LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को भारत में चल रही प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक माना जाता है। LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मुख्य काम होम लोन दिलवाना या लॉन्ग टर्म फाइनेंस से जुड़ना है, जो कि न्यूनतम संभव ब्याज दर पर निर्माण, मरम्मत या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा, फर्म विशेष रूप से क्लीनिक, कार्यालय, डायग्नोस्टि सेंटर, अस्पताल, नर्सिंग होम आदि के निर्माण के लिए भी पेशेवरों की आर्थिक मदद करती है।
जिन व्यक्तियों ने LIC के माध्यम से होम लोन लिया है, वे अपनी होम लोन की जानकारी या स्टेटमेंट ऑनलाइन LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख दकते हैं। लोन स्टेटमेंट का महत्व तब सामने आता है जब कोई ग्राहक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करता है।