डिस्क्लेमर: ICICI होम फाइनेंस पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है और इस लेख में दी गई सारी जानकारी सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। पैसाबाज़ार, होम लोन लिए ICICI होम फाइनेंस से एफिलिएटेड, स्पॉन्सर्ड या किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। ना ही पैसाबाज़ार ICICI होम लोन से जुड़े कोई ऑफ़र या सेवाएं प्रदान करता है। ICICI होम लोन की अधिक जानकारी के लिए सीधे ICICI होम फाइनेंस से संपर्क करें।
ICICI HFC होम लोन |
|
ब्याज दर | 9.30% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | ₹3 लाख – ₹5 करोड़ |
अवधि | 25 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% |
नोट- ब्याज दरें 19 दिसंबर 2024 को अपडेट की गई है।
प्लॉट खरीदने के लिए आसानी से होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: जानें होम लोन बैलेंस ट्रांसफर क्या है?
ICICI एचएफसी होम लोन- ब्याज दर
लोन प्रकार | ब्याज दरें |
प्राइम होम लोन |
|
रेगुलर होम लोन |
|
अपना घर प्रीमियम |
|
अपना घर |
|
अपना घर ड्रीम्ज |
|
अन्य बैंक/ लोन संस्थानों की ब्याज दरों के साथ तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ₹30 लाख तक | ₹30 लाख से अधिक और ₹75 लाख तक | ₹75 लाख से अधिक | |
एसबीआई | 8.50%- 9.85% | 8.50%– 9.85% | 8.50% – 9.85% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
HDFC बैंक लिमिटेड | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8,75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
एक्सिस बैंक | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 9.65% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
ICICI बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस | 8.50%- 14.50% | 8.50% -14.50% | 8.50%-11.45% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.45%-10,25% | 8.40% – 10.15% | 8.40% – 10.15% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.30% – 10.75% | 8.30% – 10.90% | 8.30% – 10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
L&T हाउसिंग फाइनेंस | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
LIC हाउसिंग फाइनेंस | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
टाटा कैपिटल | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
अपना घर बनाने के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस होम लोन- फीस व शुल्क
प्रोडक्ट | प्रोसेसिंग शुल्क |
अपना घर | 1.00%+AT |
माइक्रो LAP | 2.00%+AT |
रेगुलर होम लोन | 0.75%+AT |
प्री-पेमेंट चार्ज
प्रोडक्ट | चार्ज |
फ्लोटिंग रेट लोन- अगर कोई उधारकर्ता अकेले लोन नहीं ले रहा | बकाया लोन राशि का 2% |
फिक्स्ड रेट या एक निश्चित समय के लिए फिक्स्ड हाउसिंग रेट | लोन राशि का 2% |
नोट- फिक्स्ड रेट होम लोन के लिए, प्री-पेमेंट चार्ज 1 साल, 2 साल, 3 साल फिक्स्ड रेट लोन के लिए लगता है। जब लोन फ्लोटिंग में बदल जाता है तो ऊपर टेबल में बताए गए चार्जेस लागू हो जाते हैं।
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस होम लोन के प्रकार
न्यू होम लोन
- उद्देश्य: नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए रेगुलर होम लोन
- लोन राशि: 3 लाख रु.- 5 करोड़ रु.
- अवधि: 25 वर्ष तक (नौकरीपेशा के लिए 60 वर्ष की आयु या रिटायरमेंट तक और गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए 70 वर्ष की आयु तक)
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 0.75% या 11,000 रु.+ लागू टैक्स
अपना घर होम लोन
- उद्देश्य: प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 2.67 लाख रुपये तक के सब्सिडी लाभ के साथ नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा आवेदकों दोनों के लिए किफायती होम लोन योजना
- लोन राशि:
- नौकरीपेशा के लिए 20 लाख रुपये तक
- गैर- नौकरीपेशा के लिए 50 लाख रुपये तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 1% + GST @ 18%
प्लॉट लोन
- उद्देश्य: नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों को प्लॉट खरीदने के लिए लोन जिस पर वे घर बनवाना चाहते हैं
- लोन राशि: 1 करोड़ रुपये तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 0.75% या 11,000 रुपये
होम इंप्रूवमेंट लोन
- उद्देश्य: घर के रेनोवेशन के लिए होम लोन
- लोन राशि: 3 लाख रु.- 5 करोड़ रु.
- अवधि: 20 वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 0.75% या 11,000 रुपये
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
- उद्देश्य: अन्य बैंकों/ लोन संस्थानों से लिये गए अपने मौज़ूदा होम लोन को कम ब्याज दरों पर आईसीआईसीआई होम फाइनेंस में ट्रांसफर करने के लिए
- लोन राशि: 3 लाख रु.- 5 करोड़ रु
- अवधि: 25 वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 0.75%
टॉप-अप होम लोन
- उद्देश्य: वर्तमान में आपका होम लोन चल रहा है, लेकिन आपको किसी व्यक्तिगत/बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पैसों की ज़रूरत है तो आप ये लोन ले सकती हैं।
- लोन राशि: 1.5 करोड़ रुपये तक
- अवधि: 20 वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 0.75% या 11,000 रुपये
इंस्टा टॉप-अप होम लोन
- उद्देश्य: आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के मौजूदा होम लोन और हाउसिंग लोन के अलावा अन्य लोन उधारकर्ताओं की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मौज़ूदा होम लोन के अलावा ऑफर किया गया लोन
- अवधि: 10 वर्ष तक
- लोन प्रोसेसिंग का समय: 72 घंटों के भीतर
अपना घर ड्रीम्ज़
- उद्देश्य: उन आवेदकों के लिए जिनके पास पर्याप्त इनकम प्रूफ दस्तावेज नहीं हैं। इसके साथ ही PMAY के तहत 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
- लोन राशि:
- नौकरीपेशा: 2 लाख रु.- 20 लाख रु.
- गैर- नौकरीपेशा: 2 लाख रु.- 30 लाख रु. (दिल्ली/मुंबई में 50 लाख रुपये तक)
- लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: घर की मार्केट वैल्यू के 80% तक
- अवधि: 20 वर्ष तक
ये भी पढ़ें: होम लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
घर बनाने के लिए होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
आईसीआईसीआई फाइनेंस होम लोन के लिए योग्यता शर्तें
न्यू होम लोन के लिए
राष्ट्रीयता
- नौकरीपेशा: भारत में रहने वाले भारतीय और एनआरआई
- गैर- नौकरीपेशा: भारत में रहने वाले भारतीय
आयु
- नौकरीपेशा: भारतीय निवासियों के लिए आयु 23-60 वर्ष; एनआरआई के लिए 25-60 वर्ष की आयु
- गैर- नौकरीपेशा: 28-70 वर्ष की उम्र
आय
- नौकरीपेशा: न्यूनतम मासिक आय 12,000 रुपये
- गैर- नौकरीपेशा: न्यूनतम वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये (टैक्स डिडक्शन के बाद)
सह-आवेदक
- नौकरीपेशा/ गैर- नौकरीपेशा: सह-आवेदक की आयु 18-65 वर्ष होनी चाहिए
अपना घर होम लोन के लिए
राष्ट्रीयता
- नौकरीपेशा/गैर- नौकरीपेशा: भारत में रहने वाले भारतीय
आयु
- नौकरीपेशा: 25-60 वर्ष
- गैर- नौकरीपेशा: 30-70 वर्ष
जॉब प्रोफ़ाइल
- नौकरीपेशा: पार्टनरशिप, प्रोपराइटरशिप, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप में या पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों, मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम करने वाले आवेदक
- गैर- नौकरीपेशा: गैर- नौकरीपेशा डॉक्टर, वकील, सीए, सीएस, आदि।
प्लॉट लोन के लिए
राष्ट्रीयता
- नौकरीपेशा: एनआरआई और भारत में रहने वाले भारतीय
- गैर- नौकरीपेशा: भारत में रहने वाले भारतीय
आयु
- नौकरीपेशा: 23-60 वर्ष (निवासी भारतीय), 25-60 वर्ष (एनआरआई)
- गैर- नौकरीपेशा: 28-70 वर्ष
होम इंप्रूवमेंट लोन के लिए
राष्ट्रीयता
- नौकरीपेशा/ गैर- नौकरीपेशा: भारत में रहने वाले भारतीय
आयु
- नौकरीपेशा: 23-60 वर्ष (भारतीय निवासी); 25-60 वर्ष (एनआरआई)
- गैर- नौकरीपेशा: 28-70 वर्ष
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए
- वे आवेदक जो मौज़ूदा होम लोन पर अधिक ब्याज दरों का भुगतान कर रहे हैं और चाहते हैं कि उन्हें कुछ छूट मिल जाए
- आवेदक जिन्होंने मौज़ूदा होम लोन की गई सभी ईएमआई का भुगतान कर दिया है।
टॉप-अप होम लोन के लिए
राष्ट्रीयता
- नौकरीपेशा: भारतीय निवासी और एनआरआई
- गैर- नौकरीपेशा: भारतीय निवासी
आयु
- नौकरीपेशा: 21-60 वर्ष (भारतीय निवासी); 23-60 वर्ष (एनआरआई)
- गैर- नौकरीपेशा: 28-70 वर्ष
इंस्टा टॉप-अप होम लोन के लिए
- आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के मौज़ूदा होम लोन उधारकर्ता जिन्होंने कम से कम 18 महीनों की ईएमआई का भुगतान कर दिया है।
अपना घर ड्रीम्ज़ होम लोन के लिए
राष्ट्रीयता
- नौकरीपेशा/गैर- नौकरीपेशा: भारत में रहने वाले भारतीय
आयु
- नौकरीपेशा: 23-60 वर्ष (अगर एचएफसी इनकम संबंधी शर्त रखता है); 18-80 वर्ष (अगर एचएफसी इनकम संबंधी शर्त नहीं रखता है)
- गैर- नौकरीपेशा: 23-70 वर्ष (अगर एचएफसी इनकम संबंधी शर्त रखता है); 18-80 वर्ष (अगर एचएफसी इनकम संबंधी शर्त नहीं रखता है)
न्यूनतम आय
नौकरीपेशा/गैर- नौकरीपेशा
होम लोन का भुगतान करने के विकल्प
- स्टेप-अप रीपेमेंट फैसिलिटी- इसके तहतक इनकम बढ़ने के साथ ईएमआई भी बढ़ जाती है
- पार्ट-फिक्स्ड और पार्ट-फ्लोटिंग- जब ब्याज दर कुछ वर्षों के लिए फिक्स्ड होती है और बाकी वर्षों के लिए फ्लोटिंग होती है
- फ्लेक्सिबल लोन इंस्टॉलमेंट पेमेंट- उन आवेदकों के लिए जिनकी आय कुछ वर्षों में कम हो जाएगी, उदाहरण के लिए, अगर आप रिटायर होने वाले हों
- समान मासिक किस्तें (ईएमआई)- आय बढ़ने पर भी एक निश्चित राशि का ही भुगतान किया जाता है।
अपना घर लेने का है इरादा! आसानी से होम लोन प्राप्त करें
अप्लाई करें
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस होम लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
न्यू होम लोन के लिए
नौकरीपेशा
- पूरी तरह से भरा हुआ और साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC के लिए निवास और पहचान प्रमाण, जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
- पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति/ नॉन- इंडिविजुअल
- पूरी तरह से भरा हुआ और साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- संपत्ति के दस्तावेज
- KYC के लिए पहचान और निवास प्रमाण
- हाल ही के 2 इनकम टैक्स रिटर्न, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, हाल ही की 2 साल की बैलेंस शीट (अनुसूचियों के साथ), और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट
अपना घर होम लोन के लिए
नौकरीपेशा
- पूरी तरह से भरा हुआ और साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC के लिए पहचान और निवास प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड)
- आय प्रमाण (3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16)
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
गैर-नौकरीपेशा
- पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान और निवास प्रमाण
- पिछले 2 महीने का आईटीआर, पिछले 2 साल के फाइनेंशियल स्टेटमेंट जैसे प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट और बैलेंस शीट (अनुसूचियों के साथ), 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए
नौकरीपेशा / गैर-नौकरीपेशा
- मौजूदा बैंक/ लोन संस्थान द्वारा लिखा गया लेटर जिसके लेटर-हेड में उधारकर्ता द्वारा उसे सबमिट किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की लिस्ट दी गई हो
- मौजूदा बैंक/ लोन संस्थान से लेटर जिनके लेटर हेड पर हाल ही की बकाया राशि का उल्लेख हो
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
होम इंप्रूवमेंट लोन के लिए
नौकरीपेशा
- पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान और निवास प्रमाण
- आय प्रमाण (पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, वोटर आईडी)
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति
- एप्लीकेशन फॉर्म
- आईडी और रेज़िडेंस प्रूफ
- आय प्रमाण
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
गैर- नौकरीपेशा नॉन- इंडिविजुअल
- पहचान और निवास प्रमाण (पैन कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की कॉपी, कंपनी का एमओए, एओए)
- पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
- आय प्रमाण
प्लॉट लोन के लिए
नौकरीपेशा
- पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आय प्रमाण जैसे 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
- KYC के लिए पहचान और निवास प्रमाण
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति/ नॉन- इंडिविजुअल
- पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान और निवास प्रमाण (आधार, पैन, वोटर आईडी)
गैर- नौकरीपेशा नॉन- इंडिविजुअल के लिए- पैन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की कॉपी, कंपनी का एमओए, एओए
- पिछले 2 महीनों के आईटीआर, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट और बैलेंस शीट (अनुसूचियों के साथ) पिछले 2 वर्षों के लिए, 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
टॉप-अप लोन के लिए
नौकरीपेशा
- पूरी तरह से भरा हुआ और साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC के लिए पहचान और निवास प्रमाण
- आय प्रमाण जैसे 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति/ नॉन- इंडिविजुअल
- एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC प्रूफ जैसे- आधार, पैन, वोटर आईडी
गैर- नौकरीपेशा नॉन- इंडिविजुअल के लिए- पैन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की कॉपी, कंपनी के एमओए की कॉपी, एओए
- पिछले 2 सालों के आईटीआर, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट और पिछले 2 सालों की बैलेंस शीट (स्केड्यूल के साथ), 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
इंस्टा टॉप-अप लोन के लिए
नौकरीपेशा
- एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC प्रूफ जैसे आधार, पैन, आदि।
- आय प्रमाण के लिए हाल ही की सेलरी स्लिप/1 महीने का बैंक स्टेटमेंट
गैर-नौकरीपेशा
- एप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान और निवास प्रमाण
- आय प्रमाण के रूप में पिछले 1 महीने का बैंक स्टेटमेंट
अपना घर ड्रीम्ज़ होम लोन के लिए
नौकरीपेशा
- पूरी तरह से भरा हुआ और साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
- पहचान और निवास प्रमाण
गैर- नौकरीपेशा
- एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC प्रूफ
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (5 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए कम से कम 1,500 र्पये और 5 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए 3,000 रुपये)
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज (जब यह निश्चित हो कि कौनसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना है)
ये भी पढ़ें: होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं? बेस्ट होम लोन ऑफर्स प्राप्त करें अप्लाई करें
ICICI होम फाइनेंस होम लोन EMI कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
ये भी पढ़ें: भारत में होम लोन लेने की प्रक्रिया
घर को बनाना चाहते हैं और सुंदर! होम रेनोवेशन लोन के लिए अप्लाई करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: जानें कि बैंकों के अलावा और कौनसी हाउसिंग कम्पनियाँ हैं जो आपको होम लोन दे सकती हैं
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. होम लोन आवेदक अपनी होम लोन योग्यता को कैसे बढ़ा सकते हैं?
उत्तर: होम लोन आवेदक सह-आवेदक जैसे जीवनसाथी या परिवार के किसी करीबी सदस्य के साथ अप्लाई करके अपनी होम लोन की योग्यता को बढ़ा सकते हैं।
प्रश्न. क्या आईसीआईसीआई होम फाइनेंस महिला आवेदकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है?
उत्तर: हां, आईसीआईसीआई होम फाइनेंस महिला आवेदकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है। हालांकि, एचएफसी ने महिला आवेदकों को दी जाने वाली ब्याज दरों पर मिलने वाली छूट के बारे में नहीं बताया है।
प्रश्न. मेरे होम लोन का सह-आवेदक कौन हो सकता है?
उत्तर: आपका जीवनसाथी या परिवार का कोई भी करीबी सदस्य सह-आवेदक हो सकता है। महिला सह- आवेदक के साथ अप्लाई करने से कम ब्याज दर पर होम लोन मिल सकता है।
प्रश्न. आईसीआईसीआई होम फाइनेंस से होम लोन लेने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
उत्तर: आईसीआईसीआई होम फाइनेंस ने होम लोन आवेदकों के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर निर्धारित नहीं किया है। हालांकि, 750 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले आवेदकों को आमतौर पर कम ब्याज दरों पर होम लोन मिलने की संभावना अधिक होती है।
प्रश्न. क्या मैं आईसीआईसीआई होम फाइनेंस से लिए गए होम लोन की प्रीपेमेंट कर सकती हूं?
उत्तर: हां, आप आईसीआईसीआई होम फाइनेंस से लिए गए अपने होम लोन की पार्ट या फुल प्रीपेमेंट कर सकती हैं। फ्लोटिंग दरों पर लिए गए होम लोन पर किसी प्रीपेमेंट फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता है। हालांकि, एचएफसी फिक्स्ड रेट होम लोन के लिए बकाया लोन राशि की 2% तक प्रीपेमेंट फीस लेता है।
प्रश्न. ईएमआई प्लानिंग के क्या फायदे हैं?
उत्तर: बैंक/ लोन संस्थान आमतौर पर उन आवेदकों को होम लोन देना पसंद करते हैं जिनका ईएमआई/एनएमआई रेश्यो 50-55% तक होता है। बता दें कि आप अपनी मासिक इनकम के जितने प्रतिशत का उपयोग मौजूदा ईएमआई और लिए जा रहे लोन की ईएमआई के भुगतान में करते हैं उतना ही आपका ईएमआई/एनएमआई रेश्यो होता है। जिन आवेदकों का ईएमआई/एनएमआई रेश्यो 50-55% से अधिक होता है, उनको होम लोन मिलने की संभावना बहुत कम होती है। इसलिए, होम लोन आवेदकों को यह पता लगाने के लिए होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहिए कि वे अपनी मौजूदा ईएमआई, महीने के खर्चों और अपने महत्वपूर्ण आर्थिक लक्ष्यों के लिए हर महीने किए जाने वाले मासिक निवेश के आधार पर कितनी ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करने से होम लोन के नामंज़ूर होने की संभावना कम हो जाएगी और आवेदकों को उनकी भुगतान क्षमता के आधार पर उनकी पसंदीदा होम लोन अवधि भी मिल सकती है।
प्रश्न. क्या मैं फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों तरह की ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर सकती हूं?
उत्तर: आईसीआईसीआई होम फाइनेंस फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों तरह की ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है।