ईज़ी होम फाइनेंस लिमिटेड होम लोन |
|
ब्याज दर | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार और महीने-दर-महीने के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है |
भुगतान अवधि | 20 वर्ष तक |
लोन प्रोसेस | पूरी तरह से डिजिटल और 100% पेपरलेस प्रक्रिया |
कोलैटरल/सिक्योरिटी | ऐसी प्रॉपर्टी जो आवेदक के नाम पर हो |
डोरस्टेप सेवा | उपलब्ध |
सह-आवेदक विकल्प
|
पति/पत्नी, पिता/पुत्र आदि हो सकते हैं |
आवेदन स्वीकार होने में लगने वाला समय | 5 वर्किंग डेज (क्रेडिट वेरिफिकेशन के अधीन) |
टैक्स बेनिफिट्स | इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 के तहत प्राप्त किया जा सकता है |
*ब्याज दरें 16 दिसंबर 2024 को अपडेट की गई हैं।
ईज़ी होम लोन की विशेषताएं
ईज़ी होम लोन– ब्याज दरें
ईज़ी होम फाइनेंस ने अभी तक होम लोन ब्याज दर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह ज़रूर बताया है कि ब्याज दरें महीने-दर-महीने के आधार पर ली जाती हैं। अधिकांश हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (HFCs) अपने होम लोन की ब्याज दरें निर्धारित करते समय अपने आवेदकों के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, जॉब प्रोफाइल, नियोक्ता की प्रोफाइल, LTV रेश्यो आदि पर विचार कर सकती हैं।
ईज़ी होम लोन – लोन राशि
ईज़ी होम फाइनेंस ने अपने होम लोन राशि के लिए न्यूनतम या अधिकतम सीमा तय नहीं की है। हालांकि, अधिकांश हाउसिंग कंपनियां आवेदक द्वारा लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर लोन राशि निर्धारित करती हैं। दूसरी ओर, कुछ हाउसिंग लोन कंपनियां मल्टीप्लायर मेथड का उपयोग करके होम लोन की योग्यता शर्तों को तय करते हैं।
ईज़ी होम लोन – लोन अवधि
EHFL द्वारा दी जाने वाली भुगतान अवधि 20 वर्ष तक है। हालांकि, रीपेमेंट अवधि 65 वर्ष या रिटायरमेंट की आयु, जो भी पहले हो, से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ईज़ी होम लोन – फीस और अन्य शुल्क
ईज़ी होम फाइनेंस ने लोन के लिए लागू किसी शुल्क के बारे में नहीं बताया है, लेकिन बैंक आमतौर पर प्रोसेसिंग शुल्क, दस्तावेज़ीकरण शुल्क, एडमिनिस्ट्रेटिव फीस और पीनल चार्ज जैसे शुल्क लगाते हैं। साथ ही, लोन लेने से पहले प्रीक्लोज़र/प्रीपेमेंट शुल्क और संबंधित शर्तों, यदि कोई हो, की भी जांच करें।
ईज़ी होम फाइनेंस लिमिटेड के साथ होम लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे व्यक्ति अपनी ब्याज दर, लोन राशि और भुगतान अवधि दर्ज करके कुल ब्याज लागत और ईएमआई (EMI) निर्धारित करने के लिए होम लोन कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: होम लोन एलिजिबिलिटी
ईज़ी होम फाइनेंस ईएमआई कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
ईज़ी होम लोन: योग्यता शर्तें
आयु: लोन आवेदन के समय 18 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय 70 वर्ष
रोजगार: आवेदक नौकरीपेशा या स्व-रोजगार होना चाहिए
निवासी: भारतीय या एनआरआई (NRI)
यह भी पढ़ें: भारत में होम लोन की प्रक्रिया
EHFL होम लोन: आवश्यक दस्तावेज़
ईज़ी होम फाइनेंस लिमिटेड ने लोन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, होम लोन देने वाले बैंक आमतौर पर अपने आवेदकों से ये दस्तावेज़ मांगते हैं:
पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
आयु प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
निवास प्रमाण – वोटर आईडी, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड आदि।
आय प्रमाण –
- नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए – फॉर्म 16/आईटीआर की कॉपी और पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप आदि।
- स्व–रोजगार के लिए – पिछले 3 वर्षों का आईटीआर रिटर्न, व्यवसायिक पते का प्रमाण, पिछले 3 वर्षों का लाभ और हानि अकाउंट और बैलेंस शीट, टीएसडी प्रमाणन/फॉर्म 16, सीए, डॉक्टर और अन्य के लिए व्यवसाय लाइसेंस डिटेल्स आदि।
बैंक अकाउंट डिटेल्स
संपत्ति के दस्तावेज़– निर्माण की अनुमति, सेल एग्रीमेंट, अलॉटमेंट लेटर, स्टंप्ड सेल एग्रीमेंट, मेंटेनेंस बिल, बिजली बिल, संपत्ति टैक्स रसीद, प्लान एप्रूव्ड की कॉपी, बिल्डर का रजिस्टर्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट, कन्वेयंस डीड, बैंक अकाउंट डिटेल्स या बिल्डर के लिए किए गए भुगतान रसीदें बिल्डर, आदि।
यह भी पढ़ें: होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़