भुवनेश्वर में टॉप बैंक/लोन संस्थानों की होम लोन की ब्याज दरों की तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ₹30 लाख तक | ₹30 लाख से अधिक और ₹75 लाख तक | ₹75 लाख से अधिक | |
एसबीआई | 8.50%- 9.85% | 8.50%– 9.85% | 8.50% – 9.85% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
HDFC बैंक लिमिटेड | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8,75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
एक्सिस बैंक | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 9.65% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
ICICI बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस | 8.50%- 14.50% | 8.50% -14.50% | 8.50%-11.45% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.45%-10,25% | 8.40% – 10.15% | 8.40% – 10.15% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.30% – 10.75% | 8.30% – 10.90% | 8.30% – 10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
L&T हाउसिंग फाइनेंस | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
LIC हाउसिंग फाइनेंस | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
टाटा कैपिटल | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं? बेस्ट होम लोन ऑफर्स प्राप्त करें अप्लाई करें
होम लोन की विशेषताएं
- होम लोन की ब्याज दरें आमतौर पर 8.30% प्रति वर्ष की दर से शुरू होती हैं।
- अवधि अधिकतम 30 साल तक हो सकती है
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक होता है
- कम ब्याज दरों पर अन्य बैंकों/एनबीएफसी से मौजूदा होम लोन को किसी अन्य बैंक में होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध हैं
- जिन्होंने वर्तमान में होम लोन ले रखा है, उनको मौज़ूदा होम लोन पर टॉप-अप भी प्रदान किया जाता है
- मौज़ूदा होम लोन लेने वालों के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा भी उपलब्ध है
- बैंक/एनबीएफसी चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट होम लोन भी देते हैं
- प्रधान मंत्री आवास योजना 2.76 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी के साथ “सभी के लिए किफायती आवास” प्रदान करती है
- ब्याज की फ्लोटिंग दरों के लिए प्री-पेमेंट फीस आमतौर पर शून्य होती है
भुवनेश्वर में होम लोन की योग्यता शर्तें
- जॉब प्रोफ़ाइल: नौकरीपेशा (सरकारी कर्मचारी और कॉर्पोरेट पेशेवर) / गैर- नौकरीपेशा पेशेवर (डॉक्टर, वकील, सीए, सीएस, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, कंसल्टेंट) / गैर- नौकरीपेशा नॉन- प्रोफेशनल (व्यापारी, ठेकेदार, कमीशन एजेंट)
- आयु: न्यूनतम- 21 वर्ष; अधिकतम- लोन मैच्योरिटी के समय 70 वर्ष तक
- राष्ट्रीयता: भारतीय निवासी, एनआरआई, पीआईओ
- सिबिल स्कोर: सिबिल स्कोर 750 और उससे अधिक होने से होम लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है
- कार्य अनुभव: नौकरीपेशा के लिए- कम से कम 3 वर्ष सै नौकरी कर रहे हों
गैर- नौकरीपेशा के लिए- कम से कम 3 साल से बिज़नेस चल रहा हो
भुवनेश्वर में होम लोन लेने लिए न्यूनतम इनकम कितनी होनी चाहिए?
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए: कम से कम 15,000 रुपये प्रति माह।
अपना घर बनाने के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
Home Loan in Bhubaneswar: ज़रूरी दस्तावेज़
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए
- KYC दस्तावेज: पैन कार्ड/आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
- आय प्रमाण: पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप, सैलरी क्रेडिट के साथ पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर/फॉर्म-16
- प्रॉपर्टी के कागज़ात
- बैंक स्टेटमेंट जिसमें भुगतान रिकॉर्ड का पता चलता हो
- प्रोसेसिंग फीस चेक
- एंप्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट
- डाउनपेमेंट में खुद के योगदान का प्रमाण
गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़
- आय प्रमाण: पिछले 3 वर्षों का आईटीआर
- पिछले 3 वर्षों के लाभ और हानि अकाउंट स्टेटमेंट और बैलेंस शीट
- आवेदक का पिछले 6 महीने का सेविंग्स अकाउंट स्टेटमेंट और बिज़नेस फर्म का करंट अकाउंट स्टेटमेंट
- बिज़नेस प्रोफ़ाइल
- हाल ही का फॉर्म 26AS
- कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन और मेमोरेंडम
ये भी पढ़ें: होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
घर बनाने के लिए होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर होम लोन के लिए अप्लाई क्यों करें?
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि आपको एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि होम लोन (Home Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के होम लोन एक्सपर्ट पूरी लोन प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप होम लोन के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: होम लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: आगे बढ़ने के लिए अपनी व्यक्तिगत और होम लोन संबंधी जानकारी दर्ज करें
- स्टेप 4: आपको वो लोन ऑफर दिखेंगें जो आपको मिल सकते हैं। होम लोन ऑफर की तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर चुनें।
एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको एक एक्नॉलेजमेंट मैसेज और एक रेफरेंस नम्बर प्रदान किया जाता है जिसे आप अपने होम लोन एप्लिकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। होम लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ग्राहकों को पैसाबाज़ार के होम लोन विशेषज्ञों की ओर से भी कॉल की जाएगी।
अपना घर लेने का है इरादा! आसानी से होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें