ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के तरीके | |
इंटरनेट बैंकिंग | मोबाइल बैंकिंग |
एटीएम | कस्टमर केयर |
ICICI Credit Card Activate: इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए
इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए पहली बार पिन जनरेट करने के लिए, आपको नेट बैंकिंग सर्विस के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मौजूदा इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों को पिन जनरेट करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को उसी अकाउंट से लिंक करना होगा।
नए ग्राहक कुछ आसान स्टेप में नेट बैंकिंग सुविधा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं:
- आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करें
- अब ‘Get User ID’ पर क्लिक करें। दिए गए निर्देशों को पढ़ें और ‘Click here to Proceed’ पर क्लिक करें
- क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें
- क्रेडिट कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर ओटीपी दर्ज करें
- फिर से, लॉगिन पेज पर जाएं और ‘Get Password’ पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्राप्त OTP दर्ज करें
- नया पासवर्ड जनरेट करें
ऊपर दी गई जानकारी से उन ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन होगा जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं। जिन्होंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, वे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते हैं।
- बाईं ओर के मेनू में ‘Credit Cards’ पर क्लिक करें
- Credit Card PIN के विकल्प के तहत ‘Generate Now’ पर क्लिक करें
- क्रेडिट कार्ड नंबर चुनें और CVV दर्ज करें
- अपना मोबाइल नंबर चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें
- नए पिन के साथ प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
इसके बाद आपका आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट हो जाएगा और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
ICICI Credit Card Activate: मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए
आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी ICICI क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं। मोबाइल ऐप का उपयोग करके पिन जनरेट करने के लिए नीचे दी गई जानकारी का पालन करें।
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड/पिन का उपयोग करके लॉग-इन करें
- ‘Services’ पर जाएं
- ‘Card PIN Services’ का विकल्प चुनें और फिर ‘Credit Card PIN Generation’ पर क्लिक करें
- उस कार्ड का चयन करें जिसे आपको एक्टिवेट करना है
- नई क्रेडिट कार्ड पिन दर्ज करें और मोबाइल नंबर चेक करें
- ‘Submit’ पर क्लिक करें।
अब आपने अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए सफलतापूर्वक एक पिन जनरेट कर लिया है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
ATM के ज़रिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करें
क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए नीचे दी गई जानकारी का पालन करें:
- मशीन में अपना कार्ड स्लाइड करें और पसंदीदा भाषा चुनें
- अब दाईं ओर ‘PIN Generation’ पर टैप करें
- पिन को सफलतापूर्वक बदलने के लिए स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें।
कस्टमर केयर के ज़रिए
ग्राहक आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर, 1800 200 3344 पर कॉल कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा और कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग सुरक्षित है?
उत्तर: हां, आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग काफी सुरक्षित है। इसके लिए ऑनलाइन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है।
प्रश्न. मैं अपना iMobile ऐप कैसे एक्टिवेट करूं?
उत्तर: यह दो चरणों में किया जा सकता है। iMobile ऐप डाउनलोड करने के बाद, अपने मोबाइल नंबर को ऑटोमेटिक रूप से वेरिफाई करने के लिए ‘Activate Now’ का विकल्प चुनें (अगर आपके पास दो सिम हैं तो आपका रजिस्टर्ड नंबर पहली सिम में होना चाहिए)। मोबाइल नंबर के सफलतापूर्वक वेरिफाई होने के बाद, लॉग- इन पिन या इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड में से किसी एक लॉग- इन विकल्प का चयन करें।
प्रश्न. क्या मैं अपने प्राइमरी और ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के लिए एक ही पिन का उपयोग कर सकती हूं?
उत्तर: आपको अलग-अलग कार्ड के लिए अलग-अलग पिन का इस्तेमाल करना चाहिए।
प्रश्न. मेरा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पिन तीन बार गलत पिन डालने के कारण ब्लॉक कर दिया गया है। मैं अपना पिन कैसे रीसेट कर सकती हूं?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए ग्राहक को आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 200 3344 पर संपर्क करना होगा।
प्रश्न. MPIN कैसे जनरेट होता है?
उत्तर: MPIN जनरेट करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- आपको आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर ‘MPIN Generation’ विकल्प का चयन करना होगा
- अपना 12 डिजिट का आईसीआईसीआई अकाउंट नंबर दर्ज करें
- इस अकाउंट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
- अब ओटीपी दर्ज करें और 4 डिजिट का MPIN सेट करें।