कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन की वजह से लोन लेने वालों को आर्थिक बोझ और नकदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसको कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 27 मार्च 2020 को बैंकों और एनबीएफसी को अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की EMI पर 3 महीनों का मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) यानि 3 महीनों के लिए EMI रोक देने की अनुमति है।
इसलिए, आप कानूनी तौर पर तय तारीख 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 और 21 मई 2020 के बीच पड़ने वाली अगली 3 EMI का भुगतान स्थगित कर या टाल सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस दौरान कोई देर से भुगतान शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के दौरान बकाया लोन राशि पर ब्याज लगता रहेगा। इसलिए, एचडीएफसी बैंक ने भी पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) EMI भुगतान पर 3 महीने तक की मोराटोरियम पीरियड प्रदान किया है जो 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 के बीच है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
एचडीएफसी बैंक (HDFC) से कोविड-19 के उपाय
एचडीएफसी (HDFC) बैंक को देने वाली लोन EMI पर मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) स्वैच्छिक है। अगर आप अपने एचडीएफसी (HDFC) पर्सनल लोन (Personal Loan) पर कोविड-19 EMI मोराटोरियम को चुनते हैं, तो एचडीएफसी (HDFC) बैंक मोराटोरियम की रूपरेखा इस प्रकार होगी:
- एचडीएफसी बैंक (HDFC) 31 मई 2020 तक आपके पर्सनल लोन (Personal Loan) की EMI भुगतान की मांग नहीं करेगा
- मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के दौरान आपकी बकाया लोन राशि पर ब्याज लगता रहेगा
- पर्सनल लोन की अवधि भी उतनी ही बढ़ जाएगी जितने समय के लिए आपने मोराटोरियम (Moratorium Period) लिया है। मान लीजिए, अगर आपने मार्च 2020 की EMI का भुगतान किया है और अप्रैल और मई, 2020 के लिए मोराटोरियम का लाभ उठाया है, तो आपकी लोन अवधि मूल लोन भुगतान की अंतिम तारीख से 2 महीने बढ़ा दी जाएगी।
एचडीएफसी बैंक (HDFC) पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) EMI मोराटोरियम के लिए योग्यता
एचडीएफसी बैंक (HDFC) पर्सनल लोन (Personal Loan) EMI मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के लिए योग्यता शर्तें निम्नानुसार हैं:
- वह सभी एचडीएफसी बैंक (HDFC) ग्राहक EMI मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के लिए योग्य हैं, जिन्होंने 1 मार्च 2020 से पहले पर्सनल लोन (Personal Loan) का लाभ उठाया है
- जिन ग्राहकों के पास 1 मार्च 2020 से पहले के ओवरड्यू है, वे भी मोराटोरियम का विकल्प चुनने के लिए योग्य हो सकते हैं
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
मोराटोरियम उदाहरण
मान लीजिए, अगर आपके पास 54 महीनों की अवधि के साथ मोराटोरियम (Moratorium Period) के दौरान 12% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर 4 लाख रु. का बकाया पर्सनल लोन (Personal Loan) है। ऐसी स्थिति में:
1.अगर आप मोराटोरियम का विकल्प नहीं चुनते हैं:
4 वर्ष 6 महीने की लोन अवधि के लिए दिया जाने वाला कुल ब्याज | ₹ 1.20 लाख |
चुकाने की कुल राशि (मूलराशि + ब्याज) | ₹ 5.20 लाख |
2.अगर आप मोराटोरियम का विकल्प चुनते हैं:
2 महीने की मोराटोरियम अवधि के दौरान अतिरिक्त ब्याज | ₹ 12,120 |
शेष लोन अवधि पर दिया जाने वाला ब्याज (4 वर्ष और 6 महीने) ** | ₹ 1.20 लाख |
चुकाने की कुल राशि (मूलराशि + ब्याज + मोराटोरियम अवधि ब्याज) | ₹ 5.32 लाख |
ध्यान दें: * 3 महीने की मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के दौरान अतिरिक्त ब्याज = 4000 रु. (1 महीने का ब्याज) + 4040 रु. ( 2 महीने का ब्याज) + 4080 रु. (3 महीने का ब्याज) = 12,120 रु.
** जैसा कि आपकी लोन अवधि 3 महीने तक बढ़ाई जाएगी, तब तक मोराटोरियम के परिणामस्वरूप आपको मूल 4 वर्ष 6 महीने के बकाया लोन के लिए ब्याज का भुगतान करना होगा = 1.10 लाख रु.
*** कृपया ध्यान दें कि ऊपर दिया गया उदाहरण सांकेतिक है और वास्तविक मूल्य / कैलकुलेशन एक बैंक से दूसरे बैंक के लिए भिन्न हो सकता है।
इस प्रकार ऊपर दिए मामले में आपको अतिरिक्त ब्याज 12,120 रु. अपने लोन भुगतान पर केवल 3 महीने की मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के लिए देना होगा। अगर आपकी लोन राशि और ब्याज दर अधिक है तो यह राशि और अधिक हो सकती है। संक्षेप में अगर आप मोराटोरियम का विकल्प चुनते हैं तो उधार की आपकी कुल लागत बढ़ जाएगी।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) मोराटोरियम के लिए आवेदन कैसे करें?
एचडीएफसी (HDFC) बैंक के पर्सनल लोन (Personal Loan) मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को 022-50042333 या 022-50042211 पर कॉल करें
- अपना आवेदन पेश करने के लिए एचडीएफसी (HDFC) बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लोन मोराटोरियम फॉर्म भरें । आवेदन प्रक्रिया के लिए आपको मुख्य जानकारी प्रदान करना होगा:
- बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पहला और आखरी नाम
- ईमेल आईडी
- जन्म की तारीख
- प्रॉडक्ट
- लोन अकाउंट नंबर
- EMI राशि
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. अगर मुझे EMI मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) का विकल्प नहीं चुनना है तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: अगर आप EMI मोराटोरियम का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं, तो आपके अंत से कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं है। बस ऑटो डेबिट के लिए अपने अकाउंट में पर्याप्त राशि रखना याद रखें।
प्रश्न. क्या EMI मोराटोरियम का लाभ उठाने से मेरे क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ेगा?
उत्तर: नहीं, पर्सनल लोन (Personal Loan) प्राप्त करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) के दौरान छूटे हुए भुगतान क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट नहीं किए जाएंगे।
प्रश्न. मैंने एचडीएफसी बैंक (HDFC) से पर्सनल और होम लोन दोनों लिए हुए हैं, क्या ये संभव है कि मुझे दोनों पर मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) मिल जाए?
उत्तर: हाँ, आपको दोनों पर मोराटोरियम का लाभ मिल सकता है। लेकिन ये याद रखें कि मोराटोरियम पीरियड के दौरान दोनों लोन पर ब्याज लागी दर के हिसाब से लगता रहेगा।
प्रश्न. मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) ख़त्म होने पर क्या होगा?
उत्तर: मोराटोरियम ख़त्म होने पर आपको अपनी लोन EMI का भुगतान शुरू करना होगा। लोन EMI का भुगतान ना करने पर लोन एग्रीमेंट के डिफ़ॉल्टर क्लॉस के तहत बैंक की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रश्न. क्या मुझे मोराटोरियम चुनना चहिये या नहीं?
उत्तर: जैसा कि ऊपर बताया गया है कि मोराटोरियम चुनने पर आपकी बकाया राशि पर ब्याज लगता रहेगा और इस तरह आपको पूरी लोन राशि पर अंत में ज़्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा। इसलिए मोराटोरियम का चुनाव तभी करें जब आप अपनी लोन EMI का भुगतान करने में सक्षम ना हों।
प्रश्न. क्या मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) चुनने पर कोई शुल्क देना पड़ेगा?
उत्तर: नहीं मोराटोरियम पीरियड (Moratorium Period) चुनने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। हालाँकि, मोराटोरियम पीरियड के दौरान आपकी बकाया लोन राशि पर ब्याज लगता रहेगा।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें