HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं |
|
इसके लिए उपयुक्त | शॉपिंग और ट्रैवल |
जॉइनिंग फीस | ₹. 2,500 |
रिन्यूअल फीस | ₹ 2,500 (एक साल में ₹ 3 लाख खर्च करने पर छूट) |
मिनीमम पेमेंट |
|
मुख्य विशेषता | कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस |
पैसाबाज़ार की रेटिंग | ★★★★ (4/5) |
नोट: यह कार्ड Paisabazaar.com पर उपलब्ध नहीं है। इस पेज पर दिया गया कंटेंट केवल जानकारी के लिए है। इस कार्ड को लेने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और फायदें
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड आपको शॉपिंग, ट्रैवल, फ्यूल आदि पर बचत करने में मदद करता है। प्रीमियम लाभों के अलावा, आप इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए फ्यूल सरचार्ज पर छूट, इंश्योरेंस कवर, कंसीयज सर्विस आदि लाभ उठा सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं:-
रिवॉर्ड बेनिफिट
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप इंश्योरेंस, यूटिलिटी, किराए और शिक्षा समेत सभी कैटेगरी पर प्रति 150 रु खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं। आप इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्मार्टबाय या नेटबैंकिंग पर नीचे दिए गए रिडेम्पशन वैल्यू के अनुसार रिडीम कर सकते हैं:
स्मार्टबाय के ज़रिए फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए | 1 रिवॉर्ड पॉइंट = ₹ 0.5 |
नेटबैंकिंग के ज़रिए एयरमाइल्स कंवर्जन के लिए | 1 रिवॉर्ड पॉइंट=₹ 0.5 एयरमाइल |
नेटबैंकिंग और स्मार्टबाय के ज़रिए प्रोडक्ट और वाउचर के लिए | 1 रिवॉर्ड पॉइंट = ₹ 0.35 तक |
कैशबैक के लिए | 1 रिवॉर्ड पॉइंट |
माइल स्टोन बेनिफिट के रूप में 15,000 रिवॉर्ड पॉइंट
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके, आप स्पेंडिंग माइस्टोन प्राप्त करने पर 15,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। नीचे उसकी जानकारी दी गई है:-
- वर्षगांड के दौरान 5 लाख रु. खर्च करने पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट
- वर्षगांड के दौरान 8 लाख रु. खर्च करने पर अतिरिक्त 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट
कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस
आप इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ उसी के बारे में जानाकरी दी गई है:-
- भारत में हर साल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिलनल में 12 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट, प्रत्येक में 6 विज़िट दिए जाते हैं।
- भारत के बाहर एक साल में 6 कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस के साथ कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप*
- प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ एक ऐड–ऑन मेंबर की भी अनुमति है
*जिन कस्टमर्स ने न्यूनतम 4 रिटेल ट्रांजैक्शन पूरे कर लिए हैं, वे प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नोट: 6 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट के बाद, कस्टमर से प्रति विज़िट पर $27 + GST शुल्क लिया जाएगा। साथ ही, इस तरह के ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
अन्य लाभ
रिवार्ड और ट्रैवल बेनिफिट के अलावा यह क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज छूट, इंश्योरेंस कवर, लो फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस आदि प्रदान करता है। जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है:-
- माइलस्टोन बेनिफिट: एनिवर्सरी ईयर में 8 लाख रु. खर्च करने पर 5,000 का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।
- फ्यूल सरचार्ज पर छूट: 400 रु. से 5,000 रु. के बीच का ट्रांजैक्शन करने पर पूरे भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल सरचार्ज पर छूट दी जाएगी
- लो फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस: आपके ट्रांजैक्शन पर 2% फॉरेन करेंसी मार्क–अप फीस।
- इंश्योरेंस बेनिफिट: आप 1 करोड़ रु. तक का इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं।
- 1 करोड़ रु. का एयर इंश्योरेंस कवर
- 15 लाख रु. तक का ओवरसीज़ इंमरजेंसी होस्पिटलाइज़ेशन कवर
- 9 लाख रु. तक की क्रेडिट लायबिलिटी कवर
- कंसीयज सेवाएं: सुविधाजनक ट्रैवल अनुभव के लिए 24×7 कंसीयज सेवाएं
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जे़स
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड से जुड़े फीस और चार्ज़ेस के बारे में नीचे बताया गया है:
जॉइनिंग फीस | ₹ 2,500 |
वार्षिक फीस | ₹ 2,500 (एक साल में ₹3 लाख खर्च करने पर छूट) |
ब्याज दर | 3.6% प्रति महीने (43.2% प्रति वर्ष) |
लेट पेमेंट फीस | स्टेटमेंट बैलेंस के लिए:
|
* महत्वपूर्ण नियम और शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड की योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में बताया गया है:-
योग्यता शर्तें | विवरण |
पेशा | नौकरीपेशा और गैर–नौकरीपेशा |
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए न्यूनतम आय | ₹1 लाख हर महीने |
गैर–नौकरीपेशा आवेदकों के लिए न्यूनतम आय | ITR> ₹12 लाख प्रति वर्ष |
इन शहरों में क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है | शहरों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
आवश्यक दस्तावेज़ | आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए?
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड लोकप्रिय प्रीमियम क्रेडिट कार्डों में से एक है। यह एक ऑल–राउंडर क्रेडिट कार्ड है जो आपको ट्रैवल, शॉपिंग, खानपान आदि पर कई लाभ प्रदान करता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए काफी खर्च करते हैं या अक्सर ट्रैवल करते हैं, तो आप इस कार्ड पर अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।आप इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप हर साल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर, अगर आप प्रीमियम लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और उच्च वार्षिक फीस का भुगतान करने के लिए तैयार हैं, तो ये आपके लिए उपयुक्त है।
हालांकि,समान वार्षिक फीस पर HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड की तुलना में HDFC बैंक डाइनर्स कल्ब प्रीविलेज क्रेडिट कार्ड कई आकर्षक ऑफर्स प्रदान करता है जैसे- कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप, डाइनिंग बेनिफिट और गोल्फ एक्सेस आदि। ऐसे में अपने लिए क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले आपको यह देखना होगा कि इनमें से कौन-सा कार्ड आपके खर्च करने के पैटर्न से बेहतर मेल खाता है।
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड के समान कार्ड
अगर आप HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड के समान लाभ वाले क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए क्रेडिट कार्डों का चुन सकते हैं–
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | प्रमुख विशेषता |
एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,500 | इस कार्ड के ज़रिए खर्च किए गए प्रति ₹200 पर 10 रिवार्ड पॉइंट |
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड | शून्य | विकेंड पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 2 रिवार्ड पॉइंट |
ICICI बैंक सैफिरो क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,500 | ₹100 खर्च करने पर 4 PAYBACK पॉइंट तक |
SBI कार्ड इलीट | ₹4,999 | डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रोसरी पर किए गए खर्च पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चुनें | ₹ 3,000 | खर्च किए गए प्रत्येक ₹200 पर 10 रिवार्ड पॉइंट |
नोट: RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करना अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। मौजूदा कस्टमर्स के लिए सामान्य कार्ड सेवाएं जारी रहेंगी। HDFC बैंक इस कार्ड का वीज़ा वेरिएंट जारी करता रहेगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: आप HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। हालांकि, अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नज़दीकी HDFC बैंक ब्रांच में जा सकते हैं। HDFC रेगलिया के अलावा, आप पैसाबाज़ार की वेबसाइट के ज़रिए क्रेडिट कार्डों की तुलना कर सकते हैं और अपने लिए उपयुक्त कार्ड चुनकर, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न. HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर: 21 वर्ष से अधिक की आयु के सभी नौकरीपेशा और गैर–नौकरीपेशा नागरिक इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते आप कार्ड की योग्यता शर्तों को पूरा करते हों। इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष है।
प्रश्न. क्या HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस फीस लेता है?
उत्तर: हाँ, बैंक निकाली गई राशि का 2.5% या न्यूनतम 500 रु. का शुल्क लेता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कैश न निकालें क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर को भी प्रभावित कर सकता है।
प्रश्न. मैं HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड में प्रायोरिटी पास मेंबरशिप कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 4 रिटेल ट्रांजैक्शन पूरा करने के बाद ही कस्टमर प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपने लिए और साथ ही ऐड–ऑन कार्ड सदस्यों के लिए भी प्रायोरिटी पास मेंबरशिप ले सकते हैं। इस मेंबरशिप पर आपको भारत के बाहर हर साल 6 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस का लाभ मिलेगा।
प्रश्न.ऑनलाइन HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
उत्तर: आप HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करें और ‘Cards’ पर जाएं और अपना स्टेटमेंट देखने के लिए ‘Enquire’ के‘ विकल्प को चुनें। इसके अलावा आप अपना बिल स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या अक्सर ट्रैवल करने वालों के लिए HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड अच्छा विकल्प है?
उत्तर: हां, HDFC रेगलिया एक ऑल–राउंडर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो ट्रैवल, शॉपिंग, खानपान आदि जैसी कई कैटेगरी पर लाभ प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड ट्रैवल पर भी अच्छे लाभ प्रदान करता है जिसमें कॉम्प्लिमेट्री डोमेस्टिक के साथ–साथ इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस और ट्रैवल कंसीयज सर्विस भी शामिल हैं।
प्रश्न.ऑनलाइन HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड लिमिट को कैसे बढ़ाएं?
उत्तर: ऑनलाइन अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए आप क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद आपको ‘Cards’ सेक्शन पर जाकर ‘Request’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा। अब, ‘Credit limit Enhancement’’ का विकल्प चुनें और वेरिफिकेशन के लिए अपना क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट दर्ज करें। अगर आपकी कार्ड क्रेडिट बढ़ाई जा सकती है, तो आपके सामने वह क्रेडिट लिमिट एक पॉप–अप पर दिखाई देगी। बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगा।