SBI प्लॉट लोन – वर्ष 2024 |
|
ब्याज दरें | 8.50% – 9.85% प्रति वर्ष |
अवधि | 10 साल तक |
लोन राशि | ₹15 करोड़ तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 0.35% + लागू GST (न्यूनतम ₹2,000 + लागू GST और अधिकतम ₹10,000 + लागू GST) |
नोट: 12 जुलाई 2024 को निर्धारित ब्याज दरें
SBI प्लॉट लोन की ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्लॉट लोन पर 8.50% से 9.85% प्रति वर्ष की ब्याज प्रदान करता है। SBI प्लॉट लोन पर क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दिया जाता है। नीचे SBI प्लॉट लोन की ब्याज दरों के बारे में नीचे बताया गया है:-
क्रेडिट स्कोर | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
750 या उससे अधिक | 9.45% |
700 – 749 | 9.65% |
650 – 699 | 9.75% |
550 – 649 | 9.85% |
NTC/No CIBIL Score/-1 | 9.65% |
नोट:
- महिला उधारकर्ताओं को 5 बीपीएस की रियायत दी जाती है जो 9.15% के न्यूनतम एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (EBR) के मुताबिक होती है
- यदि एलटीवी रेश्यो 80% से अधिक और 90% से कम या बराबर है, तो 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए ब्याज में 10 बीपीएस का प्रीमियम जोड़ा जाएगा।
अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं? बेस्ट होम लोन ऑफर्स प्राप्त करें
अप्लाई करें
SBI Plot Loan: फीस और शुल्क
प्री-पेमेंट पेनल्टी | शून्य |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.35% + लागू GST (न्यूनतम ₹2,000 + लागू GST और अधिकतम ₹10,000 + लागू GST) |
SBI प्लॉट लोन के लिए योग्यता शर्तें
- भारतीय नागरिक योग्य हैं
- न्यूनतम आयु: 18 साल
- अधिकतम आयु : 65 साल
SBI प्लॉट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
एसबीआई से प्लॉट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज एसबीआई की अन्य होम लोन योजनाओं के समान है। नीचे एसबीआई प्लॉट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की लिस्ट दी गई हैं:-
लोन आवेदकों के लिए:
- एंप्लॉयर आईडी कार्ड
- 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- विधिवत भरा हुआ लोन एप्लीकेशन
- पहचान प्रमाण: (पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी)
- निवास प्रमाण पत्र: (बिजली का बिल/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट/प्रोपर्टी टैक्स रिसीट/मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी)
- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
- एसेट और लायबिलिटी का पर्सनल स्टेटमेंट
- वर्तमान बैंकर से सिग्नेचर आइडेंटिफिकेशन
लोन गारंटर के लिए
- एसेट और लायबिलिटी का पर्सनल स्टेटमेंट
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट/मतदाता पहचान प्रमाण/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी)
- निवास प्रमाण: (बिजली का बिल, टेलीफोन बिल/पासपोर्ट प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट/मतदाता पहचान पत्र)
- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
- वर्तमान बैंकरों के द्वारा सिग्नेचर आइडेंटिफिकेशन
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए ज़रूरी अतिरिक्त दस्तावेज़
- नियोक्ता द्वारा असली सैलरी सर्टिफिकेट
- फॉर्म 16 पर TDS सर्टिफिकेट या पिछले 2 साल के IT रिटर्न की कॉपी
गैर-नौकरीपेशा/ प्रोफेशनल/अन्य IT एसेट के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़
- 3 साल के IT रिटर्न/ असेसमेंट ऑर्डर
- एडवांस इनकम टैक्स के पेमेंट के सबूत के तौर पर चालान की फोटोकॉपी
अपना घर लेने का है इरादा! आसानी से होम लोन प्राप्त करें
अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1. क्या एसबीआई प्लॉट लोन लेने वाले अपना घर बनाने के लिए दूसरा होम लोन ले सकते हैं?
उत्तर. हां, जिन कस्टमर्स ने प्लॉट खरीदने के लिए एसबीआई रियल्टी लोन लिया है, वे उस प्लॉट पर अपना घर बनाने के लिए दूसरी होम लोन योजना का विकल्प चुन सकते हैं।
प्रश्न. 2. एसबीआई प्लॉट लोन के लिए लोन-टू-वैल्यु (एलटीवी) रेश्यो क्या है?
उत्तर. हालांकि, एसबीआई ने अपनी प्लॉट लोन स्कीम के लिए एलटीवी रेश्यो का खुलासा नहीं किया है , लेकिन बैंक/NBFC अपने लोन आवेदकों की एलटीवी रेश्यो को निर्धारित करते समय उनकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल, भुगतान क्षमता, लोन राशि, प्लॉट का बाजार मूल्य, प्लॉट का स्थान (शहर की सीमा के भीतर या बाहर) आदि पर विचार कर सकते हैं। ।
प्रश्न. 3. मैं एसबीआई प्लॉट लोन के लिए कैसे आवेदन करूं?
उत्तर. आवेदक एसबीआई प्लॉट लोन के लिए आवेदन करने के लिए बैंक/NBFC की वेबसाइट पर जा सकते हैं या बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं।