HSBC बैंक वर्ष 1865 में स्थापित किया गया था और अब यह दुनिया के सबसे बड़े बैंकिंग और आर्थिक सेवा संगठनों में से एक है। यह 65 देशों में संचालित होता है और इसमें 40 मिलियन से अधिक लोगों का नेटवर्क है। बैंक का यूरोप, एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और लैटिन अमेरिका में अपना क्षेत्र है। बैंक कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है जैसे डिपॉज़िट अकाउंट,लोन, निवेश विकल्प, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि।
डिपॉज़िट अकाउंट
सेविंग अकाउंट
आकर्षक ब्याज दरों, फंडों के आसान ट्रांसफर, आदि के साथ अपने ग्राहकों को 2 प्रकार के सेविंग अकाउंट प्रदान करता है।
करंट अकाउंट
HSBC नियमित ग्राहकों, बड़े कॉर्पोरेट, आयातकों और निर्यातकों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने ग्राहकों को करंट अकाउंट प्रदान करता है।
लोन
होम लोन
HSBC अपने ग्राहकों को दो प्रकार के होम लोन प्रदान करता है, अधिकतम 25 वर्ष तक के लिए आकर्षक ब्याज दर और 10 लाख रु. तक की लोन राशि।
पर्सनल लोन
HSBC अपने ग्राहकों को फास्ट प्रोसेसिंग, सरल काग्रजी प्रक्रिया, और तुरंत राशि ट्रान्सफर के साथ पर्सनल लोन प्रदान करता है। ग्राहक 5 वर्ष तक के आसान अवधि के साथ HSBC पर्सनल लोन चुन सकते हैं।
प्रॉपर्टी के बदले लोन
HSBC अपने ग्राहकों को 15 साल तक के न्यूनतम अवधि और सरल काग्रजी प्रक्रिया के साथ आसानी से धन जुटाने में मदद करने के लिएप्रॉपर्टी के बदले लोन प्रदान करता है।
निवेश
फिक्स्ड डिपॉज़िट
HSBC अपने ग्राहकों के लिए फिक्सड डिपॉज़िट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें आसान अवधि के विकल्प और आकर्षक ब्याज दर शामिल हैं।
कार्ड
क्रेडिट कार्ड
HSBC अपने ग्राहक को पांच प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है और कैशबैक, छूट, वाउचर, आदि के रूप में लाभ प्रदान करता है। अधिक पढ़ें
डेबिट कार्ड
HSBC अपने ग्राहकों को तीन प्रकार के डेबिट कार्ड प्रदान करता है, जैसे कि विभिन्न सुविधाएं जैसे कि लॉस्ट लायबिलिटी कवर, ऑनलाइन फ्रॉड प्रोटेक्शन, आदि।
बैंकिंग
बैलेंस इंक्वायरी
HSBC अकाउंट होल्डर नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, ATM, कस्टमर केयर नंबर, आदि के माध्यम से आसानी से अपने खाते की शेष राशि जान सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग
HSBC मोबाइल बैंकिंग ऐप अपने ग्राहकों को फंड ट्रांसफर,फिक्स्ड डिपॉज़िट प्लेसमेंट, यूटिलिटी बिलों का भुगतान आदि में मदद करता है।
नेट बैंकिंग
HSBC बैंक के ग्राहक नेट बैंकिंग द्वारा खाते की शेष राशि जान सकते हैं, बिल भुगतान आदि कार्य कर सकते हैं।
ग्राहक सेवा
HSBC ग्राहक अपने खाते से जुडे प्रश्न और प्रतिक्रिया से संबंधित प्रश्नों के मामले में ग्राहक सेवा टोल-फ्री नंबर (24 × 7) से संपर्क कर सकते हैं।