डिस्क्लेमर: HSBC बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है और इस लेख में दी गई सारी जानकारी सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। पैसाबाज़ार, पर्सनल लोन लिए HSBC बैंक से एफिलिएटेड, स्पॉन्सर्ड या किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। ना ही पैसाबाज़ार HSBC बैंक पर्सनल लोन से जुड़े कोई ऑफ़र या सेवाएँ प्रदान करता है। HSBC बैंक पर्सनल लोन की अधिक जानकारी पाने के लिए सीधे बैंक को संपर्क करें।
HSBC इंडिया पर्सनल लोन की विशेषताएं |
|
ब्याज़ दरें | 9.99%-16.00% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹ 15 लाख रु. तक
चुनिंदा कस्टमर्स के लिए -₹ 30 लाख रु. तक |
अवधि | 6 महीने से 5 साल |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% |
न्यूनतम वार्षिक आय | कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए-₹ 4 लाख
अन्य कस्टमर्स के लिए- ₹ 5 लाख |
नोट : ब्याज़ दरें 24 अक्टूबर, 2024 में अपेडट की गई हैं।
HSBC इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें
न्यूनतम ब्याज़ | 9.99% प्रति वर्ष |
अधिकतम ब्याज़ | 16.00% प्रति वर्ष |
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
HSBC India Personal Loan: फीस और चार्ज़ेस
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% |
प्रीपेमेंट/ पार्शल प्रीपेमेंट | 1 साल के भीतर – 5%
2 साल के भीतर– 4% 3 साल के भीतर– 3% 3 साल के बाद – 2% |
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
HSBC इंडिया पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
- पेशा: HSBC के मौजूदा कस्टमर्स
- नागरिकता: भारतीय निवासी
- आयु: नौकरीपेशा के लिए: 21-60 साल
गैर-नौकरीपेशा के लिए: 21-65 साल - न्यूनतम वार्षिक आय: कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए- 4 लाख रु. तक
अन्य कस्टमर्स के लिए: 5 लाख रु.
अन्य बैंकों/NBFC की पर्सनल लोन योग्यता चेक करते समय HSBC अपने आवेदकों के सिबिल स्कोर भी चेक करता है।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ लोन एप्लीकेशन
पहचान प्रमाण
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- डिफेंस आईडी कार्ड
- गवर्नमेंट एंप्लॉय आईडी कार्ड
- NREGA जॉब कार्ड
पता प्रमाण
- गैस बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- राज्य सरकार के साथ रजिस्टर्ड रेंट/ लीस एग्रीमेंट
- पते के साथ डोमिसाइल सर्टिफिकेट
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
आयु प्रमाण
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्कूल
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
फाइनेंशियल डोक्यूमेंट
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए
- बैंक स्टेटमेंट के साथ पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- वैधानिक कटौतियों के साथ सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16 (कंपनी द्वारा साइन किया हुआ आय और कटौती के स्टेटमेंट के साथ नियोक्ता का डिक्लरेशन)
गैर-नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए
- पिछले 2 वर्षों के लिए आईटीआर (अनिवार्य)
- प्रोफिट एंड लॉस अकाउंट और बैलेंस शीट
- पिछले 6 महीनों के लिए प्राइमरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मेरा HSBC में अकाउंट नहीं है। क्या मैं एचएसबीसी पर्सनल लोन का लाभ उठा सकता हूं?
उत्तर. HSBC बैंक सिर्फ भारत में रहने वाले अपने मौजूदा कस्टमर्स को पर्सनल लोन प्रदान करता है। HSBC में अकाउंट (सेविंग्स, करेंट, फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉज़िट) , क्रेडिट कार्ड और होम लोन तथा चुनिंदा कॉरपोरेट्स में कार्यरत लोग HSBC से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या पार्शल लोन डिसबर्समेंट का कोई विकल्प होता है?
उत्तर: नहीं, पार्शल लोन डिसबर्समेंट का कोई विकल्प नहीं होता। HSBC पर्सनल लोन राशि एक बार में अकाउंट में जमा कर दी जाती है।
प्रश्न. क्या आवेदक एचएसबीसी पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट कर सकते हैं?
उत्तर. हां, आवेदक लोन राशि के अकाउंट में जमा होने के 6 महीने बाद एचएसबीसी पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट कर सकते हैं। आवेदक को लिखित रूप में बैंक को सूचित करना होगा और बैंक द्वारा अप्रूव की गई राशि के अनुसार प्रीपेमेंट करना होगा। इसके अलावा 30 डे सर्विस प्लेज प्रोग्राम के नियमों और शर्तों के अनुसार आवेदक लोन राशि अकाउंट में जमा होने के 30 दिनों के भीतर पर्सनल लोन को बंद कर सकते हैं।
प्रश्न. HSBC पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
उत्तर. HSBC ने अपने पर्सनल लोन आवेदकों के लिए सिबिल स्कोर का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, 750 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले आवेदकों के लिए कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्राप्त करने की संभावना अधिक होती है।
प्रश्न. क्या मैं HSBC पर्सनल लोन का पार्शल प्रीपेमेंट कर सकता हूं?
उत्तर: आप लोन राशि के अकाउंट में जमा होने के 12 महीने बाद आप लोन राशि के 20% तक का पार्शल प्रीपेमेंट कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या HSBC पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय किसी सिक्योरिटी, कोलैटरल या गारंटर की आवश्यकता है?
उत्तर: HSBC पर्सनल लोन के आवेदन के लिए किसी भी तरह की कोलैटरल या गारंटर की ज़रूर नहीं होती।
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें