बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
HDFC बैंक पर्सनल लोन के फोरक्लोज़र और प्रीपेमेंट से संबंधित फीस के बारे में जानकारी नीचे दी गई है:
विवरण | फीस |
प्रीपेमेंट फीस (बकाया राशि पर) / पार्ट- पेमेंट फीस (पार्ट- प्रीपेमेंट राशि पर) |
|
फुल या पार्ट प्रीपेमेंट | बकाया मूल राशि का 25% पार्ट पेमेंट कर सकते हैं। वो भी एक वित्तीय वर्ष में 1 बार और पूरे लोन टैन्योर में 2 बार। |
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
ये भी पढ़ें: बिना क्रेडिट स्कोर के भी होम क्रेडिट से लें पर्सनल लोन
पर्सनल लोन प्रीक्लोजिंग के फायदे
ईएमआई के भुगतान में असानी
अधिकांश बैंक व एनबीएफसी उन आवेदकों को लोन देना पसंद करते हैं जो अपनी मासिक आय का 50-60% ही वर्तमान और नए लोन की ईएमआई भुगतान में खर्च करते हो। इसे EMI/NMI रेश्यो कहते हैं। जिन आवेदक EMI/NMI रेश्यो से अधिक खर्च करते हैं उन्हें लोन मिलने की कम संभावना होती है। हालांकि आप अपने मौजूदा लोन का भुगतान करके ईएमआई/एनएमआई रेश्यो में सुधार करके लोन मिलने की संभावना को बढ़ा सकते हैं।
ब्याज लागत बचाने में मददगार
पर्सनल लोन उधारकर्ता लोन टैन्योर के दौरान दिए जाने वाले कुल ब्याज लागत में बचत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए- अगर आपने 13% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 10 लाख का लोन लिया है, जिसका लोन टैन्योर 5 साल है। तब आपकी ईएमआई 22,753 रु. और कुल ब्याज 3.65 लाख होगा। लेकिन अगर आप बकाया पर्सनल लोन राशि का भुगतान 1 साल बाद ही कर देते हैं तो आप कुल ब्याज लागत में लगभग 2.44 लाख की बचत कर सकते हैं।
क्रेडिट मिक्स में अनसिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी कम
आपने कितना सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन लिया है, उसे ही क्रेडिट मिक्स कहते हैं। अगर आप एचडीएफसी पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट करते हैं, तो क्रेडिट मिक्स में अनसिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी कम होगी। जिसके चलते आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा और आपको दूसरा अन्य कोई लोन मिलने में आसानी होगी।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
पर्सनल लोन प्रीक्लोजिंग के नुकसान
लिक्विडिटी पर नाकारात्मक प्रभाव
बहुत से उधारकर्ता पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट करने के लिए अपने मौजूदा इंवेस्टमेंट को समय से पहले को तोड़ देते हैं। जिसके चलते इमरजेंसी समय में वह अधिक ब्याज दर पर लोन लेने के लिए मजबूर होते हैं। इसलिए ऐसी परिस्थिति न बचने के लिए लोन का प्रीपेमेंट तब ही करें जब आपके पास पर्याप्त फंड हो।
प्रीक्लोजर चार्ज
एचडीएफसी बैंक फिक्स्ड ब्याज दरों पर दिए गए पर्सनल लोन के फोरक्लोजर चार्ज के रुप में बकाया लोन राशि का 2-4% शुल्क लेता है। इसलिए प्रीपेमेंट करने वाले उधारकर्ताओं को ये फोरक्लोजर चार्ज भी देना होगा। हालांकि फोरक्लोजर का विकल्प तभी चुनना चाहिए जब इससे ओवरऑल ब्याज लागत में बचत हो।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. लोन क्लोज़ होने के बाद NOC लेना क्यों ज़रूरी है?
उत्तर: लोन का भुगतान पूरा होने के बाद बैंक से NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिपिकेट) लेना ज़रूरी है क्योंकि यह इसका एक प्रकार का लीगल प्रूफ होता है कि आपने पर्सनल लोन का भुगतान पूरा कर दिया है और उसे सफलतापूर्वक क्लोज किया जा चुका है।
प्रश्न. एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कौन ले सकता है?
उत्तर: नौकरीपेशा व्यक्ति एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते वे बैंक/ लोन संस्थान द्वारा निर्धारित सभी योग्यता शर्तों को पूरा करते हों।
प्रश्न. एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की अवधि कितनी होती है?
उत्तर: आप अपने पर्सनल लोन का भुगतान 12 से 60 महीनों के बीच कर सकते हैं।
प्रश्न. HDFC बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: अहमदाबाद / चेन्नई / बैंगलोर / दिल्ली और एनसीआर / कोलकाता / हैदराबाद / मुंबई / पुणे में रहने वाले व्यक्ति 61606161 पर कॉल कर सकते हैं और चंडीगढ़ / इंदौर / कोचीन / लखनऊ / जयपुर में रहने वाले लोग 6160616 डायल कर सकते हैं। जिस शहर में आप हैं, उसका STD कोड लगाना न भूलें।
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें