HDFC लोन ईएमआई का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
1. HDFC इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से
ग्राहक एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के ज़रिए लोन ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। एक बार जब आप लॉग-इन कर लें तो उपयुक्त लोन अकाउंट का चयन करें और अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट बैलेंस का उपयोग करके लोन ईएमआई का भुगतान करें।
2. एचडीएफसी मोबाइल ऐप का उपयोग करके
एचडीएफसी अपने ग्राहकों को मोबाइल ऐप सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक एचडीएफसी मोबाइल ऐप को अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर क्रमशः गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में लॉग-इन करने के बाद Payment टैब पर क्लिक करें और फिर Personal Loan पर क्लिक करें। अब आप मोबाइल ऐप के जरिए लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन लोन भुगतान के अन्य विकल्प:
ईएमआई का भुगतान करने के लिए ग्राहकों के पास कई विकल्प होते हैं। नीचे कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनसे ग्राहक ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं:
- पेटीएम: इसके लिए ग्राहकों को अपने पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करना होगा और फिर Loan Repayment पर क्लिक करना होगा। अब आपको HDFC Bank चुनना होगा और फिर ईएमआई का भुगतान करना होगा।
- बैंक चेक: जिस बैंक में आपका लोन अकाउंट है, उस बैंक/किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से ड्रॉ किए गए पोस्ट-डेटेड चेक ही मंज़ूर किए जाते हैं।
- एनईएफटी/आरटीजीएस: एचडीएफसी अकाउंट के अलावा किसी अन्य बैंक अकाउंट का उपयोग करके लोन ईएमआई भुगतान करते समय भी इस प्रक्रिया का उपयोग किया जा सकता है।
- बिलडेस्क: कस्टमर बिलडेस्क के जरिए भी ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक रिकॉर्ड में दिया गया लोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद किसी भी भारतीय बैंक अकाउंट का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
HDFC पर्सनल लोन का ऑफलाइन भुगतान
- चेक/ड्राफ्ट: एचडीएफसी बैंक के फेवर में तैयार किए गए पोस्ट-डेटेड चेक और ड्राफ्ट के ज़रिए एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ईएमआई का भुगतान ऑफ़लाइन किया जा सकता है। ध्यान दें कि रिटेल लोन के मामले में एचडीएफसी बैंक ऑफ़लाइन भुगतान के लिए कैश मंज़ूर नहीं करता है।
- स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन /एनएसीएच मैंडेट: स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) या नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) मैंडेट के ज़रिए आपके बैंक अकाउंट से ईएमआई का ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है। इसके लिए आपको इसे भरकर बैंक में जमा करना होगा और ईएमआई भुगतान की तय तारीख पर एचडीएफसी या अन्य बैंक अकाउंट से ईएमआई अपने आप कट जाएगी। बता दें कि आप एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के माध्यम से ई-एनएसीएच मैंडेट के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
HDFC लोन स्टेटमेंट कैसे चेक करें
लोन स्टेटमेंट को चेक करने संबंधी जानकारी नीचे दी गई है:
- नेटबैंकिंग में लॉग- इन करें
- ‘Loan’ टैब चुनें और ‘Register New Loan’ पर क्लिक करें
- अपनी जानकारी दर्ज करें
- ‘Submit’ पर क्लिक करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए इसे दर्ज करें।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
भुगतान संबंधी समस्या के समाधान के लिए कॉन्टैक्ट नंबर
पर्सनल लोन के भुगतान से संबंधित सवालों, मुद्दों और शिकायतों के लिए, कस्टमर सभी दिनों (रविवार समेत) में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच फोन पर बैंक के कस्मटर केयर विभाग से संपर्क कर सकते हैं। विभिन्न शहरों के लिए एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर के फोन नंबर इस प्रकार हैं:
अहमदाबाद | (079)61606161 |
बेंगलुरू | (080)61606161 |
चंड़ीगढ़ | (0172)6160616 |
चेन्नई | (044)61606161 |
कोचीन | (0484)6160616 |
दिल्ली & NCR | (011)61606161 |
हैदराबाद | (040)61606161 |
इंदौर | (0731)6160616 |
जयपुर | (0141)6160616 |
कोलकाता | (033)61606161 |
लखनऊ | (0522)6160616 |
मुंबई | (022)61606161 |
पुणे | (020)61606161 |
ये भी पढ़ें: बिना क्रेडिट स्कोर के भी होम क्रेडिट से लें पर्सनल लोन
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, आप यहाँ लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आपको घर बैठे ही लोन मिल सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
ये भी पढ़ें: ऐसे चेक करें HDFC बैंक पर्सनल लोन का एप्लीकेशन स्टेटस
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए पैसाबाज़ार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- स्टेप 4: पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. अगर मैं ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं कर पाती हूं तो क्या होगा?
उत्तर: यदि आप समय पर ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाती हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। इसके अलावा, जब तक आप ईएमआई का भुगतान नहीं कर देतीं, तब तक बैंक बकाया राशि पर 2% प्रति माह की दर से ब्याज की पीनल इंटरेस्ट वसूलेगा।
प्रश्न. देर से भुगतान करने पर कितनी और किस फीस का भुगतान करना पड़ता है?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ईएमआई के लेट पेमेंट से संबंधित कुछ फीस नीचे दी गई हैं:
- ओवरड्यू ईएमआई इंटरेस्ट: बकाया मूल राशि पर 2% प्रति माह
- चेक बाउंस फीस: चेक बाउंस का 550 पर इंस्टेंस
प्रश्न. यदि EMI अकाउंट से कट गई है लेकिन ऐप में नहीं दिखाई जा रही है, तो क्या करें?
उत्तर: ऐसे में ग्राहकों को कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान कराना होगा।
प्रश्न. क्या मैं कैश के ज़रिए अपने एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन का भुगतान कर सकती हूं?
उत्तर: नहीं। बैंक द्वारा एचडीएफसी पर्सनल लोन ईएमआई का भुगतान कैश में नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न. मैं एचडीएफसी पर्सनल लोन ईएमआई के भुगतान के लिए एनएसीएच मैंडेट कैसे रजिस्टर करूं?
उत्तर: आप या तो एचडीएफसी विधिवत भरा हुआ एनएसीएच मैंडेट पेपर फॉर्म जमा कर सकती हैं या आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना ई-एनएसीएच मैंडेट ऑनलाइन रजिस्टर कर सकती हैं। इससे आपके बैंक अकाउंट से ईएमआई का ऑटोमेटिक भुगतान हो जाएगा और हर महीने इस बात की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी कि ईएमआई का भुगतान करना है। बता दें कि इसके लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए।
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें