कंज्यूमर लोन पर EASYEMI
HDFC बैंक कंज्यूमर लोन – वर्ष 2023 |
|
ब्याज दरें | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है |
अवधि | 6 से 36 महीने |
न्यूनतम लोन राशि | ₹10,000 |
अधिकतम लोन राशि |
ड्यूरेबल: ₹5 लाख लाइफस्टाइल प्रोडक्ट: ₹15 लाख |
प्रोसेसिंग फीस | ₹749 तक + GST |
सिक्योरिटी | शून्य |
कंज्यूमर लोन पर एचडीएफसी बैंक ईज़ीईएमआई के ज़रिए ग्राहक अपनी खरीददारी को ईएमआई में बदल सकते हैं जिसके लिए किसी प्रकार के डाउन पेमेंट या अधिक दस्तावेज जमा कराने की ज़रूरत नहीं होती है। इस सुविधा का इस्तेमाल ऑनलाइन और इन-स्टोर दोनों तरह की खरीददारी के लिए किया जा सकता है। एचडीएफसी बैंक की ईज़ी ईएमआई ऑन कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की प्रोसेसिंग और मंज़ूरी भी जल्दी मिल जाती है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
HDFC कंज्यूमर लोन की ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक आवेदक की भुगतान क्षमता, सिबिल स्कोर, खरीदे गए प्रोडक्ट की कीमत आदि के आधार पर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की ब्याज दरें निर्धारित करता है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की योग्यता शर्तें
- कंज्यूमर लोन पर एचडीएफसी बैंक ईज़ीईएमआई, एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए प्री- अप्रूव्ड होता है
- एचडीएफसी बैंक के ग्राहक ‘5676712’ पर ‘MYHDFC’ SMS भेजकर अपनी योग्यता को चेक कर सकते हैं।
- कंज्यूमर लोन पर HDFC बैंक EasyEMI को ये लोग ले सकते हैं:
- सैलरी अकाउंटहोल्डर जिनकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच है और न्यूनतम मासिक आय 15,000 रु. (एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट वाले आवेदकों के लिए) और 18,000 रु. (अन्य के लिए) होनी चाहिए
- 26 से 65 वर्ष की उम्र वाले गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति जिनका वार्षिक आईटीआर 1.5 लाख रु. हो।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
HDFC Bank Consumer Loan: फीस व शुल्क
फीस प्रकार | शुल्क |
चेक बाउंस फीस | 2%, न्यूनतम ₹550 |
देरी से भुगतान करने पर फीस (बकाया ईएमआई का नॉन- पेमेंट या पार्ट पेमेंट) |
₹550 |
प्री-क्लोजर फीस | बकाया राशि की 3% |
नोट: जीएसटी ब्याज पर लागू नहीं होता है लेकिन फीस/चार्ज पर लागू होता है।
नियम एवं शर्तें
- ग्राहक इस सुविधा के माध्यम से की गई खरीदारी पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह कैशबैक योग्य ग्राहकों को तभी मिलेगा जब उन्होंने तीन ईएमआई किस्तों का भुगतान कर दिया हो और अगर बाद की तीन ईएमआई में से कोई भी बाउंस हो जाती है तो यह लागू नहीं होगा।
- ग्राहक 3 ईएमआई किस्तों का भुगतान करने के बाद ही लोन को फोरक्लोज़ कर सकते हैं।
ज़रूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि)
- पता प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, हाल ही का यूटिलिटी बिल, आदि)
- आय प्रमाण
- नौकरीपेशा के लिए (सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जिनसे आपकी सैलरी क्रेडिट होने का पता चलता हो, फॉर्म 16, आदि)
- गैर- नौकरीपेशा के लिए (आयकर रिटर्न, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आदि)
ये भी पढ़ें: पेंशनधारक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
नो स्वाइप EMI भुगतान
HDFC बैंक नो स्वाइप ईएमआई भुगतान- वर्ष 2023 |
|
ब्याज दरें | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं |
अवधि | 3 से 24 महीने |
लोन राशि | 100% |
प्रोसेसिंग फीस | ₹199 + GST |
डाउन पेमेंट | शून्य |
एचडीएफसी बैंक अपने प्री- अप्रूव्ड ग्राहकों को ‘नो स्वाइप ईएमआई पेमेंट्स’ सुविधा प्रदान करता है। इस सुविधा के ज़रिए ग्राहक एचडीएफसी बैंक के पार्टनर स्टोर और ऑनलाइन मर्चेंट्स से की गई खरीददारी को ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं। योग्य ग्राहक केवल अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पैन कार्ड संबंधी जानकारी प्रदान करके खरीददारी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि खरीददारी के समय किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी और दस्तावेज़ जमा कराने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
यह कैसे काम करता है?
- स्टोर पर जाएं और कोई प्रोडक्ट चुनें।
- बिलिंग काउंटर पर “नो स्वाइप ईएमआई” का विकल्प चुनें।
- अपना 10 डिज़िट का मोबाइल नंबर और पैन नंबर सबमिट करें।
- आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे रिटेलर के साथ शेयर करें।
- आपका ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर ऑफर की गई ब्याज दरों को उधारकर्ता की भुगतान क्षमता, सिबिल स्कोर, खरीदे गए उत्पाद की लागत आदि के आधार पर निर्धारित करता है।
योग्यता शर्तें
एचडीएफसी बैंक का नो स्वाइप ईएमआई विकल्प केवल उसके चुनिंदा प्री-अप्रूव्ड ग्राहकों के लिए है।
अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘7065970659’ पर ‘No Swipe EMI’ भेजकर अपनी योग्यता को चेक करें।
ज़रूरी दस्तावेज
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कोई दस्तावेज जमा कराने की ज़रूरत नहीं है। ग्राहकों को केवल अपना मोबाइल नंबर और पैन नंबर रिटेलर के साथ शेयर करना होगा।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार.कॉम एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, आप यहाँ लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आपको घर बैठे ही लोन मिल सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- स्टेप 4: पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।
ये भी पढ़ें: बिना क्रेडिट स्कोर के भी होम क्रेडिट से लें पर्सनल लोन
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी!आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें