HDFC डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं |
|
नोट: यह कार्ड Paisabazaar.com पर उपलब्ध नहीं है। यह लेख केवल जानकारी के लिए है। कार्ड लेने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप नीचे दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं:-
- वेलकम गिफ्ट: साइन–अप करने पर 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं
- रिन्यूअल बेनिफिट: वार्षिक फीस का भुगतान करने पर 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें। अगर रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है तो यह बेनिफिट नहीं दिया जाएगा।
- रिवॉर्ड प्वॉइंट: ऐसे मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट:-
- रिटेल पर खर्च किए गए प्रति 150 रु. पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
- पार्टनर ब्रैंड से खरीदारी करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट पाएं
- 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 0.30 एयर माइल
- फ्लाइट टिकट या होटल बुकिंग के लिए रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम/ उपयोग करें
- पार्टनर एयरलाइंस – सिंगापुर एयरलाइंस (क्रिस फ्लायर), जेट एयरवेज और एयर इंडिया
- फ्यूल सरचार्ज पर छूट: फ्यूल सरचार्ज पर 500 रु. की छूट पाएं।
- वार्षिक फीस माफ: साल में 1 लाख रु. खर्च करने पर अगले साल वार्षिक फीस माफ कर दी जाएगी
- फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस: इस कार्ड पर 2% फॉरेन करेंसी मार्क–अप फीस ली जाती है।
- रिवॉर्ड पॉइंट की वैलिडिटी: रिवॉर्ड पॉइंट 2 साल तक के लिए वैलिड होते हैं।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्ज़ेस
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड पर लागू फीस और शुल्क इस प्रकार हैं:
फीस और चार्ज़ेस | राशि |
जॉइनिंग फीस | ₹1,000 |
वार्षिक फीस | ₹1,000 (₹1 लाख तक खर्च करने पर माफ) |
लेट पेमेंट फीस | स्टेटमेंट बैलेंस के लिए:
|
ब्याज़ दर | 3.6% प्रति माह यानी 43.2% सालाना |
कार्ड से संबंधित अन्य फीस और चार्ज़ेस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड की योग्यता शर्तें
आवेदकों को बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:-
नौकरीपेशा |
|
गैर–नौकरीपेशा |
|
यह क्रेडिट कार्ड उन कस्टमर्स को दिया जाता है जिन्होनें इन योग्यता शर्तों को पूरा करने के अलावा किसी तरह का लोन डिफॉल्ट न किया हो।
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पहचान प्रमाण, पता और इनकम प्रमाण जैसे दस्तावेज़ प्रदान करने होंगे। नीचे आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में बताया गया है:-
पहचान प्रमाण | पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ओवरसीज़ सीटिज़न ऑफ इंडिया कार्ड, पर्सनल ऑफ इंडियन ओरिजन कार्ड, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, UIDAI द्वारा जारी कार्ड |
पता प्रमाण | आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो, राशन कार्ड, प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन डोक्यूमेंट, पर्सनल ऑफ इंडियन ओरिजन कार्ड, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
आय का प्रमाण | 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी न हो), फॉर्म 16, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
यह भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड पैसाबाज़ार पर उपलब्ध नहीं है। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो कृपया HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएँ या नज़दीकी HDFC बैंक के में जाएं।
HDFC डाइनर्स रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड के समान अन्य कार्ड
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | तुलनात्मक विशेषताएं |
HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड | ₹10,000 |
|
सिटी® प्रीमियरमाइल्स क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 |
|
HDFC बैंक डाइनर्स क्लबमाइल्स क्रेडिट कार्ड | ₹1,000 |
|
एयर इंडिया SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 |
|
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड | ₹1,500 |
|
अन्य ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
इन क्रेडिट कार्डों के अलावा आप नीचे दिए गए क्रेडिट कार्डों में से अपने लिए उपयुक्त कार्ड चुन सकते हैं:-
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | प्रमुख विशेषता |
एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹4,999 |
|
एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 |
|
SBI कार्ड एलीट | रु. 4,999 |
|
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड पर प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट कितने समय तक वैलिड रहते हैं?
उत्तर: HDFC डाइनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होने की तारीख से 2 साल तक के लिए वैलिड रहते है।
प्रश्न. इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए HDFC डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्ज़ क्रेडिट कार्ड को कैसे एक्टिव करें?
उत्तर: आप अपने नेट बैंकिंग पोर्टल या HDFC बैंक मोबाइल ऐप के ज़रिए लॉग इन कर अपने डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्ज़ क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को एक्टिव कर सकते हैं।
प्रश्न. रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने पर कितना डिस्काउंट मिलता है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कर आप टिकट बुकिंग पर अधिकतम 70% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं HDFC बैंक डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्ज़ क्रेडिट कार्ड के ज़रिए कितनी बचत कर सकता हूँ?
उत्तर: अगर आप एक साल के भीतर विभिन्न कैटेगरी में 2 लाख रु. तक खर्च करते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 7,564 रु. तक की बचत कर सकते हैं।
प्रश्न. HDFC क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: HDFC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (लोकल/एसटीडी कोड) 6160 6161 है। अगर आप ऊपर दिए गए नंबर के ज़रिए बैंक को संपर्क नहीं कर पा रहें हैं, तो कस्टमर केयर को संपर्क करने के अन्य तरीके और नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।