HDFC पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए किस जानकारी की ज़रूरत होगी?
HDFC बैंक पर्सनल लोन का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना बेहद ही आसान है। आपको इसके लिए नीचे बताए गए विवरणों की ज़रूरत होगी:
आवेदक का नाम | रेफरेंस नंबर |
मोबाइल नंबर | जन्मतिथि |
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
ऑनलाइन HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करें?
आप निम्नलिखित तरीकों से अपने एचडीएफसी पर्सनल लोन के एप्लीकेशन स्टेटस (HDFC Personal Loan Application Status) को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:-
HDFC लोन एप्लीकेशन ट्रैकर के ज़रिए
अपने पर्सनल लोन के एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानने के लिए HDFC ऑनलाइन ट्रैकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से स्टेट्स चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- स्टेप 1: सबसे पहले HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Personal Loan’ टैब पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: अब ‘Manage Your Loan’ सेक्शन पर जाएं और ‘Track Your Application’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: HDFC पर्सनल लोन ट्रैकर नए टैप में खुलेगा जिसमें आवेदक का नाम और रिफरेंस/प्रपोसल नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 4: अब जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- स्टेप 5: सारी डिटेल्स सबमिट करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आवेदक अपने HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेट्स को स्वंय चेक कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर के ज़रिए
आप मोबाइल नंबर के ज़रिए भी अपना एचडीएफसी पर्सनल लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। ध्यान रहे, स्टेटस चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नंबर वही होना चाहिए जिसे आवेदन की प्रक्रिया के दौरान बैंक को दिया था। स्टेट्स चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका कुछ इस प्रकार है:-
- स्टेप 1: HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Personal Loan’ टैब पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: ‘Manage Your Loan’ सेक्शन पर जाएं और ‘Resume Your Application’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: HDFC पर्सनल लोन ट्रैकिंग के लिए एक नया टैप खुलेगा। जिसमें आपके लोन एप्लीकेशन में दिए गए मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘proceed’ पर क्लिक करें।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
ऑफलाइन HDFC पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें?
ऑफलाइन HDFC पर्सनल लोन स्टेटस की जांच आप कॉल करके या निकटम बांच जाकर कर सकते हैं।
- HDFC बैंक कस्टमर केयर को कॉल करें
HDFC बैंक के पर्सनल लोन कस्टमर्स 1800 1600 / 1800 2600 पर सुबह के 8 बजे से रात के 8 बजे तक कॉल कर अपना पर्सनल लोन स्टेट्स जान सकते हैं। HDFC बैंक के कस्टमर केयर को किसी भी दिन (शनिवार और रविवार को मिलाकर) कॉल किया जा सकता है।
- निकटतम ब्रांच जाकर
आप HDFC के निकटतम ब्रांच जाकर भी अपना पर्सनल लोन स्टेटस जान सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लोन स्टेटस के बारे में जानने के लिए आपके पास लोन रेफरेंस नंबर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अपने पर्सनल लोन का स्टेट्स चेक करने का तरीका जानें
HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स कौन-से हैं?
ऐसे कई फैक्टर्स हैं जिनसे आपका HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन प्रभावित हो सकता है:-
- स्थान: आपके जिस स्थान में रहते हैं, उसके आधार पर बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी तय करते हैं, जो एचीडीएफ पर्सनल लोन एप्लीकेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जैसे- दिल्ली, मुंबई आदि जैसे महानगरों में पर्सनल लोन के लिए मिनिमम सैलरी अन्य के मुकाबले अधिक है।
- इनकम: आपकी इनकम जितनी ज़्यादा होती है, आप उतनी अधिक लोन राशि के लिए एलिजिबल हो पाते हैं। क्योंकि अधिक इनकम यह दर्शाता है कि आवेदक की लोन रिपेमेंट कैपासिटी अधिक होगी।
- मौजूदा लोन/एडवांस: आपके एचडीएफसी पर्सनल लोन की ब्याज दरों और लोन राशि को तय करने में मौजूदा कर्ज़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बहुत से बैंक तो पर्सनल लोन के एप्लीकेशन को अप्रूव करते समय EMI/NMI रेश्यो देखते हैं।
- क्रेडिट हिस्ट्री: आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट किया जाता है। HDFC पर्सनल लोन की ब्याज दरों, लोन अमाउंट और अवधि को तय करने में आपका क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण फैक्टर है। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में किसी भी विसंगति की वजह से आपका HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट किया जा सकता है। वर्तमान में, बैंक ने HDFC पर्सनल लोन की योग्यता तय करने में मिनिमम क्रेडिट स्कोर 650 तय किया है।
- रोज़गार: HDFC बैंक के मुताबिक, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी, केंद्रीय, राज्य और स्थानीय निकायों जैसे पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी HDFC पर्सनल लोन के लिए योग्य हैं।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
1. HDFC लोन एप्लीकेशन को प्रोसेस होने में कितना समय लगता है?
उत्तर: आमतौर पर लोन एप्लीकेशन और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को जमा करने के 4 घंटो के भीतर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
2. मोबाइल नंबर से HDFC बैंक का पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: आप 1800 1600 / 1800 2600 नंबर पर कॉल कर अपने एचडीएफसी बैंक पर्सनल का एप्लीकेशन स्टेट्स जान सकते हैं।