भारत में कम ब्याज दरों पर होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर ऑफ़र करने वाले टॉप बैंक/ HFC
मौज़ूदा होम लोन उधारकर्ताओं को दी जाने वाली बैलेंस ट्रांसफर की दरें काफी हद तक आवेदकों की क्रेडिट प्रोफाइल जिनमें उनके क्रेडिट स्कोर, उम्र, भुगतान क्षमता, व्यवसाय, नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफ़ाइल शामिल है, आदि पर निर्भर करती हैं। बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दरें आमतौर पर रेगुलर होम लोन की दरों के समान ही होती हैं। हालांकि, कुछ बैंक/ लोन संस्थान होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के अलग- अलग मामलों के लिए अलग-अलग दरें प्रदान करते हैं। निम्नलिखित टेबल में भारत के कुछ टॉप बैंकों और एचएफसी द्वारा ऑफर की जाने वाली बैलेंस ट्रांसफर दरों के बारे में बताया गया है:
बैंक/ लोन संस्थान | ₹30 लाख तक | ₹30 लाख से अधिक और ₹75 लाख तक | ₹75 लाख से अधिक | |
एसबीआई | 8.50%- 9.85% | 8.50%– 9.85% | 8.50% – 9.85% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
HDFC बैंक लिमिटेड | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8,75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
एक्सिस बैंक | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 9.65% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
ICICI बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस | 8.50%- 14.50% | 8.50% -14.50% | 8.50%-11.45% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.45%-10,25% | 8.40% – 10.15% | 8.40% – 10.15% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.30% – 10.75% | 8.30% – 10.90% | 8.30% – 10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
L&T हाउसिंग फाइनेंस | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
LIC हाउसिंग फाइनेंस | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
टाटा कैपिटल | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं? बेस्ट होम लोन ऑफर्स प्राप्त करें अप्लाई करें
आपको होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए अप्लाई क्यों करना चाहिए
आपको अपने होम लोन को निम्नलिखित परिस्थितियों में ही रिफाइनेंस करना चाहिए:
- कम ब्याज दर: अगर आपने अपनी लोन योग्यता कम होने और खराब क्रेडिट प्रोफाइल की वजह से अधिक ब्याज दरों पर होम लोन लिया हुआ है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आपकी क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार हुआ है तो आपको कम ब्याज दरों पर होम लोन मिल सकता है।
- अधिकतम अवधि: कई बैंक/ लोन संस्थान बैलेंस ट्रांसफर ग्राहकों को अपने ऑरिजिनल होम लोन की शेष अवधि की तुलना में लंबी लोन अवधि का विकल्प चुनने की अनुमति देते हैं। अगर आप लंबी अवधि का विकल्प चुनते हैं तो इससे आपकी ईएमआई राशि कम हो जाएगी । हालांकि, लंबी अवधि का विकल्प चुनने से आपको अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।
- टॉप-अप लोन: बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुनने वाले होम लोन उधारकर्ता होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के साथ टॉप-अप लोन भी ले सकते हैं। टॉप-अप लोन राशि का उपयोग किसी भी व्यक्तिगत और पेशेवर ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। टॉप अप लोन की राशि हर बैंक/ लोन संस्थान में अलग- अलग हो सकती है जो बैलेंस ट्रांसफर आवेदक की लोन राशि की योग्यता पर निर्भर करती है। इस प्रकार, मौज़ूदा होम लोन उधारकर्ता जो अपने मौज़ूदा बैंक/ लोन संस्थानों से टॉप-अप होम लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं या अगर इसके लिए अधिक ब्याज दरें वसूली जा रही हैं, तो वे होम लोन बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुन सकते हैं।
- अतिरिक्त लाभ: जिस नए बैंक/ लोन संस्थान में आप बैलेंस ट्रांसफर कर रहे हैं, उसके आधार पर, आपको ईएमआई में छूट और ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस आदि का लाभ मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 में सभी बैंकों की होम लोन ब्याज दरें जानें
होम बैलेंस ट्रांसफर से जुड़े फीस व शुल्क
ब्याज दर के अलावा, होम लोन ट्रांसफर करने में कई अन्य लागतें भी शामिल होती हैं। होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने से पहले होम लोन लेने वालों को जिन दो महत्वपूर्ण शुल्कों पर ध्यान देना चाहिए, वे नीचे दिए गए हैं:
- फोरक्लोज़र फीस: इस फीस का भुगतान तब किया जाता है जब आप लोन अवधि पूरा होने से पहले लोन को बंद करना चाहते हैं। फ्लोटिंग रेट पर लिए गए होम लोन पर किसी फीस का भुगतान नहीं करना होता है। हालांकि, फिक्स्ड रेट होम लोन के लिए, बकाया राशि की 4% तक फीस ली जा सकती है।
- प्रोसेसिंग फीस: इस फीस का भुगतान आपके नए होम लोन आवेदन (ट्रांसफर पर) की प्रोसेसिंग के लिए नए बैंक/ लोन संस्थान को किया जाता है। यह लोन राशि की 6% तक हो सकती है।
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए योग्यता शर्तें
- आपका प्रॉपर्टी पर पहले से ही मालिकाना हक हो या होने वाला हो
- आपने वर्तमान बैंक/ लोन संस्थान की कम से कम 12 होम लोन ईएमआई का भुगतान कर दिया हो
- वर्तमान में मौज़ूदा लोन का भुगतान बकाया नहीं होना चाहिए।
अपना घर बनाने के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- KYC दस्तावेज: पैन कार्ड, आधार कार्ड और निवास प्रमाण
- आय प्रमाण: सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 (नौकरीपेशा के लिए), पिछले 3 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के साथ फाइनेंशियल्स (नौकरीपेशा, गैर- नौकरीपेशा और पेशेवरों के लिए) और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- अतिरिक्त दस्तावेज: हाल ही का बकाया राशि का लैटर, मौजूदा फाइनेंसर से दस्तावेजों की लिस्ट और भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की प्रक्रिया
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है:
- स्टेप 1: अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के द्वारा प्रदान किए जाने वाले बैलेंस ट्रांसफर ऑफ़र की सुविधाओं, लाभों, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों के साथ उनकी ब्याज दरों की तुलना करें।
- स्टेप 2: बैलेंस ट्रांसफर करते समय होने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए बैलेंस ट्रांसफर के कॉस्ट-टू-बेनिफिट का मूल्यांकन करें। इसके अलावा, आगे बढ़ने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपका खर्च कम और लाभ अधिक हो रहा हो।
- स्टेप 3: जब आपको बेहतर ऑफर मिल जाये तो अपने वर्तमान बैंक/ लोन संस्थान के साथ इस ऑफर पर मिलने वाले लाभों के और शर्तों के बारे में बातचीत करके देखें कि क्या वह आपको समान या बेहतर लोन शर्तें ऑफर कर सकता है या नहीं।
- स्टेप 4: एक बार जब आप ट्रांसफर करने का फैसला लेते हैं तो, अपने मौज़ूदा बैंक/ लोन संस्थान से एक एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट), फोरक्लोज़र लैटर, लोन भुगतान रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी दस्तावेज प्राप्त करें।
- स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म और अन्य सभी ज़रूरी दस्तावेज जमा करके नए बैंक/ लोन संस्थान के साथ होम लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- स्टेप 6: सैंक्शन लैटर (मंज़ूरी का पत्र) प्राप्त करें और नए बैंक/ लोन संस्थान के साथ लोन एग्रीमेंट पर साइन करें।
- स्टेप 7: अब आपका नया बैंक/ लोन संस्थान आपकी बकाया होम लोन राशि (जिसे आपको पिछले बैंक/ लोन संस्थान को भुगतान करना था) को आपके पिछले बैंक/ लोन संस्थान को चेक/डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ट्रांसफर करके भुगतान कर देगा।
- स्टेप 8: पिछले बैंक/ लोन संस्थान को बकाया लोन राशि प्राप्त हो जाने के बाद, वे सभी चेक और ईसीएस कैंसल कर देंगे और आपका होम लोन अकाउंट बंद कर देंगे।
प्लॉट खरीदने के लिए आसानी से होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. आपको होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कब करना चाहिए?
उत्तर: जब मौज़ूदा बैंक/ लोन संस्थान से होम लोन को दूसरे बैंक/ लोन संस्थान में ट्रांसफर करने पर कम ब्याज दर मिल रही हों।
प्रश्न. मेरे द्वारा ट्रांसफर की जा सकने वाली अधिकतम राशि कितनी हो सकती है?
उत्तर: हां। अधिकतम बैलेंस ट्रांसफर राशि होम लोन की बकाया राशि के बराबर हो सकती है।
प्रश्न. मुझे अपना होम लोन कब ट्रांसफर नहीं करना चाहिए?
उत्तर: यदि बैलेंस ट्रांसफर के दौरान लागू होने वाले विभिन्न शुल्कों को घटाने के बाद ब्याज लागत पर बचत नहीं हो रही है, तो आपको अपने होम लोन को ट्रांसफर नहीं करना चाहिए। यदि ट्रांसफर होम लोन अवधि खत्म होने के समय किया जाता है तो ब्याज लागत पर बचत होने की गुंजाइश कम होती है।
प्रश्न. वर्तमान में जो मेरा क्रेडिट स्कोर है, क्या उससे मेरे बैलेंस ट्रांसफर पर कोई फर्क पड़ता है?
उत्तर: होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम हुआ है तो इससे आपके बैलेंस ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। चूंकि बैलेंस को ट्रांसफर करना नए होम लोन के लिए आवेदन करने के समान ही होता है, इसलिए आपके क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री से होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए आपकी योग्यता पर भी प्रभाव पड़ता है।
प्रश्न. क्या प्रीपेमेंट फीस से मेरे होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर कोई फर्क पड़ेगा?
उत्तर: अधिकांश बैंक/ एचएफसी बैलेंस ट्रांसफर पर कोई प्रीपेमेंट फीस नहीं लेते हैं। लेकिन अगर आपका बैंक/ एचएफसी प्रीपेमेंट फीस लेता है, तो आप अपने नए बैंक/ एचएफसी को इसके बारे में बतायें। यह ज़रूरी नहीं कि हर बैंक/ लोन संस्थान आपसे ये फीस वसूले और अगर यह फीस ली जाती है तो अलग- अलग हो सकती है।
प्रश्न. होम लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?
उत्तर: होम लोन ट्रांसफर करना दोबारा होम लोन लेने जैसा होता है, इसलिए होम लोन को नए बैंक में ट्रांसफर होने में 15-20 दिन लग सकते हैं।
प्रश्न. टॉप अप लोन क्या है?
उत्तर: उदाहरण के लिए, आपके घर की प्रॉपर्टी वैल्यू उसकी मूल कीमत से बहुत अधिक बढ़ जाती है और आपको अपने घर के रेनोवेशन के लिए अतिरिक्त पैसों की ज़रूरत हो सकती है। इस स्थिति में आप जो लोन लेते हैं, उसे टॉप अप लोन कहा जाता है।
प्रश्न. क्या मैं ट्रांसफर के साथ अपने लोन पर टॉप अप प्राप्त कर सकती हूं?
उत्तर: हां, आपकी योग्यता के आधार पर, बैंक/ लोन संस्थान आपको नए बैंक में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए होम लोन पर टॉप-अप करने का विकल्प प्रदान कर सकता है, लेकिन इस पर प्रोसेसिंग और लीगल फीस लागू हो सकती है।
प्रश्न. होम लोन ट्रांसफर पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लागू होती है?
उत्तर: होम लोन ट्रांसफर पर लागू होने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.5% से 1% तक होती है।