एचडीएफसी (HDFC) बिज़नेस लोन ब्याज दर
ब्याज दर |
|
प्रोसेसिंग फीस |
|
लोन राशि |
|
लोन भुगतान अवधि |
|
नोट: 19 फरवरी, 2024 को निर्धारित ब्याज दरें
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अप्लाई करें
टॉप बैंक एनबीएफसी की बिज़नेस ब्याज दरों की तुलना
बैंक/NBFC/फिनटेक | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) | |
एचडीएफसी बैंक | 10.00% – 22.50% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
IIFL फाइनेंस | 11.25% – 33.75% प्रति वर्ष | |
फ्लेक्सी लोन | 1% प्रति माह से शुरू | |
ZipLoan | 1% – 1.5% प्रति माह (फ्लैट ब्याज दर) | |
आईसीआईसीआई बैंक | 12.25% – 13.35% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
ऐक्सिस बैंक | 14.65% – 18.90% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
Indifi फाइनेंस | 15% – 24% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 16% – 19.99% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
आरबीएल बैंक | 17.85% – 21.35% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस | 1.5% – 2% प्रति माह | अप्लाई करें |
टाटा कैपिटल फाइनेंस | 19% प्रति वर्ष से शुरू | अप्लाई करें |
नियोग्रोथ फाइनेंस | 24% प्रति वर्ष (APR) | अप्लाई करें |
हीरो फिनकॉर्प | 26% प्रति वर्ष तक |
फीस व शुल्क | |
प्रीपेमेंट- पार्ट/फुल चार्ज |
|
प्री-पेमेंट फीस* |
|
ईएमआई के देरी से भुगतान करने पर फीस | ईएमआई/ बकाया राशि पर 2% प्रति माह, न्यूनतम राशि- ₹200 |
लोन कैंसलेशन फीस | शून्य |
* * माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज द्वारा ₹50 लाख तक की फिक्स्ड रेट लोन फैसिलिटी और खुद के स्त्रोत से लोन क्लोज करने के लिए कोई फोरक्लोज़र / प्रीपेमेंट फीस नहीं।
नोट: ऊपर दी गई फीस व शुल्क पर सरकारी टैक्स लगाया जाएगा।
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन के प्रकार
- निर्माताओं को बिज़नेस लोन
- व्यापारियों को बिज़नेस लोन
- गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों को लोन
- सीए को बिज़नेस लोन
बिज़नेस लोन बैलेंस ट्रांसफर
- ब्याज दर: 15.75% प्रति वर्ष से शुरू
- प्रोसेसिंग फीस: 0.99%
ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा
- इसके तहत आपको जो ओवरड्राफ्ट लिमिट मिली है वो ओवरड्राफ्ट अवधि के खत्म होने तक हर महीने कम होती रहती है
- ब्याज दर का भुगतान केवल उपयोग की गई लोन राशि पर किया जाता है
- ओवरड्राफ्ट लिमिट: 5 लाख रु. से 15 लाख रु. तक
- कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है
- किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं
- 1 वर्ष से 4 वर्ष तक की अवधि
- लोन अवधि के पहले 6 महीनों के दौरान कोई फोरक्लोज़र/पार्ट क्लोज़र नहीं किया जा सकता है।
योग्य संस्थाएं
मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस सेक्टर से संबंधित बिज़नेस में काम करने वाले गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोपराइटरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां और पार्टनरशिप ये लोन ले सकते हैं।
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अप्लाई करें
योग्यता शर्तें
- आयु: न्यूनतम: 21 वर्ष और अधिकतम: 65 वर्ष (लोन मैच्योरिटी के समय)
- वार्षिक बिज़नेस टर्नओवर: न्यूनतम 40 लाख रु.
- कम से कम 5 साल का व्यावसायिक अनुभव, 3 साल से अब तक एक ही बिज़नेस चला रहे हों
- कम से कम 2 सालों से बिज़नेस प्रॉफिट में हो
- न्यूनतम वार्षिक आय (ITR के अनुसार): 1.5 रु. लाख प्रति वर्ष
लोन एप्लीकेशन मंज़ूर होने में आपके क्रेडिट स्कोर की क्या भूमिका होती है?
जैसे ही आप अपनी लोन एप्लीकेशन जमा करते हैं, बैंक सबसे पहले आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है और इसके आधार पर बैंक लोन को मंज़ूरी देता है। अगर आप कोई भी लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसमें क्रेडिट स्कोर सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है। क्रेडिट स्कोर कम होने से आपकी क्रेडिट योग्यता में भी कमी आती है, जिससे आपकी बिज़नेस लोन प्राप्त करने की संभावना भी कम हो जाती है। आपका लोन आवेदन मंज़ूर हो सके, इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अप्लाई करें
ज़रूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस – कोई भी एक
- पता प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड – कोई भी एक
- व्यक्ति, कंपनी या फर्म का पैन कार्ड
- पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टटेमेंट
- आय की गणना के साथ हाल ही का आयकर रिटर्न; पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट – सीए सर्टिफाइड / ऑडिटेड
- बिज़नेस एड्रेस, विंटेज और इस्टैब्लिशमेंट प्रूफ
- निरंतरता का प्रमाण (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/इस्टैब्लिशमेंट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट)
अतिरिक्त ज़रूरी दस्तावेज
- सोल प्रोपराइटरशिप डिक्लेरेशन या पार्टनरशिप डीड की सर्टिफाइड कॉपी
- मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन की सर्टिफाइड ट्रू कॉपी (डायरेक्टर द्वारा प्रमाणित)
- ऑरिजिनल बोर्ड रिजॉल्यूशन डॉक्यूमेंट
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अप्लाई करें
HDFC बिज़नेस लोन कस्टमर केयर नंबर
- 1800 1600 / 1800 2600 (पूरे भारत में)
नोट: लोन संबंधी सेवायें रविवार और बैंक की छुट्टी समेत सभी दिन सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच उपलब्ध हैं।
- HDFC चैट विकल्प: वेबचैट, SMS या click2talk
- भारतीय ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.hdfcbank.com/personal/need-help/customer-care
- NRI ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.hdfcbank.com/htdocs/nri_banking/NRI-TollFreeNos.htm
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन की पार्ट-पेमेंट की जा सकती है?
उत्तर: हां, एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन लेने के लिए पार्ट-पेमेंट और प्रीपेमेंट दोनों विकल्प प्रदान करता है।
प्रश्न. एचडीएफसी बैंक से महिला उद्यमियों को बिज़नेस लोन कैसे मिलता है?
उत्तर: महिला उद्यमियों के लिए लोन लेने के लिए कोई अलग योग्यता शर्तें नहीं हैं, क्योंकि वे ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर बिज़नेस लोन या किसी अन्य प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
प्रश्न. मैं अपने एचडीएफसी बिज़नेस लोन ईएमआई का ऑनलाइन भुगतान कैसे कर सकती हूं?
उत्तर: आप एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन ईएमआई ऑनलाइन भुगतान करने के लिए ईसीएस, नेट बैंकिंग और यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं।
प्रश्न. HDFC बैंक में कैश क्रेडिट अकाउंट क्या है?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक में कैश क्रेडिट अकाउंट एक प्रकार की ओवरड्राफ्ट सुविधा है जो ग्राहकों को उनकी वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान की जाती है। कैश क्रेडिट एक शॉर्ट- टर्म लोन है जो आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर प्रदान किया जाता है।
प्रश्न. मैं एचडीएफसी बैंक से ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ कैसे उठा सकता हूं?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए ज़रूरी है कि आवेदक का पिछले छह महीनों से बैंक में करेंट या सेविंग्स अकाउंट हो। आवेदक के बैंक के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए। आवेदक ऑनलाइन या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रश्न. मैं एचडीएफसी बैंक से कोलैटरल- फ्री एमएसएमई लोन कैसे प्राप्त कर सकती हूं?
उत्तर: आप एचडीएफसी बैंक से 50 लाख रुपये तक के अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन के लिए और साथ ही PMMY के तहत मुद्रा लोन, CGTMSE, 59 मिनट में PSB लोन, PMEGP, जैसी योजनाओं के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मिनटों में लोन प्राप्त करें अप्लाई करें