HDFC बैंक एफडी के बदले लोन की विशेषताएं
ब्याज दरें | लागू ब्याज दरों से 2% अधिक |
लोन का प्रकार | ओवरड्राफ्ट |
मार्जिन | FD राशि के 90% तक का लोन |
नोट: ब्याज दरें 2 जुलाई, 2024 को अपडेट की गई हैं।
HDFC एफडी के बदले ओवरड्राफ्ट की सुविधा क्या है?
HDFC एफडी के बदले ओवरड्राफ्ट की सुविधा के ज़रिए कस्टमर्स फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल कर कस्टमर्स अपनी एफडी राशि के 90% तक जितना लोन प्राप्त कर सकते हैं। जब तक लोन का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक निकाली गई राशि पर ब्याज लिया जाता है। वहीं एफडी राशि पर ब्याज मिलता रहता है।
एफडी के बदले HDFC लोन की विशेषताएं
- एफडी को तोड़े बिना लोन प्राप्त करें
- न्यूनतम 25,000 रु. और कम से कम 6 महीने 1 दिन की अवधि के लिए खोली गई FD पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
- FD की 90% तक की राशि पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठाएं
- नेट बैंकिंग के ज़रिए एक व्यक्ति के नाम से रखी गई एफडी पर तुरंत लोन प्राप्त करें
- सिर्फ निकाली गई राशि पर ब्याज का भुगतान करें
- गिरवी या कोलैटरल के रूप में रखी गई एफडी पर ब्याज मिलता रहेगा
ये भी पढ़ें: इन बैंकों में मिलेगा एफडी पर सबसे ज़्यादा ब्याज़
HDFC एफडी के बदले लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें
- निवासी व्यक्ति (सोल या जॉइंट अकाउंट)
- हिंदू अभिवाजित परिवार
- प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां
- न्यूनतम डिपॉज़िट राशि – 25,000 रु.
- न्यूनतम अवधि– 6 महीने 1 दिन
HDFC एफडी के बदले लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
स्टेप 1: HDFC बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: “Save” पर क्लिक करें फिर “Fixed Deposits” को चुनें
स्टेप 3: “Overdraft Against Fixed Deposit” पर जाएं
स्टेप 4: “Apply Now” पर क्लिक करें
स्टेप 5: इसके बाद HDFC नेटबैंकिंग पोर्टल खुलेगा। अब “Proceed Now” पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करें।