अगर आपको HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेना है तो इससे पहले आपको उसके भुगतान की योजना बना लेनी चाहिए। पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए अप्लाई करने से पहले आपको ये पता कर लेना चाहिए कि आपको कितनी EMI का भुगतान करना पड़ेगा। आप बिल्कुल मुफ्त ऑनलाइन एचडीएफसी ईएमआई कैलकुलेटर (HDFC EMI Calculator) का उपयोग करके तुरंत ये जान सकते हैं कि आपकी EMI राशि कितनी होगी। आप नीचे दिए गए कैलकुलेटर में लोन राशि, भुगतान अवधि और ब्याज दर्ज कर उसकी EMI जान सकते हैं। HDFC पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है, आपके लोन की EMI की कैलकुलेशन कैसे की जाती है या लोन की क़िस्त कैसे बनती है व कौन से कारण जो इसे प्रभावित कर सकते हैं आदि जानकारी के लिए निम्नलिखित लेख पढ़ें।
HDFC पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
HDFC पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर क्या है?
एचडीएफसी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर एचडीएफसी बैंक द्वारा पेश किया गया एक ऑनलाइन टूल है, जिसका उपयोग करके संभावित पर्सनल लोन उधारकर्ता उस लोन किस्त राशि को कैलकुलेट कर सकते हैं जो उन्हें हर महीने चुकानी होगी। पर्सनल लोन की ईएमआई राशि एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर, लोन राशि और उधारकर्ता द्वारा चुनी गई रीपेमेंट अवधि के आधार पर भिन्न हो सकती है। उधारकर्ता अपनी रीपेमेंट क्षमता के आधार पर अपने एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोनऔर ईएमआई चुनने के लिए पैसाबाजार के ईएमआई कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ऐसे चेक करें HDFC बैंक पर्सनल लोन का एप्लीकेशन स्टेटस
EMI Calculator कैसे काम करता है?
E=P x R x (1 + R) ^ N/ [(1 + R) ^ (N-1)
जहॉं,
P = कुल लोन राशि
R = मासिक आधार पर ब्याज की दर
N = महीनों में लोन को चुकाने की अवधि।
एचडीएफसी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जिसका उपयोग उधारकर्ता एक महीने के लिए अपने एचडीएफसी पर्सनल लोन ईएमआई जानने के लिए कर सकते हैं। जैसा कि कहा गया है, पर्सनल लोन के लिए दी जाने वाली पर्सनल लोन ब्याज दर एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन योग्यता पर आधारित होगी, जो मासिक आय, आयु, क्रेडिट स्कोर, आयु, रीपेमेंट क्षमता, जॉब प्रोफ़ाइल आदि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।
अलग- अलग बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरों की तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | |
HDFC बैंक | 10.85% से शुरू | अप्लाई करें |
ICICI बैंक | 10.85% से शुरू | अप्लाई करें |
एक्सिस बैंक | 11.25% से शुरू | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू | अप्लाई करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
टाटा कैपिटल | 11.99% से शुरू | अप्लाई करें |
मनी व्यू | 14.00%-36.00% | अप्लाई करें |
फेडरल बैंक | 12.00% -19.50% | अप्लाई करें |
डीएमआई फाइनेंस | 30.00% तक | अप्लाई करें |
L&T फाइनेंस | 12.00% से शुरू | अप्लाई करें |
क्रेडिटबी | 16.00% - 29.95% | अप्लाई करें |
पिरामल फाइनेंस | 12.99% से शुरू | अप्लाई करें |
आदित्य बिरला | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
HDFC बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने के लाभ
आसान उपयोग: HDFC पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर के ज़रिए आवेदक बिना किसी परेशानी के लोन की EMI कैलकुलेट कर सकते हैं। EMI निकालने के लिए सिर्फ लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि दर्ज करनी पड़ती है।
जल्द और सटीक परिणाम प्रदान करता है: HDFC पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर आसानी से पर्सनल लोन आवेदकों को EMI का पता लगाने में मदद करता है। इसके अलावा एक ऑनलाइन टूल होने की वजह से इसमें मैन्युअल कैलकुलेशन की तरह गलतियां होने की संभावना नहीं होती।
बजट मैनेजमेंट: फिक्स्ड ब्याज दरों पर लिए गए पर्सनल लोन की EMI पूरी लोन अवधि के दौरान समान रहती है। अगर आप लोन लेने से पहले ही EMI का पता कर लें तो आप अपने मासिक खर्चों को मैनेज कर सकते हैं।
पर्सनल लोन की योग्यता में सुधार करें: बैंक / NBFC आम तौर पर उन लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करते हैं जिनकी कुल EMI (लिये जाने वाले पर्सनल लोन की EMI समेत), उनके मासिक इनकम के 50%-60% से अधिक नहीं होती। HDFC पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर आवेदक को अपनी EMI का पता चलेगा। अधिक EMI होने पर वे लंबी अवधि या कम राशि का लोन लेकर अपनी EMI को कम कर सकते हैं। ऐसा करने से आवेदक के पर्सनल लोन के अप्रूव होने की संभावना में सुधार होगा।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
HDFC बैंक के पर्सनल लोन EMI को प्रभावित करने वाले कारक
एचडीएफसी (HDFC) बैंक के पर्सनल लोन EMI को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित हैं:
- लोन राशि: एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि 50,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक हो सकती है। आम तौर पर, लोन राशि जितनी अधिक होती है, EMI का भुगतान भी उतना ही अधिक करना होता है।
- लोन अवधि: अवधि जितनी लंबी होती है, ईएमआई का भुगतान भी उतना ही कम होता है। हालांकि, अवधि लंबी होने से अधिक ब्याज का भुगतान भी करना पड़ता है।
- ब्याज दर: कम ब्याज दर होने से आपकी ईएमआई और ब्याज लागत कम होती है (बशर्ते आपने लंबी अवधि का विकल्प न चुना हो)।
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. एचडीएफसी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर क्या है?
उत्तर: एचडीएफसी पर्सनल लोन कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जो ब्याज दर, लोन राशि और अवधि का उपयोग करके आपकी मासिक ईएमआई की कैलकुलेट करता है।
प्रश्न. एचडीएफसी बैंक में 5 लाख रु के पर्सनल लोन की ईएमआई क्या है?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक में 5 लाख रु. के पर्सनल लोन की ईएमआई ब्याज दर और रीपेमेंट अवधि पर निर्भर करेगी। उदाहरण के लिए, 11% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 5 लाख रु. की ईएमआई और 5 साल की रीपेमेंट अवधि 44,191 रु. होगी। मासिक ईएमआई की कैलकुलेशन के लिए आप एचडीएफसी पर्सनल लोन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें