ICICI बैंक कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड आधुनिक तकनीक का कार्ड है। सुरक्षा के नज़रिय से ये कार्ड बेहतर है क्योंकि इस कार्ड में कॉन्टैक्टलेस तकनीक है तो कार्ड को स्वाइप करने के बजाए मशीन के ऊपर कार्ड दिखाकर भी भुगतान किया जा सकता है। ये कार्ड लाइफस्टाइल से संबंधित कई ऑफर और रिवॉर्ड प्रोग्राम भी देता है। इस कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए लेख आगे पढ़ें:
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कोरल कॉन्टैकलेस कार्ड- लाभ और विशेषताएँ
ICICI बैंक कोरल कॉन्टैकलेस कार्ड के लाभ (ICICI Coral Credit Card Benefits) और विशेषताएँ इस प्रकार हैं:
रिवॉर्ड प्रोग्राम
ICICI कोरल क्रेडिट कार्ड होल्डर प्रत्येक 100 रु. खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं, जो निम्नप्रकार है:
- सभी रिटेल खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
- यूटिलिटी और इंश्योरेस खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट
माइल्सटोन बेनिफिट
- साल में 2 लाख खर्च करने पर 2,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स
- 2 लाख रु. माइल्सटोन पहुंचने के बाद अतिरिक्त 1 लाख रु. खर्च पर 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स पाएं
रिडम्पशन ऑप्शन
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) से प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट्स को हेल्थ, ब्यूटी, ट्रैवल, फैशन, लाइफस्टाइल, होम अप्लाएंसेस, इलेक्टॉनिक्स, शॉपिंग वाउचर जैसे विभिन्न कैटेगरी पर रिडिम कर सकते हैं।
अन्य विशेषताएं और लाभ
- कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस
तिमाही में 75,000 रु. खर्च करने पर 1 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट पाएं
साल में 4 रेलवे लाउंज विज़िट - मूवी बेनिफिट
25% की छूट: INOX और BookMyShow पर कम से कम 2 टिकट बुकिंग पर 25% की छूट (अधिकतम ₹100 तक)। यह छूट महीने में दो बार प्राप्त कर सकते हैं। - डाइनिंग ऑफर
ICICI बैंक के Culinary Treats प्रोग्राम के अंतर्गत भोजन पर विशेष छूट। - वार्षिक शुल्क माफी
पिछले वर्ष ₹1.5 लाख खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफ किया जाएगा। - RuPay कार्ड लाभ
24×7 कंसीयर्ज सेवा के माध्यम से सहायता
RuPay क्रेडिट कार्ड वेरिएंट रखने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए ₹2 लाख का व्यक्तिगत बीमा कवर - फ्यूल बेनिफिट
HPCL पेट्रोल पंपों पर ₹400 से ₹4,000 के ईंधन खर्च पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कोरल कॉन्टैकलेस कार्ड- फीस और शुल्क
फीस/शुल्क | राशि |
वार्षिक फीस और जॉइनिंग फीस | ₹500 + जीएसटी |
वार्षिक फीस (दूसरे वर्ष से) | ₹500 (पिछले साल ₹1,50,000 खर्च करने पर माफ़) |
फाइनेंस चार्ज | 3.75 प्रति माह (45% प्रति वर्ष) |
देरी से भुगतान पर शुल्क |
0 से ₹100= शून्य ₹100 से ₹500 = ₹100 ₹501 से ₹1,000 तक = ₹500 ₹1,001 से ₹5,000 = ₹600 ₹5,001 से ₹10,000 = ₹750 ₹10,001 से ₹25,000 = ₹900 ₹25,001 से ₹50,000 = ₹1,100 ₹50,000 से ज़्यादा = ₹1,300 |
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कोरल कॉन्टैकलेस कार्ड- योग्यता
- आयु: 21 से 65 वर्ष
- न्यूनतम आय (नौकरीपेशा): ₹20,000 प्रतिमाह
- अधिकतम आय (गैर-नौकरीपेशा): वार्षिक 2.4 लाख
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कोरल कॉन्टैकलेस कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
पैसाबाज़ार पर आप इस कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
- पैसाबाज़ार के क्रेडिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे, पिनकोड, मासिक आय आदि.
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट मिलेगी. अगर आप रिगालिया क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य होंगें तो वो आपको लिस्ट में मिल जाएगा.
- अपनी योग्यता जानने के लिए ‘Check Eligibility’ पर क्लिक करें, और मांगी गई जानकारी भरें.
- अगर आप योग्य होंगें तो आप एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जमा कर दें.
इसके बाद बैंक अधिकारी आपको दस्तावेजों के लिए संपर्क करेगा। आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की बैंक जांच करेगा। अगर सब सही होता है तो आपको दिए गए पते पर 15 दिन में कार्ड मिल जाएगा।
इसके अलावा, आप सीधा ICICI बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हमें इस कार्ड के बारे में क्या पसंद है?
आईसीआईसीआई कोरल कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट कार्ड (ICICI Coral Contactless Credit Card) एक कम वार्षिक शुल्क वाला कार्ड होने के बावजूद फिल्मों, शॉपिंग, यात्रा और डाइनिंग जैसे कई कैटेगरी में लाभ प्रदान करता है। यह न केवल रिटेल खर्च पर रिवॉर्ड्स देता है, बल्कि यूटिलिटी बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम जैसी कैटेगरिज़ पर भी रिवॉर्ड्स देता है, जिन्हें सामान्यतः रिवॉर्ड प्रोग्राम्स में शामिल नहीं किया जाता।
लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मिलने वाले डाइनिंग और मूवी डिस्काउंट कार्डधारकों को उनके खर्च पर अच्छी बचत करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही कम खर्च करने वाले लोग भी खर्च-आधारित लाभ जैसे वार्षिक शुल्क की छूट और बोनस रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं और कार्ड पर मिलने वाले लाभ को अधिकतम कर सकते हैं।
फायदे (Pros):
- कम वार्षिक शुल्क वाला कार्ड, जिसमें शुल्क माफ कराने की शर्त आसान है
- हर साल माइलस्टोन बोनस के रूप में 10,000 तक रिवॉर्ड पॉइंट्स
- मूवी टिकट्स पर ₹4,800 तक की बचत
- हर साल घरेलू एयरपोर्ट और रेलवे लाउंज में प्रत्येक पर 4 बार निःशुल्क प्रवेश
- Zomato, Eazydiner और Swiggy जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से डाइनिंग डिस्काउंट ऑफर्स
कमियाँ (Cons):
- रिडेम्पशन वैल्यू और रिवॉर्ड अर्निंग दर कम है
- एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लाभ के लिए खर्च आधारित शर्त
अन्य बैंकों के समान कार्ड
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | रिवॉर्ड पॉइंट/ऑफर | बचत |
ICICI बैंक कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड | ₹500 | हर साल 10,000 पेबैक पॉइंट तक पाएं | ₹ 10,636*
₹ 15,772** |
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा क्रेडिट कार्ड | ₹899 | ग्रोसरी, रेस्टोरेंट, डिपार्टमेंटल के लिए प्रति 100 रु. के ट्रांजेक्शन पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट | ₹.3,996*
₹ 7,296** |
ICICI फेरारी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 499 | फेरारी ऑनलाइन स्टोर के सामान पर 15% का डिस्काउंट. | ₹.816*
₹ 1,632** |
Citibank इंडियन ऑइल क्रेडिट कार्ड | ₹.750 | एक साल में 71 लीटर तक फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं | ₹ 5,288*
₹10,576** |
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मैनहट्टन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 999 | कार्डधारक 8,650 रु. तक बचत कर सकते हैं | ₹ 9,396*
₹ 16,992** |
*वार्षिक दो लाख रुपए के खर्च पर
**वार्षिक 4 लाख रुपए के खर्च पर