रेगुलर क्रेडिट कार्ड की तरह ही, स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड से किए गए ट्रांजेक्शन को चार क्रेडिट ब्यूरो- सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपीरियन या CRIF हाई मार्क को रिपोर्ट किया जाता है। इसके बाद इन भुगतानों का उपयोग क्रेडिट ब्यूरो द्वारा स्टेप-अप कार्ड उपयोगकर्ताओं के क्रेडिट स्कोर को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है। अगर आप अपने स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और समय पर अपने कार्ड बिलों का भुगतान करते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर बनेगा और उसमें सुधार भी हो सकता है।
इसके अलावा, क्रेडिट ब्यूरो उपभोक्ताओं के क्रेडिट स्कोर को कैलकुलेट करते समय उनके क्रेडिट मिक्स (अर्थात् ग्राहक कितनी सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड क्रेडिट सुविधाओं का उपयोग कर रहा है, इसका रेश्यो) पर भी विचार करते हैं। जिनके क्रेडिट मिक्स में सिक्योर्ड क्रेडिट का रेश्यो अधिक होता है, उनका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है। जैसा कि स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है, तो अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपके क्रेडिट मिक्स में सिक्योर्ड क्रेडिट के रेश्यो में बढ़ोतरी होगी और आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा।
ये भी पढ़ें: इन बैंकों से मिलेगा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज
क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें
- स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और इसमें ज़्यादा समय नहीं लगता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही आपको डिजिटल स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा और आप तुरंत उसका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
- एक बार जब आपको अपना फिज़िकल स्टेप अप कार्ड मिल जाता है, तो ऑफलाइन खर्च करने के लिए इसका उपयोग करें जिससे कि अधिक रिवॉर्ड पॉइंट और अन्य लाभ प्राप्त हों
- अपने स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करें। समय पर भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा
- अगर आप अपने स्टेप अप क्रेडिट कार्ड लिमिट का 75% तक खर्च कर पा रहे हैं तो अपनी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाएं।
स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
इसके लिए उपयुक्त |
|
जॉइनिंग फीस | ₹2000 की एफडी के लिए: ₹500 + 18% GST ₹5000 की एफडी के लिए: ₹250 + 18% GST ₹5000 से अधिक की एफडी के लिए: शून्य |
शून्य | |
इंटरेस्ट फ्री पीरियड | 20 से 50 दिन |
क्रेडिट लिमिट | एफडी राशि की 90% |
सर्विस कहां मिलती है | देशभर में |
मुख्य विशेषता |
|
रिवॉर्ड पॉइंट | प्रति ₹100 खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें |
रिवॉर्ड पॉइंट का रिडम्पशन | क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट एडजस्ट किए जा सकते हैं (1 रिवॉर्ड पॉइंट = 25 पैसे) |
पार्टनर ब्रांडों से ऑफर और डिस्काउंट | Zomato, Swiggy, Nykaa, BookMyShow, Big Basket, Lifestyle, Yatra, Croma, Reliance Digital जैसे टॉप ब्रांड से आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट. ऑफर्स चेक करें |