को शिपिंग डॉक्युमेंट भेजता है आवेदक के ही बैंक के द्वारा, और उन्हीं डॉक्यूमेंट के बदले में बैंक आवेदक को लोन देता है ताकि वो सैलर को सामान के लिए भुगतान कर सके।
- शिपिंग डॉक्यूमेंट मिलते ही बिना किसी देरी के बैंक आवेदक को सूचित करता है
- लेटर ऑफ क्रेडिट की तुलना में ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम है
- डीसीबी बैंक के ट्रेड एक्सपर्ट इसके आवेदकों को डॉक्युमेंटेशन असिस्टेंस प्रदान करते हैं
- आयात बिल के भुगतान के लिए फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट बुक करना जिससे आवेदकों को फॉरन एक्सचेंज रेट में होने वाले बदलाव की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है।
लेटर्स ऑफ क्रेडिट
- यह सप्लायर के फेवर में जारी किया गया फाइनेंसिंग इंस्ट्रुमेंट है जिसे दुनियाभर में कहीं भी उपयोग किया जा सकता है। डीसीबी बैंक लेटर ऑफ क्रेडिट के तहत सप्लायर को भुगतान करता है। आवेदक इस इंस्ट्रुमेंट के ज़रिए सप्लायर के साथ बेहतर कीमत निर्धारित के लिए बातचीत भी कर सकता है
- ट्रेड एक्सपर्ट के ज़रिए डॉक्युमेंटेशन असिस्टेंस प्रदान की जाती है
- बैंक विदेशी सप्लायर की स्टेटस रिपोर्ट को अरेंज भी करता है
- डीसीबी बैंक के पास दुनिया भर में करेस्पोंडेंट बैंकों का एक मजबूत नेटवर्क है जिससे लेटर ऑफ क्रेडिट को समय पर मंज़ूरी मिल जाती है
- पूंजी और गैर-पूंजीगत सामान और सेवाओं दोनों के लिए आवेदक की ज़रूरतों के मुताबिक रेगुलर लेटर ऑफ क्रेडिट, रिवॉल्विंग लेटर ऑफ क्रेडिट, स्टैंडबाय लेटर ऑफ क्रेडिट आदि जारी करना
- आवेदक आयात बिल के भुगतान के लिए फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट बुक कर सकते हैं जिससे उन्हें फॉरन एक्सचेंज रेट में होने वाले बदलाव की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है।
ट्रेड क्रेडिट
आवेदक या उसके विदेशी सप्लायर नीचे दिए गए प्रोडक्ट के ज़रिए अपने आयात संबंधी ट्रांजेक्शन के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं:
बायर्स क्रेडिट: आवेदक का व्यापार ख़राब ना हो और लगातार चलता रहे, इसके लिए जब भी आवेदक को पेमेंट के लिए फंड की कमी पड़ती है तो बैंक उसे लोन देता है।
सप्लायर्स क्रेडिट: बैंक अपने बैंकिंग नेटवर्क के द्वारा सप्लायर को उसी के क्षेत्र में लैटर ऑफ क्रेडिट के बदले लोन दिलाता है।
डीसीबी बैंक ट्रेड क्रेडिट सुविधा की विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है:
- डीसीबी बैंक आवेदक/ खरीददार की ओर से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी करता है जिसके बदले विदेशी बैंक/ लोन संस्थान आवेदक की ओर से सप्लायर को पैसा देता है
- भुगतान करने के लिए आवेदक का क्रेडिट पीरियड भी बढाया जा सकता है
- इस लोन के आधार पर आवेदक/ खरीदार खरीदे जाने वाले माल की कीमत पर निर्यातक के साथ मोल-भाव कर सकता है
- ट्रेड एक्सपर्ट की मदद से डॉक्युमेंटेशन आसान हो जाता है
- आवेदक आयात बिल के भुगतान के लिए फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट बुक कर सकते हैं जिससे उन्हें फॉरन एक्सचेंज रेट में होने वाले बदलाव की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है।
डीसीबी बैंक एक्सपोर्ट सॉल्यूशन
प्री-शिपमेंट एक्सपोर्ट फाइनेंस
डीसीबी बैंक निर्यात खेप की खरीद, निर्माण, प्रक्रिया और पैकेजिंग के लिए कंफर्म ऑर्डर /लेटर ऑफ क्रेडिट के बदले लोन ऑफर करता है। ब्याज दरों में छूट 360 दिनों के लिए लागू रहती है। बैंक अपने ट्रेड एक्सपर्ट से डॉक्युमेंटेशन असिस्टेंस भी प्रदान कराता है।
पोस्ट-शिपमेंट एक्सपोर्ट फाइनेंस
डीसीबी बैंक एक्सपोर्ट सेल्स बिल रिसीवेबल के बदले आवेदक/सैलर को लोन देता है ताकि उसको व्यापार के लिए नकदी की कमी का सामना ना करना पड़े। लोन के अलग-अलग विकल्पों के बारे में नीचे बताया गया है:
- एक्सपोर्ट बिल के बदले लेटर ऑफ क्रेडिट के तहत लोन
- डीम्ड एक्सपोर्ट के बदले लोन
- एलसी के अंतर्गत नहीं आने वाले एक्सपोर्ट बिलों की खरीद/उसके बदले लोन
- कलेक्शन पर भेजे गए निर्यात बिलों के बदले लोन
- फॉरन करेंसी में एक्सपोर्ट बिल रीडिस्काउंटिंग
क्रेडिट भारतीय रुपये के साथ-साथ विदेशी मुद्राओं में भी उपलब्ध है। बैंक लेटर ऑफ क्रेडिट की शर्तों के मुताबिक आवेदक के दस्तावेजों को चेक करता है। यह लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करने वाले बैंक को दस्तावेज फॉरवर्ड करने से पहले किया जाता है।
कलेक्शन के लिए निर्यात बिल
- बैंक, खरीददार के बैंक को बिना किसी देरी के एक्सपोर्ट डॉक्युमेंट फॉरवर्ड करता है।
- बैंक खरीददार को केवल भुगतान करने पर या निर्धारित तारीख पर भुगतान करने की मंज़ूरी/ वादे के बदले दस्तावेज जारी करता है।
- बैंक पेमेंट कलेक्ट करता है और इसे आवेदक के अकाउंट में जमा करता है।
- यह प्रक्रिया लेटर ऑफ क्रेडिट की तुलना में अधिक प्रभावी है।
- यह ओपन अकाउंट सिस्टम की तुलना में अधिक पेमेंट सिक्योरिटी प्रदान करता है क्योंकि बकाया भुगतान या भुगतान की मंज़ूरी के लिए खरीददार की बैंक से दस्तावेज जारी नहीं किए जाएंगे।
एडवांस अगेंस्ट एक्सपोर्ट
डीसीबी बैंक एक्सपोर्ट पेमेंट की रसीद के बदले आवेदक को लोन देता है। बैंक अपने ट्रेड एक्सपर्ट से डॉक्युमेंटेशन असिस्टेंस भी प्रदान करता है।
क्रेडिट एडवाइजिंग के एक्सपोर्ट लेटर
- विदेशी आयातक ग्राहक आवेदक के फेवर में एक्सपोर्ट लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करता है
- ट्रांजेक्शन सेफ्टी और पेमेंट सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए एक्सपोर्ट लेटर ऑफ क्रेडिट को प्रामाणिकता के लिए चेक किया जाता है।
डीसीबी बैंक बिज़नेस लोन की योग्यता शर्तें
डीसीबी बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए
- व्यक्तियों, प्रोपराइटर, कंपनियों, ट्रस्ट, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और सोसायटी को लोन ऑफर किए जाते हैं
- लोन के लिए अप्लाई करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक कम से कम 2 सालों से एक ही तरह के बिज़नेस में नहीं होना चाहिए
- ट्रांसपोर्टर सेगमेंट के लिए फाइनेंशियल वायबिलिटी या कैश जनरेशन क्षमता 1.3 गुना होनी चाहिए
- बाहरी गारंटर को प्राथमिकता दी जाती है
- आवेदक के पास किसी फाइनेंसर के साथ रीपेमेंट ट्रैक होना चाहिए।
डीसीबी बैंक ने अपने अन्य बिजनेस लोन प्रोडक्ट के लिए योग्यता शर्तें निर्धारित नहीं की हैं। हालांकि, उन बिजनेस लोन प्रोडक्ट के लिए योग्यता शर्तें बिजनेस के प्रकार और लिए जाने वाले लोन के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अभी अप्लाई करें
डीसीबी बिज़नेस लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म जिस पर आवेदक और सह-आवेदक के हस्ताक्षर हों और लाभ प्राप्त करने वाले मालिक के लिए एनेक्सर आर, जब भी ज़रूरी हो
- आवेदक और सह-आवेदक का हाल ही का पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो जिस पर साइन हो रखे हों
- पहचान प्रमाण/ पता प्रमाण (कोई एक)- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, नरेगा कार्ड, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी लेटर
- आयु प्रमाण (कोई एक)- एलआईसी पॉलिसी, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, कोई भी गवर्नमेंट आईडी, पासपोर्ट
- सैलरी अकाउंट का पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- सभी बिज़नेस अकाउंट या कोई भी बैंक अकाउंट जिसके ज़रिए आप ईएमआई का भुगतान करते हों, का हाल ही का 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट
- पिछले 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न और सर्टिफाइड फाइनेंशियल और सभी एनेक्सर/ सपोर्टिंग डॉक्युमेंट, अगर कोई हो
- हाल ही के 2 जीएसटी रिटर्न, अगर लागू हों
- स्टेच्युटरी लाइसेंस/ ट्रेड लाइसेंस और अन्य सपोर्टिंग डॉक्युमेंट
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण- प्रोफेशनल के लिए प्रोफेशनल डिग्री की कॉपी
- सभी मौज़ूदा लोन अकाउंट का रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड या स्टेटमेंट
डीसीबी गोल्ड लोन के लिए
- सेल्फ- अटेस्टेड फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
- पता प्रमाण- राशन कार्ड/ बिजली बिल/ टेलीफोन बिल/ वोटर आईडी
- पहचान प्रमाण- वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ कंपनी/ नियोक्ता का कार्ड
डीसीबी कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए
- हाल ही के रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC दस्तावेज, पहचान प्रमाण, हस्ताक्षर प्रमाण, पता प्रमाण
- अन्य फाइनेंशियर का रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड
- उन व्हीकल की आरसी बुक की कॉपी, जिन पर आपका मालिकाना हक है
- इनकम वेरिफिकेशन डॉक्युमेंट- 2 साल के ऑडिटेड फाइनेंशियल, आईटीआर, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
डीसीबी बैंक ने अन्य डीसीबी बैंक बिज़नेस लोन के प्रोडक्ट के लिए ज़रूरी दस्तावेजों के बारे में नहीं बताया है। हालांकि, बिज़नेस लोन प्रोडक्ट के लिए ज़रूरी दस्तावेज लिए जाने वाले लोन और बिज़नेस के प्रकार के आधार पर अलग- अलग हो सकते हैं।
पैसाबाज़ार पर बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे आपको कितना लोन चाहिए, मोबाइल नंबर, आदि
- अब अगले पेज पर आपको बताना होगा कि आपका व्यवसाय पुराना है या नया, किस तरह का बिज़नेस करते हैं और आदि
- इसके बाद आपको उन लोन ऑफर की लिस्ट दिखाई जाएगी जिनके लिए आप योग्य हैं
- इनमें तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर चुनें।
ये भी पढ़ें: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए कौन सी बेसिक शर्तें पूरा करना ज़रूरी है?
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मिनटों में लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें