नोट: एचडीएफसी पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है। ऑफर केवल हमारे पार्टनर बैंक/ एनबीएफसी की ओर से ही प्राप्त होंगे।
जेट प्रिवलेज एचडीएफसी (HDFC) डायनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है। इसे जेट एयरवेज़ की पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको एयर माइल्स, लॉन्च में प्रवेश अधिकार आदि के रूप में कई लाभ मिलते हैं। जेट एयरवेज से यात्रा करने पर आपको अधिक लाभ भी मिलते हैं। इस कार्ड के बारे में अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
प्रमुख पॉइंट |