HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के तरीके | |
Net Banking | ATM |
नेट बैंकिंग के ज़रिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?
नीचे दिए गए तरीकों की मदद से आप नेट बैंकिंग के ज़रिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं:
- सबसे पहले HDFC नेट बैंकिंग पोर्टल में अपना कस्टमर आईडी और पिन डालकर लॉग-इन करें।
- इसके बाद “Credit Card” के टैब पर क्लिक करें, फिर “Requests” सेक्शन पर जाकर “Credit Card ATM PIN” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस क्रेडिट कार्ड को चुनें जिसका पिन आप सेट करना चाहते हैं। इसके बाद नया पिन दर्ज करें।
- क्रेडिट कार्ड पिन को सफलतापूर्वक सेट करने के लिए “Confirm” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: HDFC नेट बैंकिंग का पासवर्ड भुल गए हैं? ऐसे रीसेट करें पासवर्ड
ATM के ज़रिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को कैसे एक्टिवेट करें
नीचे दिए गए तरीकों की मदद से आप HDFC क्रेडिट कार्ड को ATM के ज़रिए लॉग-इन कर सकते हैं:
- फोन बैंकिंग पर कॉल करें और क्रेडिट कार्ड पिन को सेट करने के विकल्प को चुनें।
- आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP हासिल होगा।
- अब HDFC के एटीएम अपना क्रेडिट कार्ड डालें।
- इसके बाद “Create new ATM PIN using OTP” का ऑप्शन चुनें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें।
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब अपना 4 अंको का पिन दर्ज करें।
मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
क्या एक इनएक्टिव क्रेडिट कार्ड को बंद करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर फर्क पड़ता है?
सभी क्रेडिट कार्ड शुरू में एक्टिव होते हैं, जिसका मतलब है कि आप उन्हें उस तरह की ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग कर सकते हैं जिनके लिए पिन की ज़रूरत नहीं होती। ऐसे में एक एक्टिव क्रेडिट कार्ड के समान ही एक इनएक्टिव क्रेडिट कार्ड को बंद करने पर आपकी क्रेडिट लिमिट कम होती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते और इस पर आपको ज़्यादा वार्षिक फीस नहीं देनी पड़ती, तो आपको इसे चालू रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी द्वारा इस्तेमाल न की गई क्रेडिट लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करती हैं।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. HDFC बैंक मोबाइल ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए एक स्मार्ट फोन में कौन-सी बेसिक रिक्वायरमेंट्स हैं?
उत्तर: HDFC बैंक मोबाइल ऐप को एंड्रॉइड और आईफोन यूज़र्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करने के लिए मोबाइल में ये स्पेसिफिकेशन होनी चाहिए:
- एंड्रॉइड डिवाइस के लिए- एंड्रॉइड वर्जन किटकैट 4.4 या उससे ऊपर का कोई भी वर्जन
- एप्पल डिवाइस के लिए- iOS 5 और इससे अधिक कोई भी वर्जन
प्रश्न. कितने यूज़र्स एक ही डिवाइस में HDFC मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं?
उत्तर: एक ही डिवाइस में कितने यूज़र्स HDFC मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सिर्फ कस्टमर आईडी और पिन होना चाहिए।
प्रश्न. मेरा नेट बैंकिंग पासवर्ड क्यों रिजेक्ट किया जा रहा है?
उत्तर: नेट बैंकिंग पासवर्ड के रिजेक्ट किए जाने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-
- सभी पासवर्ड केस-सेंसिटिव होते हैं, इसका मतलब यह है कि अगर आप गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं तो यह काम नहीं करेगा।
- अगर नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल 180 दिनों (120 दिन अगर आप सिर्फ बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं) तक नहीं करते तो यह इनएक्टिव हो जाता है जिसके साथ-साथ पासवर्ड भी इनवैलिड हो जाता है।
- अगर आप लगातार 5 कोशिशों के बावजूद गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं, तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है।
ब्लॉक या इनएक्टिव अकाउंट से संबंधित सहायता के लिए कस्टमर्स क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर (स्थानीय STD कोड)- 6160-6161 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड को नेट बैंकिंग सेवा से डी-रेजिस्टर करने की क्या प्रक्रिया है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड को नेट बैंकिंग सेवा से अलग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने अकाउंट में लॉग-इन करें फिर “Cards” पर क्लिक करें।
- अब “Deregister Card” पर जाएं
- उस कार्ड को चुनें जिसे आप डी-रेजिस्टर करना चाहते हैं और “Continue” पर क्लिक करें।
- अब “Confirm” को क्लिक कर कार्ड को डी-रेजिस्टर करें