HDFC बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं |
|
कोलैटरल | अपने सोने के आभूषणों को गिरवी रखना |
लोन अवधि | 6 महीने से 42 महीने तक |
लोन राशि | ₹25,000 से शुरू (ग्रामीण इलाकों में ₹10,000 से शुरू) |
गोल्ड लोन के भुगतान की सुविधा | टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट और बुलेट रीपेमेंट सुविधा |
गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग में लगने वाला समय | लोन के लिए आवेदन करने के 45 मिनट के भीतर |
प्रोसेसिंग फीस | डिस्बर्स की गई राशि का 1% |
वैल्यूएशन चार्ज़ेस | ₹575 तक |
प्री-क्लोजर चार्ज़ेस | बकाया मूल राशि पर 1% |
ब्याज दर 24 सितंबर 2024 तक अपडेट की गई है।
HDFC बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन ऑफर करता है। यह टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट सुविधा और ईएमआई-आधारित लोन के रूप में गोल्ड लोन देता है। हालांकि बैंक ने अपने गोल्ड लोन की ब्याज दरों की स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी है, लेकिन गोल्ड लोन आवेदकों को दी जाने वाली दरें लोन आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल, गिरवी रखे गए सोने के गहनों की क्वालिटी, लोन अवधि और दिए जाने वाले गोल्ड लोन के प्रकार के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। 2024 की अप्रैल-जून क्वाटर में दिए गए HDFC बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दरों के बारे में नीचे बताया गया है।
अप्रैल-जून 2024 के दौरान दिए गए गोल्ड लोन की ब्याज दरें
बैंक IRR (न्यूनतम) | 9.10% |
बैंक IRR(अधिकतम) | 17.90% |
औसत | 12.13% |
अप्रैल- जून 2024 के दौरान दिए गए गोल्ड लोन का APR
APR (न्यूनतम) | 9.10% |
APR (अधिकतम) | 17.90% |
APR औसत | 12.14% |
HDFC बैंक गोल्ड लोन से संबंधित फीस और चार्जे़ेस
विवरण | चार्ज़ेस |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1% तक; (सूक्ष्म और लघु उद्यमों द्वारा लिए गए ₹5 लाख तक की लोन राशि के लिए शून्य, लोन डिस्बर्सल से पहले उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने के अधीन) |
रीन्यूअल चार्ज़ेस | ₹350 |
ओवरड्राफ्ट अकाउंट के मामले में TOD चार्ज़ेस | 18% प्रति वर्ष |
प्रीमैच्योर क्लोज़र चार्ज़ेस (फुल/पार्ट पेमेंट) | बकाया मूल राशि पर 1%; सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए ₹5 लाख तक की लोन राशि के लिए शून्य, बशर्ते लोन का भुगतान स्वयं के स्रोतों से किया गया हो |
वैल्यूएशन चार्ज़ेस |
|
लोन की किस्तों में देरी होने पर लगने वाले चार्ज़ेस | बकाया किस्त राशि पर 18% प्रति वर्ष |
पेमेंट रिटर्न चार्ज़ेस | ₹200 |
स्टाम्प ड्यूटी और अन्य स्टैच्यूटरी चार्ज़ेस | उस समय लागू चार्ज़ेस के मुताबिक |
ऑक्शन शुल्क | उस समय लागू चार्ज़ेस के मुताबिक |
सिबिल चार्ज़ेस | ₹500 |
कानूनी एवं इंसिडेंटल चार्जेस | उस समय लागू चार्ज़ेस के मुताबिक |
एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन की अन्य विशेषताएं
- लोन राशि: HDFC बैंक से न्यूनतम 25,000 रु. का गोल्ड लोन लिया जा सकता है। ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम 10,000 रु. का गोल्ड लोन दिया जाता है।
- अवधि :एचडीएफसी गोल्ड लोन 6 महीने से 42 महीने तक की अवधि के लिए दिया जाता है।
- लोन का भुगतान: एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन के भुगतान के लिए टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट और बुलेट पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है। कस्टमर्स के पास हर महीने या तो लोन की ईएमआई या फिर लोन पर लगने वाले ब्याज का भुगतान करने का विकल्प होता है। बुलेट रीपेमेंट विकल्प के मामले में, कस्टमर्स लोन लेने के 1 साल बाद लोन की मूल राशि और ब्याज का भुगतान कर सकता है।
- प्रोसेसिंग में लगने वाला समय: एचडीएफसी बैंक, लोन के आवेदन के 45 मिनट के भीतर गोल्ड लोन देने का दावा करता है।
एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए योग्यता शर्तें
एचडीएफसी बैंक 18 और 75 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिकों को गोल्ड लोन प्रदान करता है। HDFC बैंक गोल्ड लोन के लिए किसान, नौकरीपेशा कर्मचारी और ट्रेडर्स, बिज़नेसमैन या स्व-रोज़गार व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
एचडीएफसी गोल्ड लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है:-
- पासपोर्ट (जो एक्सपायर न हुआ हो)
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस (जो एक्सपायर न हुआ हो)
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड (ऊपर बताए गए दस्तावेजों में से किसी के साथ) या फॉर्म 60
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- कृषि से संबंधित बिज़नेस का दस्तावेज़ (एग्रीकल्चर कस्टमर के लिए जिन्होनें बुलेट रीपेमेंट का विकल्प चुना है)
एचडीएफसी गोल्ड बैंक लोन EMI कैलकुलेटर
HDFC बैंक से गोल्ड लोन लेने के इच्छुक आवेदक ब्याज दर और अवधि के आधार पर अपनी ईएमआई का पता लगाने के लिए हमारे गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, वे एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
HDFC बैंक गोल्ड लोन के लिए शिकायत कैसे दर्ज करें
गोल्ड लोन कस्टमर्स के लिए शिकायत निवारण सेल
कॉल | सोमवार से शनिवार |
1800 266 4060 | सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक |
नोट: यह सुविधा रविवार, बैंक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार को उपलब्ध नहीं है।