ऑनलाइन HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करें?
आप निम्नलिखित तरीकों से अपने एचडीएफसी पर्सनल लोन के एप्लीकेशन स्टेटस (HDFC Personal Loan Application Status) को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:-
- HDFC लोन एप्लीकेशन ट्रैकर: अपने पर्सनल लोन के एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानने के लिए HDFC ऑनलाइन ट्रैकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जानकारी प्रदान करनी होगी,जैसे आवेदक का नाम, रेफरेंस नंबर, जन्म तिथि/ मोबाइल नंबर।
- मोबाइल नंबर के ज़रिए: आप मोबाइल नंबर के ज़रिए भी अपना एचडीएफसी पर्सनल लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। ध्यान रहे, स्टेटस चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नंबर वही होना चाहिए जिसे आवेदन की प्रक्रिया के दौरान बैंक को दिया था।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
ऑनलाइन HDFC पर्सनल लोन अकाउंट के लिए कैसे रजिस्टर करें?
अपने वर्तमान लोन की जानकारी और पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए आप HDFC पर्सनल लोन अकाउंट बना सकते हैं। इस अकाउंट को बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर बैंक में आपका सेविंग/करंट अकाउंट नहीं है, तब भी आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
तरीका 1: अगर आप पहले से HDFC बैंक के कस्टमर हैंं।
- स्टेप 1: HDFC बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल में जाएं और लॉग इन करें।
- स्टेप 2: “Loan” टैब का चुनाव करें।
- स्टेप 3: साइड मेन्यू से “Request”>”Register New Loan” पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरकर “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
तरीका 2: अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक नहीं हैं।
- स्टेप 1: ELOANS HDFC नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाएं।
- स्टेप 2: पोर्टल के निचले हिस्से पर “New User” के अंतर्गत “Register” पर क्लिक करें। इसके बाद अपना यूज़र आईडी, लोन अकाउंट नंबर, जन्म तिथि, डेट ऑफ इनकॉरपोरेशन, भुगतान की गई अंतिम ईएमआई राशि और अपना पासवर्ड डालकर “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब बनाई गई यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉग-इन कर,ऑनलाइन HDFC Eloans के नेटबैंकिंग पोर्टल पर अपने लोन स्टेटस और लोन अकाउंट से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए किस जानकारी की ज़रूरत होगी?
HDFC पर्सनल लोन स्टेटस चेक करना बेहद ही आसान है। आपको इसके लिए नीचे बताए गए विवरणों की ज़रूरत होगी:
- आवेदक का नाम
- रेफरेंस नंबर/ प्रपोज़ल नंबर
- जन्म तिथि
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
ये भी पढ़ें: अपने पर्सनल लोन का स्टेट्स चेक करने का तरीका जानें
नेट बैंकिंग का उपयोग कर HDFC पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपके पास HDFC बैंक का सेविंग्स/करंट अकाउंट है, तो आप नेटबैंकिंग के ज़रिए भी HDFC पर्सनल लोन स्टेटस चेक (HDFC Personal Loan Status Check) कर सकते हैं। नेटबैंकिंग पोर्टल के ज़रिए लोन स्टेटस की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें:
- स्टेप 1: सबसे पहले HDFC के नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाएं और अपना यूज़र आईडी/ कस्टमर आईडी डालकर “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें। जो पेज खुलेगा उसमें अपना ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
- स्टेप 2: लॉग-इन करने के बाद “Loans” के टैब पर क्लिक कर “Personal Loan” को चुने और अपने पर्सनल लोन की डिटेल्स को चेक करें।
अगर आपके पास बैंक में कोई भी सेविंग्स/करंट अकाउंट नहीं हैं, तो आप HDFC के ELOANS पोर्टल पर जाकर इसी तरह अपने एक्टिव पर्सनल लोन की जांच करेें।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
HDFC मोबाइल ऐप के ज़रिए पर्सनल लोन स्टेटस देखें
आप मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिए भी पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए HDFC ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और अपने लोन डिटेल्स को डालकर लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें। अगर आप आईफ़ोन यूज़र हैं तो इस ऐप का iOS वर्जन डाउनलोड करें।
ऑफलाइन HDFC पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें?
ऑफलाइन HDFC पर्सनल लोन स्टेटस की जांच आप कॉल करके या निकटम बांच जाकर कर सकते हैं।
- HDFC बैंक कस्टमर केयर को कॉल करें
नीचे दिए गए बैंकिंग नंबर्स पर क्लिक कर अपना पर्सनल लोन स्टेटस जानने के लिए IVR मेन्यू के 3rd ऑप्शन पर क्लिक करें। भारत के प्रमुख शहरों के लिए HDFC पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबरों की लिस्ट निम्नलिखित है:
शहर | फोन बैंकिंग नंबर |
अहमदाबाद | 079 61606161 |
बैंगलोर | 080 61606161 |
चंडीगढ़ | 0172 6160616 |
चेन्नई | 044 61606161 |
कोचीन | 0484 6160616 |
दिल्ली NCR | 011 61606161 |
हैदराबाद | 040 61606161 |
इंदौर | 0731 6160616 |
जयपुर | 0141 6160616 |
कोलकाता | 033 61606161 |
लखनऊ | 0522 6160616 |
मुंबई | 022 61606161 |
पुणे | 020 61606161 |
नोट: लोन संबंधित जानकारी के लिए उपरोक्त नंबर रविवार और बैंक अवकाश सहित सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चालू हैं।
- निकटतम ब्रांच जाकर
आप HDFC के निकटतम ब्रांच जाकर भी अपना पर्सनल लोन स्टेटस जान सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लोन स्टेटस के बारे में जानने के लिए आपके पास लोन रेफरेंस नंबर होना चाहिए।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न.HDFC लोन एप्लीकेशन को प्रोसेस होने में कितना समय लगता है?
उत्तर: आमतौर पर लोन एप्लीकेशन और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को जमा करने के 4 घंटो के भीतर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
प्रश्न. SMS के ज़रिए HDFC पर्सनल लोन एप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से SMS के ज़रिए HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिले वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करना होगा।
प्रश्न.HDFC लोन पेमेंट शेड्यूल कैसे चेक करें?
उत्तर: आप नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाकर पेमेंट शेड्यूल देख कर सकते हैं। इसके लिए होम पेज के “Loans” टैब पर क्लिक करें। इसके बाद “Enquire”>”Repayment Details” पर क्लिक कर अपने भुगतान शेड्यूल को चेक करें।