11 राज्यों में फैली 198 शाखाओं के एक रिटेल नेटवर्क के साथ, GRUH फाइनेंस लिमिटेड HDFC लिमिटेड (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन) की ही एक फाइनेंस कंपनी है। वर्ष 1986 में स्थापित, ये कंपनी कई प्रकार के होम लोन प्रॉपर्टी के बदले लोन, फिक्स्ड डिपॉज़िट आदि प्रदान करती है। GRUH नौकरीपेशा के साथ-साथ स्व-नियोजित व्यक्तियों को लोन प्रदान करता है। GRUH फाइनेंस ने सबसे पहले वर्ष 1988 में अहमदाबाद, गुजरात में कार्य शुरू किया। कंपनी ने अब कुछ नए लोन उत्पाद पेश किए हैं, जैसे गैर-आवासीय संपत्ति के लिए साइट फाइनेंस और लोन।
लोन
होम लोन
GRUH आकर्षक ब्याज दर, 30 वर्ष तक के कार्यकाल और फास्ट लोन प्रोसेसिंग और तुरंत राशि ट्रान्सफर के साथ सभी ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के होम लोन प्रदान करता है। शीर्ष होम लोन उत्पादों में व्यक्तियों की आवश्यकता के अनुसार GRUH सुरक्षा, GRUH सुविधा, GRUH सजवाट, GRUH समृद्धि और GRUH शुभ लक्ष्मी शामिल हैं।
प्रॉपर्टी के बदले लोन
GRUH सभी व्यक्तियों को मौजूदा स्व-कब्जे वाली आवासीय संपत्ति के बदले लोन प्रदान करता है। ग्राहक आवासीय संपत्ति की लागत का 60% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन बच्चों शिक्षा, भूमि की खरीद आदि के लिए की जाती है। लोन को नौकरीपेशा के साथ-साथ स्व-नियोजित व्यक्तियों दोनों को दिया जाता है।
निवेश
फिक्स्ड डिपॉज़िट
GRUH फिक्स्ड डिपॉज़िट विशेष निवेश की श्रेणी में आते हैं। GRUH डिपॉज़िट ऑफ सीनियर सिटिज़न स्कीम ’और ‘डिपॉजिट अंडर मंथली इनकम प्लान’ और ‘GRUHINI डिपॉज़िट योजना’ सहित कई फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम्स प्रदान करता है। इसके अलावा, समय से पहले निकासी की सुविधा NHB (नेशनल हाउसिंग बैंक) के दिशानिर्देशों के अनुसार उपलब्ध है।