FCNR डिपॉज़िट क्या है?
FCNR या फॉरेन करेंसी नॉन रेज़िडेंट एक ऐसी एफडी है जो खासकर NRIs (कुछ बैंकों में PIOs के लिए) के लिए डिज़ाइन की गई है। यह अकाउंट सेविंग्स अकाउंट की तरह नहीं होते बल्कि इनमें एक निश्चित अवधि (1 से 5 साल) के लिए राशि जमा करनी पड़ती है। FCNR डिपॉज़िट में जमा की गई राशि पर निश्चित अवधि के लिए ब्याज़ भी दिया जाता है।
*PIOs – भारतीय मूल के व्यक्ति।
FCNR अकाउंट खोलने की योग्यता शर्तें
एफसीएनआर एफडी इनके लिए उपलब्ध है:
- एनआरआई (NRIs) – अनिवासी भारतीय
- पीआईओ (PIOs) – भारतीय मूल के व्यक्ति
ये वे लोग हैं जो जन्म से भारतीय हैं या भारतीय मूल के हैं (पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वालों के लिए कुछ अपवाद लागू हो सकते हैं)।
FCNR डिपॉज़िट पर लागू टैक्स
आयकर अधिनियम में बताए गए नियमों के अनुसार नीचे FCNR डिपॉज़िट पर लगने वाले टैक्स के बारे में बताया गया है:-
- भारत में FCNR डिपॉज़िट पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता
- इस डिपॉज़िट पर मिलने वाला ब्याज़ भी टैक्स–फ्री होता है
ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 में इन बैंकों से मिलेगा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज
FCNR डिपॉज़िट में किन विदेशी मुद्राओं में राशि जमा की जा सकती है?
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, कस्टमर नीचे दी गई मुद्रा में से किसी भी मुद्रा में अपनी फॉरेन सेविंग्स जमा कर सकते हैं:
- यूएस डॉलर – $
- कैनेडियन डॉलर – C$
- ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (GBP) या पाउंड स्टर्लिंग – £
- जापानी येन – ¥
- यूरो – €
- ऑस्ट्रेलियाई डॉलर – A$
नोट: यह सूची आरबीआई के परिवर्तनों के अधीन है। इसमें स्विस फ्रैंक, डेनिश क्रोन और स्वीडिश क्रोना जैसे अन्य शामिल हो सकते हैं। कस्टमर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे इस बारे में संबंधित बैंक को संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों को FD पर कितना ब्याज मिलता है? जानें
क्या FCNR FD में राशि को अन्य किसी मुद्रा में कंवर्ट किया जा सकता है?
FCNR डिपॉज़िट में एक देश से दूसरे देश में मुद्रा को कंवर्ट और ट्रांसफर किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार:-
- डिपॉज़िट की मूल राशि को अन्य मुद्रा में कंवर्ट किया जा सकता है।
- ऐसे डिपॉज़िट पर मिलने वाले ब्याज़ को भी अन्य मुद्रा में कंवर्ट किया जा सकता है।