नीचे हमने भारत में होम लोन प्रदान करने वाले कुछ बेहतरीन बैंक की लिस्ट बनाई है जो सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करते हैं।
कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने वाले बैंक/ लोन संस्थान
बैंक | ₹30 लाख तक | ₹30 लाख- ₹75 लाख तक | ₹75 लाख से अधिक |
एसबीआई | 8.50% -9.85% | 8.50% -9.85% | 8.50% -9.85% |
एचडीएफसी | 8.70% से शुरू | 8.70% से शुरू | 8.70% से शुरू |
ICICI बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू |
कोटक महिंद्रा बैंक | 8.70% से शुरू | 8.70% से शुरू | 8.70% से शुरू |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.45% -10.25% | 8.40% -10.15% | 8.40% -10.15% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.40% -10.65% | 8.40% -10.65% | 8.40% -10.90% |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.35% -10.75% | 8.35% -10.90% | 8.35% -10.90% |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू |
फेडरल बैंक | 8.80% से शुरू | 8.80% से शुरू | 8.80% से शुरू |
*ब्याज दरें 9 जुलाई 2024 को अपडेट की गई हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ष 2024 में सभी बैंकों की होम लोन ब्याज दरें जानें
1. एसबीआई होम लोन
एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 30 साल तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी कॉस्ट की 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है। बैंक रक्षा कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, गैर-नौकरीपेशा व्यक्तियों, ‘ग्रीन’ होम खरीदने वाले आवेदकों और पहाड़ी/जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष होम लोन प्रोडक्ट प्रदान करता है। इसके साथ ही एसबीआई होम लोन महिला उधारकर्ताओं को 0.05% की ब्याज दर रियायत, ओवरड्राफ्ट सुविधा, बैलेंस ट्रांसफर सुविधा, स्टेप अप लोन आदि की सुविधा प्रदान करता हैं।
एसबीआई होम लोन के प्रकार:
- एसबीआई होम लोन – यह रेडी-टू-मूव / निर्माणाधीन / रीसेल रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए ली जाने वाली रेगुलर होम लोन योजना है। इसका उपयोग मौजूदा रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी के निर्माण/मरम्मत/रेनोवेशन/विस्तार के लिए भी किया जा सकता है।
- एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर – बैलेंस ट्रांसफर सुविधा के ज़रिए होम लोन उधारकर्ता अपने मौज़ूदा होम लोन को कम ब्याज दरों पर भारतीय स्टेट बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- एनआरआई होम लोन – यह होम लोन योजना एनआरआई के लिए है जो भारत में घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं।
- फ्लेक्सीपे होम लोन – इसके तहत नौकरीपेशा व्यक्ति अधिक लोन राशि ले सकते हैं, क्योंकि वो लोन अवधि के प्रारंभिक वर्षों के दौरान कम ईएमआई और बाद के वर्षों के दौरान अधिक ईएमआई भुगतान कर सकते हैं। एसबीआई फ्लेक्सीपे होम लोन के आवेदकों के पास मोरेटोरियम पीरियड के दौरान केवल ब्याज वाला हिस्सा चुकाने का विकल्प होता है।
- प्रिविलेज होम लोन – यह एक होम लोन योजना है जो विशेष रूप से केंद्र/ राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए और उन आवेदकों के लिए भी, जिनको रिटारमेंट के बाद पेंशन प्राप्त होगी, तैयार की गई है।
- शौर्य होम लोन – यह होम लोन योजना सेना और रक्षा कर्मियों के लिए डिज़ाइन की गई है। इस लोन के आवेदकों को कम ब्याज दर और लंबी भुगतान अवधि मिल सकती है।
- प्री-अप्रूव्ड होम लोन – इसके तहत आवेदकों को प्रॉपर्टी खरीदने से पहले ही प्री- अप्रूव्ड लोन की मंज़ूरी दी जाती है।
- रियल्टी होम लोन – यह होम लोन योजना प्लॉट खरीदने और उस पर घर बनवाने के लिए है।
- टॉप-अप होम लोन – इसके तहत मौजूदा एसबीआई होम लोन उधारकर्ता मौज़ूदा होम लोन के अलावा अतिरिक्त लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। जोखिम भरे कामों को छोड़कर किसी अन्य उद्देश्य के लिए इस लोन का उपयोग किया जा सकता है।
- योनो इंस्टा होम टॉप-अप लोन – यह एक प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप होम लोन सुविधा है जो एसबीआई के चुनिंदा मौज़ूदा होम लोन उधारकर्ताओं को प्रदान की जाती है। पहले से चयनित उधारकर्ता एसबीआई योनो ऐप पर पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया के ज़रिए इंस्टेंट टॉप-अप होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- गैर नौकरीपेशा को होम लोन- डिफरेंशियल ऑफरिंग – यह एक विशेष होम लोन योजना है जो गैर- नौकरीपेशा आवेदकों की विशेष ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
- एसबीआई ट्राइबल प्लस – आदिवासी/पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले आवेदकों के लिए विशेष होम लोन योजना।
सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें, अपना घर का सपना पूरा करें अप्लाई करें
2. एचडीएफसी बैंक होम लोन
एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दरें (HDFC Home Loan Interest Rates) 8.70% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। एचडीएफसी 10 करोड़ रु. तक का लोन प्रदान करता है और इसकी भुगतान अवधि 30 साल तक होती है। बैंक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले किसानों, बागवानों, डेयरी किसानों आदि और उन गैर- नौकरीपेशा/नौकरीपेशा आवेदकों के लिए ग्रामीण आवास योजना भी प्रदान करता है जो अपने शहरों/ कस्बों और गांवों में घर बनाने / खरीदने की योजना बना रहे हैं। HDFC छोटे उद्यमियों और नौकरीपेशा लोग, जिनके पास पर्याप्त आय दस्तावेज नहीं भी हैं, के लिए रीच लोन भी प्रदान करता है।
एचडीएफसी होम लोन के प्रकार:
- एचडीएफसी हाउसिंग लोन – यह लोन उनके लिए है जो नया घर खरीदना या बनाना चाहते हैं।
- एचडीएफसी रीच लोन – HDFC छोटे उद्यमियों और नौकरीपेशा लोग, जिनके पास पर्याप्त आय दस्तावेज नहीं भी हैं, के लिए रीच लोन प्रदान करता है। यह लोन घर बनवाने, रेज़िडेंशियल प्लॉट या रेटी-टू-मूव-इन प्लॉट खरीदने, दुकान/ ऑफिस खरीदने के लिए लिया जा सकता है।
- ग्रामीण आवास लोन – किसान, डेयरी किसान, बागान मालिक, हॉर्टीकल्चरिस्ट शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अंडर कंस्ट्रक्शन, नई या मौज़ूदा रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ये लोन ले सकते हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्रीहोल्ड/लीज होल्ड प्लॉट पर घर बनवाने के लिए और मौजूदा घर में अतिरिक्त कमरे/हिस्सा बनवाने के लिए भी यह लोन लिया जा सकता है।
- होम रेनोवेशन लोन – यह लोन उन लोगों के लिए है जिन्हें घर के रेनोवेशन जैसे टाइलिंग, फ्लोरिंग, पेंट कराने, प्लास्टर कराने के लिए पैसों की ज़रूरत होती है।
- होम एक्सटेंशन लोन- मौजूदा घर में अतिरिक्त कमरे/हिस्सा बनवाने के लिए यह लोन लिया जा सकता है।
- टॉप-अप होम लोन – उन मौज़ूदा होम लोन ग्राहकों के लिए और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर ग्राहकों के लिए जिनको व्यक्तिगत/व्यावसायिक ज़रूरतों के लिए या रेज़िडेंशियल/कमर्शियल प्रॉपर्टी के निर्माण के लिए अतिरिक्त पैसों की ज़रूरत है।
- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर – बैलेंस ट्रांसफर सुविधा के ज़रिए उधारकर्ता अपने मौज़ूदा होम लोन को अन्य बैंकों और एचएफसी से कम ब्याज दरों पर एचडीएफसी में ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. ICICI बैंक होम लोन
आईसीआईसीआई बैंक 8.75% प्रति वर्ष की दर से 30 साल तक की अवधि के लिए 10 करोड़ रु. तक का होम लोन प्रदान करता है।
ICICI बैंक होम लोन के प्रकार
- आईसीआईसीआई हाउसिंग लोन – यह होम लोन घर/फ्लैट खरीदने या बनवाने के लिए लिया जाता है।
- इंस्टेंट होम लोन – यह एक प्री-अप्रूव्ड होम लोन है। इसके तहत बैंक उनको तुरंत मंज़ूरी प्रदान करता है जिनका आईसीआईसीआई बैंक में सैलरी अकाउंट है।
- एक्सप्रेस होम लोन – यह होम लोन उन उधारकर्ताओं के लिए है जो ऑनलाइन आवेदन, प्रोसेसिंग और डिजिटल मंज़ूरी के लिए फास्ट ट्रैक आधार पर होम लोन प्राप्त करना चाहते हैं। प्रोविज़नल मंज़ूरी का लैटर जारी होने की तारीख से 6 महीने के लिए वैध रहता है।
- एक्स्ट्रा होम लोन – इस होम लोन योजना के तहत होम लोन की राशि को 20% तक बढ़ाने के लिए लोन की भुगतान अवधि को उधारकर्ता की उम्र 67 वर्ष होने तक बढ़ाया जा सकता है। बढ़ी हुई लोन राशि और भुगतान अवधि के लिए आपको सिक्योरिटी जमा करनी होगी।
- प्री-अप्रूव्ड (इंस्टेंट) बैलेंस ट्रांसफर – यह प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा है जो मौजूदा आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए अन्य बैंकों / एचएफसी से लिए गए मौजूदा होम लोन को कम ब्याज दरों पर आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर करने के लिए प्रदान की जाती है।
- बैलेंस ट्रांसफर और टॉप-अप – यह होम लोन प्रोडक्ट अन्य बैंकों / एनबीएफसी से मौजूदा होम लोन को कम ब्याज दरों पर आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर करने के लिए है। इसके साथ ही इसमें किसी पेशेवर या व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा होम लोन पर टॉप-अप का प्रावधान भी है।
- प्रथम होम लोन – यह होम लोन योजना नौकरीपेशा आवेदकों को किफायती हाउसिंग प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ऑफर की जाती है। इस लोन का लाभ उठाने के लिए, नौकरीपेशा आवेदकों की सैलरी कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए और गैर- नौकरीपेशा आवेदकों का बिज़नेस कम से कम 5 साल से चल रहा हो।
- भूमि लोन – यह होम लोन जमीन/ प्लॉट खरीदने के लिए लिया जाता है।
- एनआरआई होम लोन – यह होम लोन भारत में घर खरीदने या बनवाने के लिए के लिए एनआरआई आवेदकों के लिए प्रदान किया जाता है।
- इंस्टा होम लोन ओवरड्राफ्ट – यह एक प्री-अप्रूव्ड डिजिटल होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा है, जो शिक्षा, होम रेनोवेशन, डेट कंसोलिडेशन, अन्य इमरजेंसी जैसे व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए ली जाती है।
- इंस्टा टॉप-अप लोन – व्यक्तिगत और व्यावसायिक ज़रूरत संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए केवल 3 क्लिक में ये प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप लोन मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: जानें कि बैंकों के अलावा और कौनसी हाउसिंग कम्पनियाँ हैं जो आपको होम लोन दे सकती हैं
4. कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन
कोटक महिंद्रा बैंक 8.70% प्रति वर्ष की दर से होम लोन प्रदान करता है। यह 30 साल तक की अवधि के लिए 10 करोड़ रु. तक का होम लोन प्रदान करता है।
कोटक होम लोन के प्रकार
- कोटक हाउसिंग लोन: घर खरीदने, बनवाने या रेनोवेशन के लिए
- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर: मौजूदा होम लोन को अन्य लोन संस्थानों से कोटक महिंद्रा बैंक में कम ब्याज दरों पर ट्रांसफर करने के लिए
- होम इंप्रूवमेंट लोन: मौजूदा घर के रेनोवेशन या अन्य सुधार करने के लिए
- एनआरआई होम लोन: एनआरआई आवेदकों की हाउसिंग फाइनेंस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- एनआरआई होम इंप्रूवमेंट लोन: घर में रेनोवेशन/ मरम्मत के उद्देश्य से एनआरआई ये लोन ले सकते हैं।
5. पंजाब नेशनल बैंक होम लोन
पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरें 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 30 साल तक के लिए प्रॉपर्टी कॉस्ट की 90% तक लोन राशि प्रदान करता है।
पीएनबी होम लोन के प्रकार:
- पब्लिक के लिए हाउसिंग लोन – ये होम लोन घर/प्लॉट खरीदने और मौजूदा प्रॉपर्टी में अतिरिक्त हिस्सा जोड़ने/मरम्मत/रेनोवेशन/परिवर्तन/फर्निशिंग करने के लिए लिया जाता है।
- पीएनबी मैक्स सेवर – यह एक होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा है, जिसे हाउसिंग फाइनेंस स्कीम के तहत ज़मीन / प्लॉट की खरीद को छोड़कर सभी उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है।
- सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी प्राइड हाउसिंग लोन – ये होम लोन विशेष रूप से राज्य/ केंद्र सरकार और रक्षा कर्मियों/ अर्धसैनिक बलों के स्थायी कर्मचारियों के लिए प्रदान किए जाते हैं।
- पब्लिक के लिए पीएनबी Gen-Next हाउसिंग फाइनेंस योजना – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/सरकारी क्षेत्रों के 40 वर्ष तक की उम्र के कर्मचारियों और आईटी प्रोफेशनल सहित अगली पीढ़ी के नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए।
6. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरें 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा 20 करोड़ रु. तक का होम लोन प्रदान करता है जिसकी अवधि 30 साल तक होती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के प्रकार
- बड़ौदा हाउसिंग लोन: प्लॉट/फ्लैट/मकान खरीदने, मकान बनवाने और मौजूदा घरों में अतिरिक्त हिस्सा बनवाने के लिए
- बड़ौदा होम लोन एडवांटेज: यह एक होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा है जिसमें बैंक होम लोन अकाउंट को ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जोड़ देगा, जो यहां एक सेविंग्स बैंक अकाउंट है। इसके जरिए उधारकर्ता ज़रूरत पड़ने पर ओवरड्राफ्ट अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं या निकाल सकते हैं। जब भी आप ओवरड्राफ्ट अकाउंट में EMI राशि से ज़्यादा पैसा जमा करेंगे तो उतनी राशि आपकी बकाया लोन राशि से कम हो जाएगी और परिणामस्वरूप लोन की कुल ब्याज लागत में कमी आएगी।
- बड़ौदा होम लोन टेकओवर योजना: इसके तहत अन्य बैंकों/एनबीएफसी से बैंक ऑफ बड़ौदा में कम ब्याज दरों पर मौजूदा होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे आवेदक की होम लोन की ब्याज लागत कम होती है।
- होम इंप्रूवमेंट लोन: नए फर्नीचर खरीदने, फर्निशिंग और फिटिंग जैसे पंखे, गीजर, एयर कंडीशनर, एयर प्यूरीफायर, वाटर फिल्टर आदि समेत मौजूदा घर की मरम्मत/ रेनोवेशन के लिए।
- बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन: इसके तहत होम लोन आवेदक को 4 महीने की इन- प्रिंसिपल मंज़ूरी के साथ घर/फ्लैट/प्लॉट खरीदने से पहले होम लोन की मंज़ूरी मिल जाती है।
- बड़ौदा टॉप-अप लोन: जोखिम भरे कामों को छोड़कर, एनआरआई और पीआईओ सहित मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं के लिए अतिरिक्त लोन लेने के लिए
- प्रधानमंत्री आवास योजना: आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लिए 2.67 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी के साथ किफायती आवास।
ये भी पढ़ें: जानें कि होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर क्या है?
7. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया होम लोन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.35% प्रति वर्ष की दर से होम लोन प्रदान करता है। यह 30 साल तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी कॉस्ट के 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है।
यूनियन होम लोन के प्रकार
- यूनियन होम लोन – बैंक प्लॉट/ रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह होम लोन प्रदान करता है। मौज़ूदा घर के निर्माण/मरम्मत/रेनोवेशन/अतिरिक्त हिस्सा बनवाने के लिए भी ये लोन लिया जा सकता है। इसके साथ बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- यूनियन आवास – यह उन ग्राहकों के लिए एक विशेष होम लोन योजना है जो ग्रामीण / अर्ध-शहरी क्षेत्रों में घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं। ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मौजूदा घरों की मरम्मत/सुधार/विस्तार करने के लिए भी ये लोन दिया जाता है
- यूनियन होम-स्मार्ट सेव – यह एक होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा है जिसमें आपका होम लोन अकाउंट ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जुड़ा होगा, जो या तो एक सेविंग्स/करेंट बैंक अकाउंट हो सकता है। इस सुविधा के तहत उधारकर्ता कभी भी अपने ओवरड्राफ्ट अकाउंट में पैसे जमा करा सकते हैं या निकाल सकते हैं। जब भी आप ओवरड्राफ्ट अकाउंट में EMI राशि से ज़्यादा पैसा जमा करेंगे तो उतनी राशि आपकी बकाया लोन राशि से कम हो जाएगी और परिणामस्वरूप लोन की कुल ब्याज लागत में कमी आएगी।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY): आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लिए मौज़ूदा घर की मरम्मत/रेनोवेशन/विस्तार/अतिरिक्त हिस्सा बनवाने के लिए और नए घर/फ्लैट की खरीद/निर्माण के लिए है
- यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना: मौज़ूदा और नए होम लोन लेने वालों के व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए है
- यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट योजना: होम लोन लेने वालों की व्यक्तिगत या व्यावसायिक ज़रूरतों के लिए होम लोन ओवरड्राफ्ट या उच्च लागत वाले लोन का भुगतान करने के लिए है
8. IDFC फर्स्ट होम लोन
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.85% प्रति वर्ष की दर से होम लोन प्रदान करता है। यह बैंक 30 वर्ष तक की अवधि के लिए 5 करोड़ रु. तक का लोन देता है। यह बैंक विभिन्न होम लोन योजनाएं और सरोगेट प्रोग्राम भी ऑफर करता है जिससे गैर- नौकरीपेशा ग्राहकों की होम लोन लेन की योग्यता में बढ़ोतरी होती है। बैंक उन ग्राहकों को भी होम लोन प्रदान करता है जिनके पास रेगुलर आय दस्तावेज नहीं हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन के प्रकार
- आईडीएफसी फर्स्ट हाउसिंग लोन: उन सभी के लिए जो नया घर खरीदना या बनाना चाहते हैं या किसी मौजूदा घर को रेनोवेट कराना चाहते हैं
- आईडीएफसी फर्स्ट सुविधा शक्ति: यह महिलाओं की सैनिटेशन, पानी के कनेक्शन, रेनोवेशन जैसी अलग- अलग होम इंप्रूवमेंट संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक माइक्रो- हाउसिंग लोन योजना है।
- आईडीएफसी फास्ट्रैक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर: इसके तहत मौज़ूदा होम लोन उधारकर्ता कम ब्याज दरों पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपना बकाया लोन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने लोन की कुल ब्याज लागत पर बचत कर सकते हैं। अपने होम लोन को बैंक में ट्रांसफर करने वाले ग्राहक अपनी पैसे संबंधी ज़रूरत को पूरा करने के लिए टॉप-अप होम लोन का भी लाभ उठा सकते हैं।
9. फेडरल बैंक होम लोन
फेडरल बैंक होम लोन की ब्याज दरें 8.80% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 30 साल तक की अवधि के लिए 15 करोड़ रुपये तक का होम लोन प्रदान करता है।
फेडरल बैंक होम लोन के प्रकार
- फेडरल हाउसिंग लोन – ग्राहक रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने/बनवाने/मरम्मत/रेनोवेशन/अतिरिक्त हिस्सा बनवाने के लिए इस होम लोन का लाभ उठा सकते हैं। प्रतिष्ठित कंपनियों के कर्मचारियों के लिए खरीद / निर्माण / फर्निशिंग / प्लॉट खरीदने / बैलेंस ट्रांसफर / सप्लिमेंट्री हाउसिंग लोन के लिए प्राप्त डेट के रिइम्बर्समेंट के लिए भी लोन लिया जा सकता है।
- प्लॉट परचेज़ लोन – घर/ फ्लैट के लिए प्लॉट खरीदने के लिए इस होम लोन का लाभ उठाया जा सकता है।
10. बजाज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन
बजाज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की ब्याज दरें 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 30 साल तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी कॉस्ट की 90% तक का होम लोन प्रदान करता है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन के प्रकार
- बजाज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन: नया घर/फ्लैट खरीदने या बनवाने के लिए, प्लॉट/मौजूदा घर या फ्लैट खरीदने, मौजूदा घर/फ्लैट की मरम्मत/रेनोवेशन/ एक्सटेंशन और बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का लाभ उठाने के लिए
- डॉक्टर्स के लिए होम लोन: यह होम लोन डॉक्टर्स अपना घर खरीदने या मौजूदा होम लोन को कम दरों पर रिफाइनेंस करने के लिए ले सकते हैं।
- टॉप-अप लोन: यह लोन सुविधा उन व्यक्तियों के लिए है जिन्हें अपने मौजूदा होम लोन पर अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होती है। यह लोन सुविधा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के माध्यम से दी जाती है।
- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर – किसी अन्य बैंकों/एचएफसी से लिए गए होम लोन को बजाज हाउसिंग फाइनेंस में कम ब्याज दरों पर ट्रांसफर करने के लिए।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. होम लोन के लिए सर्वेश्रेष्ठ बैंक कौन-सा है?
उत्तर: होम लोन के लिए वही बैंक सर्वश्रेष्ठ होता है जो कम ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है। हालांकि, बेस्ट होम लोन ऑफर के लिए ब्याज दरों के अलावा, भुगतान अवधि, LTV रेश्यो, लोन राशि, प्रोसेसिंग फीस और लोन के अप्रूव्ल और लोन राशि के ट्रांसफर होने में लगने वाले समय जैसी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। बेस्ट होम लोन की तलाश के लिए और होम लोन की ब्याज दरों.अवधि, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की तुलना करने के लिए आप पैसाबाज़ार की वेबसाइट पर जा सकते है।
प्रश्न. होम लोन पर लगने वाली कुल ब्याज को कैसे चेक करें?
उत्तर: होम लोन की कुल ब्याज का पता लगाने के लिए कस्टमर्स होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए लोन राशि, लोन की अवधि और ब्याज जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
प्रश्न. भारत में कौन सा लेंडर सबसे सस्ता होम लोन देता है?
उत्तर: वर्तमान में, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर 8.35% प्रति वर्ष से शुरू करते हैं, इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक हैं, जो 8.40% प्रतिवर्ष से होम लोन की पेशकश करते हैं। इसके साथ ही यूको बैंक और एचएसबीसी बैंक हैं जो 8.45% प्रति वर्ष पर होम लोन प्रदान करते हैं।
सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें, अपना घर का सपना पूरा करें अप्लाई करें