एचएसबीसी (HSBC) कैशबैक क्रेडिट कार्ड सभी तरह की खरीद पर असीमित कैशबैक प्रदान करता है। कार्ड होल्डर रेस्टोरेंट में खाने पर छूट और कार्ड फीस माफ़ जैसे अन्य लाभों का भी लाभ उठा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड की अन्य जानकारी नीचे दी गई है:
एचएसबीसी (HSBC) कैशबैक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
कैशबैक ऑफर: कार्ड होल्डर को सभी ऑनलाइन बिलों का भुगतान करने पर 1.5% कैशबैक और अन्य खर्चों पर 1% मिलता है। इंस्टेंट EMI पर कैश बैक भी कमाया जा सकता है लेकिन खरीदारी लिस्ट में शामिल मर्चेंट से की गई हो। ऑनलाइन वॉलेट में ट्रांसफर किए गए फंड पर कैशबैक नहीं मिलता है। कार्ड स्टेटमेंट की तारीख के 45 दिनों के भीतर कैशबैक दे दिया जाएगा।
ज्वॉइनिंग फीस : कार्ड पर ज्वाइनिंग फीस लागू नहीं है।
वार्षिक शुल्क छूट: अगर आपने सालभर में 3 लाख रु. से ज़्यादा खर्च किया है तो आपका 750 रू. वार्षिक फीस माफ हो जाएगी।
डाइनिंग ऑफर: प्रमुख शहरों में पार्टनर रेस्टोरेंट में भोजन करने पर कार्डधारक 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
कॉन्टैक्टलेस भुगतान: VISA Paywave तकनीक कार्डधारक को कॉन्टैक्टलेस भुगतान की अनुमति देती है। मतलब POS मशीन के सामने कार्ड दिखाकर भुगतान किया जा सकता है।स्वाइप की आवश्यकता नहीं है।
EMI ऑफ़र: कार्डधारक EMI के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही, इस सुविधा का इस्तेमाल बैलेंस ट्रांसफर राशि, कैश लोन, लोन-ऑन-फोन इत्यादि को निपटाने के लिए भी किया जा सकता है।
नोट: एचएसबीसी (HSBC) पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफर केवल पार्टनर बैंक / NBFC की ओर से ही होंगे।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एचएसबीसी (HSBC) कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ
ऑनलाइन ऑफर: निम्नलिखित ऑनलाइन ऑफर का लाभ कार्डधारक द्वारा लिया जा सकता है:
- Swiggy-400 रु. से ज़्यादा के ऑर्डर पर आपको 20% की छूट मिलती है। इस ऑफर का लाभ आप महीने में एक बार ले सकते हैं और अधिकतम 100 रु. की छूट मिलती है।
- अमेज़न–1000 रु. या इससे ज़्यादा की खरीदारी करने पर आपको 5% की छूट मिलती है। हर महीने अधिकतम 250 रु. का लाभ उठाया जा सकता है। यहां ट्रांजेक्शन पर कोई पाबंदी नहीं है।
*यह ऑफ़र 30 दिसंबर 2019 तक मान्य होंगे।
वेलकम बेनिफिट: निम्नलिखित वेलकम बेनिफिट कार्डधारकों द्वारा लिए जा सकते है:
क्लियरट्रिप– डोमेस्टिक फ्लाइट पर 2,000 रु. तक के वाउचर प्राप्त करें।
Swiggy– 250 रु. का वाउचर प्राप्त करें।
इन ऑफर का लाभ उठाने के लिए कॉर्डधारक को कार्ड जारी करने के 30 दिनों के भीतर सफलतापूर्वक ट्रांजेक्शन करना होगा। कार्ड जारी होने के 30 दिनों के बाद 60 दिनों के भीतर कार्डधारक को वाउचर मिल जाएगा। कार्ड जारी होने के 6 महीने बाद तक वाउचर मान्य हैं।
एचएसबीसी (HSBC) कैशबैक क्रेडिट कार्ड- फीस और शुल्क
फीस और शुल्क नीचे दिए गए हैं:
ज्वॉइनिंग शुल्क | शून्य |
वार्षिक शुल्क | ₹ 750 |
ऐड-ऑन शुल्क (प्रति वर्ष) | शून्य |
ब्याज दर | 3.3% प्रति माह (39.6% प्रतिवर्ष) ट्रांजेक्शन की तारीख से कैलेकुलेट की गई |
ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि | 45 दिन तक |
तय तारिख पर बिल जमा ना करने पर अगले महीने का मिनिमम पेमेंट ड्यू ( MPD) | कुल बकाया राशि का 5%, साथ ही पहले की बकाया राशि या ओवर लिमिट राशि पर (यदि हो तो), न्यूनतम ₹ 100 `के अधीन। नियम और शर्तों के अनुसार एक्सटेंट क्रेडिट पर ब्याज लिया जाएगा |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट | ₹ 100 प्रति स्टेटमेंट (पिछले 3 महीनों से पुरानी) |
चेक बाउंस, स्थायी अनुदेश के उल्लंघन या असफल भुगतान के मामले में ECS के माध्यम से शुल्क लिया जाएगा। | ₹ 350 |
कैश एडवांस के लिए ट्रांजेक्शन शुल्क | लेनदेन राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹ 300 ) |
देर से भुगतान शुल्क | न्यूनतम भुगतान राशि
₹ 500 तक पर – ₹ 400 का जुर्माना ₹ 500 से ₹ 1,000 तक – ₹ 500 का जुर्माना ₹ 1,000 से ज़्यादा पर – 750 का जुर्माना |
ओवर लिमिट फीस | ₹ 500 प्रति महीना |
विदेशी ट्रांजेक्शन पर शुल्क | राशि का 3.50% |
एचएसबीसी (HSBC) कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित योग्यता हैं:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय 4 लाख रु. होनी चाहिए।
- भारतीय निवासी ही इस क्रेडिट कार्ड के योग्य हैं।
चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, गुड़गांव, नई दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पुणे शहरों के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एचएसबीसी (HSBC) कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:
- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पर क्लिक करें
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़ें।
- आवेदक अब उन सभी क्रेडिट कार्ड को देख सकेंगे, जिनके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।
- HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड को देखें और ‘Check Eligibility’ पर क्लिक करें।
- ग्राहक से पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने पिछले 6 महीनों में HSBC क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है। यहां यह निश्चित किया जाता है कि आवेदक HSBC क्रेडिट कार्ड के लिए दोबारा आवेदन करने से छह महीने इंतज़ार करें।
- अगर आप योग्य है, तो पर्सनल जानकारी और रोज़गार जानकारी प्रदान करके आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- HSBC बैंक ग्राहक के साथ KYC दस्तावेज इकट्ठे करने के लिए संपर्क करेगा
बैंक मिली सभी जानकारी की वैरिफिकेशन के बाद क्रेडिट कार्ड भेजेगा।
संबंधित सवाल
प्रश्न. HSBC क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड आवेदन के प्रोसेसिंग में HSBC को लगभग 3 हफ्ते लगते हैं। मंज़ूरी के बाद कार्ड को ग्राहक तक पहुंचने में अतिरिक्त 7 दिनों का समय लगेगा।
प्रश्न. HSBC क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क कितना है?
उत्तर: HSBC क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क 750 रु. लगता है, कार्डधारक के वर्ष में 3.00 लाख रु. खर्च किए जाने पर माफ किया जाएगा।
प्रश्न. इस क्रेडिट कार्ड पर विदेशी मुद्रा मार्क–अप शुल्क क्या है?
उत्तर: मार्कअप शुल्क ट्रांजेक्शन राशि का 3.50% है।
प्रश्न. एक बार बैंक द्वारा भेजे जाने के बाद कोई अपने क्रेडिट कार्ड को कैसे ट्रैक कर सकता है?
उत्तर: बैंक द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं:
- कूरियर सेवा की वेबसाइट पर जाएं, DHL / ब्लू डार्ट। कस्टमर SMS के ज़रिए जांच कर सकते हैं कि कौन सी कूरियर सर्विस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- साइट पर अपना एयरवे बिल शेयर करें।
- ‘Track’पर क्लिक करें
- कार्ड धारकअब अपने क्रेडिट कार्ड का पता लगा सकते हैं।