इस लेख में एचएसबीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई है यह कार्ड यात्रा, खरीदारी, भोजन आदि पर लाभ प्रदान करते हैं। एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड (HSBC Credit Card) की विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लेख पढ़ें और अपने लिए अनुकूल विकल्प चुनें।
भारत में सर्वश्रेष्ठ एचएसबीसी (HSBC) क्रेडिट कार्ड
HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड कई सारे कैटेगरी जैसे- रिवॉर्ड, शॉपिंग, कैशबैक और फ्यूल आदि में बेनिफिट प्रदान करता है। इसके कुछ टॉप क्रेडिट कार्ड निम्न प्रकार है:
एचएसबीसी (HSBC) क्रेडिट कार्ड | ज्वॉइनिंग फीस | वार्षिक शुल्क | खासतौर पर | न्यूनतम आय |
HSBC स्मार्ट वैल्यू क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य | कैशबैक और रिवॉर्ड | ₹35,000 प्रति माह |
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड | ₹999 | ₹999 | कैशबैक | ₹35,000 प्रति माह |
HSBC VISA प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड * | शून्य | शून्य | रिवॉर्ड | ₹35,000 प्रति माह |
नोट: एचएसबीसी (HSBC) पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफर केवल पार्टनर बैंक / NBFC की ओर से ही होंगे।
|
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
फीस और चार्जेस
एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड (HSBC Credit Card) के फीस और चार्जेस निम्न प्रकार है। हालांकि ये चार्जेस एक कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में भिन्न हो सकती है।
फीस / शुल्क | राशि |
ज्वाइनिंग फीस | कार्ड से कार्ड में अलग अलग होती है |
वार्षिक फीस | कार्ड से कार्ड में अलग अलग होती है |
फाइनेंस शुल्क | 3.49% प्रति माह तक (41.88% प्रति वर्ष)| सभी कार्डों में अलग होता है। |
लेट पेमेंट फीस | न्यूनतम बकाया राशि का 100% (कम से कम ₹ 250 व अधिकतम ₹ 1,200 प्रतिमाह) कार्ड से कार्ड में अलग अलग होती है |
कुछ चार्जेस एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग-अलग हो सकती है। कार्ड लेने से पहले नियम और शर्तों को अच्छे से चेक कर लें। एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड (HSBC Credit Card) से संबंधित अन्य फीस, चार्जेस और शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
योग्यता और दस्तावेज
- आयु: 18-65 साल
- पेशा: नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा
- शहर: एचएसबीसी बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं किन शहरों में मिलती है, जानने के लिए यहां क्लिक करें
- दस्तावेज: इसकी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
कृपया ध्यान दें कि वर्तमान में एचएसबीसी बैंक पैसाबाजार का पार्टनर नहीं है। अगर आप एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड लेने के इच्छुक हैं तो आपको सीधे बैंक के वेबसाइन पर जाकर अप्लाई करना होगा। और अगर आप कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो पैसाबाजार के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। अप्लाई करने के स्टेप्स नीचे बताएं गए हैं:
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपना चालू फोन नंबर आवेदन फॉर्म में भरें - ओटीपी वैरिफाइ करें और उपलब्ध ऑफर चेक करें
ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको स्क्रीन पर प्री-अप्रूव्ड ऑफर प्राप्त हो सकता है - चुनिंदा क्रेडिट कार्ड चुनें
अपनी आय योग्यता के अनुसार उपलब्ध विकल्पों की तुलना करें और अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें - अप्लाई करें और दस्तावेज उपलब्ध करवाएं
अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें आवेदन प्रक्रिया के लिए संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाएं
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल
प्रश्न. क्या मैं अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के लिए HSBC क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूं?
उत्तर: हाँ. सभी HSBC क्रेडिट कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किये जाते हैं।
प्रश्न. HSBCक्रेडिट कार्ड के लिए नया पिन कैसे जनरेट करें?
उत्तर: अपने HSBC क्रेडिट कार्ड के लिए नया क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट करने के लिए, आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं या पास की बैंक ब्रांच में जा सकते हैं। इसके अलावा, आप बैंक से उनके फोन बैंकिंग नंबर 1800 267 3456 /1800 121 2208 पर भी संपर्क कर सकते हैं। नया एटीएम पिन जनरेट होने की तारीख से 7 कार्य दिवसों के भीतर आपके पोस्ट ऑफिस एड्रेस पर भेज दिया जाता है।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) खो जाने पर क्या करना चाहिए?
उत्तर: आपको कार्ड के नुकसान की रिपोर्ट करने के लिए तुरंत बैंक की ग्राहक सेवा को कॉल करना चाहिए। बैंक एक नया कार्ड जारी करेगा और आपके पते पर भेजेगा।
प्रश्न. HSBC क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करें?
उत्तर: आपके एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के कई तरीके हैं। आप एचएसबीसी नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एनईएफटी/आरटीजीएस, बिलडेस्क का उपयोग अपने चेक या ड्राफ्ट को पास की एचएसबीसी ब्रांच में मेल करके, अपने एचएसबीसी सेविंग या करंट अकाउंट से जुड़े स्थायी निर्देशों के माध्यम से, भारत में एचएसबीसी एटीएम में नकद या चेक जमा कर सकते हैं या भारत में किसी भी एचएसबीसी ब्रांच में कैश या चेक के माध्यम से भुगतान करके काउंटर सुविधा द्वारा भी आप बिल का भुगतान कर सकते है। ध्यान दें कि काउंटर पर क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान में 100रुपये का नकद भुगतान शुल्क शामिल है।
प्रश्न. एड्रेस बदल जाने पर इसे अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर कैसे अपडेट कर सकते है?
उत्तर: आप किसी भी पते के परिवर्तन के बारे में सूचित करने के लिए HSBC के ग्राहक सेवा विभाग को कॉल कर सकते हैं। यदि आपने HSBC की नेट बैंकिंग सेवाओं के लिए रजिस्टर किया है, तो आप उसी के माध्यम से पता परिवर्तन को प्रभावित कर सकते हैं।
प्रश्न. मुझे अपना HSBC क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में प्राप्त होगा?
उत्तर: सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र प्राप्त होने पर, क्रेडिट कार्ड प्रोसेस में दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई की जाती है। एक बार यह आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, आपको 7 कार्य दिवसों में अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने की संभावना है। आपको अपने आवेदन की स्थिति के बारे में एसएमएस के माध्यम से आवेदन पत्र पर दिए गए आपके मोबाइल नंबर पर अलर्ट प्राप्त होगा।
प्रश्न. एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड (HSBC Credit Card) की क्रेडिट लिमिट पूरी हो जाने पर क्या करना चाहिए ?
उत्तर: यदि आप कार्ड की क्रेडिट लिमिट पार कर जाते हैं, तो आपको HSBC बैंक को ओवर-लिमिट शुल्क देना होगा।
प्रश्न. क्या मैं अपना एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड (HSBC Credit Card) अपग्रेड कर सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, कार्ड अपग्रेड की सुविधा HSBC द्वारा दी जाती है। हालाँकि, इसके लिए आपकी योग्यता बैंक द्वारा तय की जाएगी। यदि आप एक बेहतर क्रेडिट कार्ड में अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आप बैंक को एक अनुरोध भेज सकते हैं और फिर वे आपके आवेदन पर निर्णय लेगा।
प्रश्न. मेरे क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कब लिया जाता है?
उत्तर: ब्याज तभी लिया जाता है, जब आप अपना पूरा बिल न चुकाकर न्यूनतम बिल का भुगतान करते हैं। ऐसा करने पर, बचे हुए बिल और कार्ड द्वारा नई खरीद पर ब्याज़ लगाया जाता है।
प्रश्न. मैं अपना एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करूं?
उत्तर: आपका एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट आपके पोस्ट ऑफिस पते पर भेज दिया जाता है (बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार)। ट्रैकिंग के लिए, आपको अपने एक्टिव मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से एयरवे बिल नंबर/कूरियर रिफरेन्स नंबर प्राप्त होता है। इसके अलावा, आपको स्टेटमेंट आपकी ई-मेल पर भी प्राप्त होते हैं। यदि आपने इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए सेल्फ रजिस्टर किया है, तो आप एचएसबीसी बैंक की वेबसाइट पर ‘Ways to Bank’ सेक्शन पर जाकर अपना स्टेटमेंट बिना किसी परेशानी के देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं अपना HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करूं?
उत्तर: अपना कार्ड प्राप्त करने पर, आपको इसका उपयोग करने से पहले अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए, (i) आप एचएसबीसी एटीएम पर कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए अपने एटीएम पिन का उपयोग कर सकते हैं (ii) पिन आधारित लेनदेन करें या (iii) एचएसबीसी इंडिया फोन बैंकिंग पर कॉल करें।
प्रश्न. मैं HSBC क्रेडिट कार्ड के लिए अपने आवेदन स्टेटस को कैसे चेक सकता हूं?
उत्तर: आप एचएसबीसी बैंक में बिना किसी परेशानी के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, आवेदन संसाधित होने में लगभग 7 कार्य दिवस लगते हैं। इस दौरान आप एचएसबीसी बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 1800 267 3456 या 1800 121 2208 पर संपर्क करके आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
प्रश्न. मेरे HSBC क्रेडिट कार्ड को किसी स्टोर पर क्यों अस्वीकार किया गया है?
उत्तर: कार्ड को कई कारणों से अस्वीकार किया जा सकता है, सबसे आम क्रेडिट लिमिट का ख़त्म होना है। यदि आपको लगता है कि आपकी लिमिट ख़त्म नहीं हुई है और फिर भी आपका कार्ड अस्वीकृत हो गया है, तो आपको बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें।