HDB बिज़नेस लोन |
|
ब्याज दर | 8%-26% प्रति वर्ष तक |
लोन राशि | आवेदक की प्रोफाइल के मुताबिक |
अवधि | 5 साल तक |
नोट: 23 जनवरी 2024 को निर्धारित ब्याज दरें
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
एचडीबी बिज़नेस लोन की ब्याज दरें
बिज़नेस लोन की ब्याज दरें नीचे दी गई टेबल में लोन के हिसाब से बताई गई हैं:
लोन प्रोडक्ट | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
कमर्शियल व्हीकल लोन | 8%-26% प्रति वर्ष तक |
कंस्ट्र्क्शन इक्विपमेंट लोन | 8%-24% प्रति वर्ष तक |
एंटरप्राइज बिज़नेस लोन | 24% तक |
ट्रैक्टर लोन | 9%-25% प्रति वर्ष तक |
HDB बिज़नेस लोन के प्रकार
एचडीबी बिज़नेस लोन
- उद्देश्य: HDB रेगुलर बिज़नेस लोन MSMEs को दिया जाने वाला अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन है जो बिज़नेस और इससे संबंधित ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है, जैसे कि मौज़ूदा बिज़नेस में सुधार करना, इन्वेंट्री खरीदना, नई मशीनरी स्थापित करना और वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करना, आदि। आवेदकों को स्मॉल बिज़नेस लोन के लिए कोलैटरल या सिक्योरिटी जमा करने की ज़रूरत नहीं है।
- लोन राशि: 30 लाख रुपये तक
- अवधि: 4 साल तक
डॉक्टरों/ मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए एचडीबी लोन
उद्देश्य: एचडीबी डॉक्टर्स लोन, जो कि एक प्रकार का अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन है, निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए डॉक्टरों को दिया जाता है:
- डॉक्टरों और मेडिकल प्रैक्टिशनर की व्यक्तिगत और व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- दवा स्टॉक सहित उनकी वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- मेडिकल या डायग्नोस्टिक उपकरण खरीदने, ऑपरेशन थियेटर की स्थापना आदि के लिए
- क्लिनिक/क्लिनिक-कम-रेजिडेंस, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब विकसित करने के लिए
- कार, एंबुलेंस आदि खरीदने के लिए
- कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, फैक्स जैसे ऑफिस के उपकरण खरीदने के लिए
- मौजूदा परिसर/क्लिनिक/नर्सिंग होम के विस्तार/ रेनोवेशन/ मॉडर्नाइज़ेशन के लिए
एचडीबी एंटरप्राइज बिज़नेस लोन
- उद्देश्य: HDB एंटरप्राइज़ बिज़नेस लोन कस्टमाइज़्ड और अनसिक्योर्ड लोन होते हैं, जो कम से कम समय में छोटे बिज़नेस की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऑफर किए जाते हैं
- लोन राशि: 30 लाख रुपये तक
- अवधि: 5 वर्ष तक
एचडीबी कमर्शियल व्हीकल लोन
- उद्देश्य: एचडीबी कमर्शियल व्हीकल लोन ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को नए और पुराने दोनों अलग-अलग प्रकार के वाहन जैसे- टेम्पो, कार्गो, बस, वैन, ट्रक और अन्य हल्के और भारी कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए ऑफर किया जाता है। HDB Financial Services मौजूदा कमर्शियल वाहन लोन पर टॉप-अप भी प्रदान करता है। यह व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कस्टमाइज़्ड लोन ऑफर करता है।
- अवधि: 5 साल तक
एचडीबी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन
- उद्देश्य: जेसीबी, एक्सकेवेटर, डंपर, टिपर, ट्रांजिट मिक्सर, सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर, क्रेन, व्हील लोडर, कॉम्पेक्टर, रोड रोलर, डोज़र, पेवर्स, ड्रिल, क्रशिंग प्लांट और आरएमसी प्लांट जैसे निर्माण उपकरण खरीदने के लिए एचडीबी कंस्ट्रक्शन लोन ऑफर किया जाता है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज इस्तेमाल किए गए उपकरण (रीफाइनेंस और रीपरचेज के ज़रिए) खरीदने के लिए बिज़नेस लोन भी ऑफर करता है। यह अलग-अलग प्रकार की व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कस्टमाइज़्ड लोन भी प्रदान करता है।
- अवधि: 4 साल तक
एचडीबी ट्रैक्टर लोन
- उद्देश्य: एचडीबी ट्रैक्टर लोन व्यक्तिगत और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ट्रैक्टर या संबंधित अन्य उपकरण खरीदने के लिए ऑफर किया जाता है। नए और पुराने ट्रैक्टर खरीदने के लिए भी इस तरह के लोन के लिए अप्लाई जा सकता है। आवेदक इंस्टेंट ट्रैक्टर लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
- अवधि: 5 साल तक
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
एचडीबी बिज़नेस लोन आवेदकों के लिए योग्यता शर्तें
एचडीबी बिज़नेस लोन/एंटरप्राइज बिज़नेस लोन के लिए
गैर-नौकरीपेशा प्रोफेशनल के लिए- डॉक्टर, सीए, आर्किटेक्ट और सीएस
- लोन के लिए अप्लाई करते समय आवेदक की आयु 22 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय आयु 65 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक का बिज़नेस कम से कम 3 साल से चल रहा हो
- मेट्रो शहरों में रहने वाले आवेदकों की न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये प्रति वर्ष और अन्य स्थानों में रहने वाले आवेदकों की 75,000 रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए
गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए – मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार या सर्विस के बिज़नेस में लगे हुए सोल प्रोपराइटर, पार्टनर और डायरेक्टर
- लोन के लिए अप्लाई करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय 65 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक को बिज़नेस में कम से कम 4 साल का अनुभव होना चाहिए और साथ ही वह 2 साल से एक ही बिज़नेस चला रहा हो
- मेट्रो शहरों में रहने वाले आवेदकों की न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये प्रति वर्ष और अन्य स्थानों में रहने वाले आवेदकों की 75,000 रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए।
गैर-नौकरीपेशा (प्राइवेट कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म)
- लोन आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय 65 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक को बिज़नेस में कम से कम 4 साल का अनुभव होना चाहिए और साथ ही वह 2 साल से एक ही बिज़नेस चला रहा हो
- बिज़नेस पिछले 2 सालों से प्रॉफिट में होना चाहिए
- मेट्रो शहरों में रहने वाले आवेदकों की न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये प्रति वर्ष और अन्य स्थानों में रहने वाले आवेदकों की 75,000 रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए।
डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए लोन
- लोन एप्लीकेशन के मंज़ूर होने वाले दिन आवेदक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- ग्रेजुएट डॉक्टर (एमबीबीएस/बीडीएस), पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर (एमडी/डीएम/एमएस/एमसीएच/एमडीएस) जिन्हें डिग्री पूरा होने के बाद कम से कम 4 साल का अनुभव है, डॉक्टर्स लोन ले सकते हैं।
- डॉक्टरों का अपना घर/क्लिनिक (किसी भी स्थान पर माता-पिता का/ अपना घर जहां एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस का ऑफिस है)
ट्रैक्टर लोन
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और लोन मैच्योरिटी के समय 58 वर्ष होनी चाहिए
- HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने अन्य बिज़नेस लोन प्रोडक्ट के लिए विशिष्ट योग्यता शर्तों के बारे मे नहीं बताया है। हालांकि, ये योग्यता शर्तें लिए जाने वाले लोन के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अभी अप्लाई करें
HDB Finance Business Loan: ज़रूरी दस्तावेज
एचडीबी बिज़नेस लोन/एंटरप्राइज बिज़नेस लोन
गैर- नौकरीपेशा (प्रोफेशनल):
- पहचान प्रमाण- पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड या आधार नंबर है, इसका प्रूफ, फोटो
- पता प्रमाण- संस्था, प्रोपराइटर, पार्टनर, डायरेक्टर, सिक्योरिटी प्रोवाइडर और गारंटर के पते का प्रमाण जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल, रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट, नियोक्ता/ कंपनी से अकोमोडेशन का लेटर ऑफ अलॉटमेंट, ऑफिशियल अकोमोडेशन अलॉट करने वाले नियोक्ता/ कंपनी के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट
- जन्म तिथि का प्रमाण- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं/12वीं की मार्कशीट
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट/ बैंक पासबुक
- आय की गणना के साथ हाल ही का इनकम टैक्स रिटर्न, सीए द्वारा सर्टिफाइड शेड्यूल और नोट्स टु अकाउंट के साथ- साथ पिछले 2 सालों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, स्टेच्युटरी ऑडिट रिपोर्ट, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट
गैर- नौकरीपेशा नॉन- प्रोफेशनल (सोल प्रोपराइटर) और प्राइवेट कंपनी/ पार्टनरशिप फर्म (उनके पार्टनर और डायरेक्टर सहित) के लिए
- पहचान प्रमाण और पता प्रमाण- वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट, नियोक्ता/ कंपनी से अकोमोडेशन का लेटर ऑफ अलॉटमेंट, ऑफिशियल अकोमोडेशन अलॉट करने वाले नियोक्ता/ कंपनी के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट
- हाल ही के बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक जो पिछले 3 महीनों के भीतर अपडेट की गई है
- इनकम की कम्प्यूटेशन के साथ हाल ही का इनकम टैक्स रिटर्न, सीए द्वारा प्रमाणित पिछले 2 सालों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट
- बिज़नेस चल रहा है, इसका प्रूफ- ट्रेड लाइसेंस/ इस्टैब्लिशमेंट/ सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट
अन्य ज़रूरी दस्तावेज-
- सोल प्रोपराइटर डिक्लेरेशन या सर्टिफिकेट
- पार्टनरशिप एग्रीमेंट की कॉपी
- एमओए, एओए और बोर्ड रिजॉल्युशन की सर्टिफाइड कॉपी
डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए लोन
- पहचान प्रमाण और पता प्रमाण
- पिछले 2 साल का आई.टी.आर
- मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक है, इसका प्रमाण (ऑफिस/ रेज़िडेंस)
कमर्शियल व्हीकल लोन/ कंस्ट्र्क्शन इक्विपमेंट लोन/ ट्रैक्टर लोन के लिए
- पहचान प्रमाण और पता प्रमाण- वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, नियोक्ता/ कंपनी से एकोमोडेशन का लेटर ऑफ अलॉटमेंट, रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट, ऑफिशियल एकोमोडेशन अलॉट करने वाले नियोक्ता/ कंपनी के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस और अगर व्हीकल का पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो इसे चलाने के अनुभव संबंधी दस्तावेज
- किसानों के मामले में लैंड होल्डिंग प्रूफ
- फ्लीट लिस्ट की जानकारी
- शेड्यूल और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट के साथ पिछले 2 साल के फाइनेंशियल स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न
- पार्टनरशिप एग्रीमेंट, प्रोपराइटरशिप डिक्लेरेशन, एमओए/एओए, बोर्ड रेजोल्यूशन
ये भी पढ़ें: कम सिबिल स्कोर होने पर बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करें?
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे आपको कितना लोन चाहिए, मोबाइल नंबर, आदि
- अब अगले पेज पर आपको बताना होगा कि आपका व्यवसाय पुराना है या नया, किस तरह का बिज़नेस करते हैं और आदि
- इसके बाद आपको उन लोन ऑफर की लिस्ट दिखाई जाएगी जिनके लिए आप योग्य हैं
- इनमें तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर चुनें।
ये भी पढ़ें: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए कौन सी बेसिक शर्तें पूरा करना ज़रूरी है?
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न.एचडीबी बिज़नेस लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
उत्तर: एचडीबी फाइनेंस द्वारा लागू प्रोसेसिंग फीस लोन राशि और भुगतान अवधि पर निर्भर करती है।
प्रश्न. HDB बिज़नेस लोन की अधिकतम भुगतान अवधि कितनी है?
उत्तर: एचडीबी बिज़नेस लोन का भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है।
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अभी अप्लाई करें